फ्रेंड आज हम बात करेंगे इलेक्ट्रिसिटी कितने प्रकार के होते हैं, How Many Types Of Electricity, Types of Electricity, Static Electricity, Current Electricity,


 

Types of Electricity, इलेक्ट्रिसिटी कितने प्रकार के होते हैं

 

इलेक्ट्रिसिटी दो प्रकार की होती है 

  1. पहला स्टैटिक इलेक्ट्रिसिटी 
  2. दूसरा डायनेमिक इलेक्ट्रिसिटी 

सबसे पहले हम जान लेते हैं स्टैटिक इलेक्ट्रिसिटी के बारे में

 

स्टैटिक इलेक्ट्रिसिटी को फ्रिक्शनल इलेक्ट्रिसिटी और  या स्थिर इलेक्ट्रिसिटी कहा जाता है यानी स्थिर विद्युत

 

स्टैटिक इलेक्ट्रिसिटी जिसे एक स्थान से दूसरे स्थान तक नहीं पहुंचाया जा सकता हो उस विद्युत को स्टैटिक इलेक्ट्रिसिटी मतलब स्थिर विद्युत कहा जाता है

 

स्थिर विद्युत का उपयोग में नहीं लाया जा सकता है इससे कोई भी उपयोगी कार्य नहीं किया जा सकता है स्थिर विद्युत घर्षण से उत्पन्न होती है

 

जैसे बालों में कंघी रगर से, कपड़े पहनते वक्त कपड़ों के परस्पर रगड़ से, शीशे की छाल से, रेशमी कपड़ों पर लगाने से तथा अन्य किसी प्रकार के घरसन से उत्पन्न होने के कारण इसे घर्षण विद्युत भी कहा जाता है

 

 अब हम डायनेमिक इलेक्ट्रिसिटी के बारे में बात कर लेते हैं 


डायनेमिक इलेक्ट्रिसिटी मतलब (डायनामिक विद्युत) वह विद्युत है जिसे एक स्थान से दूसरे स्थान आसानी से ले जाया जा सकता है वह विद्युत  डायनेमिक इलेक्ट्रिसिटी कहलाती है

 

आधुनिक काल में इसका अनेकों तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है और इस विद्युत के दो रूप हैं पहला AC और दूसरा DC मतलब डायरेक्ट करंट और AC मतलब अल्टरनेटिंग करंट

डायरेक्ट करंट वह विद्युत धारा है जो सीधी रेखा में चलती है और समय के अनुसार अपनी दिशा नहीं बदलती है अपनी दिशा स्थिर रखती है वह डायरेक्ट करंट कहलाती है बैटरियों तथा डीसी जनरेटर से यह धारा प्राप्त होती है

 

अल्टरनेटिंग करंट ऐसी विद्युत धारा है जो समय के साथ अपनी दिशा व मान बदल लेती है वह धारा AC कहलाती है भारत में AC की आवृत्ति 58 से harts है यह अत्यंत लाभकारी है

 

तो फ्रेंड इस भी इस ब्लॉग में अपने जाना कि टाइप ऑफ इलेक्ट्रिसिटी के बारे में 

Post a Comment

Please Don't Write & Enter Here Any Spam link In The Comment Box Thank You!

Previous Post Next Post