पंखा के चलने पर धूल उड़ सकती है तो पंखे की पंखुड़ी पर धूल क्यों चिपकी रहती है Hindi General Knowledge,

Friends आज इस Question के बारे में हम आपको बताने वाले हैं वह Question काफी जगहों पर पूछा गया है जिसका Answer बहुत से लोग नहीं दे पाते है Question बहुत ही छोटा है लेकिन काफी समझदारी वाला है वो Question यह है की घर में कोई भी पंखा हो चाहे छोटा हो यह बड़ा जबकि पंखा के चलने पर धूल उड़ सकती है तो पंखे की पंखुड़ी पर धूल क्यों चिपकी रहती है


जैसा कि हम सभी जानते हैं कि अगर कहीं पर भी धूल जमा है तो हम उसे उड़ाने के लिए किसी Blower या किसी पंखे का इस्तेमाल करते हैं तो वह धूल अपनी जगह से हट जाती है और आपको पता भी नहीं चलता है कि धूल गईं कहा तो फिर जब पंखे में इतनी ताकत होती है कि जब वो सामने वाले धूल को उड़ा सके तो खुद के पंखुड़ी पर जमीं हुई धूल को क्यों नहीं उडा पाता है इसमें ताकतवर कौन है पंखा या धूल तो आइए हम आपको इस Blog में पूरे विस्तार से बताने की कोशिश करते हैं



सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि पंखा को चलाने पर सामने रखी धूल क्यों उड़ जाती है

इस चीज़ को समझने के लिए आपको किसी Rocket Science की जरूरत नहीं पड़ने वाली है आपको सिर्फ पंखे के आगे और पीछे देखने की जरूरत है अगर पंखे के सामने किसी प्रकार का कोई धूल रखा हे तो वह पंखा के चलते ही उड़ जाएगी क्योंकि पंखा बहुत तेज गति से हवा को फेंकता है जिसके कारण हवा धूल को अपने साथ उड़ा ले जाएगी ऐसी स्थिति में पंखा ताकतवर और धूल कमजोर साबित होगा किसी फिल्मों में या किसी Live Show आपने जरूर देखा होगा जब भी कहीं धूल या धूल जैसे हल्के कणों या फिर धुआं उड़ाते हुए फिल्मों में कोई Seen होता है तो इन सभी चीजों को उड़ाने के लिए पंखे या Blower का इस्तेमाल किया जाता है



अब हम बात करते हैं आज के में Question पर कई पंखे की पंखुड़ियों में धूल जमा क्यों रह जाती है जबकि पंखा के सामने रखीं हुई धूल उड़ जाती है

अभी तक हमने आपको पंखे की आगे रहकर समझाया अब इस बात को समझने के लिए आपको पंखे की पीछे जाने की जरूरत है यहाँ तो हम और आप सभी लोग जानते हैं कि वातावरण में हवा के साथ-साथ थोड़ी नमी और कुछ प्रदूषित कण भी आते हैं पंखे छोटे हो या बड़े किसी भी पंखे की पंखुड़ियाँ कुछ इस तरीके से डिजाइन की जाती है कि वह अपने पीछे मौजूद हवा को खींचकर तेजी से आगे की तरफ फेंके पंखे की Speed जितनी ज्यादा होगी हवा उतनी ही तेजी से खींची और फेंकी जाएगी इसी प्रक्रिया के दौरान पंखे के पीछे हवा में मौजूद नमी और उसके साथ कुछ प्रदूषित कर पंखे की पंखुड़ियों में आकर चिपक जाते हैं जब धीरे-धीरे यह प्रदूषित कण की संख्या कुछ ज्यादा हो जाती है तो पंखों में यह काली रंग के कचरे जैसे दिखाई देने लगते हैं जिससे हर कोई इसे धूल कहता है परंतु वास्तव में यह धूल नहीं होता है यह मनुष्य के लिए एक हानिकारक प्रदूषित वायु के कण होते हैं

तो Friends इस Blog में हमने आपको बताने का कोशिश किया है कि जब पंखा चलता है तो सामने रखी धूल उड़ जाती है मगर उसी पंखे की पंखुड़ियाँ पर धूल चिपकी क्यों रह जाती है हम उम्मीद करते हैं कि आपका यह Dough Clear हुआ होगा



Post a Comment

Please Don't Write & Enter Here Any Spam link In The Comment Box Thank You!

Previous Post Next Post