फ्रेंड आज हम बात करेंगे Electrical Safety Rules के बारे में, Electrical Safety, Fuse Change Safety, Overhead Line Safety,





अगर आप इलेक्ट्रिकल कोई काम करते हैं या कर रहे हैं
  •      आपको मेन स्विच बंद कर लेना चाहिए
  •      फेस वायर को हमेशा स्वीच से कंट्रोल करना चाहिए
  •      वायर में जॉइंट हमेशा मजबूत लगा होना चाहिए और इंसुलेटेड होना चाहिए
  •      बिजली से लगी हुई आग पर पानी का प्रयोग बिल्कुल भी ना करें
  •      बिजली से लगी हुई आग को बुझाने के लिए कार्बन डाइऑक्साइड  Co2 का प्रयोग करें
  •      बिजली का काम करते समय हमेशा सही टूल का प्रयोग करें
  •      इलेक्ट्रिकल काम करने वाली जगह नमीदार नहीं होनी चाहिए
  •      खराब तारों का इस्तेमाल बिल्कुल भी ना करें
  •      नंगे पैर बिजली का कार्य बिल्कुल भी ना करे
  •      खराब कंपोनेंट्स का इस्तेमाल बिल्कुल भी ना करें
  •      कंपोनेंट्स को टॉप प्लग की सहायता से जोड़ें
  •      बैटरी चार्जिंग करते समय पानी में बूंद बूंद तेजाब मिलाएं ना कि तेजाब में पानी
  •      बैटरी चार्जिंग का कमरा खुला हुआ हवादार होना चाहिए
  •      टूटे हुए स्वीट सॉकेट का इस्तेमाल बिल्कुल भी ना करें
  •      कंपोनेंट को सप्लाई से अलग करने से पहले स्विच बंद कर लेना चाहिए
  •      आपके एप्लीकेशंस में अर्थिंग सही होनी चाहिए
  •      एप्लीकेशंस की मरम्मत के लिए अपने पॉकेट में तेज धार वाले टूल्स नहीं रखनी चाहिए
  •      हमेशा इंसुलेटेड टूल्स का इस्तेमाल करना चाहिए
 फ्यूज बदलते समय निम्नलिखित सावधानियां रखनी चाहिए
  •      मेन स्वीट बंद कर देना चाहिए
  •     फ्यूज को रेटिंग अनुसार बदलना चाहिए
  •     फ्यूज को सही से बंद करना चाहिए
  •      बिना कारण जाने फ्यूज को चेंज नहीं करना चाहिए
ओवरहेड लाइन पर कार्य करते समय कुछ बातों का आपको ध्यान देना है
  •      मेन पावर बंद कर देना चाहिए
  •      सुरक्षा पेटी जिसे हार्नेस भी कहा जाता है उसका इस्तेमाल करना चाहिए
  •      इलेक्ट्रिकल पोल पर सावधानी से कार्य करना चाहिए
  •      इलेक्ट्रिकल पोल पर हमेशा इलेक्ट्रिकल दस्ताने पहनकर कार्य करना चाहिए
  •       किसी भी टूल्स को ओवरहेड लाइन पर नहीं लटकाना चाहिए
  •      ओवरहेड लाइन को तब तक न छुए जब तक कि आपको विश्वास ना हो जाए कि इसकी पावर कट         चुकी है
  •      ढीले ढाले कपड़े पहन कर ओवरहेड लाइन पर कार्य बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए

तो फ्रेंड हम उम्मीद करते हैं कि इस ब्लॉग से आप यह समझ पाए होंगे कि बेसिक इलेक्ट्रिकल सेफ्टी रूल्स क्या-क्या है और आपको किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए

Post a Comment

Please Don't Write & Enter Here Any Spam link In The Comment Box Thank You!

Previous Post Next Post