Rajasthan Facts in Hindi, Rajasthan Amazing Facts, Interesting Facts About Rajasthan, Jodhpur, Ajmer, राजस्थान

फ्रेंड आज हम बात करेंगे Rajasthan Facts in Hindi, Rajasthan Amazing Facts, Interesting Facts About Rajasthan, Jodhpur, Ajmer, राजस्थान Hindi में




2021 की जनगणना की दृष्टि से जयपुर (4,067,826) सबसे बड़ा जिला है वही जैसलमेर (776,972) सबसे छोटा जिला है ।

राजस्थान के जिलों की आकृतियां

सीकर - प्यालाकार/अर्धचंद्राकार

जैसलमेर - अनियमित बहुभुज

जोधपुर - ‌‌ ऑस्ट्रेलिया/मयूरकार

बाड़मेर - लगभग भारत जैसा

दौसा - ‌ धनुषाकार

करौली - बतखाकार

टोंक - पतंगकार/चतुर्भुजाकार

अजमेर - त्रिभुजाकार

भीलवाड़ा - लगभग आयताकार

चित्तौड़ा - घोड़ की नाल सदृश्य

स्थलीयसीमा 5920Kilometer, 1070 अंतरराष्ट्रीय और 4850 अन्तराज्जीय 

अन्तराज्जीय


राजस्थान पांच राज्यों के साथ अन्तराज्जीय सीमा बनाता है यह उत्तर में पंजाब, उत्तर-पूर्व में हरियाणा, पूर्व में उत्तर प्रदेश, दक्षिण-पूर्व में मध्यप्रदेश एवं दक्षिण में गुजरात के साथ अंतर्राज्यीय सीमाएं बनाता है ।

पंजाब 89 Kilometer है, राजस्थान के Two जिला की सीमा पंजाब से मिलती है और पंजाब के Two जिला फाजिल्का और मुक्तसर की सीमा राजस्थान से आकर मिलती है। पंजाब के साथ अधिकांश सीमा श्री गंगानगर और न्युनतम सीमा हनुमानगढ़ से मिलती है पंजाब की सीमा के नजदीक जिला मुख्यालय श्री गंगानगर और दूर का जिला मुख्यालय हनुमानगढ़ है। पंजाब के बॉर्डर पर क्षेत्रफल में सबसे बड़ा जिला श्रीगंगानगर और सबसे छोटा जिला हनुमान-गढ़ है।

हरियाणा 1262 Kilometer है राजस्थान के 7 जिला की सीमा हरियाणा के 7 जिलों (सिरसा, फतेहबाद, हिसार, दीवानी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, मेवात) से लगती है। हरियाणा के साथ सर्वाधिक सीमा हनुमानगढ़ व न्युनतम सीमा जयपुर की लगती है । तथा सीमा के नजदीक जिला मुख्यालय हनुमानगढ़ व दूर मुख्यालय जयपुर का है । हरियाणा सीमा पर क्षेत्रफल में बड़ा जिला चूरु छोटा जिला झुझुनु है ।मेवात (नुह) में नवनिर्मित जिला है । जो राजस्थान के अलवर जिले को छूता है।

उत्तर प्रदेश 877 Kilometer है राजस्थान के 2 जिला की सीमा उत्तर प्रदेश के 2 जिलों मथुरा और आगरा से मिलती है। उत्तर प्रदेश के साथ अधिकतम सीमा भरतपुर और न्यूनतम धौलपुर से मिलती है। उत्तर प्रदेश की सीमा के नजदीकी  जिला मुख्यालय भरतपुर और दूर जिला मुख्यालय धौलपुर है। उत्तर प्रदेश की सीमा पर क्षेत्रफल में सबसे बड़ा जिला भरतपुर वह छोटा जिला धौलपुर है।

मध्य प्रदेश 1600 Kilometer है राजस्थान के 10 जिला की सीमा मध्य प्रदेश के 10 जिला की सीमा से मिलती है। झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, निमच, अगरमालवा, राजगढ़, गुना, शिवपुरी, श्यौपुर और मुरैना है, मध्यप्रदेश के साथ अधिकांश सीमा झालावाड़ और कम से कम भीलवाड़ा  मिलती है। और सीमा से नजदीक मुख्यालय धौलपुर और दूर जिला मुख्यालय भीलवाड़ा है। मध्य प्रदेश की सीमा से क्षेत्रफल में सबसे बड़ा जिला भीलवाड़ा और सबसे छोटा जिला धौलपुर है।

गुजरात 1022 Kilometer है। राजस्थान के Six जनपद की सीमा गुजरात के Six जनपद से मिलती है। कच्छ-बनासकांठा-साबरकांठा-अरावली-माहीसागर-दाहोद, गुजरात के साथ में उच्चतम सीमा उदयपुर और सबसे कम सीमा बाड़मेर से मिलती है। और सीमा के नजदीकी जनपद मुख्यालय डूंगरपुर और दूर का मुख्यालय बाड़मेर है। गुजरात सीमा के क्षेत्रफल में बड़ा जनपद बाड़मेर और छोटा जनपद डूंगरपुर है।

राजस्थान से सबसे लंबी अन्तर्राज्यीय सीमा 



मध्य प्रदेश 1600 Kilometer है। जबकि सबसे छोटी अंतर्राज्यीय सीमा पंजाब (89किमी.) से मिलती है। राजस्थान के झालावाड़ जिले की अंतर्राज्यीय सीमा सबसे लंबी है जो मध्य प्रदेश के साथ मिलती है। बाड़मेर जिला सबसे छोटी अंतर्राज्यीय सीमा है। जो Gujrat से जाकर मिलती है।

राजस्थान के परिधीय जिले-25 (गंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनू, चूरू, सीकर, जयपुर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई-माधोपुर, बांरा, झालावाड़, कोटा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, सिरोही, जालौर, बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेरा)

राजस्थान के अंतर्राज्यीय सीमा वाले जिले 23-(गंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनू, चूरू, सीकर, जयपुर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई-माधोपुर, बांरा, झालावाड़, कोटा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, सिरोही, जालौर, बाड़मेर)

 राजस्थान के केवल अंतर्राज्यीय सीमा वाले जिले-21(हनुमानगढ़, झुंझुनू, चूरू, सीकर, जयपुर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई-माधोपुर, बांरा, झालावाड़, कोटा, भीलवाड़ा, चितौड़गढ़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, सिरोही, जालौर)

अंतर्वर्ती जिले आठ हैं, जो की किसी अन्य राज्य और राष्ट्र की साथ कोई सीमा नहीं बना पाते है जैसे की पाली, जोधपुर, नागौर, अजमेर, दौसा, टोंक, बूंदी, राजसमंद।

पाली जिला की सीमा सर्वाधिक आठ जिलों से मिलती है जैसे की अजमेर, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, जालौर, बाड़मेर, जोधपुरवाहनागोर ।

राजस्थान के दो ऐसे जिले हैं जिनकी अंतर्राज्यीय एवं अंतरराष्ट्रीय सीमा है-गंगानगर (पाकिस्तान+पंजाब), बाड़मेर (पाकिस्तान+गुजरात)

राजस्थान के 4 जिले ऐसे हैं जिनकी सीमा 2-2 राज्यों से लगती है-हनुमानगढ़:-पंजाब+हरियाणा, भरतपुर:-हरियाणा+उत्तरप्रदेश, धौलपुर:-उत्तरप्रदेश+मध्यप्रदेश, बांसवाड़ा:-मध्यप्रदेश+गुजरात

अंतराष्ट्रीय


रेडक्लिफ की रेखा भारत पाकिस्तान के बीच में स्थित है इसके संस्थापक का नाम सर सिरिल एम रेडक्लिफ को कहा जाता है। इसकी स्थापना 14th से 15th August, 1947 में हुई थी । इसकी भारत के साथ कुल सीमा 3310 Kilometer है।

रेडक्लिफ की रेखा पर INDIA के Four राज्य स्थित है। 


1.जम्मू-कश्मीर 1216 Kilometer है।

2. पंजाब 547 Kilometer है।

3. राजस्थान 1070 Kilometer है।

4. गुजरात 512 Kilometer है।

* रेडक्लिफ की  रेखा के साथ अत्यन्त सीमा राजस्थान 1070 Kilometer है।

* रेडक्लिफ की रेखा के साथ सबसे कम सीमा- गुजरात 512 Kilometer है।

* रेडक्लिफ की रेखा से अत्यन्त नज़दीक़ी राजधानी प्रधान कार्यालय श्रीनगर है।

* रेडक्लिफ की रेखा से अत्यन्त दूर की राजधानी प्रधान कार्यालय जयपुर  है।

* रेडक्लिफ की रेखा से क्षेत्र में बड़ा राज्य- राजस्थान है।

* राजस्थान से सर्वाधिक सीमा जैसलमेर 464 Kilometer अन्यतम सीमा बीकानेर 168 Kilometer की रेडक्लिफ रेखा से लगती है।

* रेडक्लिफ की रेखा के नज़दीक़ी जिला वाला प्रधान कार्यालय श्रीगंगानगर है।

* रेडक्लिफ की रेखा से सबसे दूर जिला वाला प्रधान कार्यालय बीकानेर है।

* रेडक्लिफ की रेखा से धरातल में सबसे Big जिला जैसलमैर है।

* रेडक्लिफ की रेखा के रेखा पर क्षेत्रफल में छोटा जिला-श्रीगंगानगर है।


रोचक तथ्य


राजस्थान का शहर गंगानगर पहले एक बड़ा गांव हुआ करता था जिसका नाम रामनगर था 

राजस्थान का क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला जैसलमेर (38401 वर्ग कि.मी) है जो भारत का तीसरा बड़ा जिला है प्रथम कच्छ, द्वितीय लद्दाख ,या लेह तथा सबसे छोटा जिला धौलपुर (3033 कि.मी )है।

जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला जयपुर (66.6 3 लाख) एवं सबसे छोटा जिला जैसलमेर (6.72 लाख) है।

राज्य का सबसे बड़ा नगर जयपुर एवं सबसे छोटा नगर बोरखेड़ा (बसवाड़ा )है।

राजस्थान के जैसलमेर जिले का 7 दिशाओं वाले बहुभुज की संख्या दी है।

राजस्थान के सीकर जिले की आकृति अर्धचंद्रा या प्याले के समान है।

राजस्थान के अशोक गहलोत ने 22 वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। और राज्यपाल कल्याण सिंह ने उन्हें शपथ दिलाई थी। वो 3rd बार राजस्थान के मुख्यमंत्री बने हैं। उनके साथ उपमुख्यमंत्री पद पर Sachin Pailot ने  की शपथ ली थी। समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष Rahul Gandhi और पूर्व प्रधानमंत्री Manmohan Singh मौजूद रहे। पूर्व मुख्यमंत्री Vashundhra Raje भी शामिल हुई। शपथग्रहण में सामर्थ महागठबंधन के 12 दलों के नेता थे। 1998 में पहली बार अशोक गहलोत मुख्यमंत्री बने थे। तब उनकी Age 47 थी। इसके बाद उन्हें 2008 में सत्ता की कमान मिला ।

राजस्थान में स्थित, विस्तार, आकृति और उनके भौतिक स्वरूप

राजस्थान का अक्षांशीय अंतराल-7°9'

राजस्थान के देशांतरीय अंतराल- 8°47'

अजमेर जिले का खरमोर, अलवर का सांभर, बांसवाड़ा का जल पीपी,बारां का मगर, बाड़मेर का लौकी/मरू लोमड़ी, भीलवाड़ा का मोर, बीकानेर का भट्ट तीतर, बूंदी का सुर्खाब, चित्तौड़गढ़ का घोषणा, चूरू का कृष्ण मुर्ग, दोसा का खरगोश, धौलपुर का पचीरा,(इंडियन स्क्रीमर), डूंगरपुर का जांघिल, हनुमानगढ़ का छोटा किलकिला, जैसलमेर का गुडावण, जरूर का भालू, झालावाड़ का गागरोन तोता, झूझूंनु का काला तीतर, जोधपुर का कुरजा, करौली का घड़ियाल, कोटा का उदबिलाव, नागौर का राजहंस, पालिका तेंदुआ, प्रतापगढ़ का उड़न गिलहरी, राजसमंद का भेड़िया, सवाईमाधोपुर का बाघ, श्री गंगानगर का चिकारा, सीकर का शहीन, सिरोही का जंगली मुर्गा, टोंक का हंस तथा उदयपुर जिले का शुभंकर कब्र बिज्जू को घोषित किया है। जयपुर में पीतल को वह भरतपुर में सारस को जिले का शुभकर घोषित किया है।

महत्वपूर्ण प्रश्न और उसके आंसर 


* राजस्थान का राज्य वृक्ष खेजड़ी है।

* राजस्थान का राज्य पक्षी गोडावण है।

* राजस्थान का राज्य पशु चिंकारा है।

* राजस्थान का राज्य खेल बास्केटबॉल है।

* रेगिस्तान का कल्पवृक्ष खेजड़ी है।

* राजस्थान में बकरियां सबसे अधिक पाए जाने वाला पशु है।

* राजस्थान के डूंगरपुर सामान्य पशु-धनत्व वाला जनपद है

* राजस्थान Minimum Animal धनत्व वाला जनपद जैसलमेर है।

* राजस्थान के अजमेर में सबसे अधिक मुर्गियां होती  है।

* गाय को राजस्थान में Kaamdhenu कहा जाता है।

* भारत में मेरिनो भेड़ चोकला को कहा जाता है।

* राजस्थान में सबसे अधिक दूध  उत्पादन वाला शहर जयपुर है

* राजस्थान में न्यूनतम दूध उत्पादन वाला जिला बांसवाड़ा है

* राजस्थान में सबसे अधिक जोधपुर ऊन उत्पादन वाला जिला है

* राजस्थान में न्यूनतमयम उत्पादन वाला जिला झालावाड़ है।

* Asia की सबसे बड़ी उन की मण्डी  बीकानेर मैं स्थित है।

* राजस्थान में  एकमात्र जयपुर में पक्षी चिकित्सालय  स्थित है

* राजस्थान में  बाजरा अधिकांश क्षेत्र में बोई जाने वाली फसल है

* राजस्थान में सर्वाधिक सिंचाई कुआँ और नलकूपों के माध्यम से होती है

* कुआँ और नलकूपों से सबसे अधिक सिंचाई करने वाला जिला जयपुर है।

* क्षेत्रफल की नजर से Rajshtan India का सबसे बड़ा State है। 1th November 2000 को Madhya Pradesh to Chhattisgarh का गठन हुआ था, और उसी दिन से Rajshtan India का प्रथम विशाल State बना।

* राजस्थान का कुल क्षेत्रफल3, 42,339 वर्ग कि.मी है। क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान की तुलना की जाए तो- राजस्थान श्रीलंका से 5 गुना, चेकोस्लोवाक्रिया से 3 गुना, इजराइल से सत्रह गुना तथा इंग्लैंड से दुगने से भी बड़ा है। जापान की तुलना में राजस्थान कुछ ही छोटा है।

* 6th शताब्दी के बाद राजस्थानी भू-भाग में राजपूतों का उदय प्रारंभ हुआ था। राजपूत राज्यों की प्रधानता के कारण इसे राजपूताना राज्य कहा जाने लगा।

* सन 1800 ई. में "जॉर्ज थॉमस"ने राजस्थान के इस भाग के लिए 'राजपूताना' की संज्ञा दी। इस बात को उल्लेख विलियम फ्रैंकलिन की पुस्तक "मिलिट्री मेमोरी" में आता है।

* कर्नल जेम्स टॉड ने इस राज्य को "राजनाथ" कहा क्योंकि स्थानीय साहित्य एवं बोलचाल में राजाओं के निवास के प्रांत को 'रायनाथ' कहते थे। 19वीं सदी में कर्नल जेम्स टॉड ने अपनी पुस्तक "एनल्स एंड एंटीक्विटीज ऑफ़ राजस्थान" में राजस्थान शब्द का प्रयोग किया इस पुस्तक का दूसरा नाम 'सैण्टल एंड वेस्टर्न स्टेट्स ऑफ इंडिया है।

* इस पुस्तक का पहली बार हिंदी अनुवाद राजस्थान के प्रसिद्ध इतिहासकार गौरीशंकर हरिश्चंद्र औझा ने किया इसे हिंदी में "प्राचीन स्थान का विश्लेषण"कहते हैं कर्नल जेम्स टॉड 1818 -1821 के मध्य मेवड़ा (उदयपुर) रात में पॉलिटिकल एजेंट थे। उन्होंने अपने घोड़े पर बैठकर घूम-घूमकर इतिहास लेखन किया आता कर्नल जेम्स टॉड को घोड़े बाला बाबा के नाम से भी जाना जाता है।

* 30 मार्च, 1949 को चार बड़ी रियासतों-जयपुर, जैसलमेर एवं बीकानेर का राज्य में विलेन होने के बाद वृहत राजस्थान का गठन हुआ। तभी से 30 मार्च को 'राजस्थान दिवस' के रूप में मनाया जाता है

* 26th January 1950 को यथानियम से इस प्रदेश का नाम Rajshtan किया गया।

* राज्य की पहली राज्य प्रमुख जयपुर के महाराजा सवाई मानसिंह एवं प्रथम प्रधानमंत्री (मुख्यमंत्री) श्री हरी लाल शास्त्री बने। 1952 में हुए आम चुनावों के बाद प्रथम निर्वाचित मुख्यमंत्री श्री टीकाराम पालीवाल बने।

* 1 नवंबर 1956 को राज्य पुनर्गठन के बाद राज्य प्रमुख का पद समाप्त कर दिया व राजपाल का पद सुजीत हुआ। सरदार गुरुमुख निहाल 80 राज्य के पहले राज्यपाल (मुख्यमंत्री भी मोहनलाल सुखाडिया) बने।

* 2011 में राजस्थान की कुल जनसंख्या 68, 548, 437 थी जो कि देश की जनसंख्या का 5.67 प्रतिशत है।



राज्य वृक्ष(Khejdi)खेजड़ी


* राजस्थान का गौरव थार का कल्पवृक्ष जिसका वैज्ञानिक नाम प्ऱसेसिप-सिनेरेरिया है। इस वृक्ष को  1983 में राज्य वृक्ष घोषित किया गया था।

* खेजड़ी के पेड़ सर्वाधिक शेखावाटी क्षेत्र में पाए जाते है मगर नागौर जिले में 
खेजड़ी के पेड़ बहुत अधिक है, इस पेड़ की पूजा विजयशमी और दशहरे पर की जाती है। खेजड़ी के पेड़ के नीचे गोगा जी या झुंझार बाबा का मंदिर होता है। खेजड़ी के पेड़ को पंजाबी और हरियाणवी मैं जाति कहते हैं। और  तमिल भाषा में पेयमेय कहते हैं। कन्नड़ भाषा में बन्ना- बन्नी, कहते हैं। सीधी भाषा में-ढोकड़वा कहते हैं। बिश्नोई संप्रदाय के लोग शमी कहते हैं। के नाम से जानते हैं स्थानीय भाषा में सिमलो के नाम से जानते हैं।

* खेजड़ी की फली को सागरी, सुखी फली को खोखा और पतियों से बना आचार लुग-लूंम कहलाता है।

* खेजड़ी के वृक्ष को सेलेस्टेना (कीड़ा)व ग्लाइकोटमा (कवक) नामक दो कीड़े नुकसान पहुंचाते हैं।

* वैज्ञानिकों ने खेजड़ी के पेड़ की कुल आयु 5000 वर्ष बतायी है राजस्थान में 1000 वर्ष पुराने खेजड़ी के दो पेड़ मिले हैं मांगलिया-वास गांव और अजमेर में)

* पांडुओं ने अज्ञातवास के समय अपने अस्त्र-शस्त्र खेजड़ी के वृक्ष पर छिपाएं है। खेजड़ी के लिए राज्य में सर्वप्रथम बलिदान अमृतदेवी के द्वारा संत 1730 में दिया गया। अमिता देवी द्वारा या बलिदान भाद्रपद शुक्ल दशमी को जोधपुर के खेजड़ली गांव 363 लोगों के साथ दिया गया। इस बलिदान के समय जोधपुर का शासन अभयसिंग था। अभयसिंग के आदेश पर गिरधर दास के द्वारा 363 लोगों की हत्या कर दी गई अमिता देवी राम जी विश्नोई की पत्नी थी विश्नोई संप्रदाय द्वारा दिया गया यह बलिदान शाखा/ खडाना कहलाता है 12th September को प्रत्येक Year खेजड़ली Day के रूप में Celebrated किया
 जाता है प्रथम खेजड़ली Day 12th September 1968 को Celebrated किया गया था, Wildlife संरक्षण के लिए दिया जाने वाला सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार Amrita Devi Wildlife पुरस्कार है यह पुरस्कार की शुरुआत 1994 में की गई इस पुरस्कार के तहत संख्या को ₹50000 या  व्यक्ति को ₹25000 दिए जाते हैं प्रथम Amrita Devi Wildlife पुरस्कार पाली के Gangaram Vishnoi को दिया गया।

* ऑपरेशन खेजड़ा की शुरुआत 1991 में हुई।

* वैज्ञानिक नाम के जनक

वर्गीकरण के जन्मदाता कैरोलस लीनियस थे

* उन्होंने सभी जीवो व वनस्पतियों का दो भागों में विभाजन किया मनुष्य/ मानव का वैज्ञानिक नाम "होमो सेपियंस" रखा होमो सेपियंस या बुद्धिमान मानव का उदय 30- 40 वर्ष पूर्व हुआ।

राज्य पुष्प -रोहिड़ा का फूल


रोहिड़ा के फूल को 1983 में राज्य पुष्प ऐलान किया गया इसे मरू शोभा या राजस्थान का भगवान भी कहते हैं इसका वैज्ञानिक नाम- "टीको -मेला अंड्डलेटा"है

* रोहिडा सर्वाधिक राजस्थान के पश्चिम देश में देखा जा सकता है । रोहिडा के पुष्प मार्च- अप्रैल के महीने में खिलते हैं इसे पुष्पों का रंग गहरा केसरिया- हीरमीच पीला होता है।

* Jodhpur में Rohide को Marwar-Teak के नाम से पहचाना जाता है।

राज्य पशु -चिंकारा,ऊंट

* चिंकारा को 1981th में राज्य पशु ऐलान किया गया था। यह मृग प्रजाति का एक मुख्य जीव है इसका वैज्ञानिक नाम Gazela है। चिंकारा को काला हिरन के उपनाम से भी जाना जाता है चिंकारा के लिए
Nahargarh, Sanctuary, Jaipur  प्रसिद्ध है राजस्थान का राज्य पशु चिंकारा अधिकांश रेगिस्तानी मरुस्थल भाग में पाया जाता है।

* चिंकारा के नाम से राजस्थान में एक संगीत के उपकरण भी है।

* ऊंट-राजस्थान का राज्य पशु 2014 में घोषणा की गई।

* ऊंट डोमेस्टिक एनिमल के रूप में संरक्षित श्रेणी में और चिंकारा नाॅन डोमेस्टिक एनिमल के रूप में संरक्षित श्रेणी में रखा जाएगा।

राजस्थान का राज्य नृत्य -घूमर


* घूमर (केवल महिलाओं द्वारा किया जाने वाला नित्य) इस राज्य नीतियों का सिरमौर (मुकुट) राजस्थान नीतियों की आत्मा कहा जाता है।

राज्य शास्त्री नृत्य -कत्थक


* कत्थक उत्तरी भारत का प्रमुख नृत्य है इसका मुख्य धारणा भारत में लखनऊ है तथा राजस्थान में जयपुर है

* भानु जी महाराज को कत्थक के जन्मदाता कहा गया है

राजस्थान का राज्य खेल -बास्केटबॉल


*Basketball को State खेल का दर्जा 1948th में दिया गया।

शुभंकर


* हर Distric अब किसी ना किसी Wildlife Animal और Bird के नाम से पहचाना जाएगा हर Distric की यह जिम्मेवारी  होगी कि वह अपने District level पर 
Wildlife Animal और Bird को बचाने और सुरक्षा देने का काम करें सरकारी कागजों पर भी उस Wildlife Animal और Bird का इस्तेमाल किया जा सकता है जिससे उस Wildlife Animal और Bird का अधिक से अधिक Publicity हो पाये।

* Bharatpur को Rajshtan का प्रवेश-द्वार कहा गया है।

* महुआ के पेड़ उदयपुर चितौड़गढ़ में पाए जाते हैं।

* राजस्थान में Chappaniya famine1956th में हुआ था।

* राजस्थान में मानसून की बारिश दक्षिण पश्चिम से उत्तर पूर्व दिशा की ओर बढ़ती है।

* राजस्थान के गुरु-शिखर चोटी की Height 1722 Meter है।

* राजस्थान के जोधपुर को Suncity के नाम से पुकारा जाता है।

* राजस्थान की आकृति विषमकौण चतुर्भुज है।

* राजस्थान के जैसलमेर क्षेत्रफल में सबसे बड़ा है।

* राज्य की कुल स्थलीय सीमा की लंबाई 5920 कि, मी है।

* राजस्थान की सबसे पूरबी जिला को धौलपुर कहा जाता है।

* राजस्थान में सागवान के पेड़ को रोहिडा का पेड़ कहा जाता है ।

* राजस्थान के दक्षिणी-क्षेत्र में सागौन के वन मिलते हैं।

* जून माह में सूर्य बाॅसवाड़ा जिले में लंबत चमकता है।

* राजस्थान में पूरा रेगिस्तान वाले जिला जैसलमेर और बाड़मेर हैं।

* राजस्थान के दक्षिणीपूर्वी भाग में अधिकांश बारिश होती है।

* राजस्थान में अधिकांश Tehsils की संख्या जयपुर जिले में है।

* राजस्थान में पहला सूर्योदय धौलपुर जिला में होता है।

Oriya Pathar सिरोही District में स्थापित है।

* राजस्थान में शंकुधारी वनों का आभाव हैं।

* राजस्थान में पुरे क्षेत्रफल का लगभग दो तिहाई भूभाग रेगिस्तान है।

* राजस्थान के पश्चिम भाग में पाए जाने वाला सर्वाधिक विषैला पीवणा सर्प हैं।

* राजस्थान के जैसलमेर में पूर्णतया वनस्पति रहित क्षेत्र है

* राजस्थान के Ganganagar Distric में Sun Rays का तिरछापन सबसे ज्यादा होता है।

*  इजरायल से 17 गुना बड़ा क्षेत्रफल राजस्थान का है।

* राजस्थान की 1070 किमी लंबी पाकिस्तान से लगी सीमा रेखा का नाम रेडक्लिफ रेखा है।

* कर्क रेखा राजस्थान के डूंगरपुर बांसवाड़ा से छूती हुई गुजरती है।

* राजस्थान में Population की नजर से सबसे बड़ा जिला Jaipur है।

26 जनवरी 1950 को संवैधानिक रूप से हमारे राज्य का नाम राजस्थान पड़ा !

Rajshtan अपने वर्तमान स्वरूप में 1th November 1956 को आया। इस समय राजस्थान में कुल 26 जिले थे !

26वां District-अजमेर-1th November 1956 को आया इस समय राजस्थान के कुल 26 District थे !

27वां District-धौलपुर -15th April 1982 यह भरतपुर से अलग होकर नया District बना !

28वां District-बारां- 10th April 1991 यह कोटा से अलग होकर नया District बना !

29वां District-दोसा-10th April 1991, या जयपुर से अलग होकर नया District बना !

30वां District-राजसंमद-10th April 1991, यह उदयपुर से अलग होकर नया District बना !

31 वां District-हनुमानगढ़-12th July 1994,यह श्री गंगानगर से अलग होकर नया District बना !

32वां District-करौली-19th July 1997, यह सवाई माधोपुर से अलग होकर नया District बना !

33 वां District-प्रतापगढ-26th January2008, यह 3 जिलों से अलग होकर नया District बना !

Post a Comment

Please Don't Write & Enter Here Any Spam link In The Comment Box Thank You!

Previous Post Next Post