तो नमस्कार भाइयों और उनकी प्यारी बहनों फिर से स्वागत है हमारे इस BLOG फिल्मी फीडबैक में आज हम बात करने वाले हैं Unhinged film की story Explained करने वाले हैं इस BLOG में


इस मूवी को देखने के बाद सड़क पर चलते हुए आप कभी भी किसी से झगड़ा नहीं करोगे यह बात आपके मन में मूवी देखने के एक सप्ताह तक जरूर रहेगी की राह चलते कभी किसी को कुछ नहीं बोलना है और यह मूवी इसी स्टोरी पर बेस्ट है अगर आपने राह चलते यह किसी व्यक्ति के इगो को हर्ट किया तो वह व्यक्ति आपकी क्या दुर्दशा कर सकता है यह आपको यह मूवी देखने के बाद पता चलेगा तो इसीलिए इस मूवी की स्टोरी को जानिए और फिर इस मूवी को फुल कीजिए मूवी देखकर और कभी किसी से राह चलते झगड़ा ना कीजिए यह मूवी यही सिखाती है


2020 में आई हुई  Unhinged एक घंटे 35 मिनट की क्राईम थ्रिलर मूवी है इस मूवी को आप हिंदी लैंग्वेज में अमेजॉन प्राइम पर वॉच कर सकते हैं अगर इस मूवी को आप फ्री में देखना चाहते हैं तो इस वीडियो में मैंने आपको बताया है कि यह मूवी आपको फ्री में कहां देखने को मिल सकती है तो प्लीज वीडियो को पूरा देखें

और इस वीडियो को देखने के बाद अपना एक्सपीरियंस जरूर शेयर करें कि अगर आप राह चलते कोई कुछ बोलता है तो उसके लिए आप क्या करते हैं हमें आपकी राय का इंतजार रहेगा

इस मूवी के स्टार्टिंग में हमें टॉम कूपर नाम के आदमी से मिलवाया जाता है जो की एक साइकोपैथ होता है वह अपनी एक वाइफ के घर के बाहर खड़ा होता है और लिक्विड आइटम लेकर घर में घुस जाता है और अपने एक्स वाइफ और उसके बॉयफ्रेंड को मार देता है उसके बाद घर में आग लगा देता है और वहां से निकल जाता है इस आदमी का नाम टॉम कूपर होता है



उसके बाद कहानी हमें एक अच्छी फैमिली की तरफ ले जाती है जहां पर उसे फैमिली में एक सिंगल मदर होती है एक उसका बेटा होता है एक उसका भाई और उसकी मंगेतर यहां पर हमें दिखाया जाता है रेचल सो रही होती है तभी उसके बेटे कायल आकर कहता है कि अभी तक आप सो रहे हो मुझे स्कूल भी जाना है और आपको एक मीटिंग में जाना है क्लाइंट से मिलने के लिए हम लेट हो जाएंगे फिर उसकी मां रेचल उसे स्कूल छोड़ने के लिए और अपनी मीटिंग में जाने के लिए वह गाड़ी से निकल पड़ती है रोड पर रास्ते में ट्रैफिक बहुत होता है काफी सारी गाड़ियां लाइन में खड़ी होती है मगर इन दोनों को लेट फोड़ा होता है और इस समय रेचल की क्लाइंट का फोन आता है वह कहता है कि इस बार में तुम्हारा वेट नहीं करूंगा अगर तुम्हें लेट हो रहा है तो या मीटिंग में कैंसिल कर देता हूं और आज के बाद तुम मुझे देखना भी मत यह सब सुनकर रेचल बोलती है कि मैं जल्द ही पहुंच जाऊंगी मगर यह बात को नजर अंदाज करते हुए यू आर फायर कहकर फोन कट कर देती है रेचल यहां समझ जाती है यह जब उसके हाथ से निकल चुका है फिर वह मायूस होकर अपने बच्चे रियान को छोड़ने स्कूल जाती है यहां पर रेचल एक ट्रैफिक सिग्नल पर बत्ती हरी होने का इंतजार करती है उसके आगे एक गाड़ी खड़ी होती है मगर ट्रैफिक सिग्नल क्लियर होने के बावजूद में वह सामने वाली गाड़ी वाला गाड़ी को आगे नहीं करता है वह काफी जोर से होरन बजती है फिर भी उसे सामने गाड़ी वाला वह गाड़ी को साइड नहीं करता है जिसमें रेचल को गुस्सा आ जाता है क्योंकि वह पहले से ही बहुत अपसेट थी उसके बाद रेचल गाड़ी को ओवरटेक करके उसे गाड़ी के आगे निकल जाती है और उसे आदमी को गुस्से से देखती है और वह कोई नहीं वही टॉम कूपर होता है जिसने अपने एक्स वाइफ और उसकी बॉयफ्रेंड को जिंदा जला दिया था

यह देखकर टॉम कॉपर बहुत हर्ट होता है जैसे कि मेल एगो वह अपने सामने किसी और को झुकना नहीं दे सकता है और यह मूवी यही चीज दिखती है फिर टॉम को पर गाड़ी को स्पीड लेकर रेचल की गाड़ी को ओवरटेक करता है और फिर एक ट्रैफिक सिग्नल पर आकर दोनों की गाड़ी आमने-सामने रुक जाती है जहां पर टॉम को पर कहता है कि तुम्हें सॉरी बोलना चाहिए क्योंकि तुमने गुस्से में बहुत जोर से हॉर्न बजाया जो की बिल्कुल सही नहीं है

तभी रेचल उससे कहती है मैं सॉरी क्यों बोलूंगी क्योंकि गलती तुम्हारी है ग्रीन लाइट होने के बावजूद भी तुम वहां से निकले नहीं इसलिए मुझे बहुत गुस्सा आया और मैं गुस्से में हॉर्न को बजाय मैंने ऐसी कोई गलती नहीं की जिसके लिए मैं सॉरी तुम्हें बोलूं यहां पर टॉम के ऊपर कहता है कि आज के लोगों की यही प्रॉब्लम है कि वह सॉरी बोलना नहीं चाहते हैं टॉम के ऊपर कहता है कि आज तुम्हें पता चलेगा कि सॉरी ना बोलने का नतीजा क्या होता है और फिर ग्रीन लाइट हो जाती है और रेचल की गाड़ी आगे निकल जाती है गाड़ी बहुत तेजी से आगे निकलती है और ऐसा करने में रेचल की गाड़ी का एक्सीडेंट होने वाला होता है रेचल अपने बेटे से कहती है कि यह इसकी प्रॉब्लम क्या है यह हमें परेशान क्यों कर रहा है फिर अपने बेटे को वह स्कूल छोड़ देती है उसके बाद चल गैस स्टेशन पहुंचती है जहां पर की रेचल एल गाड़ी में गैस डालने के बाद कुछ खाने पीने की समान भी लेती है जहां पर की देखी है कि फिर से वह गाड़ी वाला उसे फॉलो कर रहा है और वह गाड़ी खड़ी करके उसे देख रहा है यहां पर चल थोड़ी डर जाती है रेचल उसे दुकान के ऑनर से जाकर यह बात कहती है वहां पर एक आदमी कहता है कि चलो मैं चल कर देखता हूं और वह आदमी उसे गाड़ी का नंबर रेचल को दे देता है जिससे कि वह आदमी उसे परेशान ना कर सके ताकि अगर आगे जाकर कोई प्रॉब्लम होता है थोड़े चल उसे गाड़ी के नंबर से कंप्लेंट कर पाए



वह आदमी टॉम कूपर को से कहता है तुम्हारी परेशानी क्या है तुम इसे परेशान क्यों कर रहे हो और गुस्से में टॉम को पर उसे आदमी की तरफ देखा है और गाड़ी की स्पीड हाई करके अपनी कर से उसे आदमी को टक्कर मार देता है और दूसरी गाड़ी टॉम कूपर के पीछे जो आ रही थी वह उसे आदमी के ऊपर कुचलकर निकल जाती है और वहीं पर वह आदमी मर जाता है यह सब देखकर रेचल बहुत डर जाती है वह अपनी गाड़ी को तेजी से भाग लेती है और अपना फोन ढूंढने लगते हैं और उसका फोन उसे नहीं मिलता है और फिर एक ट्रैफिक सिग्नल आ जाता है जहां पर गाड़ी रुक जाती है वहां पर टॉम को पर रेचल की फोन दिखाकर उससे कहता है अभी भी वक्त है सॉरी बोल दो मगर काफी डर के कारण रेचल कुछ बोल नहीं पाती है

फिर टॉम को पर पीछे से रेचल की गाड़ी को ठोकता है और इतने ही टाइम में ग्रीन सिग्नल हो जाता है और फिर दोनों की गाड़ी रेस में निकल जाती है जहां भी रे चल जाती है टॉम कूपर उसके पीछे-पीछे जाता है रेचल की फोन से टॉम कूपर को पता चल जाता है की रेचल का घर कहां है उसका बेटा कौन से स्कूल में पढ़ता है उसका भाई अभी कहां है उसकी मंगेतर का है यह सारा कुछ जानने के बाद रेचल आज किस मिलने वाली थी इसके बारे में भी उसे पता चल जाता है और टॉम कूपर उसे आदमी से मिलने के लिए चल जाता है

टॉम कूपर उसे आदमी से बोलता है कि मैं रेचल का दोस्त हूं और रेचल ने मुझे भेजा है तुम्हें सॉरी बोलने के लिए क्योंकि वह यहां पर आने में लेट हो चुकी है अगर हो सके तो तुम फोन करके रेचल से पूछ लो यहां पर वह आदमी उसकी बात पर विश्वास कर लेता है और वह रेचल को फोन करता है यह फोन टॉम कूपर का होता है जब रेचल उसे फोन को पिक करती है तो वह आदमी कहता है कि तुम्हारा यहां पर फ्रेंड आया हुआ है और जब तक की रेचल उसे आदमी को साथ-साथ बता पाती उससे पहले ही टॉम को पर उसे फोन ले लेता है टॉम कूपर कहता है तुमने मुझे सॉरी बोलने में काफी लेट कर दिया है अगर तुमने उसे टाइम में मुझसे माफी मांग लिया होता तो आज मैं यहां पर नहीं होता और इतना बोलकर उसे आदमी को मार डालता है जिससे कि रेस्टोरेंट में हलचल हो जाती है सारे लोग भागने लगते हैं



रेचल बोलती है मैं सॉरी बोल रही हूं उसे छोड़ दो टॉम के ऊपर कहता है तुम्हारी बातों में अभी एगो लग रहा है तुमने भी दिल से सॉरी नहीं बोला है मैं तुम्हें तीन मौका देता हूं तीन लोगों की जान बचाने का मैं इन तीनों को जान से मार दूंगा अगर तुम ऐसा नहीं चाहती हो तो किसी ऐसे आदमी का नाम बताओ जिसने तुम्हें परेशान किया हो तुम्हारा एक हस्बैंड तुम्हारी मां या तुम्हारा बच्चा

अब आगे हमें यह देखना है कि क्या रे चल उसे आदमी से सॉरी बोलता है क्या टॉम कॉपर और किन-किन लोगों को अपने एक शांत करने के लिए मरेगा क्या टॉम कूपर को पुलिस पकड़ लगी क्या टॉम कूपर ने जो ऑप्शन बताया है इन तीनों को करने में कामयाब हो पाएगा इन सभी चीजों इन सभी सवालों का जवाब के लिए आपको इस मूवी को देखना होगा तभी आज के बाद आप भी अपने दोनों कान को दोनों हाथ से पकड़ेंगे और कहेंगे कि आज के बाद मैं किसी से भी रोड पर झगड़ा नहीं करूंगा अगर कोई मुझे कुछ कह भी दिया तो मैं हंस कर थैंक यू या सॉरी बोलकर निकलेगा

हमारे और आपके लाइफ में बहुत सारी ऐसी प्रॉब्लम में आती है जिस प्रॉब्लम को हम घर से तो निकलते हैं मगर बाहर उसे चीज को हम जाहिर करने लगते हैं जैसे हमारा गुस्सा और प्यार इसीलिए घर में कोई भी अनबन होता भी है तो बाहर जब भी निकले तो अपने मन को फ्री करके यह मूवी हमें यही सिखाती है

तो फ्रेंड्स इस मूवी का  लिंक मैंने कमेंट कर दिया है आप वॉच कर सकते हैं बिल्कुल फ्री में

तो फ्रेंड्स इ इस मूवी की रिव्यू आपको कैसी लगी आप हमें जरूर बताइ

तो फ्रेंड्स अगर आप मूवी देखने के शौकीन है या फिर मूवी को देखने पहले से मूवी की स्टोरी को जानना चाहते हैं या फिर मूवी आपके लिए है या नहीं है या आपके पैसे कहीं वेस्ट ना हो तो हमारे इस चैनल पर आपको इसी तरह के वीडियो मिलते रहेंगे अगर यह रिव्यू आपको पसंद आया हो तो इस वीडियो को लाइक करें अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करें ताकि वह भी जान पाए कि यह मूवी की स्टोरी क्या है और अगर आपने इस मूवी को देख लिया है तो हमें कमेंट करें कि आपको यह मूवी कैसी लगी और हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें ताकि हमारे आने वाले मूवी रिव्यू के वीडियो सबसे पहले पहुंचे आप तक यह फिल्म आपको कहां मिलेगी फ्री में देखने के लिए वह मैंने आपको बता दिया है तो जरूर वॉच करें तो फ्रेंड्स मिलते हैं नेक्स्ट वीडियो में फिर किसी और धमाकेदार मूवी के रिव्यु के साथ तब तक के लिए आप हमें दें इजाजत धन्यवाद

Post a Comment

Please Don't Write & Enter Here Any Spam link In The Comment Box Thank You!

Previous Post Next Post