फ्रेंड आज हम बात करेंगे How Many Types of Earthing, Type of Earthing, How to Make Earthing, Methods of Earthing In Hindi By Instant Solution
सबसे पहले हम आपको यह बता दे की किसी भी Machine structure या metal को भूमि से जोड़ने के Process को Earthing कहा जाता है
अब सबसे पहले हम यह जान लेते है की Earthing किसलिए किया जाता है, Earthing Human Body की Protection के लिए human body की safety के लिए और equipment protection के लिए किया जाता है
अब बात करते हैं Neutral कि Neutral एक Return conductor है जो कि AC Circuit को Complete करता है और Earthing को Series Connection में जोड़ने की Process को Bonding कहा जाता है
जैसे मान लीजिए एक Motor है उससे तीन Wire निकला हुआ है, (1) Line (2) Neutral और (3) Earthing मान लीजिये कि हमने Earthing नहीं लगाया और हमने Line दे दिया तो हमारा Circuit Complete है हमारा Motor Run करेगा लेकिन इनकेस अगर इन दोनों Wire में कोई Short Circuit हुआ तो हमारा Current Leakage होने लगेगा और Leakage Current Earth के थ्रू Ground हो जाएगा उससे आपको यह फायदा होगा की अगर आप अपने मशीन को छूते है तो आपको कCurrent नहीं लगेगा जो हमारा Main Difference है वो यह है कि Neutral हमारा सिर्फ Circuit को Complete करता है Earthing Equipment की Protection और Human Body Protection करता है
तो Earthing लगाने का यही कारण है कि Human Life & Building Equipment Safety हो जाये उसके बाद Over Voltage Protection भी हो जाये
Earthing 3 प्रकार की Use की जाती है (1) Plate Earthing (2) Copper Earthing और (3) Pipe Earthing
यह भी पढ़ें :- What Is Earthing
अर्थिंग करते कैसे हैं सबसे पहले हम बात करेंगे Plate Type Earthing की सबसे पहले में गड्ढा को खोदेंगे, उसमें Earthing Plate डालेंगे और Earthing Wire को Nut- Bolt के थ्रू टाइट करेंगे Plate की Size 600 MM लंबाई 600 mm चौराई और 3.5mm वृत्त मतलब मोटाई होगी और इसका गड्ढा 5 से 20 Feet तक हो सकता है, अगर आप 8 Feet का गड्ढा कर रहे हैं तो 4 Feet तक चारकोल और Salt का
यूज किया जायेगा
अब हम बात करते हैं Copper Earthing, Copper की Plate भी आती है और Copper का Rod भी आता है इन दोनों से हम Earthing का यूज कर सकते हैं इसके लिए भी Same Process है लेकिन इसमें Wire को नीचे बांधकर नीचे डाला जाता है मान लीजिये की आपने 8 फीट का गड्ढा खोदा हैं तो 4 Feet पर चारकोल और साल्ट का Use करेंगे
अब हम बात करते हैं Pipe Type Earthing की Pipe Earthing में हम लोग GI Pipes का Use करते हैं यह Normal Earthing घर के लिए Use होता है इसका Dimension 75 MM डायमीटर 10 Feet Long, C Class में उसमें कम से कम 6 Hole होने चाहये ताकि Ground का Connection आप आसानी से कर पाये यह Earthing को बनाने के लिए GI पाइप के साथ उस गड्ढे में चारकोल-नमक और चारकोल-नमक से परत बनाया जाता है और उस गड्ढे को भरा जाता है
अब हम बात कर लेते हैं Grid station earthing के बारे में Grid station पर Fault Current ज्यादा होता है जैसे 4000 Ampere, 5000 Ampere, 10000 Ampere, Grid station के लिए जो Earthing की जाती है इसका बाहर का Dimension 1500 Mm x 900 Mm तक होता है इसमें भी हम Pipe का ही Use करते हैं और यह Pipe 16 mm का होता है इसमें भी Pipe Earthing के जैसे नमक-चारकोल नमक-चारकोल से परत बनाया जाता है अगर इसमें कहीं Short Circuit होता है जैसे CT PT तो उस प्रक्रिया में यह होता है की करंट को बहना है तो उसमें जो Earthing लगाई है उसके जरिए Ground हो जाता है मतलब Zero potential,
Bonding इसलिए होता है की, अगर आपके Transmission line में कोई Fault हुआ तो यहां बहुत सारी लाइन होती है CT, PT, और भी बहुत कुछ तो इसमें क्या होता है यहां पर भी हम Electrode से एक पट्टी के थ्रू यह चैन अपने Distribution line की सुविधा के लिए बंधी होती है वह Bonding होता है जैसा कि मैंने आपको बताया Series process में यह Earthing किया जाता है यह Earthing High Voltage के लिए सब स्टेशन पर किया जाता है
यह भी पढ़ें :- What Is Earthing
QES-01
Neutral और Earth के बीच का Voltage 2 से कम होना चाहिए
QES-02
Earthing के लिए जो जमीन आप Use करेंगे वह जमीन में नमी होनी चाहिए पथरीली नहीं होनी चाहिए तब जाकर के आपका Earthing मजबूत और अच्छा होगा
Post a Comment
Please Don't Write & Enter Here Any Spam link In The Comment Box Thank You!