बिजली के खंभों पर जब तार बांधी जाती है तो वो ढीले क्यों होते हैं, Instant Solution, Why Are Electrical Wires Hang Loosely

Friends आज जो Question हम आपके लिए लेकर आए हैं वो Question है बिजली के खंभों पर जब तार बांधी जाती है तो वो ढीले क्यों होते हैं



शायद आपको इस बारे में पता ना हो मगर मैं आपको यह बताना चाहता हूँ कि जो तार आपको ढीले बंधे हुए नजर आते हैं वह असल में ढीला नहीं बांधा जाता है बल्कि वह तार बिलकुल टाइट होता है बस आपको यह दिखने में ऐसा लगता है कि वह बहुत ही ढीले बंधे हुए हैं जिससे कारण से वह लटके हुए आपको नजर आते हैं अगर इन तारों को और भी ज्यादा टाइट किया जाएगा तो वह टूट सकता है जिसके कारण बंधे हुए तारों को और टाइट नहीं किया जा सकता है


किस वजह से तार ढीले बांधे जाते हैं और वह लटक जाती है

इसके पीछे की कोई बड़ी वजह तो नहीं है अगर थोड़ा सा दिमाग लगाया जाए तो आपको इसका आंसर भी जरूर मिल जाएगा फिर भी कोई नहीं हम आपको बता देते हैं दो खंभों के बीच जब एक तार को बांधा जाता है तो तार का वजन इतना हो जाता है कि वह अपने आप झुक जाती है चाहे आप जितना भी टाइट कर लें, इसके अलावा बिजली के तार धातु के बने होते हैं जैसे Aluminum और Copper जिनका अच्छा खासा वजन हो जाता है 

एक उदाहरण के तौर पर मैं आपको समझाने की कोशिश करता हूँ पतंग की डोर हो या बिजली की तार या कोई भी एक बाँधी हुई चीज़ ले लीजिए जैसे आप अपने घर के लिए अलगनी के डोरी का इस्तेमाल करते हैं यह चीजें कितनी भी हल्की हो अगर अच्छी खासी लम्बाई में बांधा जाए तो इनका वजन खुद ही बढ़ जाता है और उस लंबे हिस्से का वजन इतना हो जाता है कि उन तारों को झुकना ही पड़ता हें जिसे दूर से देखने पर ऐसा लगता है कि उन तारों को ढीला बांधा गया लेकिन हकीकत में वह तार टाइट बंधी रहती है और अपना वजन और अपनी लंबाई के झेल रही होती है

कैटेनरी प्रभाव Catenary Effect किसे कहते हैं

जब दो खंभों के बीच झूलते हुए तार नजर आती है तो इसे कैटेनरी प्रभाव Catenary Effect कहा जाता है इस इफेक्ट के कारण 100 मीटर की दूरी के लिए 110 मीटर से लेकर 130 मीटर लंबी तार को दो खंभों के बीच बांधी जाती है

उदाहरण के तौर पर हम आपको समझाने की कोशिश करते हैं मान लीजिए एक खंभे पर 120 मीटर की दूरी के लिए 140 मीटर लंबी तार ली गई है और उसको टाइट करके बांधा गया है मगर आप उसको देखते है तो वह आपको ढीली नजर आएगी और उसके पीछे की वजह आप अभी आप जान चूके हैं

ऐसे ही ट्रेन में भी होता है बिजली से चलने वाली ट्रेनों के लिए दो तारें बिछाई जाती है ऊपर वाला कैटेनरी वायर होता है जो झुकी होती है और उससे नीचे वाली तार को बांधकर Horizontal रखा जाता है तभी नीचे का तार समांतर रह पाता है और ट्रेन की का पैंटो हाईस्पीड Panto Highspeed भी नहीं टूटता है

तो Friends इस Blog में आपने जाना दूर से दिखने वाली दो पोलो के बीच लटकती हुई तार आखिर में टाइट ही बंधी होती है और ऐसा क्यों होता है वो भी हमने आपको इस Blog में Clear कर दिया है


यह भी पढ़ें:-  कोहनी के कही टकराने से करंट जैसा क्यों लगता है | Funny Bone |

यह भी पढ़ें:- काला चना के फायदे

Post a Comment

Please Don't Write & Enter Here Any Spam link In The Comment Box Thank You!

Previous Post Next Post