फ्रेंड आज हम बात करेंगे AC & DC के एडवांटेज और डिसएडवांटेज क्या है, AC Advantage and Disadvantage, Dc Advantage and Disadvantage, AC, DC
AC के क्या एडवांटेज है
- AC का फुल फॉर्म है अल्टरनेटिव करंट हैं
- AC को 400kv तक ट्रांसमेट किया जा सकता है
- ट्रांसफार्मर का प्रयोग करके वोल्टेज को आवश्यकतानुसार घटाया बढ़ाया जा सकता है
- AC बहूफेज के होने के कारण बहुत ही लाभकारी होती हैं और किफायती होती है
- AC कम खर्च पर अधिक लाभ प्रदान करती है
- AC बहू फेज मोटर सेल्फ स्टार्टर होती है
अब हम बात कर लेते हैं AC के डिसएडवांटेज के बारे में मतलब हानियों के बारे में
- AC का बैटरी चार्जिंग में इस्तेमाल नहीं हो सकता है
- AC सिंगल फेज मोटर सेल्फ स्टार्टर नहीं होती है ऐसी सप्लाई में खतरा बहुत अधिक होता है
- AC धारा में कंपन होता है बहुत से कंपोनेंट में कंपन के कारण इसका इस्तेमाल नहीं हो सकता है
- AC धरा से इलेक्ट्रोप्लाटिंग नहीं की जा सकती है
- AC में मोटर की स्पीड को आसानी से कंट्रोल नहीं किया जा सकता है
DC के क्या एडवांटेज है
- DC का फुल फॉर्म है डायरेक्ट करंट
- DC में फ्रीक्वेंसी नहीं होती है डीसी में मोटरों की स्पीड को आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है
- DC का प्रयोग Battery Charging के लिए किया जाता है
- DC का प्रयोग Electroplating (इलेक्ट्रोप्लेटिंग) के लिए किया जाता है
अब हम बात कर लेते हैं DC के डिसएडवांटेज के बारे में मतलब हानियों के बारे में
- DC सप्लाई बहुत महंगी पड़ती है
- DC जनरेटर की आउटपुट कम होती है
- DC में ट्रांसफर का प्रयोग नहीं किया जा सकता है
- DC धारा 650 Volt से अधिक पैदा नहीं की जा सकती है
तो फ्रेंड आज की इस ब्लॉग में अपने जाना की DC और AC के एडवांटेज और डिसएडवांटेज के बारे में
Post a Comment
Please Don't Write & Enter Here Any Spam link In The Comment Box Thank You!