फ्रेंड आज हम बात करेंगे Parts of Speech, Definition of Noun, Pronoun, Verb, Adverb, Adjective, Latent Words, With Examples, In Hindi, संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया, क्रिया विशेषण, अव्यय शब्द, किसे कहते हैं Hindi में



संज्ञा (Noun) किसे कहते हैं => 

किसी भी इंसान या प्राणी कोई वस्तु हो या फिर स्थान हो या भाव इत्यादि के नाम को संज्ञा कहा जाता हैं।
(जैसे-जय, राम, दिल्ली, आम, मोर, गाय ....)


सर्वनाम (Pronoun) किसे कहते हैं => 

उन शब्दों को सर्वनाम कहा जाता है जिस शब्द का प्रयोग संज्ञा मतलब की  किसी भी प्राणी कोई वस्तु या फिर स्थान इत्यादि के नाम को सर्वनाम कहा जाता हैं।

(जैसे- तुम, तुम्हारा, आप, आपका, हम, हमारा.... )


विशेषण (Adjectives) किसे कहते हैं =>

वह शब्द विशेषण होते हैं जो शब्द संज्ञा और सर्वनाम की विशेषता को बताया जाता हैं उसे विशेषण कहा जाता हैं।

(जैसे -जहां, सुंदर, मीठा, तेज, कम ,बड़ा.....)


क्रिया (Verb) किसे कहते हैं => 

जिन शब्दों के उच्चारण से किसी भी कार्य को करने या होने का बोध किया जाये या फिर किसी स्थिति का बोध किया जाये उसे हम क्रिया कहते है।

(जैसे -खाना, चलना, पढ़ना, खेलना, उठना.......)


क्रिया विशेषण (Adverb) किसे कहते हैं =>

जो शब्द बोलने का ढ़ंग से क्रिया की विशेषता का बोध हो जाता है उसे हम क्रिया विशेषण कहते हैं ‌ 

(जैसे -चुपचाप, धीरे-धीरे, प्यार से, निरंतर.....)


अव्यय शब्द (Latent words) किसे कहते हैं =>

जिन बातों के प्रयोग से लफ्ज़ में लिंग, वचन, पुरुष, कारक, काल आदि की वजह से कोई चेंज नहीं होता है, तो उसे हम अव्यय शब्द कहते हैं ।

(जैसे -और, लेकिन, इसलिए , कब, क्यों......)

Post a Comment

Please Don't Write & Enter Here Any Spam link In The Comment Box Thank You!

Previous Post Next Post