फ्रेंड आज हम बात करेंगे Types of Plumbing Pipes, Plumbing Pipes Fittings Name, Types of Pipes Types of Plumbing Pipes, Plumbing Pipes Advantage & Disadvantage in Hindi
फ्रेंड्स ज्यादातर लोगों को यह पता नहीं होता है कि प्लंबिंग में कितने टाइप के पाइप उपलब्ध है मार्केट में और किस पाइप का क्या रेंज है क्या एडवांटेज है क्या डिश डिशएडवांटेज है यह Blog को पढ़ने के बाद आप अपने घर के अनुसार से राइट पाइप साइज को चुन सकते हैं ताकि इन केस फ्यूचर में आपका कोई नुकसान ना हो किसी भी कारण हॉट वाटर से पाइप का फटना वाटर लीकेज का होना इन सभी चीजों का देखना बहुत जरूरी होता है प्लंबिंग में इस Blog में मैं आपको पूरा क्लियर करने वाला हूं
फ्रेंड अपने प्लंबिंग में ज्यादातर देखा होगा कि आजकल पाइप अंडर वायरिंग होती है प्लंबिंग की इन केस पाइप लीकेज हो गया हॉट वाटर के वजह से आप का पाइप फट गया तो आपको फिर से दीवार काट कर उस पाइप को रिपेयरिंग करनी होगी तो यह चीज उनके साथ खासकर ज्यादा होता है जिन्हें की पाइप के बारे में नॉलेज नहीं है पलंबर जो आपको पाइप बता दिया आप वह पाइप लगा लेते हैं इस चीज का नॉलेज आपको भी होना बहुत जरूरी है ताकि आपको मालूम रहे कि हमने कौन सा पाइप का यूज किया है प्लंबिंग में या प्लम्बर कौन सा पाइप यूज़ करने को बोल रहा है
प्लंबिंग पाइप 8 टाइप के ज्यादातर यूज़ किये जाते है
जीआई पाइप
SS PIPE
Copper pipe
पीवीसी पाइप
सीपीवीसी पाइप
कंपोजिट पाइप
पीपीआर पाइप
PEX PIPE
प्लंबिंग पाइप में जॉइंट या ब्रांच लूप निकलने के लिए 16 कंपोनेंट का ज्यादातर यूज किया जाता है
ELBOW
COUPLING
UNION
DIELECTRIC UNION
NIPPLE
REDUCER
DOUBLE TAPPED BUSHING
TEE
DIVERTED TEE
CROSS
CAP
PLUG
BARB
VALVE
TEFLON TAPE
PVC GLUE CEMENT
प्लंबिंग पाइप में 6 टाइप के Valves का ज्यादातर यूज किया जाता है
GATE PLUG AND BALL VALVES,
GLOBE VALVE
NEEDLE VALVE
BUTTERFLY & DIAPHRAGM VALVE
CHECK VALVE
1 (GI PIPE) अब हम बात कर लेते हैं पाइप टाइप की सबसे पहले हम बात करते हैं जी आई पाइप इसका फुल फॉर्म गेलवेनाइज्ड आईरन होता है इसी लोहे का पाइप भी कहते हैं, यह पाइप हमेशा सीधी होती है इस पाइप को ज्वाइंट करने के लिए इसमें हम कंपोनेंट का यूज करते हैं जैसे जॉइंट एल्बो और भी बहुत सारी चीज इस पाइप को थ्रेड के थ्रू टाइट किया जाता है जैसे कि हम नट बोल्ट टाइट करते हैं उसी प्रकार से मेल पाइप में थ्रेड होती है और जो आप कंपोनेंट यूज करोगे उसमें थ्रेड होती है दोनों को मिलाकर जॉइंट किया जाता है और इस जॉइंट में हम टेप लॉन टेप या फिर गास्केट सील्ड का भी यूज़ करते हैं,
2 (SS PIPE) अभी मार्केट में नई पाइप स्टेलिस स्टील की आई है जिसको की जॉइंट करने के लिए टैब लगाने के लिए प्लंबिंग ब्रांच निकालने के लिए स्पेशल टूल की रिक्वायर्ड होती है यह इस पाइप को प्लंबिंग करने के लिए एक जानकार और अच्छे टेक्नीशियन की आवश्यकता पड़ सकती है
3 (COPPER PIPE)
बहुत साल पहले कॉपर की पाइप भी आती थी मार्केट में मगर यह पाइप काफी महंगी होती थी क्योंकि पुराने जमाने के लोग कॉपर के बर्तनों में खाना खाया करते थे पानी पिया करते थे सेहत के लिए अच्छा होता है इसलिए
कॉपर के पाइप का यूज किया करते थे अभी भी यह मार्केट में अवेलेबल है मगर स्पेशल रिक्वायरमेंट पर यह पाइप मंगाई जाती है
4 (PVC PIPE) उसके बाद फ्रेंड इन सभी चीजों पर समस्याएं देखने के बाद मार्केट में जो पाइप आई वह है जनरल लोगों के लिए पीवीसी पाइप यह पाइप सस्ती होती है मगर अगर इस पाइप में आप अपनी गीजर का कनेक्शन करेंगे तो यह पाइप की इतनी कैपेसिटी नहीं होती कि या गर्म पानी को सह सके जिससे कारण से या पाइप फट जाता है इस पाइप को जॉइंट करने के लिए हम सिलिकॉन गम का यूज करते हैं गर्मी और सर्दियों में ज्यादातर इस पाइप के ज्वाइंट में लीकेज की संभावना बहुत ज्यादा हो जाती है
इस पाइप की प्लंबिंग के लिए कोई जानकार प्लंबर की जरूरत नहीं पड़ती यह जॉइंट आप भी कर सकते हैं आसानी से PVC PIPE लाइट वेट और इजी ट्रांसपोर्ट हो जाता है प्लास्टिक पाइप तुरंत कटिंग हो जाती है और कटिंग के लिए बेसिक टूल की जरूरत होती है जैसे हेक्सा ब्लेड पीवीसी पाइप कटर, पीवीसी पाइप को आसानी से जॉइंट किया जाता है गुलू glued के जरिए और जॉइंट का कोस्ट भी सस्ता होता है
5 (CPVC PIPE) उसके बाद फ्रेंड इस पाइप की प्रॉब्लम को देखते हुए मार्केट में एक और पाइप आई वह है सीपीवीसी पाइप या पाइप बहुत ही अच्छी मानी जाती है प्लंबिंग के दौर में इस पाइप में हॉट वाटर सहने की क्षमता करीब 70 से 80 डिग्री सेल्सियस तक की होती है इस पाइप की प्लंबिंग करने के लिए आपको जानकार प्लंबर की जरूरत पड़ सकती है इस पाइप में को थ्रेड के थ्रू जॉइंट किया जाता है इस पाइप की लाइफ अच्छी होती है गलन या सड़न नहीं होता है अगर पाइप में कोई लीकेज नहीं है किसी ज्वाइंट में तो यह पाइप सालों साल तक चलती है इस पाइप में गर्मी और सर्दियों में जॉइंट की जगह लीकेज की भी संभावना बहुत कम होती है
6 (COMPOSITE PIPE) उसके बाद फ्रेंड एक पाइप से ब्रांच या लूप कनेक्शन निकालने के कुछ सालों के बाद पानी का प्रेशर जॉइंट पर टकराव के कारण जॉइंट ढीले हो जाते हैं या टूट जाते हैं इस समस्या को देखते हुए उसके हिसाब से मार्केट में यह पाइप आई है इस पाइप को कंपोजिट पाइप कहते हैं, कंपोजिट पाइप के बीच में एलमुनियम का एक लेयर होता है ऊपर और नीचे प्लास्टिक का लेयर होता है यह पाइप क्वाइल रोल में आती है इस पाइप में खास बात यह है कि कहीं पर भी आपको जॉइंट या बैंड देना है तो यह पाइप को काटना नहीं पड़ता है जिसके कारण वाटर का जो फ्लो है वह तेज और स्मूथ होता है इस पाइप को बैंड करने के लिए स्पेशल टूल का यूज किया जाता है इस पाइप की प्लंबिंग के लिए जानकार प्लंबर की आवश्यकता होती है जॉइंट ना होने की वजह से इस पाइप में लीकेज की समस्या कम हो जाती है
7 (PPR PIPE) उसके बाद फ्रेंड अब जो मैं आपको पाइप बताने वाला हूं वह पाइप इन सभी पाइपों से क्वालिटी में बेस्ट है थोड़ी स्पेसशिप यह पाइप हो सकती है मगर इस पाइप का जो लाइफ है वह कई गुना है लीकेज की समस्या ना के बराबर है इस पाइप का नाम पीपीआर पाइप है इस पाइप में कई सारी कैटेगरी आती है इस पाइप का जॉइंट ना ही थ्रेड के थ्रू और ना ही सिलिकॉन गम के थ्रू किया जाता है इस पाइप को वेल्डिंग के थ्रू जॉइंट किया जाता है और वेल्डिंग होने के कारण इस पाइप की मजबूती का तुलना कोई और पाइप नहीं कर सकता है अभी के मुताबिक फ्यूचर में इससे कोई बेस्ट पाइप आ जाए तो उसके बारे में नहीं कह सकता हूं यह वेल्डिंग ज्वाइंट होने के कारण पाइप में लीकेज की संभावना बहुत ही कम हो जाती है ना के बराबर इस पाइप की फिटिंग भी आम पाइपों के फिटिंग से काफी अलग होती है इस पाइप की फिटिंग पीपीआर फिटिंग कंपोनेंट के नाम से जाना जाता है
इस पाइप का कैटेगरी है पीपीआर एलमुनियम प्लास्टिक पाइप, उसके बाद पीपीआर कॉपर कंपोजिट पाइप, पीपीआर नैनो एंटीबैक्टीरियल पाइप, पीपीआर स्टेबल कंपोजिट पाइप, पीपीआर फाइबर पाइप, पीपीआर प्लास्टिक पाइप, पीपीआर एंटीबैक्टीरियल पाइप, इन सभी पाइपों के बारे मैं अगर आप नहीं जानते हैं तो आप हमें नीचे कमेंट करें कि आपको इन सभी पाइपों के बारे में जानना है तो मैं इस टॉपिक पर BLOG बनाने की कोशिश करूंगा
8 (PEX PIPE) उसके बाद फ्रेंड जो लास्ट पाइप है pex पाइप यह पाइप ज्यादातर यूज कम फ्लो वाली जगहों पर किया जाता है जैसे कि आपने देखा होगा वाटर प्यूरीफायर में जो पाइप लगा होता है उस पाइप का नाम है pex पाइप है इस पाइप की फिटिंग जॉइंट सभी अलग होते हैं पीपीआर पाइप और सीपीवीसी और पीवीसी पाइप के मुकाबले यह पाइप का जॉइंट बहुत ही आसान होता है इस ज्वाइंट कनेक्शन को आप भी कर सकते हैं आसानी से
यह पाइप कोल्ड वाटर और हॉट वाटर दोनों के लिए अवेलेबल होता है मार्केट में यह पाइप इंडस्ट्रियल एप्लीकेशंस में ज्यादातर यूज किया जाता है यह पाइप तीन कलर में अवेलेबल होता है रेड गर्म पानी के लिए और ब्लू कोल्ड वाटर के लिए और वाइट नॉरमल वॉटर के लिए
Post a Comment
Please Don't Write & Enter Here Any Spam link In The Comment Box Thank You!