फ्रेंड आज हम बात करेंगे इंसान का शरीर कितना करंट सहन कर सकता है GENERAL KNOWLEDGE IN HINDI QUESTION ANSWER

हमारे शरीर के अलग अलग भाग में अलग अलग तरह का  प्रतिरोध होता है, जैसे की हमारे कानों के बीच में 100 Ohms, जब की हमारे हाथ की उंगलियों और पैरो की उंगलियों के बीच 500 Ohms, और हमारी सुखी हुई चमड़ी का प्रतिरोध 1 लाख Ohms तक का भी हो सकता है, और अगर हम बात हमारी गीली चमड़ी का करे तो गीली चमड़ी का प्रतिरोध 1000 Ohms हो सकता है।




हम यहाँ पर आपको 2 Example में समझाने की कोशिश करते है 

Example 1


मान लीजिये की आप बाथरूम में नहाने की लिए गए आपने २ बैकेट से नाहा लिया उसके बाद आपको यह लगता है की थोड़ा गर्म पानी से भी नहाया जाये जिससे आपकी थोड़ी थकान दूर होगी यहाँ पर आपका शरीर पूरी तरीके से गिला है, और आपने अपने गीले हाथों से गीज़र के स्विच को ऑन कर दिया और आपके उस स्विच में करंट लीकेज हो रहा था जिसके कारण अपने अपने गीले हाथों से 220 वोल्ट को छू लिया। तो इस हालत में आपके गीले शरीर के प्रतिरोध 1000 Ohms होगा , तो पहले हम फॉर्मूले की मदद से Calculation कर लेते है की कितना करंट आपकी बॉडी से फ्लो हो सकता है 


220 Volt ÷ 1000 = 0.22 Amps मतलब की  22 मिली Amps इतना करंट आपको एक जोरदार का झटका दे सकता है। इतना जोरदार की आप बहुत दिन तक उस झटके को भूल नहीं पायेंगे। 


यह भी पढ़े:- How to Use Clamp


अब हम आपको 2N Example के द्वारा समझाने की कोशिश करते है 

Example 2


मान लीजिये की आप बाथरूम में नहाने की लिए गए और आज आपको थोड़ा  गर्म पानी से नहाना है तो आपने अपने सूखे हुए हाथ से गीज़र के स्विच को ऑन कर दिया और आपके उस स्विच में करंट लीकेज हो रहा था जिसके कारण अपने अपने सूखे हुए हाथ से  220 वोल्ट को छू लिया। तो इस हालत में आपके सूखे शरीर के प्रतिरोध 100000 Ohms के आसपास होगा , तो पहले हम फॉर्मूले की मदद से calculation कर लेते है की कितना करंट आपकी बॉडी से फ्लो हो सकता है 


220 Volt ÷ 100000 = 2.2 Amps मतलब की  2.2 मिली Amps इतना करंट जो हल्का झटका देगा। इस झटके के कारण आप विद्युत तरंग से दूर हो जाएंगे और कुछ समय के बाद Normal हो जाएंगे। 


 

अब सरल शब्दों में समझने की कोशिश करते है  


(1) मै आपको यह बता दू की हमेशा बिजली का झटका Volt से नहीं Current से ही लगता है। 


(2) मै आपको यह बता दू की बिजली का झटका इस बात पर भी आश्रित होता है कि आपके शरीर के किस हिस्से पर बिधुत्त का बहाव  हुआ है । 


(3) मै आपको यह बता दू की बिजली का झटका इस बात पर भी Depends करता है कि आपका शरीर गीला है या सूखा। 


(4) मै आपको यह बता दू की बिजली का झटका इस बात पर भी निर्भर करता है कि करंट कितनी देर तक आपके शरीर में  फ्लो हुआ है। 


कुल मिलाकर बिजली का झटका कई सारी बातों पर निर्भर करता है, लेकिन इस बात को झूठा साबित नहीं किया जा सकता है की बिजली का झटका बहुत ही खतरनाक है। बस  लास्ट में मैं आपको यही सलाह देना कहता हूँ  की अगर आपको बिजली के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है तो कृपया करके तारो से दूर ही रहे 


यह भी पढ़े:- How to Use Clamp


Post a Comment

Please Don't Write & Enter Here Any Spam link In The Comment Box Thank You!

Previous Post Next Post