Air Force Chief in India, Chief of The Air Staff, India Air Force Chief 1947 to 2021, Air Force Chief of India, भारत के वायुसेना अध्यक्ष


फ्रेंड आपको बताने जा रहे हैं Air Force Chief In India भारत के वायुसेना अध्यक्ष कौन है

तो आइए जानते हैं की हमारे देश India में Airforce Chief वायुसेना अध्यक्ष के पद पर अब तक कौन कौन आए और उनका नाम क्या है और उनका कार्यकाल कब से कब तक चला

1. India के 1st Air Force Chief (वायुसेना अध्यक्ष) Air Marshal Sir Thomas - Amherst थे एयर मार्शल सर थॉमस - एमहर्स्ट को 15 अगस्त 1947 ईसवी में Airforce Chief वायुसेना अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया था और 21 फरवरी 1950 ईसवी को उन्होंने अपने इस पद को छोड़ दिया था


2. India के 2nd Air Force Chief (वायुसेना अध्यक्ष) Air Chief Marshal Sir Ronald Ivelaw-Chapman थे एयर मार्शल सर रोनाल्ड चैपमैन को 22 फरवरी 1950 ईसवी में Airforce Chief वायुसेना अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया था और 9 दिसंबर 1951 ईसवी को उन्होंने अपने इस पद को छोड़ दिया था


3. India के 3rd Air Force Chief (वायुसेना अध्यक्ष) Air Marshal Sir Gerald Ernest Gibbs थे एयर मार्शल सर जेराल्ड गिब्स को 10 दिसंबर 1951 ईसवी में Airforce Chief वायुसेना अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया था और 31 मार्च 1954 ईसवी को उन्होंने अपने इस पद को छोड़ दिया था


4. India के 4th Air Force Chief (वायुसेना अध्यक्ष) Air Marshal Subroto Mukerjee थे एयर मार्शल एस. मुखर्जी को 01 अप्रैल 1954 ईसवी में Airforce Chief वायुसेना अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया था और 8 नवंबर 1960 ईसवी को उन्होंने अपने इस पद को छोड़ दिया था


5. India के 5th Air Force Chief (वायुसेना अध्यक्ष) Air Marshal Aspy Merwan Engineer थे एयर मार्शल ए.एम. इंजीनियर को 01 दिसंबर 1960 ईसवी में Airforce Chief वायुसेना अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया था और 31 जुलाई 1964 ईसवी को उन्होंने अपने इस पद को छोड़ दिया था


6. India के 6th Air Force Chief (वायुसेना अध्यक्ष) Air Chief Marshal Arjan Singh थे एयर चीफ मार्शल अर्जन सिंह को 01 अगस्त 1964 ईसवी में Airforce Chief वायुसेना अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया था और 15 जुलाई 1969 ईसवी को उन्होंने अपने इस पद को छोड़ दिया था


7. India के 7th Air Force Chief (वायुसेना अध्यक्ष) Air Chief Marshal Pratap Chandra Lal थे एयर चीफ मार्शल पी.सी. लाल को 16 जुलाई 1969 ईसवी में Airforce Chief वायुसेना अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया था और 15 जनवरी 1973 ईसवी को उन्होंने अपने इस पद को छोड़ दिया था


8. India के 8th Air Force Chief (वायुसेना अध्यक्ष) Air Chief Marshal O.P. Mehra थे एयर चीफ मार्शल ओ.पी. मेहरा को 16 जनवरी 1973 ईसवी में Airforce Chief वायुसेना अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया था और - 31 जनवरी 1976 ईसवी को उन्होंने अपने इस पद को छोड़ दिया था


9. India के 9th Air Force Chief (वायुसेना अध्यक्ष) Air Chief Marshal H. Mulgaonkar थे एयर चीफ मार्शल एच. मुलगांवकर को 01 फरवरी 1976 ईसवी में Airforce Chief वायुसेना अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया था और 31 अगस्त 1978 ईसवी को उन्होंने अपने इस पद को छोड़ दिया था


10. India के 10st Air Force Chief (वायुसेना अध्यक्ष) Air Chief Marshal Idris Hassan Latif थे एयर चीफ मार्शल आई.एच. लतीफ को 01 सितंबर 1978 ईसवी में Airforce Chief वायुसेना अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया था और 31 अगस्त 1981 ईसवी को उन्होंने अपने इस पद को छोड़ दिया था


11. India के 11st Air Force Chief (वायुसेना अध्यक्ष) Air Chief Marshal Dilbagh Singh थे एयर चीफ मार्शल दिलबाग सिंह को 01 सितंबर 1981 ईसवी में Airforce Chief वायुसेना अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया था और 4 सितंबर 1984 ईसवी को उन्होंने अपने इस पद को छोड़ दिया था


12. India के 12st Air Force Chief (वायुसेना अध्यक्ष) Air Chief Marshal L. M. Katre थे एयर चीफ मार्शल एल.एम. कात्रे को 05 सितंबर 1984 ईसवी में Airforce Chief वायुसेना अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया था और 1 जुलाई 1985 ईसवी को उन्होंने अपने इस पद को छोड़ दिया था


13. India के 13st Air Force Chief (वायुसेना अध्यक्ष) Air Chief Marshal Da La Fontaine थे एयर चीफ मार्शल डी.ए. ला फोंतेन को 03 जुलाई 1985 ईसवी में Airforce Chief वायुसेना अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया था और 31 जुलाई 1988 ईसवी को उन्होंने अपने इस पद को छोड़ दिया था


14. India के 14th Air Force Chief (वायुसेना अध्यक्ष) Air Chief Marshal Surendra Kumar Mehra थे एयर चीफ मार्शल एस.के. मेहरा को 01 अगस्त 1988 ईसवी में Airforce Chief वायुसेना अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया था और 31 जुलाई 1991 ईसवी को उन्होंने अपने इस पद को छोड़ दिया था


15. India के 15th Air Force Chief (वायुसेना अध्यक्ष) Air Chief Marshal N.C. Suri थे एयर चीफ मार्शल एन.सी. सूरी को 01 अगस्त 1991 ईसवी में Airforce Chief वायुसेना अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया था और 31 जुलाई 1993 ईसवी को उन्होंने अपने इस पद को छोड़ दिया था


16. India के 16th Air Force Chief (वायुसेना अध्यक्ष) Air Marshal Swaroop Krishna Kaul थे एयर चीफ मार्शल एस.के. कौल को 01 अगस्त 1993 ईसवी में Airforce Chief वायुसेना अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया था और 31 दिसंबर 1995 ईसवी को उन्होंने अपने इस पद को छोड़ दिया था







17. India के 17th Air Force Chief (वायुसेना अध्यक्ष) Air Chief Marshal Satish Kumar Sareen थे एयर चीफ मार्शल एस.के. सरीन को 01 जनवरी 1996 ईसवी में Airforce Chief वायुसेना अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया था और 31 दिसंबर 1998 ईसवी को उन्होंने अपने इस पद को छोड़ दिया था


18. India के 18th Air Force Chief (वायुसेना अध्यक्ष) Air Chief Marshal. A. Y. Tipnis थे एयर चीफ मार्शल ए.वाई. टिपनिस को 01 जनवरी 1999 ईसवी में Airforce Chief वायुसेना अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया था और 31 दिसंबर 2001 ईसवी को उन्होंने अपने इस पद को छोड़ दिया था


19. India के 19th Air Force Chief (वायुसेना अध्यक्ष) Air Chief Marshal Srinivasapuram Krishnaswamy थे एयर चीफ मार्शल एस. कृष्णास्वामी को 31 दिसंबर 2001 ईसवी में Airforce Chief वायुसेना अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया था और 31 दिसंबर 2004 ईसवी को उन्होंने अपने इस पद को छोड़ दिया था


20. India के 20st Air Force Chief (वायुसेना अध्यक्ष) Air Chief Marshal S. P. Tyagi थे एयर चीफ मार्शल एस. पी. त्यागी को 31 दिसंबर 2004 ईसवी में Airforce Chief वायुसेना अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया था और 31 मार्च 2007 ईसवी को उन्होंने अपने इस पद को छोड़ दिया था


21. India के 21st Air Force Chief (वायुसेना अध्यक्ष) Air Chief Marshal F.H. Major थे एयर चीफ मार्शल एफ एच मेजर को 31 मार्च 2007 ईसवी में Airforce Chief वायुसेना अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया था और 31 मई 2009 ईसवी को उन्होंने अपने इस पद को छोड़ दिया था


22. India के 22nd Air Force Chief (वायुसेना अध्यक्ष) Air Chief Marshal Pradeep Vasant Naik थे एयर चीफ मार्शल पीवी नाईक को 01 जून 2009 ईसवी में Airforce Chief वायुसेना अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया था और 31 जुलाई 2011 ईसवी को उन्होंने अपने इस पद को छोड़ दिया था


23. India के 23rd Air Force Chief (वायुसेना अध्यक्ष) Air Chief Marshal Norman Anil Kumar Browne थे एयर चीफ मार्शल नारमन अनिल कुमार ब्राउन को 31 जुलाई 2011 ईसवी में Airforce Chief वायुसेना अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया था और 31 दिसंबर 2013 ईसवी को उन्होंने अपने इस पद को छोड़ दिया था


24. India के 24th Air Force Chief (वायुसेना अध्यक्ष) Air Chief Marshal Arup Raha थे एयर चीफ मार्शल अरूप राहा को 31 दिसंबर 2013 ईसवी में Airforce Chief वायुसेना अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया था और - 31 दिसंबर 2016 ईसवी को उन्होंने अपने इस पद को छोड़ दिया था


25. India के 25th Air Force Chief (वायुसेना अध्यक्ष) Air Chief Marshal Bs Dhanoa थे एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ को 31 दिसंबर 2016 ईसवी में Airforce Chief वायुसेना अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया था और 30 सितंबर, 2019 ईसवी को उन्होंने अपने इस पद को छोड़ दिया था


26. India के 26th Air Force Chief (वायुसेना अध्यक्ष) Air Chief Marshal Rakesh Kumar Singh Bhadauria हैं एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया को 30 सितंबर, 2019 से ले कर अब तक यह Air Force Chief (वायुसेना अध्यक्ष) के पद पर कार्यरत हैं


Post a Comment

Please Don't Write & Enter Here Any Spam link In The Comment Box Thank You!

Previous Post Next Post