तो नमस्कार भाइयों और उनकी प्यारी बहनों फिर से स्वागत है हमारे इस चैनल फिल्मी फीडबैक में आज हम बात करने वाले हैं सायरन film की story Explained करने वाले हैं इस वीडियो में 2 घंटे 34 मिनट की एक्शन क्राईम और थ्रिलर मूवी सायरन 16 फरवरी 2024 को Tamil, Kannada, Malayalam, Hindi, और Telugu लैंग्वेज में worldwide रिलीज कर दी गई थी
इस मूवी के कलाकार हैं Anupama Parameswaran है जिनका इस मूवी में नाम Jennifer Mary है Jayam Ravi है जिनका इस मूवी में नाम थिलागन है Keerthy Suresh है जिनका इस मूवी में नाम Nandhini इसके अलावा और भी कलाकार इस मूवी के रोल में दिखाई देंगे हैं इस मूवी के Directed एंथोनी भाग्यराज हैं
तमिल थ्रिलर मूवी सायरन कहानी की शुरुआत में हमें मल्हार नाम की नाइंथ क्लास लड़की को दिखाया जाता है मल्हार के स्कूल में कोई फंक्शन चल रहा होता है तो मल्हार स्कूल के स्टेज पर अपने फादर के बारे में कुछ बातें करने लगती है मल्हार की स्पीच की वजह से मल्हार को फर्स्ट प्राइज मिलता है यह होने के बाद एक टीचर मल्हार के पास आकर कहने लगता है कि मल्हार तुमने स्टेज पर बहुत ही अच्छा स्पीच दिया लेकिन तुमने यह नहीं बताया कि तुम्हारे पिताजी क्या काम करते हैं सीन थोड़ा सा फ्लैशबैक में जाने लगता है जब मलार छोटी बच्ची थी बच्चों के साथ खेलने के लिए जाया करती थी लेकिन मोहल्ले के बच्चे मल्हार को अपने साथ खेलने नहीं देते उसे यही कहने लगते हैं कि तुम्हारी पिताजी जेल में रहते हैं तुम हमारे साथ नहीं खेल सकती लेकिन एक्चुअली मल्हार की दादी चाचा यह सारे लोग मल्हार को यह कहकर बड़ा करते हैं कि मल्हार के पिताजी फॉरेन में रहते हैं जॉब करते हैं इसलिए जो कोई भी मल्हार के बारे में इसके पिताजी के बारे में पूछता है तो मलार यही कहने लगती है कि मेरे पिताजी फॉरेन में रहते हैं
फिर हमें प्रेजेंट में दिखाया जाता है मूवी के हीरो थिलागन को जोकी जेल में बहुत ही सालों से अपनी सजा काट रहा होता है एक दिन जेलर बुलाकर पूछने लगता है कि तुम्हारे लिए काफी सारे लेटर्स आए मगर तुमने एक्सेप्ट क्यों नहीं किया थिलागन जेलर से यही कहता है की मुझे उनसे बात करना पसंद नहीं है और उसी तरह थिलागन किसी से भी मुलाकात नहीं करता है जेल में थिलागन बहुत ही अच्छा बर्ताव सबसे करता है मतलब बाकी कैदी को एजुकेट करता रहता है हमारी जिंदगी की वैल्यू उन सभी को बताता है
दूसरे सीन में नंदिनी नाम की एक पुलिस वाली को दिखाया जाता है बात यह है कि नंदिनी के कस्टडी में एक बंदा मर गया जिसकी वजह से नंदिनी को सस्पेंड कर देते हैं इसके ऊपर कार्रवाई चल रही होती है इसी दरमियान में नंदिनी को देखने के लिए एक लड़के वाले आते हैं लेकिन नंदिनी की वह बात जानकर इसके साथ रिश्ता तोड़ देते हैं सारे लोगों को नंदिनी यही कहती रहती है कि मैंने किसी को भी नहीं मारा उसी वक्त मरने वाले के पोस्टमार्टम रिपोर्ट्स आते हैं पता चलता है कि वह बंदा हार्ट अटैक से मर गया जिसकी वजह से नंदिनी दोबारा ड्यूटी पर जॉइन हो जाती है इसके ऊपर सारे एलिगेशंस हट जाते हैं दूसरी तरफ थिलागन कुछ दिन के लिए पेरोल पर बाहर आता है यह बात जानने के बाद थिलागन के घर वाले बहुत ही अच्छे-अच्छे पकवान पकाते हैं जब यह बात थिलागन की बेटी मलार को पता चलती है मलार बहुत गुस्सा होने लगती है
मेरे पापा एक कातिल है और मैं कातिल के घर में नहीं रहूंगी इस तरह से अपना बोरिया बिस्तर बांधकर अपने मामा के घर रहने के लिए चली जाती है सारे लोग मलार को समझाने की कोशिश करने लगते हैं लेकिन मलार समझती ही नहीं थिलागन के दो और भाई होते हैं इनके भी बच्चे होते हैं जब थिलागन अपने घर के पास आ रहा होता है तो वह सारे बच्चे थिलागन को देखकर बहुत डरने लगते हैं घर के अंदर आने के बाद थिलागन के दोनों भाई अपने बीवी बच्चों से इंट्रोडक्शन करवाने लगते हैं मतलब जब थिलागन जेल गया था उस वक्त इसके भाइयों की शादी नहीं हुई थी
इसी बातों ही बातों में थिलागन भाइयों से कहने लगता है कि इसकी एक जमीन है उसको बेचना चाहता है उसके बाद थिलागन के भाइयों की बीवियां थिलागन को नीची नजर से देखने लगते हैं मतलब जब इनके बच्चे खाना नहीं खाते तो ये औरतें अपने बच्चों को यही बोलकर डरती थी कि जल्दी खालो वरना तुम्हारा बड़ा पापा आ जाएगा ये सारी बातें थिलागन सुनकर भी चुप राहत है मतलब इतना ध्यान नहीं देता है
दूसरे सीन में माणिक्यम नाम के एक पॉलिटिकल बंदे को दिखाया जाता है माणिक्यम के पास ही अंबू नाम का एक बंदा रहता है अंबू माणिक्यम को बिल्कुल भी पसंद नहीं करता है मतलब अंबू यही सोचने लगता है कि इस बार इलेक्शन में यही खड़ा होगा लेकिन मानिकम अपने बेटे को सिलेक्ट करने लगता है
दूसरी तरफ बेलआंगी नाम का एक कांस्टेबल थिलागन के घर के पास आकर थिलागन को लेकर पुलिस स्टेशन पर आता है क्योंकि हर रोज थिलागन पुलिस स्टेशन पर जाकर साइन करना होता है अब तक थिलागन अपनी बेटी से मिला नहीं होता बहुत ही मुश्किल से चुप-चुप के अपनी बेटी को देखते रहता है स्कूल खत्म होने के बाद जब मलार अपनी बस का इंतजार कर रही होती है तो तभी उस जगह पर कुछ लड़के आकर मलार से छेड़खानी करने लगते हैं अब वहीं पर थिलागन उन लड़कों को बहुत मारने पीटने लगता है
दूसरे दिन जब थिलागन साइन करने के लिए पुलिस स्टेशन पर जाता है तो पुलिस स्टेशन पर वो लड़के मौजूद होते हैं जिन्होंने मलार से छेड़खानी की वो लड़के पुलिस वाले से कहने लगते हैं अरे सर इसी बंदे ने कल हम लोगों को बहुत मारा पीटा लेकिन थिलागन उसे पुलिस वाले को समझता है कि सर वहां पर मेरी बेटी खड़ी थी और ये लड़के मेरी बेटी से छेड़खानी कर रहे थे इसलिए मैंने उनको सबक सिखाया तो सच जाने के बाद पुलिसवाला मूर्ति उन सारे लड़कों को लॉकअप में बंद कर देता है थिलागन से आकर कहने लगता है कि फिलहाल तो मैं इन लड़कों पर कोई भी केस फाइल नहीं करूंगा क्योंकि ये तो टीनेज बच्चे हैं नहीं तो उनकी जिंदगी बर्बाद होगी बस कल मैं इनको छोड़ दूंगा खैर उसी रात थिलागन और कांस्टेबल बेलआंगी किसी बार पर जाने लगते हैं दारू पीने के लिए लेकिन वो बार क्लोज होता है लेकिन इसके बावजूद भी बेलआंगी उस बार वाले बंदे को धमका कर दारू की बोतल ले लेता है एक्चुअली यह बार और किसी का नहीं माणिक्यम का होता है अंबू मानिकम को ड्रॉप करने के लिए यहां पर आता है और माणिक्यम अंबू को अंदर बुलाने लगता है थोड़ी दारू पीने के लिए अंबू कहने लगता है अंबु कहता है नहीं भाई मुझे थोड़ा काम है इस तरह से जाते वक्त अपने किसी आदमी को कॉल करके कहने लगता है कि माणिक्यम अकेला है उसे तुम ठोक दो तो वह बंदा मानिकम को मार देता है
दूसरी तरफ थिलागन और कांस्टेबल बेलआंगी बैठकर बहुत दारू पीते हैं कांस्टेबल को नशा कुछ ज्यादा होने की वजह से वह गाड़ी में ही सो जाता है जिसकी वजह से थिलागन को ड्राइव करके अपने घर जाने लगता है यहीं पर हमको यह बात पता चलती है कि एक्चुअली थिलागन एक एंबुलेंस का ड्राइवर था जेल जाने से पहले
सुबह होने के बाद क्राइम स्पॉट पर नंदिनी आती है केस की इन्वेस्टिगेशन करने के लिए तो अंदर जाकर देखने पर सच में मानिकम की लाश पड़ी होती है किसी ने मानिकम का गला काट कर मार दिया ये देखकर नंदिनी हल्के से अपने फ्लैशबैक को याद करने लगती है एक्चुअली कुछ दिनों पहले नंदिनी और मानिकम के बीच हल्का सा झगड़ा हुआ था मतलब नंदिनी के कस्टडी में एक बंदा मर गया था वो बंदा और कोई नहीं मानिकम का ही आदमी होता है मानिकम ने ही नंदिनी पर इल्जाम लगाकर इसको जॉब से निकलवाया था सो प्रेजेंट पर नंदिनी माणिक्यम को मरा हुआ देख कर मुस्कुराने लगती है
उसके बाद नंदिनी उस बार के बंदे से पूछताछ करने पर यह बात पता चलती है कि कल रात सारी एरिया में बिजली थी और जब यह बार वाला बंदा अपने बार पर आया था तो मेन स्विच ऑफ था तो नंदिनी फॉरेंसिक वालों को वहां के फिंगरप्रिंट्स हासिल करने के लिए कहती है अब उसी जगह पर अंबू अपने पार्टी मेंबर्स के साथ धरना करने लगता है मतलब ऐसे बिहेव करने लगता है कि को कुछ भी पता ना हो यहां पर डीएसपी आकर अंबू को समझा बुझाकर इन सारे लोगों को यहां से भेज देता है कि हम केस के इन्वेस्टिगेशन कर रहे हैं कातिल को जल्द से जल्द पकड़ लेंगे
उसी रात डीएसपी और अंबू दारू पीने लगते हैं मतलब ये दोनों ऑलरेडी एक दूसरे को जानते होते हैं डीएसपी अंबू से पूछने लगता है कि आखिरकार तुम कल रात माणिक्यम को छोड़कर क्यों गए थे अगर तुम उसके साथ रहते तो माणिक्यम की हत्या नहीं होती उसी वक्त बलंगी अंबू को कॉल करके यह बताने लगता है कि फिंगरप्रिंट की रिपोर्ट्स आ गई है भाई अब जल्द ही कातिल नंदिनी के हाथों में होगा तो यह सुनने के बाद अंबू डीएसपी से थोड़ा साइड में आकर बेलआंगी से कहने लगता है कि इस केस के बारे में जो भी अपडेट आती है तो मुझे कहते रहना बदले में बेलआंगी अंबू से एक छोटी सी विश मांगने लगता है
मतलब थिलागन के पास एक जमीन होती है थिलागन और बेलआंगी दोनों एक साथ होते हैं तो वह थिलागन की वह जमीन को बिकवाने के लिए कहता है अंबू कहने लगता है ठीक है कल तुम दोनों मुझसे मिलने के लिए आ जाओ हम बात करेंगे उसके बाद अंबू मणिकंदन नाम के एक बंदे के पास आकर बहुत डांटने लगते हैं
बात यह है कि कल रात मणिकंदन को ही बोला था माणिक्यम को मारने के लिए सो अंबू मणिकंदन से कहने लगता है कि पुलिस वालों के पास तुम्हारे फिंगरप्रिंट्स है वो तुम तक पहुंच जाएंगे उससे पहले तुम एक काम करो मैं तुमको 50 लाख दूंगा तुम कोर्ट में जाकर सरेंडर हो जाओ बाद में मैं संभाल लूंगा अगर तुमने मना किया तो मैं तुमको मार दूंगा
दूसरी तरफ नंदिनी पोस्टमार्टम रिपोर्ट हासिल करने के लिए किसी डॉक्टर के पास जाती है डॉक्टर नंदिनी से कहने लगता है कि माणिक्यम को मारने से पहले उसकी नाक और कान में से खून निकला था बाद में उसको चाखू से मारा गया शॉकिंग बात यह है कि इस डॉक्टर के पास पहले भी ऐसे आठ केस आए थे डॉक्टर कहने लगता है कि 1995 मैं एक जीएच हॉस्पिटल में काम किया करता था उस वक्त मेरे पास ऐसे ही कुछ केस आए थे मतलब पहले नाक और कानों में से खून निकला था बाद में उनको मारा गया इस तरह से उस केस के डिटेल्स नंदिनी को देने लगता है और यह भी कहने लगता है कि ऐसे मडर्स करने वाले का नाम था डेविड अब वह फिलहाल जेल में अपनी सजा काट रहा है
दूसरे दिन नंदिनी डेविड के बारे में इंक्वायरी करने लगती है पता चलता है कि डेविड तो कब का मर चुका है मतलब जेल से रिहा होने के बाद वो मर गया सो नंदिनी को अब कुछ भी समझ में नहीं आता कि इस केस को कैसे सॉल्व करें अगर डेविड जिंदा होता तो शायद उससे कुछ बातें पता हो सकती थी
दूसरी तरफ थिलागन और बेलआंगी अंबू के घर पर आते हैं जमीन के बारे में बात करने के लिए घर में आने के बाद वह थिलागन बेलआंगी से कहते हैं डॉक्यूमेंट तुम्हारी गाड़ी में भूल गया क्या आप लेकर आ सकते हो सो बेलआंगी जाने के बाद अंबू थिलागन के पास आता है इससे बात करने के लिए और इसे देखकर कहने लगता है कि मैंने तुमको कहीं पर देखा है तुम वही हो ना एंबुलेंस ड्राइवर तुम मेरे घर में क्या कर रहे हो इस तरह से बातों ही बातों में इन दोनों के बीच जबरदस्त तरीके से हाथापाई होने लगती है अब इसी दरमियान में अंबू को अस्थमा की प्रॉब्लम होती है थिलागन ने अंबू के इनहेलर में कुछ दवाई मिलाई होती है जिसकी वजह से अंबू की मौत हो जाती है उसी वक्त नंदिनी और उसकी टीम अंबू के घर पर आने लगते हैं थोड़ा बहुत पूछताछ करने के लिए पुलिस वालों को देखकर थिलागन वहां से चला जाता है और नंदिनी अंबू की डेड बॉडी को देखकर शौक मेंआ जाती है
जब यह बात डीएसपी को पता चलती है तो डीएसपी नंदिनी पर ही शक करने लगता है क्योंकि पास्ट में नंदिनी माणिक्यम और अंबू के बीच झगड़ा हुआ था शायद बदला लेने के लिए नंदिनी ने ही उन दोनों को मारा होगा और इसी तरह नंदिनी को 48 घंटों का समय देता है इस केस को सॉल्व करने के लिए सो नंदिनी अपने घर पर आकर डिफरेंट डिफरेंट एंगल से इस केस की इन्वेस्टिगेशन करती रहती है अलग-अलग फाइल्स को चेक करने लगती है इसी दरमियान में नंदिनी को एक बात याद आती है है मतलब जब नंदिनी ने उस बार में काम करने वाले बंदे से पूछताछ की थी तो उस बंदे ने नंदिनी से यह कहा था कि उस रात एक पुलिस वाला अपने फॉरेन फ्रेंड को लेकर आया था मेरे पास से दारू लेकर गया था
मतलब की बेलआंगी सारे लोगों से यही कहता है की थिलागन फॉरेन कंट्री से आया है अगर सबको यह मालूम चलेगा कितने थिलागन जेल से आया है तो कोई भी इसकी इज्जत नहीं करेगा
दूसरे दिन नंदिनी उस बार में काम करने वाले बंदे को अपने पुलिस स्टेशन पर बुलाकर सारे पुलिस वालों को लाइन से खड़ा करके उस पुलिस वाले को पहचानने के लिए कह थी है लेकिन लकिली उस दिन बेलआंगी की नाइट ड्यूटी होती है जिसकी वजह से वह यहां पर प्रेजेंट नहीं होता उसके बाद नंदिनी दोबारा उसी पोस्टमार्टम डॉक्टर से जाकर मुलाकात करती हैअंबू के मौत के बारे में इंफॉर्मेशन लेने के लिए सो डॉक्टर कहने लगता है कि इस अंबू को अस्थमा की बीमारी थी और उसके इनहेलर में हाइड्रोजन साइनाइट मिला हुआ था जिसकी वजह से अंबू की मौत हो गई और शॉकिंग बात यह है कि 2011 में इसी स्टाइल में ऋषि नाम के एक बंदे ने एक हत्या की और उसी तरह 2007 में डेविड ने नंदिनी यही सोचने ती है कि सेम पैटर्न का कतल दो लोग कैसे कर सकते हैं
उसी वक्त एक औरत अपने बेटे की मिसिंग कंप्लेन लिखवाने के लिए पुलिस स्टेशन पर आती है एक्चुअली इसका बेटा और कोई नहीं विक्की होता है वही जिसने एक दिन मलार से छेड़खानी की थी नंदिनी कांस्टेबल मूर्ति से पूछने पर मूर्ति सारी बात बताने लगता है नंदनी को यह लगता है थिलागन जेल से भागा हुआ मुजरिम है उसी ने शायद मानिकम और अंबू का कत्ल किया है उसी वक्त उस बार में काम करने वाला बंदा बेलआंगी की फोटो देखकर पहचान लेता है कि मैडम उस रात इसी पुलिस वाले ने मेरे पास आकर दारू की बटल्स ले गया सो नंदिनी को पक्का यकीन हो जाता है कि बेलआंगी के साथ थिलागन ही था
दूसरी तरफ थिलागन अपनी जमीन पर आता है और लकिली इसको एक पार्टी मिल जाती है और खरीदने वाला और कोई नहीं मणिकंदन होता है मतलब अंबू ने मणिकंदन को 50 लाख दिया था ना सरेंडर होने के लिए अब तो अंबू नहीं रहा इसलिए उन पैसों से जमीन खरीद रहा होता है यही सोच कर के इन पैसों के बारे में किसको क्या पता चलेगा
उसी वक्त नंदिनी यहां पर आकर थिलागन को अरेस्ट करके ले जाने लगती है उसी वक्त थिलागन की बेटी के मल्हार आ जाती है डॉक्यूमेंट पर साइन करने के लिए मल्हार को देखकर थिलागन बहुत शर्मिंदा होने लगता है दोबारा मल्हार थिलागन से नफरत करने लगती है
नंदिनी थिलागन को पुलिस स्टेशन लाकर थिलागन के फिंगरप्रिंट्स हासिल करके उसी वक्त जज के घर पर जाने लगती है जज को इस केस की डिटेल्स बताने लगती है कि थिलागन जेल में था और वहां पर इसके कुछ फ्रेंड्स बने और इसके फ्रेंड्स मर्डर थे उनका मर्डर करने का स्टाइल और रिसेंटली दो लोगों की हत्या हुई वो स्टाइल सेम ही है थिलागन जेल से रिहा होने के बाद ही ये दो मडर्स हुए मानिकम को चाकू से स्टेप किया और अंबू को इनहेलर में दूसरी दवाई मिलाकर मार दिया नंदिनी की बातें सुनने के बाद जज उल्टा नंदिनी को ही डांटने लगता है क्योंकि नंदिनी के पास इसके रिलेटेड कोई भी सबूत मौजूद नहीं होता बेचारी नंदिनी सारे लोगों के सामने शर्मिंदा होने लगती है सीन दोबारा थोड़ा सा फ्लैशबैक में जाने लगती है
जब थिलागन जेल में था एक रात थिलागन जेल से भागने की कोशिश की मगर पुलिस वालों ने उसे पकड़ लिया उसे काफी मारा पीटा उस वक्त एक बंदा थिलागन से कहता है कि अगर तुम जेल में अच्छी तरह से जिंदगी गुजारोगे तो जल्दी ही बाहर निकलोगे तो थिलागन लोगों के साथ अच्छा बर्ताव करने लगा किसी से भी लड़ाई झगड़ा नहीं करता और उल्टा सभी को पढ़ाते रहता है सो कुछ दिन गुजरने के बाद थिलागन का एक फ्रेंड जेल से रहा हो जाता है सो एक दिन थिलागन फोन लेकर अपने फ्रेंड को कॉल करने लगता है और इसका एक काम करने के लिए कहता है कि वह किसी गवर्नमेंट हॉस्पिटल पर जाकर एक डेड बॉडी को चाखू से स्टैप करके मार दो जैसा तुमने पहला कत्ल किया था तो थिलागन का फ्रेंड उसी तरह से जीएच हॉस्पिटल पर जाकर मरे हुए बंदे को दोबारा मारता है जिसकी वजह से वह खबर वायरल होने लगती है इस हादसे के कुछ दिनों बाद थिलागन जेल से रहा होता है
प्रेजेंट डे पर मलार के फ्रेंड्स मलार का बहुत मजाक उड़ाते रहते हैं दूसरी तरफ नंदिनी और उसकी टीम विक्की के मिसिंग केस के बारे में ही इन्वेस्टिगेशन करते हैं काफी सारे लोगों से यही पूछते रहते हैं क्या थिलागन लेट नाइट तक किसी को नजर आया था तो इसी दरमियान में थिलागन की बेटी मलार नंदिनी के पास आकर उस रात जो हुआ वो बताने लगती है कि उस रात मेरे पापा एक पुलिस वाले के साथ घर पर आए थे लेट नाइट लेकिन यह सुनने के बाद नंदिनी मलार की बातों पर इतना ध्यान नहीं देती क्योंकि मलार को अपने पिता से बहुत गुस्सा होता है तो गुस्से की हालत में ऐसा कहा होगा उसी वक्त यह काटो वाला बंदा विकी और थिलागन की फोटो देखकर कहने लगता है कि हां सर उस रात मैंने इस लड़के को देखा इसी बंदे ने विक्की को मार दिया और किसी जगह पर जाकर दफना दिया सो नंदिनी और उसकी टीम मेंबर्स थिलागन के जमीन के पास जाकर खुदाई करने पर सच में वहां पर विक्की की लाश मौजूद होती है
दूसरे दिन जब थिलागन साइन करने के लिए पुलिस स्टेशन पर जाता है तो नंदिनी थिलागन की जमीन में से विकी की डेड बॉडी पाई गई इस तरह से थिलागन पर ही शक करने लगती है उसी वक्त फॉरेंसिक डॉक्टर नंदिनी को कॉल करके कहने लगता है कि क्राइम स्पॉट पर जो फिंगरप्रिंट्स पाए गए वो थिलागन प्रिंट्स से मैच नहीं हो रहे मतलब थिलागन वह कातिल नहीं है किसके बावजूद भी नंदिनी थिलागन पर शक करने लगती है नंदिनी बातों ही बातों में थिलागन से झगड़ा करने लगती है
थिलागन कहता है मैंने भी सुना है कि आपकी कसडी में एक बंदे की मौत हो गई क्या उस बंदे को आपने ही मारा यह सुनने के बाद नंदनी कहती है क्या तुमने देखा मुझे मारते हुए उस बंदे को
थिलागन कहता है मैडम बिना कोई जुर्म के मैं सजा काट रहा हूं इस तरह से विकी का पोस्टमार्टम रिपोर्ट लेकर नंदिनी को कुछ बातें समझाने लगता है कि विक्की के डेड बॉडी पर थोड़े बहुत जखम है जिसका मतलब उस रात विक्की किसी से झगड़ा किया और शायद इसी दरमियान में विक्की उस बंदे को अपने दांतों से काटा इसीलिए विक्की के दांतों में दूसरे बंदे का ब्लड सैंपल है मतलब एक्चुअली यहां पर थिलागन विकी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को चुपके से हासिल करके ये सारी चीजें देख लेता है
फिर मूवी थोड़ा सा फ्लैशबैक में जाने लगती है कि जिस दिन विकी लॉक में था उस दिन मणिकंदन विकी को रिहा करवा कर ले गया था यह बात जाने के बाद नंदिनी मणिकंदन को पुलिस स्टेशन पर लाकर बहुत मानने पीटने लगती है सच बताने के लिए कहती है कि उस रात इसने विकी को क्यों ले गया तो मणिकंदन जो हुआ वो बताने लगता है एक्चुअली अंबू ने मणिकंदन को पैसे दिया था माणिक्यम को मारने के लिए लेकिन मणिकंदन विकी की मदद लेता है
कि पहले विक्की वहां का पावर ऑफ करेगा उसके बाद यह दोनों माणिक्यम के पास जाकर इसको मार देंगे तो उस रात प्लान तो सक्सेस हो जाता है उसके बाद अंबू मणिकंदन से क्या कहा था कि मैं तुमको 50 लाख दूंगा तुम सरेंडर हो जाओ सो मणिकंदन विक्की के पास आकर कहने लगा कि मैं तुमको 5 लाख दूंगा तुम जाकर सरेंडर हो जाओ लेकिन विकी मणिकंदन से 25 लाख की डिमांड करने लगता है तो इसी बात को लेकर उस रात मणिकंदन और वकी के बीच बहुत हाथापाई होने लगती है और शॉकिंग बात यह है कि यह दोनों थिलागन की जमीन के पास ही झगड़ा करते रहते हैं सो हाथापाई के दौरान मणिकंदन विक्की को मार के उसी जगह पर दफना देता है
प्रेजेंट डे पर नंदिनी डीएसपी को बुलाकर यही सारी बात बताने लगती है और यह भी कहने लगती है कि सर उस रात दूसरा बंदा था मैं जल्दी उसके बारे में पता करने की कोशिश करूंगी लेकिन डीएसपी कहने लगता है कि इसकी कोई जरूरत नहीं है हम मणिकंदन को ही रिमाइंड पर भेज देंगे इस तरह से यह केस क्लोज करने के लिए कहता है लेकिन इसके बावजूद भी ऋषि को देखने के लिए जेल जाती है क्योंकि नाक और कान में से खून निकालकर हत्या करना वो ऋषि का ही स्टाइल है यहां आने के बाद नंदिनी को यह बात पता चलती है कि एक्चुअली ऋषि गूंगा बहरा है और इस जेल में पूरे चार लोग गूंगे बहरे होते हैं इनकी बातें ट्रांसलेट करने के लिए एक बंदा भी यहां पर मौजूद होता है नंदिनी के सवालों का वो चारों लोग कुछ भी जवाब ही नहीं देते और उसी तरह स्पेशली ये चारों थिलागन से ही बात करते हैं और जल्द ही में थिलागन वापस आने वाला है और उसी तरह यह लोग नंदिनी को थिलागन में कुछ सच्चाईयां बताने लगते हैं
सीन थोड़ा सा फ्लैशबैक में जाने लगता है अब थिलागन तो एक एंबुलेंस ड्राइवर होता है ना एक दिन यह फटाफट से किसी पेशेंट को लेकर किसी हॉस्पिटल पर आता है जेनिफर नाम की एक नर्स को बुलाने लगता है लेकिन जेनिफर थिलागन की बातों को नहीं सुन पाती है क्योंकि जेनिफर भी गूंगी बेहरी लड़की होती है पेशेंट के बारे में जानकर तब जाकर जेनिफर उस बंदे का फर्स्टेट करने लगती है देखते ही देखते थिलागन और जेनिफर के बीच अच्छी खासी दोस्ती होने लगती है फाइनली इन दोनों की शादी होती है उसके बाद मलार पैदा होती है
अब थिलागन का कदीर नाम का एक बेस्ट फ्रेंड होता है और यह कदीर एक पुलिस वाली की बेटी से प्यार कर रहा होता है जिसकी वजह से माणिक्यम अंबू से कहने लगता है कि उस बंदे को अच्छी तरह से सबक सिखाओ तो अंबू अपने आदमियों को लेकर कदीर को बहुत मारने पीटने लगता है उसी वक्त कदीर थिलागन को कॉल करके अपनी लोकेशन के बारे में बताने लगता है उसके बाद क्या था थिलागन उस जगह पर पहुंचकर अंबू और उसके आदमियों को बहुत मारने पीटने लगता है और अपने फ्रेंड को लेकर फटाफट से हॉस्पिटल में एडमिट करवाता है
एक्चुअली कदीर ने जिस लड़की से प्यार करता है उस लड़की का फादर और कोई नहीं डीएसपी होता है उस टाइम वो इंस्पेक्टर था सो थिलागन और कदीर दूसरे पुलिस वाले को बुलाकर इन्हीं के बारे में कंप्लेन करने लगते हैं जब यह बात उस डीएसपी को पता चलती है तो वो डीएसपी थिलागन से मुलाकात करके कंप्रोमाइज होने के लिए कहता है लेकिन थिलागन नहीं मानता है
सो उसी रात माणिक्यम अंबु और वह डीएसपी थिलागन की बीवी जेनिफर को बहुत ही बेगमी से मार देते हैं और वो डीएसपी थिलागन को कॉल करके इसके बारे में बताने लगता है कि तुम्हारी बीवी तड़प रही है तुम तो एक एंबुलेंस ड्राइवर हो ना देखते हैं कितनी जल्दी तुम अपनी बीवी को लेकर हॉस्पिटल पहुंचोगे
यह जानने के बाद थिलागन फटाफट से वहां पर पहुंचकर जेनिफर को हॉस्पिटल पहुंचाने की कोशिश करने लगता है लेकिन बीच रास्ते में ही इसकी मौत हो जाती है दूसरे दिन पुलिस वाले थिलागन को उल्टा अरेस्ट करते हैं और वो तीनों लोग मतलब माणिक्यम अंबू और वो डीएसपी थिलागन पर झूठा इल्जाम लगते हैं कि थिलागन का फ्रेंड कदीर और जेनिफर के बीच चक्कर चल रहा था ये बात जानने के बाद थिलागन ने उन दोनों को मार दिया इसी झूठे केस में थिलागन जेल की सजा काट रहा होता है
उसके बाद उस रात का इंसिडेंट दिखाया जाता है जिस दिन माणिक्यम मरा था एक्चुअली उस रात थिलागन और बेलगलंगी गाड़ी में बैठकर दारू पी रहे थे तो बलंगी दारू पीकर टल्ली होने के बाद थिलागन माणिक्यम के पास आता है है और मानिकम थिलागन को देखकर उसका मजाक उड़ाने लगता है
उसी वक्त थिलागन एक लोहे का चीज लेकर जमीन पर जोर-जोर से घिसने लगता है और वो भी माणिक्यम को चैन से बांधकर से बांध कर इस आवाज को सुनने के बाद माणिक्यम के नाक में से खून बहने लगता है बाद में मणिकंदन और विकी आकर उसको मार देते हैं
सो यह सारी बात जानने के बाद नंदिनी थिलागन के घर पर आती है नंदिनी को यह बात पता चलती है कि अब इसका नेक्स्ट टारगेट वो डीएसपी है तो नंदिनी फटाफट से अपनी डीएसपी के पास जाकर वर्न करने लगती है कि सर आपकी जान को खतरा है लेकिन यह डीएसपी नंदिनी की बातों पर इतना ध्यान नहीं देता वहां पर फेस्टिवल चल रहा होता है वहां पर सिक्योरिटी करने के लिए कहता है लेकिन बाद में यह डीएसपी अपने आदमी को फोन करके थिलागन के घर के अंदर जाकर उसको मारने के लिए कहता है लेकिन उससे पहले थिलागन उस डीएसपी को किडनैप करके किसी दूसरी जगह पर लाकर बहुत मारने पीटने लगता है जब तक नंदिनी यहां पर पहुंचती थिलागन यहां से निकल चुका होता है
अब डीएसपी बहुत जख्मी होता है जिसकी वजह से उसको एंबुलेंस में भेज देते हैं लेकिन शॉकिंग बात यह है कि इस एंबुलेंस का ड्राइवर थिलागन ही होता है इस डीएसपी को किसी सुनसान जगह पर लाकर इसको मार देता है दूसरी तरफ नंदिनी फटाफट से थिलागन कि घर का दरवाजा खटखटाने लगती है तो घर का दरवाजा थिलागन खोलना है है ऐसे जताने लगता है कि यह तो घर से बाहर ही नहीं निकला खैर इसके बाद थिलागन टाइम खत्म हो जाने की वजह से थिलागन वापस जेल जाने लगता है तब नंदिनी कहती है तुमने अपना बदला पूरा कर लिया लेकिन अभी भी तुम्हारी बेटी तुमसे नफरत करती है
थिलागन बहुत ही इमोशन के साथ कहने लगता है कि कभी ना कभी मेरी बेटी को मेरी सच्चाई के बारे में पता लगेगा ऐसे काफी सारे लोग हैं जो बिना गुनाह किए सजा काट रहे हैं उसके बाद जब थिलागनअपनी जेल में होता है तो थिलागन से मिलने के लिए इसकी बेटी मलार आती है शॉकिंग बात यह है कि नंदिनी ने मलार को थिलागन की सच्चाई बता चुकी होती है तो इसके पास आकर माफी मांगने लगती है कि मुझे माफ कर दो पापा मैंने आपके बारे में गलत समझा इस तरह से यह मूवी यहां पर दी एंड होती है
तो फ्रेंड्स इस मूवी का लिंक मैंने कमेंट में pin कर दिया है आप वॉच कर सकते हैं बिल्कुल फ्री में
तो फ्रेंड्स इ इस मूवी की रिव्यू आपको कैसी लगी आप हमें जरूर बताइ
तो फ्रेंड्स अगर आप मूवी देखने के शौकीन है या फिर मूवी को देखने पहले से मूवी की स्टोरी को जानना चाहते हैं या फिर मूवी आपके लिए है या नहीं है या आपके पैसे कहीं वेस्ट ना हो तो हमारे इस चैनल पर आपको इसी तरह के वीडियो मिलते रहेंगे अगर यह रिव्यू आपको पसंद आया हो तो इस वीडियो को लाइक करें अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करें ताकि वह भी जान पाए कि यह मूवी की स्टोरी क्या है और अगर आपने इस मूवी को देख लिया है तो हमें कमेंट करें कि आपको यह मूवी कैसी लगी और हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें ताकि हमारे आने वाले मूवी रिव्यू के वीडियो सबसे पहले पहुंचे आप तक यह फिल्म आपको कहां मिलेगी फ्री में देखने के लिए वह मैंने आपको बता दिया है तो जरूर वॉच करें तो फ्रेंड्स मिलते हैं नेक्स्ट वीडियो में फिर किसी और धमाकेदार मूवी के रिव्यु के साथ तब तक के लिए आप हमें दें इजाजत धन्यवाद
Post a Comment
Please Don't Write & Enter Here Any Spam link In The Comment Box Thank You!