फ्रेंड आज हम बात करेंगे Lead Acid Battery Problems And Solution, Lead Acid Battery, Lead Acid Battery Problems, Lead Acid Battery Solution,


लीड एसिड बैटरी में उत्पन्न होने वाला पहला दोष है सल्फेशन

 

सल्फेशन बैटरी के टर्मिनल में सल्फेट की तह जम जाती है जिसे सल्फेशन कहते हैं इससे बैटरी की क्षमता कम हो जाती है यह दोष बैटरी को अधिक समय तक चार्ज वा डिस्चार्ज रखने पर होता है

 

दूसरा दोष यह है बकलिंग

 

बैटरी के प्लेटो का मुर जाना Buckling कहलाता है यह दोष Battery को Discharge रखने या अधिक Current देकर Charge करने पर यह फॉल्ट पाया जाता है यह फॉल्ट दूर करने के लिए Battery की Plat को बदली कर दिया जाता है

 

उसके बाद जो प्रॉब्लम आती है उसे कहते हैं शेडीमेशन

 

रसायनिक क्रिया के दौरान बैटरी की प्लेटों से इलेक्ट्रोलाइट का कुछ भाग नीचे गिरकर बैटरी की तली में नीचे एकत्रित हो जाती है जिससे बैटरी की आयु वा वोल्टेज कम हो जाती है यह दोष बैटरी को अधिक करंट या अधिक तापमान के कारण होता है इस दोष को दूर करने के लिए बैटरी को खोलकर साफ करना होता है और फिर दोबारा फिट करना होता है इस दोष को दूर करने के लिए बैटरी को ट्रिकल चार्जिंग पर लगाया जाता है

 

उसके बाद जो दोष पाया जाता है बैटरी में वह है इंटरनल शॉर्ट सर्किट

 

यदि पॉजिटिव और नेगेटिव प्लेट बिना किसी बहाव प्रतिरोध के आपस में मिल जाये तो वह आंतरिक शॉर्ट सर्किट कहलाता है मतलब इंटरनल शॉर्ट सर्किट कहलाता है इससे बैटरी की वोल्टेज कम हो जाती है तथा बैटरी ओवरहीट हो जाती है बैटरी को सही करने के लिए बैटरी को खोल कर शार्ट सर्किट के कारण को जानकर बैटरी को रिपेयरिंग करके फिर से फिट किया जाता है


तो फ्रेंड इस Blog में आपने जाना कि लीड एसिड बैट्री में होने वाले प्रॉब्लम और उसके सॉल्यूशंस के बारे में 

Post a Comment

Please Don't Write & Enter Here Any Spam link In The Comment Box Thank You!

Previous Post Next Post