Induction Motor Star Connection, Motor Star Connection, 3 Phase Induction Motor Star Connection, Motor Star Diagram

Friends आज के Blog में हम आपको बताने वाले हैं| Induction Motor को आप Star में कैसे Convert करके Motor में Star का Connection करना सीखेंगे और उसके साथ हम 3 Phase Motor को Star में Convert करके Control Wiring & Power Wiring Diagram के द्वारा आज हम आपको बताने वाले हैं|


सबसे पहले हम जान लेते हैं| इस Diagram को पूरा करने के लिए हमें कौन-कौन सी Components की जरूरत पड़ने वाली है जिससे कि आपको इस Diagram को समझने में और भी आसान हो तो आइए जानते हैं|

Motor Star Connection Parts Needed

इस Diagram को पूरा करने के लिए सबसे पहले हम यूज़ करने वाले हैं| Three Phase E.L.C.B की इसका हम यूज़ Safety Purpose के लिए कर रहे हैं| अगर इन केस हमारे Power Wiring में कोई प्रॉब्लम आती है तो E.L.C.B हमारा ट्रिप हो जाए और बाकी सारी Components भी Safe रहे|

इस E.L.C.B में हम नीचे से Input करेंगे Three Phase Line और Neutral Wire का और ऊपर से Output करेंगे, अगर आप Left Side के Terminal से देखेंगे तो E.L.C.B में Line1, LINE2, LINE3 और Neutral पोल होगा|
उसके बाद इस Connection को Complete करने के लिए हम यूज़ कर रहे हैं| इस Diagram में Two Pole M. C. B का जिसमें कि हम एक पोल पर Phase और एक पोल पर Neutral को Connect करेंगे और Output से हम Control Wiring करेंगे, M. C. B का हम यूज़ इसलिए कर रहे हैं| कि अगर इन केस हमारे Control Wiring में कोई प्रॉब्लम आता है तो हमारा Mcb ट्रिप हो जाए और Components के नुकसान होने से भी बच जाए|


उसके बाद इस Diagram में हम यूज़ कर रहे है 25 एम्पीयर 220 Volt के एक Contactor का जिसमें कि ऊपर के तीन पोल L1, L2, L3, Input है और नीचे के तीन पोल T1, T2, T3, Output है सेंटर से Left साइड Terminal का पोल NO हैं| NO का मतलब Normally Open है सेंटर का Terminal NC है NC का मतलब Normally Closed और Right साइड के दो Terminal Contactor Coil का दो हिस्सा A1 और A2 है जिसपर कि हम Power Source 220 Volt का यूज़ करेंगे|


उसके बाद इस पूरे Diagram को Control करने के लिए हम यूज़ करेंगे एक NO Switch जो कि Green से है NO का फुल फॉर्म Normally Open होता है और इसका यूज़ हम सिर्फ Motor को स्टार्ट करने के लिए करेंगे उसके साथ हम एक Stop Switch का यूज़ करेंगे जो की Red से है यह स्विच NC होता है NC का फुल फॉर्म Normally Closed होता है|


अब इस Diagram में सबसे लास्ट और अहम Components जो यूज़ करने वाले हैं| वह हमारा Three Phase का Motor आपका Motor कितने भी Kilowatt का हो आपका यह Connection सभी मोटरों में सेम ही होगा अगर आप Motor को Star में Convert करना चाहते हैं| तो


Motor Star Connection Control Wiring Diagram

अब अपने Blog को आगे बढ़ाते हैं| और अब हम इस Connection को सीखते हैं|

सबसे पहले हम E.L.C.B में Three Phase Line और साथ में Neutral को भी Connect करेंगे जैसा कि हमने आपको बताया कि Left साइड से L1, L2, L3 पोल है Line 1 हमारा Red Wire हैं| Line 2 Yellow Wire है और Line 3 Blue Wire हे और Black Wire हमारा Neutral है|



हमने E.L.C.B में Input तो कर दिया है मगर Control Wiring के लिए हमें M C B में भी Power सप्लाई देना होगा तो हम ELCB के Line 1 पोल से हम Red Wire निकालेंगे और M C B के एक पोल पर Connect कर देंगे फिर हम ELCB के Neutral पोल से Neutral वायर को निकालेंगे और M C B के Second पोल पर Connect कर देंगे यहाँ तक हमने M C B को Input दे दिया है|



अब हम सबसे पहले कर लेते हैं| Motor Star Control Connection

M C B के Neutral पोल से हम Neutral वायर को Output करेंगे और Contactor की क्वाइल A1 Point पर हम Connect कर देंगे



फिर हम M C B से Line Wire को आउट करेंगे और Stop Switch के नंबर 1 Pole पर Connect करेंगे


Stop Switch के नंबर 1 Pole पर Line Wire Connect करने के बाद Stop Switch के नंबर 2 Pole से Wire आउट करेंगे और Start Switch के नंबर 3 Pole पर Connect कर देंगे फिर उसके बाद Start Switch के नंबर 4 Pole से वायर को आउट करेंगे और Contactor के Coil A2 पर Connect कर देंगे.



Also, Read This Blog: -



इतना करने के बाद Friends हमारा Contactor वर्क तो करेगा लेकिन Hold नहीं हो पाएगा तो Hold करने के लिए हमें

Stop Switch के Output 2nd Pole से हम फिर से एक वायर को निकालेंगे और इस वायर को Contactor के NO Point पर Connect कर देंगे.



फिर हम NO के Output से हम Wire को निकालेंगे और Contactor Coil के A2 Point पर Connect कर देंगे Friends इतना करने के बाद हमारा Contactor Hold हो जाएगा, Friends यहाँ तक हमने जाना कि Three Phase Motor का Control Wiring कैसे किया जाता है


अब हम जानेंगे इस Diagram में Motor Star Connection Power Wiring Diagram कैसे करेंगे

E.L.C.B के Output Line 1, Line 2, Line 3, पोल से हम R, Y, B, वायर को बारी-बारी से निकालेंगे और Contactor के L1 पोल पर  Red Wire को Connect करेंगे फिर ELCB के Line 2 पोल से Yellow वायर को निकालेंगे और Contactor के Line2 पोल पर Connect कर देंगे उसके बाद E.L.C.B के Line 3 पोल से Blue Wire को निकालेंगे और Contactor के Input Line 3 पोल पर Connect कर देंगे इतना करने के बाद Friends हमारा Control Wiring और Power Wiring कंप्लीट हो जाता है



Motor Star Connection Motor Wiring Diagram

अब इस Diagram का सबसे अहम Connection Motor को Star में Convert करना वो कैसे करेंगे अब हम ये सीख लेते हैं|

Motor को Star या Delta में Convert करने के लिए आपको इस तरह का Short Plate की जरूरत पढ़ने वाली है इसे Short Link या Motor Short Plate भी कहा जाता है यह Short Plate आपको आसानी से मार्केट में उपलब्ध होता है जिसका यूज़ करके आप Motor को Star या Delta में Convert कर सकते हैं|


इस Short Plate को हम W2 ओर U2 पे Connect करेंगे, फिर हम भी U2 और V2 पर Connect करेंगे,  यहाँ पर हमने जो भी Short Plate को Connect किया है ऐसा करने से तीनों वाइंडिंग के दूसरे छोड़ आपस में शार्ट हो जायेंगे, Motor को Star में Convert करने के लिए हमें मोटर को Low करंट में मोटर को रन करना होता है 


Contactor के T1 Point से हम Line Wire मतलब Red Wire को निकालेंगे और Motor Terminal U1 पे Connect कर देंगे, फिर हम Contactor के T2 Point से Line 2 को निकालेंगे इस Wire को Motor Terminal V1 पर Connect कर देंगे, उसके बाद Contactor के T3 Point से Blue Wire मतलब Line 3 को निकालेंगे और इस Wire को Motor Terminal W1 पर Connect कर देंगे.


इतना करने के बाद Friends हमारा Motor Star में रन करने लगेगा, मैं फिर से आपको Clear कर देता हूँ की Motor के हर एक छोड़ पर Phase Supply देना होता है तो हम मोटर के U1, V1, W1, पोल पर R,Y,B वायर को कनेक्ट कर दिया और बाकी बचे मोटर टर्मिनल W2, U2, V2 को आपस में शार्ट कर दिया जिसके वजह से हमारा मोटर Low करंट में चलेगा 



Also, Read This Blog:-



तो Friends हम उम्मीद करते हैं| इस Blog को देखकर आपके मन में जो Three Phase Motor को लेकर Star में Convert करने का Doubt 90% तक Clear हुआ होगा अगर फिर भी कोई Problem होती है तो आप हमारे Youtube Channel @Instantssolution पर इस Diagram का Practical Video आप Watch कर सकते हैं|

1 Comments

Please Don't Write & Enter Here Any Spam link In The Comment Box Thank You!

  1. Thanks, you inform us hope we never miss this account and your given information is very helpful for us we appreciate you guys.
    Cable Tray

    ReplyDelete

Post a Comment

Please Don't Write & Enter Here Any Spam link In The Comment Box Thank You!

Previous Post Next Post