फ्रेंड आज हम बात करेंगे Mcb Breaking Capacity, Braking Capacity In Mcb, Mcb Breaking, Mcb Tripping Capacity, Mcb Capacity Selection MCB In Hindi,




फ्रेंड्स इन दोनों को अगर आप ध्यान से देखेंगे तो एक MCB है और ISOLATER है MCB परचेज करते टाइम आपको इस चीज का बारीकी से ध्यान देना होगा कहीं कहीं ऐसा ना हो कि आप एमसीबी लेने जाएं और आइसोलेटर लेते आए क्योंकि एमसीबी का जो प्राइस होता है वह कॉस्टली होता है और आइसोलेटर का प्राइस कम होता है तो आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि दुकानदार आपको क्या दे रहा है

MCB हमारा दो टाइप से Protection करता है एक Short Circuit Protection और दूसरा Overload Protection


Overload का मतलब है कि कोई भी चीज आपका ज्यादा Current ले रही है अपने Capacity के हिसाब से तो वह उसी टाइम Circuit Trip कर देगी कितने समय के बाद वह ट्रिप करेगी या डिपेंड करेगा आपका एमसीबी किस टाइप का है कौन से कैटेगरी का बना हुआ है और शार्ट सर्किट का मतलब यह है कि न्यूट्रल और फेस आपस में कहीं पर भी टच हो जाने की वजह से वह शॉर्ट सर्किट कहलाता है इन केस कोई शॉर्ट सर्किट हुआ तो आपका कुछ मिली सेकंड में आपका एमसीबी ट्रिप हो जाए तो उसी के लिए इस्टंट शॉर्ट सर्किट प्रोटेक्शन का यूज किया जाता है



Friends इस बात को समझने से पहले आपको इसके Diagram को समझना होगा,
जैसा कि आप देख पा रहे हैं डायग्राम में जो गोलाकार है इसको हम कहते हैं Overload Protection या Thermal Protection जो हमारा चकोर वाला है यह Short Circuit Protection है मैग्नेटिक ट्रिप भी हम इसे कह सकते हैं शॉर्ट सर्किट के केस में



फ्रेंड्स अब हम बात करते है इस Topic के मुद्दे पर यह जो 6000 यहां पर लिखा हुआ है वह क्या है फ्रेंड्स MCB का सिंबल पर जो गोलाकार है वह हमारा Overload Protection है जैसा की मैंने आपको बताया था इसका मतलब यह है कि इस एमसीबी में 6000 मिली सेकंड करंट फ्लो हो सकता है 

अगर 6000 मिली सेकंड से ज्यादा यह करंट फ्लो करता है तो यह एमसीबी ट्रिप हो जाएगी तो यह नंबर  इसकी ब्रेकिंग कैपेसिटी को दर्शाता है और एमसीबी वर्क नहीं करेगी ट्रिप कर जाएगी इस वैल्यू का नाम आईसीएन  हम लोग बोलते हैं मतलब कि हमारी एमसीबी की ब्रेकिंग कैपेसिटी  जो है वह 6000 है



उसके बाद में जो यहां पर लिखा हुआ है 3 इसका मतलब है कि हमारी जो Tripping System है वह कितने मिली सेकंड (M.S) में Trip करेगी तो यहां पर लिखा हुआ 3 मिली मतलब यह कि 3 मिली सेकंड  इसको Trip होने के लिए चाहिए इसीलिए यह जो नीचे तीन लिखा हुआ है इसकी Breaking Capacity का मिली सेकंड टाइमिंग लिखा हुआ है

तो फ्रेंड जितना कम हमारा ब्रेकिंग  कैपेसिटी होगा  उतनी ही हमारी  Protection बढ़ेगी, एमसीबी ओवरलोड प्रोटक्शन और शार्ट सर्किट प्रोटेक्शन दोनों से बचाती है एमसीबी का यूज रेजिडेंशियल कमर्शियल एंड इंडस्ट्रियल हम तीनों जगह यूज कर सकते हैं

Post a Comment

Please Don't Write & Enter Here Any Spam link In The Comment Box Thank You!

Previous Post Next Post