फ्रेंड आज हम बात करेंगे What Is a Solenoid, What Is Solenoid Valve, What Is Solenoid Coil, Solenoid Clock Rules, Solenoid Grip Rules, Solenoid End Rules,

  



अगर आप से यह कोई क्वेश्चन पूछता है कि स्लोनाइड Coli क्या है और इसके कौन-कौन से  रूल्स है आप उसको एक सिंपल सा आंसर आप उसे दे सकते हैं 


स्लोनाइड क्वायल क्या है

 

सोलोनाइड क्वायल एक प्रकार का गोल Coil है जिसमें अधिक सारी टर्न होती है इस Coil की लंबाई इसके ब्यास से अधिक रखी जाती है जब solenoid Coil से करंट गुजरती है तो वह चुंबकीय फील्ड उत्पन्न करती है तथा Coil के अंदर लोहे की छड़ डालकर चुंबकीय शक्ति बढ़ाई जा सकती है solenoid coil में चुंबक की ज्ञात करने के लिए निम्न नियम अपनाए जाते हैं

 

स्लोनाइड Coli के कौन-कौन से  रूल्स है

  •      क्लॉक रूल
  •      राइट हैंड ग्रिप रूल
  •      एंड रूल

सबसे पहले हम जान लेते हैं क्लॉक रूल के बारे में

 

Coli के 1 सिर पर देखने पर यदि करंट घड़ी की सुई के घूमने की दिशा में बहे तो वह पोल साउथ पोल होगा अगर करंट घड़ी की सुई में उलटी दिशा में बह रहा हो तो वह पोल नॉर्थ पोल होगा


दूसरा जो नियम है राइट हैंड ग्रिप रूल

solenoid को अगर दाएं हाथ से पकड़ेंगे की उंगलियां करंट की दिशा में हो तो अंगूठा नॉर्थ पॉल को प्रदर्शित करेगा

 

अब हम जान लेते हैं एंड रोल के बारे में

 

यदि solenoid में करंट एंटी क्लॉक वाइज घूमे तो दूर का पोल नॉर्थ पोल होगा यदि करंट क्लॉक वाइज घूमे तो दूर स्थित पोल साउथ पोल होगा

 

तो फ्रेंड इस ब्लॉग में आपने जाना solenoid coil और उसके रूल के बारे में तो हम उम्मीद करते हैं इस ब्लॉग को पढ़ने के बाद अगर आप से यह  कोई क्वेश्चन पूछता भी है तो आप उसको सिंपल आंसर दे पाएंगे


Post a Comment

Please Don't Write & Enter Here Any Spam link In The Comment Box Thank You!

Previous Post Next Post