Electrical Switch Board Wiring Diagram, Electrical Switch Board Connection Diagram and Wiring, Electrical Switch Board, Wiring Diagram, Switch Board Connection, Board Connection Diagram, Board Wiring Diagram,

फ्रेंड्स आज किस Blog में हम आपको बताने वाले हैं घर में यूज होने वाले इलेक्ट्रिकल स्विच बोर्ड वायरिंग डायग्राम को आप अपने घर पर ही कैसे बना सकते हैं और अपने पैसे बचा सकते हैं साथ ही इस ब्लॉग में हम सीखेंगे सभी स्विच में लगने वाले कंपोनेंट के नाम और उनके कनेक्शन के बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं|

तो आइए सबसे पहले हम आपको बता देते हैं इस Blog में यूज होने वाले कंपोनेंट नामों के बारे में इस ब्लॉग में सबसे पहले हम यूज कर रहे हैं एक फ्यूज की फ्यूज की जगह परआप एमसीबी भी लगा सकते हैं


उसके बाद हम यूज कर रहे हैं 220 वोल्ट के 1 इंडिकेटर की

उसके बाद हम यूज कर रहे हैं 220 वोल्ट के 1 2PIN SOCKET की

उसके बाद हम यूज कर रहे हैं 220 वोल्ट के 1 5 PIN SOCKET की


उसके बाद हम यूज कर रहे हैं 220 वोल्ट के 1 FAN REGULATOR की




उसके बाद हम यूज कर रहे हैं 220 वोल्ट 6 AMPS के 4 SWITCH की


तो FRIENDS इतने ही कंपोनेंट में हम आज इस डायग्राम को कंप्लीट करने वाले हैं तो ध्यान से इस डायग्राम को समझे ताकि आने वाले समय में अगर आप किसी भी बोर्ड का कनेक्शन करते हैं आपको यह कनेक्शन याद होना चाहिए ताकि आप बेझिझक किसी बोर्ड का कनेक्शन आसानी से कर पाएंगे


जैसा कि आप देख पा रहे हैं स्क्रीन पर एक साइड हमने डायग्राम को बना रखा है और एक साइड पिक्चर को दिखाया गया है आइए अब हम बारीकी से इस डायग्राम को समझते हैं


सबसे पहले हम एक लाइन WIRE को निकालेंगे और उसे फ्यूज या MCB के 1 पोल पर कनेक्ट कर देंगे FIENDS लाइन का मतलब है लाइव वायर जिसे हम लाइन वायर या पॉजिटिव वायर या गरम तार के नाम से भी जाना जाता है

उसके बाद FUSE के दूसरे POLE से एक और WIRE को निकालेंगे और उस WIRE को स्विच में नीचे के पोल पर लगा देंगे FRIENDS यहां पर अगर आपका स्विच मैं ऑन ऑफ का डायरेक्शन चेंज करना हो तो आप नीचे वाले पोल के वजह आप ऊपर वाले पोल पर भी कनेक्शन दे सकते हैं


उसके बाद SWITCH से WIRE को आगे बढ़ाते हुए हम 2 PIN SOCKET और इंडिकेटर के एक पोल पर WIRE को कनेक्ट कर देंगे


उसके बाद एक स्विच के आउटपुट से एक लाइव वायर को निकालेंगे और 5 पिन सॉकेट के एक पोल पर कनेक्ट कर देंगे


उसके बाद दूसरे स्विच के आउटपुट से एक और लाइव वायर को निकालेंगे और FAN रेगुलेटर के एक पोल पर कनेक्ट कर देंगे


उसके बाद फ्रेंड FAN REGULATOR के दूसरे पोल से हम WIRE को निकालेंगे और FAN के 1 WIRE के साथ जॉइंट कर देंगे वही दूसरे WIRE को हम न्यूटन लाइन पर कनेक्ट कर देंगे इसी प्रकार से दो और स्विच हमारे पास बचे हुए हैं इन सभी स्विच का आउटपुट जैसे कि हम BULB, TUBELIGHT यह किसी और चीज को ऑपरेट करने के लिए यूज करेंगे और उसके दूसरे हिस्से को हम न्यूटन में कनेक्ट कर देंगे

उसके बाद हम बोर्ड में लूट ऑनलाइन का कनेक्शन करते हैं


न्यूट्रल वायर को सबसे पहले हम इंडिकेटर के दूसरे पोल पर कनेक्ट कर देंगे


उसके बाद वहीं पर से 1 WIRE को निकालकर हम टू पिन सॉकेट और 5 पिन सॉकेट के बचे हुए पोल पर कनेक्ट कर देंगे


उसके बाद फ्रेंड अर्थिंग वायर को निकालकर 5 पिन सॉकेट के अर्थिंग पॉइंट पर कनेक्ट कर देंगे


इस डायग्राम में लाल कलर लाइव वायर मेरा मतलब लाइन वायर को दर्शाता है ब्लैक वायर न्यूटन वायर मेरा मतलब ठंडे वायर को दर्शाता है और ग्रीन कलर अर्थिंग वायर को दर्शाता है

तो Friends हम उम्मीद करते हैं| इस Blog को देखकर आपके मन में जो Electrical Switch Board Wiring Diagram,को लेकर Doubt 90% तक Clear हुआ होगा अगर फिर भी कोई Problem होती है तो आप हमारे Youtube Channel @Instantssolution पर इस Diagram का Practical Video आप Watch कर सकते हैं|

Post a Comment

Please Don't Write & Enter Here Any Spam link In The Comment Box Thank You!

Previous Post Next Post