फ्रेंड आज हम बात करेंगे फ्यूज क्या है, What Is a Fuse, How Many Types of Fuse, Types Of Fuse, How To Use Fuse, फ्यूज हम क्यों यूज़ करते हैं, और फ्यूज कितने प्रकार के होते हैं,


 

अगर आप से यह कोई क्वेश्चन पूछता है कि फ्यूज क्या है और इसे हम क्यों यूज़ करते हैं और फ्यूज कितने प्रकार के होते हैं आप उसको एक सिंपल सा आंसर आप उसे दे सकते हैं

 

इस ब्लॉग में हम जानेंगे फ्यूज क्या है और इसे हम क्यों यूज़ करते हैं और फ्यूज कितने प्रकार के होते हैं तो आइए जानते हैं
 

फ्यूज विद्युत परिपथ का हुआ कमजोर भाग होता है जो परिपथ में अत्याधिक करंट बहने पर पिघल जाता है या फिर जल जाता है जिससे कि परिपथ सप्लाई से सुरक्षित ढंग से अलग हो जाता है

 

वोल्टेज के आधार पर फ्यूज के दो प्रकार होते हैं पहला लो वोल्टेज फ्यूज दूसरा हाई वोल्टेज फ्यूज

 

बनावट के आधार पर दी फ्यूज दो प्रकार के होते हैं

पहला सेमी इंक्लोज्ड फ्यूज इसमें किटकेट फ्यूज आता है और दूसरा टोटली क्लोज फ्यूज जैसे कि एचआरसी कार्टेज फ्यूज कार्टेज फ्यूज लिक्विड फ्यूज

 

सबसे पहले हम जान लेते हैं एचआरसी फ्यूज के बारे में

 

इस फ्यूज का पूरा नाम हाय रिपीटरिंग कार्टेज फ्यूज है यह फ्यूज 30 एंपियर से1000 एंपियर तक की क्षमता का मिलता है इस फ्यूज की विशेषता यह है कुछ समय तक दोष निवारण तक बिना उड़े रह सकता है यह फ्यूज पूरी तरह से बंद होता है इस फ्यूज में सिरामिक का एक गोल ट्यूब होता है तथा ट्यूब के दोनों सिरों पर तांबे का कांटेक्ट पॉइंट लगे होते हैं जिससे कि फ्यूज एलिमेंट से जुड़ा होता है

 

इस फ्यूज में चिंगारी की गर्मी को कम करने के लिए क्वार्टर्स पाउडर भरा होता है जिससे कि फ्यूज में पैदा हुई चिंगारी से आग ना लगे यह फ्यूज ओवरहेड लाइनों पर प्रयोग किया जाता है इस फ्यूज का अधिकतम प्रयोग सब स्टेशन पर किया जाता है यह fuse तुरंत कार्य करने की क्षमता रखता है इस फ्यूज को अधिक करंट पर प्रयोग कर सकते हैं इस फ्यूज का एलिमेंट चांदी का बना होता है

 

दूसरा जो फ्यूज है वह कार्टेज फ्यूज

 

यह फ्यूज भी पूरी तरह से बंद होता है तथा हाई वोल्टेज पर इस्तेमाल किया जाता है इस फ्यूज में करंट से लड़ने की क्षमता होती है इसका एलिमेंट तांबा 63% और टीन 37% का बना होता है या फ्यूज  porslin या कांच का बनता है तथा ट्यूब आकार में होता है

 

ट्यूब के अंदर फ्यूज एलिमेंट दोनों सिरों पर धातु के कॉन्टेक्ट से जुड़ा होता है तथा चिंगारी को बुझाने के लिए फ्यूज में क्वार्टर पाउडर भरा होता है कार्टेज फ्यूज 2 एंपियर से 60 एंपियर तक की क्षमता का अवेलेबल होता है मार्केट में और 33kv तक प्रयोग किया जाता है

 

अब हम जान लेते हैं लिक्विड फ्यूज के बारे में

 

यह फ्यूज भी पूरी तरह से बंद होता है या कांच की ट्यूब का बना होता है ट्यूब के दोनों सिरों पर धातु को कैप के साथ बंद किया जाता है तथा ट्यूब के एक सिरे पर अधिक प्रतिरोध वाली फ्यूज तार जुड़ी होती है और दूसरे सिरे पर फासफोस का स्प्रिंग जुड़ा होता है यह fuse शॉर्ट सर्किट पर लाभदायक होता है इस फ्यूज के अंदर कार्बन टेट्राक्लोराइड सीटीसी दर्द भरा होता है लिक्विड फ्यूज का इस्तेमाल ट्रांसफार्मर की सुरक्षा के लिए किया जाता है

 

सीटीसी फ्यूज

सीटीसी वह पदार्थ है जो आग बुझाने में सक्षम है

 

तो फिर इस ब्लॉग में आपने जाना fuse से संबंधित कुछ खास बातें तो हम उम्मीद करते हैं इस ब्लॉग को पढ़ने के बाद अगर आप से यह  कोई क्वेश्चन पूछता भी है तो आप उसे आसानी से आंसर दे पाएंगे

 

Post a Comment

Please Don't Write & Enter Here Any Spam link In The Comment Box Thank You!

Previous Post Next Post