तो नमस्कार भाइयों और उनकी प्यारी बहनों फिर से स्वागत है हमारे इस BLOG में आज हम बात करने वाले हैं भक्षक फिल्म रिव्यु के बारे में इस साल हम लोगों को ट्रू स्टोरी पर बनाई हुई कई सारी मूवी हमने देखी है उसी में से यह एक मूवी है जिसका नाम है भक्षक
इस मूवी का नाम सुनकर ही आपको लग रहा होगा कि जैसे की कोई rakshas तो इस मूवी में हमें बिहार मुजफ्फरपुर Shelter से जुड़ी हुई या कहानी है यह मूवी 15 फरवरी 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर streem कर दी गई है यह फिल्म लड़कियों के शोषण पर आधारित है यह मूवी अगर आपको फ्री में देखनी है तो इस BLOG में मैं आपको बता दूंगा कि यह मूवी को आप कैसे वॉच कर सकते हैं तो प्लीज BLOG को पूरा देखें
इस मूवी के स्टार कास्ट की बात करूं तो Bhumi Pednekar Sanjay Mishra Aditya Srivastava Sai Tamhankar आपको लीड रोल में दिखाई देगी
इस मूवी के डायरेक्टर Pulkit है और लेखक Pulkit,और Jyotsana Nath है
इस मूवी में भूमि पटनेकर और संजय मिश्रा एक न्यूज़ रिपोर्टर है आदित्य श्रीवास्तव जो की सीआईडी के एक्टर है उनका इस फिल्म में नाम बंसी साहू है जो की बालिका गृह चलते हैं और साई ताम्हणकर पुलिस अधिकारी के रोल में है
फिल्म की शुरुआत सोनू नाम के आदमी से होती है जो कि किसी लड़की की बॉडी को शमशान घाट दिखाया जाता है जहां पर की शमशान घाट वाले जब पूछते हैं की लड़की का नाम और गोत्र तो सोनू उनसे कहता है हम बंसी साहू के आदमी हैं और इस बारे में आपको किसी को नहीं बताना है कि किसको उसने जलाए है उसके बाद अगले ही सिम में हमें भूमि पाठ लेकर जिसका नाम इस मूवी में वैशाली है उसे कुछ गुप्त इनफार्मेशन देने के लिए गुप्ता एक फाइल देता है जिस फाइल में मुनावर पुर के बालिका सेवागिरी में लड़कियों के साथ दुष्कर्म हो रहे होते हैं और उन्हें मार भी जा रहा था या फाइल 3 महीने पहले की होती है जिस पर कोई भी कार्यवाही अब तक नहीं की गई होती हैं
वैशाली अपने कोशिश न्यूज़ चैनल के जरिए और कैमरामैन भास्कर के साथ जर्नलिस्ट का काम करती है इसी केस के सिलसिले में वैशाली और भास्कर कई लोगों से मिलते हैं मगर काम नहीं बन पाता है क्योंकि असल में वैशाली को लड़कियों के साथ दुष्कर्म करने वाले को पकड़वाना था मगर काफी सारी दिक्कतों के साथ वैशाली को मुनावर पुर चाइल्ड वेलफेयर में काम करने वाली एक लड़की के बारे में उन्हें मालूम चलता है जिसका नाम सुधा होता है वह वहां पर खाना बनाया करती थी पहले तो सुधा ने वैशाली को कुछ भी बताने से मना कर दिया मगर वैशाली ने जब यह कहा कि मैं अपने लिए कुछ भी नहीं कर रही हूं मैं उन बच्चों को बचाना चाहती हूं जो कि वहां पर देह व्यापार में फंसे हुए हैं यह सब सुनकर सुधा सारी बातें वैशाली को बताना शुरू कर देती है वह बताती है की एक दिन मैंने चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के अध्यक्ष भी किसी लड़की के साथ सेक्स करते हुए देखा था और यह पूरा रैकेट बंसी साहू ही चलता है
एक दिन पार्टी के दौरान सुधा के साथ बदतमीजी करने लगते हैं यह देखकर सुधा को बहुत बुरा लगता है उसके बाद वह अपना बुढ़िया में से उठाकर मौका निकलते ही वह भाग जाती है जिसमें कि वह आगे बताती है कि उसमें काफी सारे बड़े-बड़े लोग इंवॉल्व हैं अब वैशाली को यह समझ नहीं आता है की मुनावर पुर की लड़कियों को वहां से कैसे निकाला जाएगा केस दर्ज करने के लिए सबसे पहले वैशाली को पल फाइल करना होगा मगर मगर p i l फाइल करने के लिए कोई भी वकील आगे नहीं आता है मगर अगले ही पल वैशाली को यह सुनाई देता है कि किसी ने बंसी साहू के खिलाफ p i l कर दिया उसके बाद या कैसे आगे बढ़ता है
इस समय इस शहर में नए डीएसपी जसमीत गौर की पोस्टिंग होती है और वैशाली उन्हें पहले से जानती थी कि यह पुलिस अधिकारी ज्यादा ही ईमानदार है और वैशाली जानती थी किस चीज में उनका हेल्प सिर्फ यही कर सकती है और यह सारी बातें डीएसपी जसमीत गौर को बता देती है जसमीत गौर यह जानती है जिसके खिलाफ वैशाली केस दर्ज करने को कह रही है वह काफी ही पावरफुल है और वह उसके बस की बात भी नहीं है कहानी इन सभी चीजों के इर्द- इर्द-गिर्द घूमती है इस कहानी में कुछ वैशाली के फैमिली को भी दिखाया जाता है कि कैसे वैशाली के फैमिली उसकी फैमिली बढ़ाने के लिए कहते हैं क्यों वैशाली बच्चा नहीं करना चाहती है यह सब कुछ कहानी में आगे हमें देखने को मिलता है
वैशाली सुधा का एक वीडियो बनाती है जिसमें की सुध अपने ऊपर हुए अत्याचार के बारे में सब कुछ बताती है जी वीडियो को सबूत मानकर जसमीत गौर मुनव्वर पर चाइल्ड वेलफेयर में पहुंच जाती है और वह अंदर घुसते ही दिखती है कि कई सारी लड़कियों के साथ दुष्कर्म होता है उन सारे लड़कियों की हालत जो है बहुत ही ज्यादा खराब होती है और जसमीत गौर बेबी रानी और जितने भी लोग हैं उन सभी को अरेस्ट कर लेती हैं वैसे तो इस फिल्म की स्टोरी ट्रू बेस है अगर आपको बिहार के मुजफ्फरपुर में लड़की के साथ हुए दुष्कर्म की कहानी को देखना है और क्या-क्या प्रॉब्लम हुई है इन सभी बातों को जानना है तो आप इस मूवी को जरूर वॉच करें तो फ्रेंड्स इ इस मूवी की रिव्यू आपको कैसी लगी आप हमें जरूर बताइ तो फ्रेंड्स अगर आप मूवी देखने के शौकीन है या फिर मूवी को देखने पहले से मूवी की स्टोरी को जानना चाहते हैं या फिर मूवी आपके लिए है या नहीं है या आपके पैसे कहीं वेस्ट ना हो तो हमारे इस BLOG पर आपको इसी तरह के वीडियो मिलते रहेंगे अगर यह रिव्यू आपको पसंद आया हो तो इस BLOG को लाइक करें अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करें ताकि वह भी जान पाए कि यह मूवी की स्टोरी क्या है
और अगर आपने इस मूवी को देख लिया है तो हमें कमेंट करें कि आपको यह मूवी कैसी लगी और हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें ताकि हमारे आने वाले मूवी रिव्यू के वीडियो सबसे पहले पहुंचे आप तक यह फिल्म आपको कहां मिलेगी फ्री में देखने के लिए वह मैंने आपको बता दिया है तो जरूर वॉच करें तो फ्रेंड्स मिलते हैं नेक्स्ट वीडियो में फिर किसी और धमाकेदार मूवी के रिव्यु के साथ तब तक के लिए आप हमें दें इजाजत धन्यवाद
Post a Comment
Please Don't Write & Enter Here Any Spam link In The Comment Box Thank You!