फ्रेंड आज हम बात करेंगे इलेक्ट्रिसिटी क्या है, What Is Electricity, Basic Electricity, Electricity Explained In Hindi,

 


 इलेक्ट्रिसिटी क्या है 

इलेक्ट्रिसिटी एक ऐसी उर्जा जिसके बिना आधुनिक काल में मनुष्य का समस्त जीवन अंधकारमय है अर्थात नवयुग में विद्युत का एक अपना महत्व है हम विद्युत का अनेकों प्रकार से इस्तेमाल कर रहे है

 

विद्युत ऊर्जा से ही मनुष्य चौमुखी विकास कर रहे है

हम यहां तक कह सकते हैं कि इस उर्जा के बिना मनुष्य का जीवन काल बहुत ही अधूरा है हर काम में हर स्थान पर आज इलेक्ट्रिसिटी का इस्तेमाल किया जा रहा है

इलेक्ट्रिसिटी एक ऐसी उर्जा जिसे हम देख नहीं सकते हैं लेकिन इस ऊर्जा को भलीभांति महसूस कर सकता है तथा इनके प्रभावों को पहचान सकता है विद्युत ऊर्जा को आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाया जा सकता है तथा आसानी से इसे नियंत्रित भी किया जा सकता है

यह उर्जा परमाणु में इलेक्ट्रॉन की गड़बड़ी से उत्पन्न होती है विद्युत ऊर्जा का इस्तेमाल हम निम्न रूप से करते हैं जैसे 

  •      प्रकाशीय ऊर्जा
  •      ऊष्मीय ऊर्जा
  •      चुंबकीय ऊर्जा 
  •      ध्वनि उर्जा
  •      यांत्रिक ऊर्जा और
  •      रसायनिक ऊर्जा इत्यादि 

इस ब्लॉग में बस इतना ही इस ब्लॉग में आपने जाना इलेक्ट्रिसिटी का यूज़ कैसे करते हैं और इलेक्ट्रिसिटी क्या है हम उम्मीद करते हैं यह ब्लॉग आपके लिए हेल्पफुल रहा हो

Post a Comment

Please Don't Write & Enter Here Any Spam link In The Comment Box Thank You!

Previous Post Next Post