फ्रेंड आज हम बात करेंगे How Many Types of Conduit Pipe, How Many Types of Electrical Conduits Pipes, Electrical Conduits Pipes, Types of Conduits Pipes, Electrician, Electrical Wiring, Conduits Pipes,
कनड्यूट्स 6 तरह के यूज किए जाते हैं
Type 1 - (PVC) (RNMC)की
Type 2 - (RMC) / (RSC) की
Type 3 - (IMC) की
Type 4 - (GRC) की
Type 5 - (EMT) की
Type 6 - (FMC) की
अब आप यह सोचेंगे की अगर इन सबका फुल फॉर्म बता देते तो ठीक होता तो घबराने की बात नहीं है वो भी मै आपको बता देता हूँ
1 FIRST हैं PVC में यूज होने वाले पाइप को (RNMC) Rigid Non-Metallic Conduit कहते है और PVC का फुल फॉर्म है Poly Vinyl Chloride
2 SECOND हैं (RMC) Rigid Metal Conduit और इसी टाइप में दूसरा कनड्यूट्स यूज़ किया जाता है उसका नाम है (RSC) Rigid Steel Conduit
3 THIRD हैं (IMC) Intermediate Metal Conduit
4 FOURTH हैं (GRC) Galvanized Rigid Conduit
5 FIFTH हैं (EMT) Electrical Metal Tubing
6 SIXTH हैं (FMC) Flexible Metal Conduit
पीवीसी कनड्यूट्स को तीन भागों में बांटा गया है पहला हेवी ड्यूटी HMS जिसका प्रिंट ग्रीन से होता है दूसरा मीडियम ड्यूटी MMS जिसका प्रिंट ब्लू से होता है और तीसरा लाइट ड्यूटी LMS जिसका प्रिंट रेट कलर से होता है इस तरह से आप पीवीसी कंड्यूस को आप पहचान सकते हैं कि कौनसा कनड्यूट्स कितनी कैपेसिटी का है
अब हमारे कुछ फ्रेंड्स के मन में यह सवाल होगा की यह HMS , MMS OR LMS क्या है वो भी मै आपको बता देता हूँ ताकी आप एक ही वीडियो से सारी जानकारी प्राप्त कर सकें आपको दूसरा वीडियो देखने की ज़रूरत ना पड़े इस टॉपिक पर
First - HMS का फुल फॉर्म है High Mechanical Stress
Second - MMS का फुल फॉर्म है Medium Mechanical Stress
Third – LMS का फुल फॉर्म है Light Mechanical Stress
पीवीसी कंटिन्यूड 20 एमएम 25 एमएम 32 एमएम 40 एमएम 50 एमएम 63 एमएम का अवेलेबल होता है मार्केट में अगर इससे ज्यादा का आपको रिक्वायरमेंट है तो आपको पीवीसी नहीं यूपीवीसी प्लंबिंग पाइप में आप भी यूज कर सकते हैं
तो फ्रेंड्स अब हम बात कर लेते है टाइप 1 Rigid Non-Metallic Conduit (PVC की
Rigid Non-Metallic Conduit (PVC) इस पाइप को प्लास्टिक और विनायल को मिलाकर बनाया जाता है पीवीसी पाइप को जमीन से ऊपर या जमीन के नीचे सीमेंट के साथ भी यूज किया जा सकता है पीवीसी पाइप का जातर यूज अंडर ग्राउंड के लिए किया जाता है यह पाइप हल्के लचीले टाइप की इंपैक्ट डिस्टेंस नन कंडक्टिव अल्ट्रावॉयलेट रेसिस्टेंस एंड क्रॉसिंग क्रोसिन डिस्टेंस टाइप की होती है यह पाइप वाटर इंस्टॉलेशन के लिए भी यूज़ किया जाता है
टाइप 2 Rigid Metal Conduit (RMC) / Rigid Steel Conduit (RSC) की
आरएमसी और आर एस सी पाइप सबसे भारी और सबसे मोटे होते हैं जो आमतौर पर जिनकी बनावट कोटेड स्टील stainless स्टील रेड brass और एलमुनियम के बनाए जाते हैं इन पाइपों का यूज जमीन के ऊपर और जमीन के नीचे भी किया जाता है यह पाइप पानी के पाइप के समान होता है इन पाइपों के दोनों एंड पर थ्रेड किया हुआ होता है इनके थ्रेड पर कवर लगा होता है जिसके कारण से थ्रेड को प्रोटेक्ट करती है और उन्हें साफ और तेज रखती हैं
5 टाइप 3 Intermediate Metal Conduit (IMC) की
इस पाइप पर कार्बनिक कोटिंग चढ़ा होता है यह पाइप हिट रिस्ट्रिक्शन किस जगह पर यूज किया जाता है
टाइप 4 Galvanized Rigid Conduit (GRC) की
जीआरसी पाइप के ऊपर आरएमसी आरएसडी या आईएमसी में से एक बनाकर और इसे जस्ता गर्म करके बनाया जाता है इस पाइप पर जिंक निकोटीन चढ़ाई जाती है
टाइप 5 Electrical Metal Tubing (EMT) की
Emt pipe अन्य किसी और पाइप के साथ इंटरचेंज नहीं है यह पाइप जीआरसी की तुलना में थोड़ा सस्ता और हल्का होता है
टाइप 6 Flexible Metal Conduit (FMC) की
यह पाइप उन जगहों पर ज्यादा यूज़ किया जाता है जहां पर वाइब्रेटिंग बनाए रखने की आवश्यकता होती है यह पाइप Stainless स्टील जस्ती स्टील या अल्मुनियम के होते हैं यह पाइप वाटर प्रूफ भी होती है और जमीन के ऊपर नीचे इंस्टॉल किया जाता है यह पाइप मेटलिक आर्म्ड केवल से मिलता जुलता है
Post a Comment
Please Don't Write & Enter Here Any Spam link In The Comment Box Thank You!