फ्रेंड आज हम बात करेंगे Synonyms Words For Kids, English Synonyms Words, Synonyms Words in पर्यावाची शब्द  Hindi में


  • सूरज (Sun) को 4 नाम से पुकारे जाते हैं = सूर्य , रवि, दिनेश ,प्रकाश ।

  • चांद (Moon) को 4 नाम से पुकारे जाते हैं = चंद्र, चंद्रमा ,इंदु ,मंयक।

  • धरती (Earth) को 3 नाम से पुकारे जाते हैं = पृथ्वी ,धारा, वसुधा।

  • आसमान (Sky) को 4 नाम से पुकारे जाते हैं = आकाश, नव ,गगन ,अंबर।

  • हवा (Air) को 4 नामों से पुकारे जाते है = वायु पवन ,समीर ,अनिल!

  • आग (Fire) को 4 नामों से पुकारे जाते है = अग्नि, पावक ,अनल , दहन।

  • पानी (Water) को 4 नामों से पुकारे जाते है = जल, नीर, वारि, सलिल ।

  • पहाड़ (Mountain) को 4 नामों से पुकारे जाते है = पर्वत , गिरी , नग , अचल ।

  • बादल (Cloud) को 4 नामों से पुकारे जाते है = मेध , धन ,नीरद , जलद ।

  • बिजली (Power) को 2 नामों से पुकारे जाते है = विद्युत, दामिनी ।

  • बारिश (Rain) को 2 नामों से पुकारे जाते हैं = वर्षा , बरसात ।

  • नदी (River) को 2 नामों से पुकारे जाते हैं = सरिता, तरंगिनी ।

  • तलाब (Pond) को तीन नामों से पुकारे जाते हैं = सरोवर, पोखर ,तड़ाग ।

  • समुंद्र (Sea) को तीन नामों से पुकारे जाते हैं = जलधि, सागर, जलधाम।

  • नाव (Boat) को 2 नामों से पुकारे जाते हैं = नैया, नवीन ।

  • पेड़ (Tree) को तीन नामों से पुकारे जाते हैं = वृक्ष, तरु, दरख्त।

  • फूल (Flower) को 3 नमो से पुकारे जाते हैं = पुष्प, सुमन ,कुसुम ।

  • कमल (Loutas) को 4 नामों से पुकारे जाते हैं = नीरज, जलन ,पंकज ,अरविंद ।

  • पक्षी (Bird) को 3 नाम से पुकारे जाते हैं = खग, विहग, पंछी ।

  • गाय (Cow) को 2 नामों से जाने जाते हैं = गौ, धेनु ।

  • दुनिया (World) को 4 नामों से पुकारे जाते हैं = जग, जगत ,संसार ,विश्व ।

  • इंसान (Human) को 2 नामों से जाने जाते हैं = मानव, मनोज।

  • औरत (Women) को 2 नामों से जाने जाते हैं = स्त्री, महिला।

  • रास्ता (Way) को 3 नामों से पुकारे जाते हैं = पथ, मार्ग , राह।

  • कपड़ा (Cloth) को 3 नामों से पुकारे जाते हैं = वस्त्र, अम्बर ,चीर ।

  • चिट्ठी (Latter) को 2 नामों से पुकारे जाते हैं = पत्र ,खत ।

  • आंख (Eye) को 4 नामों से पुकारे जाते हैं = नेत्र ,नयन ,लोचन ,चक्षु।

  • दिल (Heart) को 2 नामों से पुकारे जाते हैं =उर,ह्रदय ।

  • शाम (Evning) को 2नामों से पुकारा जाते हैं = संध्या, सायं ।

  • रात (Night) को 3नामों से पुकारे जाते हैं = रात्रि, रजनी ,निशा ।

  • अंधेरा (Dark) को 2 नामों से पुकारे जाते हैं = अंधकार, तम ।

  • उजाला (Light) को 2 नामों से पुकारा जाते हैं = प्रकाश, रोशनी ‌।

  • खुशी (Happy) को 3 नामों से पुकारे जाते हैं = सुख, आनंद ,प्रसन्नता ।

  • तरक्की (improvement) को 3 नामों से पुकारे जाते हैं = उन्नति, प्रगति ,विकास ।

  • हिम्मत (Courage) को 2 नामों से पुकारे जाते हैं = हौसला , उत्साह ।

  • किस्मत (Fate) को 2 नामों से पुकारे जाते हैं = भाग्य, तकदीर।

  • भरोसा (Believe) को 2 नामों से पुकारे जाते हैं = विश्वास , यकीन ।

  • मदद (Help) को 2 नामों से पुकारे जाते हैं = सहायता, सहयोग।

  • सलाह (Advice) को 3 नामों से पुकारे जाते हैं = राय , विचार ,विनियम ।

  • इच्छा (Desire) को 3 नामों से पुकारे जाते हैं = कामना, चाह, अभिलाषा।

  • ताकत (Strength) को 2 नामों से पुकारे जाते हैं = शक्ति, बल।

  • बहादुर (Brave) को तीन नामों से पुकारे जाते हैं = साहसी, वीर ,हिम्मती।

  • होशियार (Smart) को 3 नामों से पुकारे जाते हैं = समझदार ,बुद्धिमान , चालाक।

  • सख्त (Strict) को 2 नामों से पुकारे जाते हैं = कठोर, कड़ा।

  • मुलायम (Soft) को 2 नामों से पुकारे जाता है = कोमल, नरम।

  • गलती (Mistake) को 3नामों से पुकारे जाते हैं = दोस्त, कसुर ,अपराध।

  • बहस (Debate) को 2 नामों से पुकारे जाते हैं = विवाद, हुज्जत।

  • हिस्सा (Part) को 2 नामों से पुकारे जाता है = भाग, अंश।

  • लेकिन (But) को 2 नामों से पुकारे जाते हैं = किंतु, परंतु।

  • लगातार (Continuously) को 2 नामों से पुकारे जाते हैं = निरंतर,अविराम ।

  • पास (Near) को 2 नामों से पुकारे जाते हैं = निकट, करीब।

  • दर्द (Pain) को 3 नामों से पुकारे जाते हैं = पीड़ा ,कष्ट, तकलीफ।

  • मुसीबत (Trouble) को 3 नामों से पुकारे जाते हैं = संकट , आफत, वीपदा ।

Post a Comment

Please Don't Write & Enter Here Any Spam link In The Comment Box Thank You!

Previous Post Next Post