तो नमस्कार भाइयों और उनकी प्यारी बहनों फिर से स्वागत है हमारे इस चैनल फिल्मी फीडबैक में आज हम बात करने वाले हैं बड़े मिया छोटे मिया film की story Explained करने वाले हैं इस वीडियो में

2 घंटे 43 मिनट एक्शन और थ्रिलर बड़े मिया छोटे मिया मूवी 11 अप्रैल 2024 को ईद के मौके पर Hindi, Tamil, Telugu, Kannada, और Malayalam लैंग्वेज में हमारे सिनेमाघर में रिलीज कर दी गई थी


इस मूवी के कलाकार हैं Akshay Kumar, जिन्हें इस मूवी में Firoz और Freddy नाम से बुलाया जाएगा आलिया फर्नीचरवाला, को Pam के नाम से बुलाया जाएगा पृथ्वीराज सुकुमारन, को Kabir के नाम से बुलाया जाएगा मानुषी छिल्लर, को Misha के नाम से बुलाया जाएगा Tiger Shroff, को Rakesh और Rocky के नाम से बुलाया जाएगा Sonakshi Sinha, को Captain Priya Dixit के नाम से बुलाया जाएगा Ronit Roy को Adil Shekhar Azad के नाम से बुलाया जाएगा इसके अलावा और भी कलाकार इस मूवी के रोल में दिखाई देंगे हैं इस मूवी के Directed by Ali Abbas Zafar हैं

मूवी की शुरुआत में हम देखते हैं कि आर्मी सोल्जर्स एक बहुत ही कीमती यंत्र को कहीं ले जा रहे होते हैं इस यंत्र के बारे में बताया जाता है कि यह भारत के लिए एक ढाल है जो अगर दुश्मन के हाथ में लग जाए तो दुनिया में विनाश हो सकता है

तभी उन सोल्जर्स पर कुछ लोग मिसाइल से हमला कर देते हैं और यहां फायरिंग शुरू हो जाती है जिसमें ज्यादातर सोल्जर्स अपनी जान गवा देते हैं फिर वहां एंट्री होती है एक मास्क पहने हुए आदमी की जिससे एक घायल जवान पूछता है कि आखिर तुम कौन हो और क्या चाहते हो वह मास्क वाला आदमी कहता है कि मैं प्रलय हूं और भारत को बर्बाद करने आया हूं जिसके बाद वह सारे जवानों को मार डालता है और अपने साथ उस कीमती यंत्र को लेकर चले जाता है फिर हम कैप्टन मिशा को देखते हैं जो कि अपने खबरी से इंफॉर्मेशन लेने आई थी वहां उसका खबरी बताता है कि भारत का एक नया दुश्मन आ गया है जो ऐसी वॉर करने वाला है जो आज तक इतिहास में कभी हुई नहीं होगी उसी समय उस खबरी को कोई गोली मार देता है और मीशा उसका पीछा करती है और खबरी को जान से मारने वाले आदमी ने भी सेम उसी तरह का मास्क पहना हुआ था तब यहां मिशा और उस मास्क वाले आदमी की लड़ाई होती है और इतनी मार खाने के बाद भी व मास्क वाला आदमी बार-बार खड़ा हो जाता है यहां तक कि उस पर लगे घाव भी अपने आप ठीक हो जाते थे अब ऐसा क्यों होता है वो हमें आगे पता चलेगा हालांकि इस बार वो मास्क वाला आदमी मिशा को घायल करके वहां से चले जाता आता है


फिर सीन चेंज होता है और हम देखते हैं कि यंत्र को अपने साथ ले जाते समय उस मास्क वाले आदमी ने एक वीडियो भी बनाई थी जिसमें उसने भारत को खत्म करने की साफ-साफ धमकी दी थी और आर्मी को चैलेंज भी किया था कि मुझे 3 दिन में पकड़ सकते हो तो पकड़ लो क्योंकि तुम्हारा यंत्र मेरे पास है और इससे मैं भारत को नक्शे से मिटा दूंगा यह देखकर इंडियन गवर्नमेंट की हालत खराब हो जाती है कि वह अपना इतना कीमती यंत्र वापस कैसे लाएंगे क्योंकि वोह आदमी तो साइको लग रहा था जो दुनिया को ही खतरे में डाल सकता है तब उस यंत्र को वापस लाने की जिम्मेदारी कर्नल आजाद को मिलती है जिसके बाद आजाद सर को इस साइको से लड़ने के लिए दो नाम याद आते हैं राकेश और फिरोज जिनके निकनेम थे फ्रेडी और रोक्की अब मिशा के पूछने पर आजाद सर उसे इन दोनों के एक बड़े मिशन के बारे में बताते हैं जिससे उनकी काबिलियत का पता चल सके फिर हमें 8 साल पहले का सीन दिखाया जाता है जहां अफगानिस्तान में कुछ आतंकवादियों ने इंडियन एंबेसडर और उसकी फैमिली को बंदी बना लिया था और उनकी मांग थी कि उनके एक साथी को छोड़ दिया जाए जो कि एक बहुत बड़े टेररिस्ट का बेटा था आजाद सर कहते हैं कि हम उस टेररिस्ट को नहीं छोड़ पड़ेंगे इसलिए तुम्हें कैसे भी करके उन होस्टेजेस को बचाना होगा अब इस मिशन का नाम उन्हें समझ नहीं आता तो उनके सामने जो फिल्म चल रही थी वो उसी का नाम बड़े मिया छोटे मियां रख देते हैं

इसके बाद फ्रेडी और रॉकी अपने इस मिशन पर चले जाते हैं जहां वह एक-एक करके उन आतंकवादियों को मारते हुए होस्टेजेस तक पहुंचते हैं फिर जैसे ही वो उन्हें लेकर भागने वाले थे तभी टेररिस्ट आ जाते हैं और वहां लड़ाई के दौरान गोली चलने से नीचे बैठे सारे टेररिस्ट को पता चल जाता है जिसके बाद वो सब इन्हें मारने आते हैं हालांकि फ्रेडी और रॉकी सब कुछ तहस नहस कर डालते हैं और फिर उन होस्टेजेस को लेकर अपने साथ चल देते हैं और उन्हीं के पीछे वही टेररिस्ट पड़े थे फिर थोड़ी देर में अपने हेलीकॉप्टर तक पहुंच जाते हैं और जैसे ही ये उसमें बैठकर निकलने वाले थे तब फ्रेडी रॉकी से पूछता है कि ट्रिगर कहां है असल में फ्रेडी ने कार में बॉम फिट कर रखा था पर उस ट्रिगर को रॉकी कार में ही भूल गया था अब फ्रेडी बार-बार ट्रिगर का नाम लेता है तो टेररिस्ट के लीडर को लगता है कि यह कुछ जरूरी चीज है और वो उसे हाथ में पकड़कर फ्रेडी को चढ़ाने लगता है कि इसे दवा दूं क्या फ्रेडी एक्टिंग करता है कि ऐसा मत करना वरना हम मारे जाएंगे और वो लीडर उसे दबा देता है जिससे जोरदार धमाके में वो सारे टेररिस्ट ही मारे जाते हैं

अब यह खतरनाक मिशन बहुत ही अच्छे से पूरा हुआ था जिसके कारण इन दोनों की खूब तारीफ होती है फिर प्रेजेंट में आजाद सर कहते हैं कि बाद में किसी कारण से उन दोनों का एक कोर्ट मार्शल करके उन्हें सेना से निकाल दिया गया था अब ऐसा क्यों वो हमें आगे पता चलेगा फिर आजाद सर मिशा को कहते हैं कि तुम इन दोनों का पता करो कि ये कहां पर हैं और इन्हें कैसे भी मनाकर हमारे मिशन के लिए लेकर आओ जिसके बाद मिशा पहले तो रॉकी के पास जाती है जो कि अब फायर ब्रिगेड में जॉब कर रहा है और यहां वो पहले मना करता है लेकिन फिर तुरंत मिशा के साथ मिशन पर चल देता है फिर ये दोनों फ्रेडी को लेने जाते हैं जो अब एक ऑयल फैक्ट्री में काम करता है और वह दोनों के साथ आने के लिए मना कर देता है कि मैं इतनी बेइज्जती होने के बाद सेना में वापस नहीं आऊंगा तब रॉकी उसे समझाता है कि देश को हमारी जरूरत है लेकिन फ्रेडी का जवाब ना ही था जिसके बाद रॉकी और मिशा ही इस मिशन को पूरा करने चल देते हैं अब ये दोनों लंदन पहुंच जाते हैं क्योंकि इन्हें इंफॉर्मेशन मिली थी कि वो यंत्र लंदन पहुंच चुका है और वहां वो एक हैकर से मिलते हैं जिसका नाम नाम पैम होता है और पैम उन दोनों को अपने साथियों से मिलवाता है जिसके साथ मिलकर ये अपने मिशन को अंजाम देंगे


अब इन्हें यह तो पता था कि मैट्रो के नीचे एक खुफिया सुरंग है और उसी में एक जगह है जहां पर वो यंत्र रखा गया है हालांकि इस जगह की निगरानी 24 घंटे होती है इसलिए इन्हें बहुत बचकर उस जगह तक पहुंचना होगा तब ये एक सॉलिड प्लेन बनाते हैं और रॉकी जैसे-तैसे करके उस जगह तक पहुंच जाता है फिर वहां उसका सामना कई सारे गुंडों से होता है जहां शुरुआत में तो रॉकी सब पर भारी पड़ रहा था पर थोड़ी देर में गुंडे उसे पकड़कर मारने वाले होते हैं अब यहां एंट्री होती है फ्रेडी की जो कि रॉकी को बचाने आ गया था फिर ये दोनों यहां सारे गुंडों का खात्मा करकेउस यंत्र को देखने जाते हैं

तब यहां रिवील होता है कि जिस यंत्र को उस मास्क वाले आदमी ने उठाया था वो कोई मशीन नहीं बल्कि एक लेडी होती है जिसका नाम था प्रिया हालांकि फ्रेडी और रॉकी प्रिया को पहले से ही जानते थे और यहां यह भी पता चलता है कि फ्रेडी की तो प्रिया से सगाई भी हो चुकी थी पर बाद में उनकी सगाई टूट गई फिर प्रिया उन्हें बताती है कि वह यहां पर कैसे आई असल में प्रिया ने भारत सरकार के साथ मिलकर एक ऐसा कवच तैयार कि था जिससे अगर भारत के ऊपर कोई भी देश हमला करता भी तो उसकी मिसाइल हवा में ही ब्लास्ट हो जाएगी इस कवच का नाम इन्होंने दिया था करण कवच अब यहां यह प्रॉब्लम थी कि उस कवच का पासवर्ड कहां सेव रखा जाए क्योंकि वह जहां कहीं भी उस पासवर्ड को रखेंगे कोई ना कोई उसे हैक कर सकता है इसलिए उन्होंने ये डिसाइड किया कि ये लोग उस पासवर्ड को प्रिया के दिमाग में फिट कर देंगे क्योंकि कोई कितना ही जीनियस क्यों ना हो ह्यूमन ब्रेन को हैक नहीं कर पाएगा इसी कारण से उस मास्क वाले आदमी ने प्रिया को उठा लिया था हालांकि यहां फ्रेड अपना दिमाग चलाता है और कड़ी से कड़ी जोड़ता है तो उसे पता चलता है कि मास्क वाले आदमी की प्लानिंग तो कुछ और ही है

असल में उसने जानबूझकर यंत्र से ट्रैकिंग डिवाइस नहीं हटाई ताकि ये दोनों उसका पीछा करते-करते यहां तक पहुंच जाएं यानी उसने प्लानिंग करके रॉकी और फ्रेडी को यहां बुलाया है और अब ये सब यहां फंस चुके हैं फिर फ्रेडी कैमरे पर देखकर कहता है कि हम तुझसे डरने वाले नहीं हैं और यह सब मास्क वाला आदमी देख रहा होता है वहीं हम देख पाते हैं कि इस मास्क वाले आदमी ने तो कर्नल आजाद को भी अपना बंदी बना लिया है तभी फ्रेडी के साइड बड़ा सा धमाका होता है और यह सब घायल हो जाते हैं अब अदमरी हालत में फ्रेडी देखता है कि कुछ लोग प्रिया को अपने साथ ले जा रहे हैं तब ये सब हिम्मत करके उन लोगों का पीछा करने लगते हैं फिर फ्रेडी और रॉकी जैसे-तैसे करके उन लोगों की कार तक पहुंचते हैं और वहां जोरदार लड़ाई शुरू हो जाती है यहां इनके सामने एक मास्क वाला आदमी था जिसने शुरू में भी मिशा को घायल किया था वो फ्रेडी और रोकी दोनों पर ही भारी पड़ रहा था पर फ्रेडी जैसे-तैसे करके उसे नीचे गिरा देता है फिर ये लोग जैसे प्रिया को लेकर वहां से जाने लगते हैं तब इन्हें काफी सारे लोग आकर घेर लेते हैं और बंदी बना लेते हैं

तब यहां पर असली मास्क वाले विलन की एंट्री होती है वह कहता है कि हर दुश्मन कभी ना कभी दोस्त जरूर होता है और वह अपना फेस रिवील करता है और इस मास्क वाले आदमी का नाम होता है कबीर जो कि रॉकी और फ्रेडी का कभी बेस्ट फ्रेंड हुआ करता था इसके बाद कहानी 7 साल पहले जाती है जहां कबीर भी पहले इन्हीं के साथ मिलिट्री फोर्स का हिस्सा था और उसने 15 साल लगाकर एक ऐसा क्लोन बनाया था जो अपने दिमाग से सोच सकता है और यहां कबीर का कहना था कि अब से हमारे देश के जवान शहीद नहीं होंगे और अगर कोई मरेगा तो वह क्लोन होंगे क्योंकि अब कबीर ज्यादा मात्रा में क्लोन बना स सकता है यह आइडिया इनके हेड को भी काफी पसंद आता है लेकिन यहां कबीर एक बात यह भी कहता है कि इन क्लोन के ब्रेन को एक हेड कंट्रोल करेगा जिसके कहने पर क्लोन किसी भी हद तक जा सकता है यह सुनते मिलिट्री वालों को यह बात पसंद नहीं आती क्योंकि अगर यह क्लोन किसी गलत इंसान के हाथ में लग गए तो वह इससे भारत को ही नुकसान पहुंचा सकता है फिर इस प्रोजेक्ट के लिए वोटिंग कराई जाती है कि इसे चलने दिया जाए या बंद कर दिया जाए जिस पर फ्रेडी और रोकी प्रोजेक्ट को बंद करने के लिए हाथ उठा देते हैं और सबकी मंजूरी से उस प्रोजेक्ट पर बैन लगा दिया जाता है जिसमें कबीर की 15 साल की मेहनत बर्बाद हो गई और कबीर ने आर्मी वालों को काफी भला बुरा कहा जिसके बाद उसे बेइज्जत करके वहां से भगा दिया जाता है


हालांकि कबीर गुस्से में अपनी लैब पर जाता है और अपनी पूरी टीम को क्लोन बनाने के काम पर लगा देता है कि अब मैं इसे भारत के दुश्मन देश को बेचूंगा जो बात प्रिया अपने सर को बताती है और फिर फ्रेडी और रॉकी को ही कबीर की इस लैब को तबाह करने भेजा जाता है अब वहां ये दोनों कबीर के सारे सिक्योरिटी को मार डालते हैं और फिर यह कबीर से लैब तबाह करने को कहते हैं पर अब तक तो कबीर साइको बन चुका था इसलिए व इन्हीं दोनों को खरीदने की बात करता है यहां तक कि वो इंडियन आर्मी के खिलाफ भी काफी उल्टा सीधा बोलता है जिस पर यह उसे भी जान से मार डालते हैं

अब यहां रॉकी और फ्रेडी को ऑर्डर्स थे कि कबीर को जिंदा पकड़ कर लाना है पर ऑर्डर्स ना मानने के कारण दोनों का ही कोर्ट मार्शल हो जाता है और इन्हें आर्मी से बाहर कर दिया जाता है अब प्रेजेंट में कबीर बताता है कि तुमने जिसे उस समय कबीर समझकर मारा था असल में वह कबीर नहीं बल्कि उसका क्लोन था जिसका नाम था एकलव्य यहां कबीर यह भी बताता है कि मैंने तुम दोनों के भी क्लोन तैयार कर लिए हैं और फिर वोह आजाद सर को लेकर आता है जिन्हें वो दोनों के सामने गोली मार देता है यह देखकर फ्रेडी और रोकी को काफी गुस्सा तो आता है पर वो बंदे होने के कारण कुछ कर नहीं पाते हैं

फिर वहां से कबीर प्रिया को अपने साथ लेकर चले जाता है अब थोड़ी देर में वहां पैम आती है जो इन लोगों को आजाद कराती है जिसके बाद ये लोग आजाद सर की बॉडी को लेकर इंडिया आते हैं और उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं फिर ये दोनों कबीर से बदला लेने का मन बना लेते हैं और इनके पास केवल एक ही दिन बचा था कबीर को पकड़ने के लिए वरना कबीर भारत का वह कवच बनाकर इस पर हमला कर देगा जिससे भारत तबाह हो सकता है इसके बाद ये दोनों ज्यादा समय वेस्ट नहीं करते औरअपने सुपीरियर की परमिशन ले कर यह कबीर के अड्डे पर पहुंच जाते हैं और वहां जोरदार फाइटिंग शुरू हो जाती है

जहां ये कबीर की पूरी फौज को मार गिराते हैं इसके बाद इनका सामना अपने ही जैसे दिखने वाले क्लोन से होता है जो इन दोनों पर भारी पड़ रहे थे और उन पर किसी भी वार का कोई असर नहीं हो रहा था ये क्लोन बार-बार मार खाते और फिर एनर्जी से लड़ने लगते तब फ्रेडी और रॉकी एक प्लान बनाते हैं और उन दोनों को एक बड़े से ट्रांसमीटर के पास लाकर धमाका करके उसमें ढकेल देते हैं जिसमें वो क्लोन वही जलकर मारे जाते हैं


इधर कबीर प्रिया के ब्रेन से करण कवच का पासवर्ड निकाल लेता है और भारत की प्रोटेक्शन को ऑफ कर देता है फिर वो कई सारी मिसाइल भारत की तरफ लॉन्च भी कर देता है जिसके बाद फ्रेड और रॉकी सीधा कबीर से आकर भिड़ जाते हैं और यहां कबीर इन दोनों पर ही भारी पड़ रहा था क्योंकि उसने टेक्नोलॉजी की हेल्प से खुद को पावरफुल बना लिया था अब ये दोनों कबीर से खूब मार खाते हैं फिर जब कबीर इनकी बेइज्जती करता है तो दोनों को काफी गुस्सा आता है और फिर ये उसे करंट की मदद से जान से मार डालते हैं हालांकि अब यहां वो मिसाइल भी भारत में एंटर करने वाली थी इसलिए इन्हें जल्दी से कवच का पासवर्ड पता करके करण कवच को एक्टिवेट करना था जो कि कबीर ने पासवर्ड बदल दिया था अब यह जल्दबाजी में दो बार गलत पासवर्ड डाल देते हैं और इनके पास अब आखिरी मौका बचा था उसे ओपन करने का जिस पर फ्रेडी बोलता है कि कबीर का सबसे खास क्लोन था एकलव्य तब रॉकी उसे एंटर करता है

और इस बार यह पासवर्ड सही था जिसके बाद वह भारत पर करण कवच को एक्टिवेट कर देते हैं और वो मिसाइल उस पर लगते ही हवा हवा में खत्म हो जाती है यानी अब फ्रेडी और रॉकी ने भारत के सर से सबसे बड़ा खतरा खत्म कर दिया था जिसके बाद ये मूवी यहीं पर खत्म होती है

अगर इस मूवी को देखकर अपना ओपिनियन बताओ तो यह मूवी अक्षय कुमार की और टाइगर श्रॉफ के लिए ही देखी जा सकती है 30 मिनट के बाद यह मूवी एकदम सिंपल है और आपको सर दर्द देना शुरू कर देगी जिस तरह से इन्होंने पुराने फिल्मों के नाम को उसे किया है मगर उसे जैसा कुछ भी नहीं है हमें तो यह लगता है कि शायद बॉलीवुड के पास अब कहानी में टट्टी करने के अलावा और कुछ नहीं बचा है मगर फिर भी क्या किया जाए रिव्यू करना हमारा काम है जिससे कि आप अपना टाइम वेस्ट ना कर पाए

तो फ्रेंड्स इस मूवी का लिंक मैंने कमेंट में pin कर दिया है आप वॉच कर सकते हैं बिल्कुल फ्री में तो फ्रेंड्स इ इस मूवी की रिव्यू आपको कैसी लगी आप हमें जरूर बताइ

तो फ्रेंड्स अगर आप मूवी देखने के शौकीन है या फिर मूवी को देखने पहले से मूवी की स्टोरी को जानना चाहते हैं या फिर मूवी आपके लिए है या नहीं है या आपके पैसे कहीं वेस्ट ना हो तो हमारे इस चैनल पर आपको इसी तरह के वीडियो मिलते रहेंगे अगर यह रिव्यू आपको पसंद आया हो तो इस वीडियो को लाइक करें अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करें ताकि वह भी जान पाए कि यह मूवी की स्टोरी क्या है और अगर आपने इस मूवी को देख लिया है तो हमें कमेंट करें कि आपको यह मूवी कैसी लगी और हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें ताकि हमारे आने वाले मूवी रिव्यू के वीडियो सबसे पहले पहुंचे आप तक यह फिल्म आपको कहां मिलेगी फ्री में देखने के लिए वह मैंने आपको बता दिया है तो जरूर वॉच करें तो फ्रेंड्स मिलते हैं नेक्स्ट वीडियो में फिर किसी और धमाकेदार मूवी के रिव्यु के साथ तब तक के लिए आप हमें दें इजाजत धन्यवाद

Post a Comment

Please Don't Write & Enter Here Any Spam link In The Comment Box Thank You!

Previous Post Next Post