तो नमस्कार भाइयों और उनकी प्यारी बहनों फिर से स्वागत है हमारे इस Blog फिल्मी फीडबैक में आज हम बात करने वाले हैं No Escape Room फिल्म रिव्यु के बारे में 2018 में आई हुई 1 घंटे 25 मिनट की सुपरनैचुरल हॉरर मूवी नेटफ्लिक्स पर हिंदी लैंग्वेज में उपलब्ध है अगर आपको एक रूम के अंदर बंद कर दिया जाए और कहा जाए कि यहां से निकलने की भी चाबी इसी के अंदर कल्लू के में ढूंढनी होगी तो आप क्या करेंगे कैसे आपको निकालना है उसे रूम से बाहर और अगर आप इस गेम को QUIT भी कर कीजिए करेंगे तो भी आप मारे जाएंगे इस मूवी की बेसिक कहानी यही है
2018 की यह मूवी आज के डेट में नेटफ्लिक्स पर ट्रेडिंग में में चल रही है ऐसा क्यों
क्योंकि इस मूवी को हिंदी डब करने में और लोगों तक इस मूवी को पहुंचने में इतना वक्त लग गया यह एक सुपरनैचुरल हॉरर मूवी है मूवी की शुरुआत में हमें क्यारन और माइकल दोनों कहीं कर में जा रहे होते हैं क्यारन अपने पिता से बहुत परेशान होती है लेकिन उसका मन लग रहे वह पूरी कोशिश करते हैं और फिर उनके गाड़ी का टायर पंचर हो जाता है उसके बाद यह दोनों गाड़ी ठीक करने के लिए मैकेनिक के पास जाते हैं तब तक इनको भूख लग जाती है और एक रेस्टोरेंट में जाकर कुछ खाने की चीज आर्डर करते हैं उसके बाद उनके पिता उसे टेबल पर रखी न्यूज़पेपर को देखते हैं और उन्हें अवेंजर्स के बारे में कुछ नया चीज देखने को मिलता है यानी कि जब तक उनका गाड़ी ठीक हो जाता है तब तक वह अपनी बेटी का मूड ठीक कर सकते हैं जब उसके पिता अपनी बेटी से कहते हैं कि हमें यहां चलना चाहिए
तो वह कहती है कि मेरा दोस्त यहां से होकर आ चुका है काफी अच्छी जगह थी फिलहाल वह जहां पर है वहां पर तो रेस्टोरेंट भी अच्छे नहीं है तो एस्केप रूम तो दूर की बात है वहीं पर एक वेटर से उसके पिता इस इसके प्रूफ के बारे में पूछते हैं वह बेटर पहले तो उसे डरा देती है फिर बाद में रहती है कि जरूर से आपको जाना चाहिए जो भी सब मैंने कहा वह एक मजाक था आपको बहुत मजा आएगा वहां जाकर उसके बाद यह दोनों टैक्सी बुक करते हैं और एस्केप रूम जाने के लिए तैयार हो जाते हैं
अगले ही पल वह एस्केप रूम पहुंच जाती है और वहां पर जोजी नाम की लड़की उसका वेलकम करती है उनका बाकी सारे पार्टिसिपेट से इंट्रोड्यूस करवाती है इस रूम में कुल मिलाकर पांच लोग होते हैं जो कि इस गेम को क्रैक कर सकते हैं अगर इस गेम को क्रैक नहीं कर पाएंगे तो उनकी यहां पर मौत भी हो सकती है यह सब सुनकर कुछ लोग इस बात को सीरियस नहीं लेते हैं पांचों पार्टिसिपेट को रूल्स या फिर सब कुछ बता देती है उससे पहले एक अजीब सी ड्रिंक बनकर दिया जाता है सभी लोगों को और कहती है जिन सभी लोगों को कोई भी डाउट हो तो इस ड्रिंक को पी ले फिर यहां पर सभी लोग उसे ड्रिंक को पी लेते हैं
उन सभी को प्रोजेक्टर के ऊपर एक वह भी दिखाई जाती है और बताई जाती है कि इस घर के अंदर एक इन्वेंटर रहता था जो की दूसरी दुनिया के लोगों से कांटेक्ट करने के लिए तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करता था अपने एक्सपेरिमेंट के लिए उसने पांच लोगों को भी बुलाया था लेकिन वह पांच लोग उसके घर आने के बाद वह किसी से मिले ही नहीं जबकि आसपास के लोगों को लगता था कि इन्वेंटर पागल हो चुका है हर समय कुछ अजीब एक्सपेरिमेंट करता है और सब उसके खिलाफ हो जाते हैं और एक दिन वह गायब हो जाता है वह कहां गया है उसका क्या हुआ है किसी को पता नहीं है लेकिन आज इसके प्रो में इन पांच पार्टिसिपेट को यही पता लगाना था कि आखिर वह इन्वेंटर गया कहां है यह सब सुनकर का कहानी काफी इंटरेस्टिंग सभी को लगी और यह सभी गेम खेलने के लिए शुरू हो जाते हैं और यहां से गेम शुरू हो जाता है 1 घंटे के लिए अगर 1 घंटे में इस गेम से बाहर नहीं निकल निकल पाए तो इन सभी की मौत हो सकती है फिर जैसे इन्वेंटर गायब हुआ वैसे यह लोग भी गायब हो जाएंगे और किसी को कानों कान खबर भी नहीं होगी उन्हें एक रेडियो मिलता है
जिसमें एक आवाज कुछ कहती है माइकल तो टाइपराइटर पर टाइप करता है अब रूम के अंदर एक बड़ी घड़ी है जिसका की टाइम गलत होता है और इन सभी चीजों में उन सभी को क्लाउड ढूंढ कर उसे चाबी को लेना होता है जिससे कि वह बाहर जा पाए और ऐसा करने में वह कामयाब भी हो जाते हैं मगर चाबी से एक दरवाजा खोलते ही यह लोग बहुत सारे कमरों के बीच में आ जाते हैं जिस्म की हर कमर में कुछ ना कुछ कल्लू और कुछ ना कुछ मिलता ही है और एक कमरे दूसरे कमरे से अटैच होता है जहां पर की एक स्टेप से लेकर दूसरा सेकंड स्टेप जब एक कमरे का ब्लू ढूंढ कर आगे निकलकर दूसरे कमरे में जाकर फिर तीसरे कमरे में जाकर ही वह बाहर इस तरह से निकाल सकते हैं
यह मूवी बहुत जगह डरावनी है कहीं-कहीं आपकी सांसे रुक सकती है कहीं पर आपको यह लगेगा कि अब जो छूट गया है वह शायद अपना मिले और भी बहुत कुछ बाकी इस मूवी का कंक्लूजन क्या है कि कैसे यह 5 लोग इस रूम से बाहर निकाल पाते हैं इनमें से कौन-कौन बाहर खुली हवा में सांस ले पाएगा कहीं रूम के अंदर यह पांचो लोग एक दूसरे को ही ना मार दें यह सब जानने के लिए आपको इस मूवी को देखना होगा बाकी इस मूवी में सस्पेंस बना हुआ रहेगा और आप इस मूवी को एस्केप करके भी नहीं जा सकते हैं जैसे यह पांच लोग इस रूम से बाहर नहीं जा सकते हैं
फ्रेंड्स अगर आप मूवी देखने के शौकीन है या फिर मूवी को देखने पहले से मूवी की स्टोरी को जानना चाहते हैं या फिर मूवी आपके लिए है या नहीं कहीं आपका टाइम वेस्ट ना हो तो हमारे इस Website पर आपको इसी तरह के Blog मिलते रहेंगे अगर यह रिव्यू आपको पसंद आया हो तो इस Blog को लाइक करें अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करें ताकि वह भी जान पाए कि यह मूवी की स्टोरी क्या है और अगर आपने इस मूवी को देख लिया है तो हमें कमेंट करें कि आपको यह मूवी कैसी लगी तो फ्रेंड्स मिलते हैं नेक्स्ट वीडियो में फिर किसी और धमाकेदार मूवी के रिव्यु के साथ तब तक के लिए आप हमें दें इजाजत धन्यवाद
Post a Comment
Please Don't Write & Enter Here Any Spam link In The Comment Box Thank You!