तो नमस्कार भाइयों और उनकी प्यारी बहनों फिर से स्वागत है हमारे इस चैनल फिल्मी फीडबैक में आज हम बात करने वाले हैं 127 Hours Film की story Explained करने वाले हैं इस Blog में
127 Hours Movies Intro
अगर आप कभी हर ना मानने वाली मूवी की तलाश में है तो यह मूवी आपके लिए होने वाली है अगर आपको 127 घंटे यानी 5 दिन किसी ऐसी जगह पर अब फस जाए जहां पर से आपका निकालना इंपॉसिबल हो या तो आपको जान ही देनी पड़ेगी या आप कोशिश करते-करते करने वाले हो तो इतनी कोशिश की जाए की किस्मत को ही बदलना पड़ जाए तो यह मूवी उन सभी हिम्मत न हारने वालों के लिए सैल्यूट है जो कि किसी प्रॉब्लम से भागते नहीं है उसका डटकर सामना करते हैं
127 Hours Release Date & Star Cast
2010 में रिलीज की हुई 127 Hours 1 घंटे 30 मिनट की Adventure, Thriller मूवी हैं किस मूवी को आप Disney+ हॉटस्टार पर आप वॉच कर सकते हैं अगर आप इस मूवी को फ्री में वॉच करना चाहते हैं तो इस वीडियो में आपको बता दूंगा कि यह मूवी को आप फ्री में कैसे देख सकते हैं तो प्लीज वीडियो को पूरा देखें
127 Hours Movies Director
इस फिल्म के डायरेक्टर Danny Boyle हैं
127 Hours Movie Film Explained in Hindi
इस फिल्म की पूरी कहानी एक लड़के पर टिकी हुई है जिसका नाम Aron Ralston होता है एक दिन एरोन राल्स्टन हाइकिंग के लिए एक जगह पर जाता है और उसे जगह पर पूरी तरीके से सिर्फ बालू और पहाड़ होता है उसे जगह पर दूर-दूर से लोग ना ही आते हुए दिखते हैं और ना ही जाते हुए एक दिन जब वह हैकिंग कर रहा होता है तब वहां पर दो लड़कियां दिखाई देती है असल में वह लड़कियां अपना रास्ता भूल चुकी होती है तब वह उससे पूछता है क्या मैं तुम्हारी कुछ हेल्प कर सकता हूं तभी यह कहकर एरोन उन लड़कियों के पास जाता है जहां पर अड्डों उसकी हेल्प करता है रास्ता बताने में और उसे गाइड करते हुए उनके साथ सफर पर निकल जाता है
यहां पर आगे चलते-चलते एरोन उन लड़कियों से बोलता है कि इस रास्ते के बारे में मुझे भी नहीं पता मगर इस बात की जरूर गारंटी देता हूं इस सफर में मजा आने वाला है उसके बाद चलते-चलते यह तीनों माउंटेन के जरिए आगे बढ़ना शुरू करते हैं और एक ऐसे रास्ते पर निकलते हैं जहां पर की बहुत ही छोटा रास्ता होता है मतलब कि यह आप समझ सकते हैं कि नहीं आप करवट ले सकते हैं और ना ही अपने हाथों को मुंह आपको स्टेट अपनी साइड को सीधा रखकर ही उतरना होगा अगर थोड़ी सी भी उच्च नीच होती है तो आप जिंदा नहीं बच पाएंगे
क्योंकि एरोन ऑन काफी बार ऐसे रास्तों पर चला है तो उसके दिल से डर खत्म हो जाता है और वह अपने हाथ छोड़ देता है और उसे पहाड़ के रास्ते से होते हुए वह पानी में जाकर गिर जाता है और यह दोनों लड़कियां काफी डर जाती है कहीं कुछ हुआ तो नहीं तो वह आवाज लगती है तो एरोन उधर से आवाज देता है कि तुम लोग भी नीचे आ जाओ फिर दोनों लड़कियां हिम्मत बांधकर अपने हाथ को छोड़ता है और फिर नीचे पानी में गिर जाती है जहां पर यह दोनों तीनों लोग इंजॉय करते हैं नहाते हैं उसमें से एक लड़की एरोन को पसंद करने लगती है
उसके बाद एरोन अपने-अपने सफ़र पर अलग-अलग निकल जाते हैं जहां पर की एरोन को हाइकिंग के लिए आगे जाना होता है और उन दोनों लड़कियों को अपने घर जाना होता है तो इसलिए लोग यहां पर अलग-अलग होकर पहले सेल्फी लेते हैं कितना जाने फिर कहां मुलाकात होगी फिर एरोन दोनों लड़कियों से गुड बाय कह कर आगे निकल जाता है
आगे बढ़ते हुए काफी इंजॉय कर रहा होता है और काफी खुश भी होता है लेकिन आगे बढ़ते बढ़ते की रास्ता ज्यादा ही तंग होता है और खतरनाक होता है
जब दो छोटे से पहाड़ियों के बीच में वह नीचे उतरता है तो वहां पर एक बड़ा सा पत्थर होता है जब एरोन उसे पत्थर का सहारा ले रहा होता है तभी वह पत्थर खिसक जाता है जिसकी वजह से एरोन नीचे गिरने लगता है और वह पत्थर उसके राइट हैंड उसे पत्थर से फंस जाता है क्योंकि बहुत छोटी सी पहाड़ी होती है और दोनों पहाड़ के बीच में गैप जो होता है उसके बीच में पत्थर और उसका हाथ और खुद मगर यहां से गिरने के बावजूद भी उसे ज्यादा चोट नहीं लगी थी लेकिन उसका हाथ वहां से निकल नहीं पा रहा था
वह अपने हाथ को निकालने की बहुत कोशिश करता है लेकिन वह ना कामयाब रहता है और जब हीरोइन को या महसूस होने लगता है कि वहां से इसका हाथ नहीं निकल सकता है उसके बाद उन दोनों लड़कियों का नाम लेकर वह आवाज देने लगता है कि कोई उसकी हेल्प करने के लिए आए और उसे बचाए क्योंकि वह बहुत अंदर जा चुका था जहां से उसकी आवाज बाहर नहीं जा सकती थी क्योंकि यह सारे माउंटेन यहां से आवाज को बाहर पहुंचाना जहां दूर-दूर तक कोई इंसान जानवर यहां तक की बर्ड्स भी दिखाई नहीं देते हैं यह बिल्कुल इंपॉसिबल बात हो जाती है
थोड़ा सोचने के बाद हीरोइन अपना हैकिंग बाग निकलता है और जितने भी समान होते हैं वह उसे पत्थर पर रख देता है काफी मेहनत करने के बाद उसे सफलता तो हासिल नहीं होती है मगर उसे प्यास जरूर लगने लगता है वह अपने हैकिंग बैक से पानी निकलता है और और पिता है जिससे बोतल को देखकर पता चलता है कि उसे बोतल में सिर्फ 900 ml ही पानी है और जब तक वह निकल ना जाए तब तक उसे इस पानी की जरूरत पड़ने वाली है
एरोन यह बात तो समझ जाता है कि उसे हर हाल में यहां से निकलना है उसके लिए उसे कोशिश करनी बहुत जरूरी होती है क्यों नहीं इस बात को जानता था यहां पर कोई महीना से नहीं आया है तो मुझे किसी को बुलाने में एनर्जी वेस्ट नहीं करनी चाहिए और इसके लिए मुझे खुद मेहनत ही करना पड़ेगा तू अपने हैकिंग बैक से नाइफ की मदद से चट्टान को साइड से तोड़ने की कोशिश करता है लेकिन चट्टान काफी हार्ड होती है इतनी ज्यादा ठोस थी उसे जरा सभी कुछ नहीं होता है और उल्टे हाथ से काम करने में काफी प्रॉब्लम हो रही थी लेकिन फिर भी आरोन हा नहीं मानता है हिम्मत नहीं हारता है वह लगातार उसे तोड़ने की कोशिश करता है
इसी सब के दौरान उसके हाथ से नाइफ छूट कर नीचे गिर जाता है और तोड़ते-तुड़ते उसे नाइफ की धार भी मुड़ जाती है और यही सब देखते-देखते कोशिश करते-करते दिन से रात का गुजरता है एरोन को पता नहीं चलता है अब इससे आगे कहानी को जानने के लिए आपको यह इस मूवी को देखना होगा नहीं तो यह मूवी की स्टोरी को आप फूल नहीं कर पाएंगे
क्या एरोन को निकालने के लिए कोई टीम आती है या फिर पुलिस आती है या फिर वहां पर घूमने वाले लोग आते हैं क्या एरोन 127 घंटे उसे 900 मल के पानी में कट पाएगा क्या एरोन वहां से निकल पाएगा 127 घंटे में एरोन को क्या-क्या मुश्किल आने वाली है क्या उससे वह सामना कर पाएगा
एरोन के पास दो ऑप्शन होते हैं बाहर निकालने के पहले या तो वह चट्टान को हटाए दूसरा नाश्ता यह होता है कि वह अपने हाथ को ही काट कर हटा दें अगर आप पैसे सिचुएशन में होते हैं तो आप क्या करते हैं और आपको सरवाइव करने के लिए पानी के अलावा और कुछ भी ना हो तो इस चीज का राय आप हमें जोड़ कम में बताएं जहां तक की सरवाइव करने का सवाल है तो वह अपने पेशाब को भी पीता है मगर क्या उससे 5 दिन कट पाएगा तो हमें आपके कमेंट का इंतजार रहेगा ताकि हम भी यह जान पाए की सरवाइव करने के और क्या-क्या किया जा सकता था अगर आप उसे जगह पर होते तो अब यह मूवी देखने के बाद पता चलेगा कि आखिर काटने वाला कौन है हाथ या या फिर चट्टान
तो फ्रेंड्स इ इस मूवी की रिव्यू आपको कैसी लगी आप हमें जरूर बताइ
तो फ्रेंड्स अगर आप मूवी देखने के शौकीन है या फिर मूवी को देखने पहले से मूवी की स्टोरी को जानना चाहते हैं या फिर मूवी आपके लिए है या नहीं है या आपके पैसे कहीं वेस्ट ना हो तो हमारे इस Website पर आपको इसी तरह के Blog मिलते रहेंगे अगर यह रिव्यू आपको पसंद आया हो तो इस Blog को लाइक करें अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करें ताकि वह भी जान पाए कि यह मूवी की स्टोरी क्या है और अगर आपने इस मूवी को देख लिया है तो हमें कमेंट करें कि आपको यह मूवी कैसी लगी और हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें ताकि हमारे आने वाले मूवी रिव्यू के वीडियो सबसे पहले पहुंचे आप तक तो फ्रेंड्स मिलते हैं नेक्स्ट Blog में फिर किसी और धमाकेदार मूवी के रिव्यु के साथ तब तक के लिए आप हमें दें इजाजत धन्यवाद
Post a Comment
Please Don't Write & Enter Here Any Spam link In The Comment Box Thank You!