फ्रेंड आज हम बात करेंगे Wire Size Load Chart, कितने MM के Wire Size में कितना लोड पर कितने का Barker यूज़ करे, Wire Load Breaker Size, In Hindi By Instant Solution




आज हम बात करेंगे वायर साइज और लोड एंपियर के आवश्यकतानुसार सही केवल और सही एंपियर को हम कैसे चुनेंगे जिससे कि आनेवाले फ्यूचर में आपका वायर ज्यादा लोड के वजह से वायर खराब ना हो और फायर की भी चांस कम हो जाए

फ्रेंड सबसे पहले बात कर लेते हैं करंट की करंट कितने टाइप के होते हैं

पहला डायरेक्ट करंट DC

दूसरा अल्टरनेटिव करंट सिंगल फेस AC

तीसरा अल्टरनेटिव करंट 3 फेज AC

लोड या एंपियर के बेस पर कितने Mm का वायर यूज़ करना है अक्सर लोगों को यह कंफ्यूजन होता है आप हमारा यह Blog पूरा पढ़ें ताकि आपका 100% कन्फ्यूजन में इस Blog के जरिए दूर कर सकूं


लोड या करंट के हिसाब से सही साइज का वायर केबल होना बहुत जरूरी है अगर लोड के मुकाबले केवल साइज छोटा होगा तो लंबे टाइम के बाद बायर जल जाएगा यह पिघल जाएगा और हिट होने की वजह से शॉर्ट सर्किट भी हो सकता है और लोड के हिसाब से अगर आप केवल साइज बड़ा रखोगे तो वोल्टेज ड्रॉप ज्यादा होगा, इसलिए आजकल जायदातर लोग UNDER WIRING करवाते है तो आप उसमे अच्छे केबल का यूज़ करे ताकि आपका वायर ख़राब ना हो और आपका टाइम और पैसा दोनों बचे



4 Comments

Please Don't Write & Enter Here Any Spam link In The Comment Box Thank You!

Post a Comment

Please Don't Write & Enter Here Any Spam link In The Comment Box Thank You!

Previous Post Next Post