फ्रेंड आज हम बात करेंगे What is Earthing, What is Earthing in Electricity, What Is Earthing System, Importance of Earthing In Hindi By Instant Solution

इस Blog के अंत में मैं आपको अर्थिंग से रिलेटेड कुछ जवाब दूंगा तो फ्रेंड्स Blog को आराम से पढ़े नहीं तो आपको यह Blog पूरा तरीके से समझ में नहीं आएगा




Friends जिस Connection को जमीन से ली जाती है उसे Earthing कहते हैं इसका Color Code Yellow या Yellow Green होता है

Earth बनाने के लिए 5 से 15 Feet या उससे ज्यादा का गड्ढा खोदकर उसमें एक Pipe डालनी होती है, उसके साथ साथ Copper की Plate डालनी होती है, जिसमे की Copper के Wire को उस Plate के साथ बाँध कर डालते हैं, जिससे Wire के एक छोड़ को उसी Rod में बांध देते हैं और दूसरे छोड़ को हम ऊपर की ओर ले कर आते हैं, और वही हमारा Earthing कहलाता है



तो कुछ इसी तरह से Earth बनाया जाता है और इसे Ground भी कहते हैं, लेकिन बहुत लोगों को यह Confusion होता है कि Earthing का इस्तेमाल होता क्यों है


जैसा कि आप देख पा रहे हैं 3-plug में यह दो Pin बराबर एक जैसे हैं और जो उसके ऊपर का पिन है वह थोड़ा मोटा और लंबा है वह लंबा और मोटा इसलिए है कि अगर आप इसके Face Plate को देखेंगे तो उसमें एक Locking System होता है




लंबा और मोटा इसलिए होता है की सबसे पहले वह Face Plate lock की Lock को Press करेगा और तब जाकर Face Plate का Lock Open होने के बाद वह पिन Earth से Touch होगा और किसी भी Appliances में Current जाने से पहले Earthing जाए इसीलिए Earth का महत्व दिया गजाता है,

Must Read This Blog:- Difference Between Neutral And Earth


वैसे अगर हम Earth को ना लगाना चाहे तो भी हमारा Appliances Run करेगा मगर यह Human Protection नहीं होगा, High Current में चलने वाली Appliances मैं Earthing का Connection करने से उसकी Life भी बढ़ती है,




High Voltage Appliances में उनमें ज्यादा Current जाती है अगर किसी Appliances के Body में Earth नहीं दिया गया है, तो कभी-कभी Appliances के Body को छूने पर झटका लगता है और आपने भी इस तरह के Problems को अकसर अपने घर में भी देखा ही होगा ऐसा इसलिए होता है कि Appliances की Body में हमलोग Earthing को Connect नहीं करते है,




हमारा Earth सही तरीके से लगा होता है तो झटका नहीं लगेगा, Earth लगाने के बाद यह होगा कि जो Current Leakage हो रहा है Appliances में वह Earthing के वजह से Adsorb किया जाएगा तो इस तरह से Current से बचाव मिलता है, और Safety भी होती हो जाती है तो अगर आप ऐसा करते हैं तो आपकी किसी भी Appliances में Earth Leakage नहीं होगा और Current लगने की संभावना भी कम हो जाएगी

QES-1
Earthing Plate की Size क्या होनी चाहिए

अगर लोहे की Plate है तो उसका आकार 12 Millimeter होना चाहिए और अगर Copper की Plate है तो उसका आकार 3.15 Millimeter होना चाहिए


QES-2
Earthing के लिए गड्ढे कितने होने चाहिये

5 se 15 Feet या उससे ज्यादा का जो Earthing के लिए हम गड्ढा खोद सकते है और उसकी गहराई अगर 8 Feet है तो 4 Feet तक चारकोल और नमक भरा जायेगा

Post a Comment

Please Don't Write & Enter Here Any Spam link In The Comment Box Thank You!

Previous Post Next Post