तो नमस्कार भाइयों और उनकी प्यारी बहनों फिर से स्वागत है हमारे इस चैनल फिल्मी फीडबैक में आज हम बात करने वाले हैं SAW 5 film की story Explained करने वाले हैं इस वीडियो में

1 घंटे 32 मिनट की यह हॉरर मिस्टी और थ्रिलर मूवी 24 अक्टूबर 2008 को stream कर दी गई है अगर इस मूवी को आप हिंदी लैंग्वेज में वॉच करना चाहते हैं इस वीडियो में मैं आपको बता दिया है कि आप इस मूवी को फ्री में कैसे देख पाएंगे तो प्लीज वीडियो को पूरा देखें


अगर आपका दिल कमजोर है तो इस मूवी से आप दूर ही रहे और खास कर बच्चों को भी इस मूवी से दूर रखें क्योंकि मूवी में कई ऐसे सीन है जो कि आपको दहला देगी आपको डराने पर मजबूर कर देगी फर्श पर ब्लड ऐसे पड़ा रहेगा जैसे पानी आपके दिल की धड़कन रुक भी सकती है यह सोचकर कि आगे क्या होने वाला है मौत का सफर ऐसा शुरू होगा की रात के अंधेरे में आपको सिर्फ जिक्सो ही नजर आएगा

मूवी की स्टार्टिंग में जिगसॉ के ट्रैप में फंसे हुए हम एक आदमी को देखते हैं जिसका नाम सेथ वैक्सटर होता है सेथ वैक्सटर एक सीरियल किलर है और किसी गड़बड़ के कारण उसको सिर्फ 5 साल की सजा हुई है क्योंकि इसे अपने क्राइम की सजा पूरी नहीं मिली इसलिए जिक्सो इसके साथ जस्टिस कर रहा है सेथ वैक्सटर को एक टेबल पर चेन से बांधा गया है और उसके ऊपर एक पेंडुलम ब्लेड है धीरे-धीरे ये ब्लेड नीचे आएगा और को बीच में से काट देगा सेथ को इस ट्रैप से बचना है तो उसे अपने दोनों हाथों को क्रश करना होगा जैसे ही उसके हाथों की हड्डियों का चूड़ा-चूड़ा हो जाएगा उसके बाद वह इस बंदे हुए चेन से फ्री हो जाएगा लेकिन फ्री होने के लिए उसके पास सिर्फ 60 सेकंड है

गेम स्टार्ट होता है और वो ब्लेड धीरे-धीरे नीचे आने लगता है सेथ ने डर के मारे कैसे भी करके अपने दोनों हाथों का बलिदान दिया लेकिन वो ब्लेड नहीं रुकता है और सेथ को चीरता हुआ उसकी बॉडी के दो टुकड़े कर देता है यह ट्रैप जिक्सो के रूल से नहीं बना था इसका मतलब ये ट्रैप किसी और ने बनाया था उधर ही जब सेथ ट्रैप में फंसा हुआ था तो उसको चुपके से कोई देख रहा था अब हम देखते हैं कि SAW सीरीज के फोर्थ पार्ट की एंडिंग में जब स्टॉर्म ने जेफ को मारा था


तो हॉफमैन उसको रूम में बंद करके चला गया था रूम में तलाशी लेने पर स्टॉर्म को एक सीक्रेट डोर मिलता है जिसके अंदर एक टेप रिकॉर्डर था जिसे प्ले करने पर जिगसॉ स्टॉर्म को वार्निंग देता है और आगे जाने से मना करता है स्टॉर्म उसकी वार्निंग पर ध्यान नहीं देता और दरवाजे से होते हुए आगे चला जाता है लेकिन वहां पर उसको पिग मास्क पहने हुए एक आदमी मिलता है जो उसको बेहोश कर देता है जब स्टॉर्म को होश आता है तो हम देखते हैं कि उसका सर एक बॉक्स में बंद है और उस बॉक्स में धीरे-धीरे पानी भर रहा है जब बॉक्स पूरी तरह पानी से भर जाता है तो उसे सांस लेने में दिक्कत

होती है और उसे अपनी मौत नजर आने लगती है ये सब जिगसॉ की बात ना मानने का नतीजा है स्टोम एक एफबीआई एजेंट था जिसे हर मुश्किल हर सिचुएशन से बचने का रास्ता पता था स्टॉर्म पेन को अपने गले में घुसा देता है जिससे वो वो सांस लेता रहे फिर पुलिस टीम वेयरहाउस पर पहुंच जाती है उधर हॉफमैन भी कॉर्बेट को लेकर वेयरहाउस से बाहर निकल जाता है कॉर्बेट जेफ की बेटी होती है जिसे जिक्सो ने वेयरहाउस के अंदर छिपा रखा था हमें पता चलता है कि हॉफमैन कॉर्बेट का ख्याल तब से रख रहा था जब से वो किडनैप हुई थी हॉफमैन की असलियत जिसको भी पता चली

वो सब मारे गए बाहर आकर हॉफमैन सबको बताता है कि वो जिक्सो के ट्रैप से बच निकला और उसने एक बच्ची को भी बचा लिया वो बताता है कि अंदर कोई भी जिंदा नहीं बचा लेकिन पुलिस टीम स्टॉर्म को रेस्क्यू करके बचा लेती है स्टॉर्म को देखते ही हॉफमैन के होश उड़ जाते हैं अब जिक्सो का केस क्लोज हो चुका है और गवर्नमेंट हॉफमैन को उसकी बहादुरी के लिए और जिगसॉ का केस सॉल्व करने के लिए प्रमोट करती है जिगसॉ का लॉयर उसकी वाइफ जिल को उसकी बची हुई संपत्ति देता है जो कि एक बॉक्स में थी जिल जानती थी कि इस बॉक्स के अंदर जो कुछ भी है वह बहुत कीमती है वहीं हॉफमैन जब ऑफिस में होता है तो उसको एक लेटर मिलता है जिसमें लिखा था कि मैं जानता हूं कि तुम कौन हो इस मैसेज को देखकर हॉफमैन बौखला जाता है


फिर वो सीधे एविडेंस रूम में जाता है जहां पर वो वेयरहाउस से मिला स्टॉर्म का फोन चुरा लेता है फिर जब वो हॉस्पिटल जाता है तो उसको पता चलता है कि एजेंट पर्ट्स की डेथ हो चुकी है मरने से पहले उसके आखिरी शब्द थे डिटेक्टिव हॉफमैन स्टॉर्म को हॉफमैन पर शक होने लगता है क्योंकि वो बिना घायल हुए जिगस के गेम से बच निकला जो पॉसिबल ही नहीं है स्टोम हॉफमैन से सवाल पूछता है लेकिन वो उसे कोई जवाब नहीं देता

और वहां से चला जाता है फिर स्टोम का सीनियर डैम एरिक्सन हॉस्पिटल में आता है स्टोम उससे वहीं पर जिल से पूछताछ करने की परमिशन मांगता है लेकिन उसका सीनियर उसे मेडिकल लीव देकर जिगसॉ के केस से हटा देता है जिगसॉ केस को पुलिस डिपार्टमेंट की तरफ से बंद कर दिया गया है लेकिन एफबीआई अभी भी इस केस पर इंटेरोगेशन कर रही है उधर हॉफमैन अपने ठिकाने पर किसी गेम को कंडक्ट कर रहा था क्योंकि अब हॉफमैन नया JIGSAW बना है इसीलिए उसे अपने गेम्स भी ट्राई करने हैं वहां हम उसके गेम का मॉडल देखते हैं जिसे देखकर हमें पता चलता है कि इस गेम में चार लेवल्स हैं और

तीसरे लेवल में बाथ टब का इस्तेमाल किया गया है इस गेम के कंटेस्टेंट है एस्ले, SETH, LUBA, चार्ल्स और मलिक इन सभी की गर्दन पर कॉलर बंधी है जो एक केबल से जुड़ी हुई है उनके लॉक की चाबी उनकी आंखों के सामने है जैसे ही उनमें से कोई एक चाबी लेने के लिए आगे बढ़ेगा तो काउंटडाउन स्टार्ट हो जाएगा और काउंटडाउन स्टार्ट होने के बाद उनके पास खुद को फ्री करने के लिए सिर्फ 60 सेकंड होंगे अगर वह ऐसा नहीं कर पाते हैं तो उनकी केबल खिंच जाएगी और पीछे लगे ब्लेड से उनकी गर्दन कट जाएगी इस गेम में उन पांचों को एक साथ मिलकर खेलना होगा क्योंकि ये पांचों एक दूसरे से कनेक्टेड

है अब आप सोच रहे होंगे कि अगर उनमें से कोई आगे ही नहीं बढ़ेगा तो टाइम स्टार्ट ही नहीं होगा लेकिन यहां पर एक ट्विस्ट है उस रूम में एक टाइम बॉम भी है उन्हें टाइम बॉम फटने से पहले वहां से निकलना होगा टाइम बॉम को देखकर मलिक पैनिक कर जाता है और अपनी चाबी की तरफ भागता है लेकिन चाबी भी वही ले पाएगा जो केबल को खींच करर उसके पास पहुंचेगा इन पांचों में सबसे ज्यादा पावर चार्ल्स के पास थी इसलिए वो अपनी चाबी ले लेता है चार्ल्स के फ्री होते ही सभी अपनी चाबी ले लेते हैं और टाइमर पूरा होने से पहले फ्री हो जाते हैं लेकिन मलिक

की वजह से एस्ले फ्री नहीं हो पाती और उसकी गर्दन कट जाती है जिसके बाद अगले कमरे का दरवाजा खुल जाता है और सभी आगे बढ़ जाते हैं SETH आगे जाने से पहले उस रूम में पड़ी सभी चाबियां को उठा लेता है दूसरी ओर अब हम स्टॉर्म को देखते हैं जो डिपार्टमेंट की तरफ से मेडिकल लीव पर है लेकिन फिर भी वो इस केस की इन्वेस्टिगेशन कर रहा था क्योंकि वो हॉफमैन का पर्दा फाश करना चाहता है स्टॉर्म को एक फाइल मिलती है जिसमें जिक्सो के गेम में मारे गए सभी लोगों की लिस्ट है जिसको देखने पर हमको पता चलता है कि जिक्सो का सबसे पहला विक्टिम सिसन था जिसे नाइफ चेयर पर ट्रैप

किया गया था और इस केस पर डिटेक्टिव फिस् काम कर रहा था जिक्सो का दूसरा विक्टिम मार्क विल्सन था जिसको हमने SAW 1 में देखा था और उसका केस भी डिटेक्टिव फिस् के पास था जिक्सो का तीस तीसरा विक्टिम सेथ बैक्सर था जिसे हमने इसी मूवी की स्टार्टिंग में मरते हुए देखा था चौथा विक्टिम था पॉल जिसे हमने SAW वन में देखा था

इस केस पर हॉफमैन टैप और सिंक के साथ इस पर पहली बार जुड़ा था इस फाइल में जिक्सो के सभी ट्रैप के सबूत हैं इसलिए स्टोम इस फाइल को लेकर फरार हो जाता है फिर स्टोम जिगसॉ के तीसरे विक्टिम सेथ बैक्सर के बारे में रिसर्च स्टार्ट करता है एफबीआई के डेटाबेस से उसे पता चलता है कि सेथ ने एक लड़की का मर्डर किया था वो लड़की और कोई नहीं हॉफमैन की बहन थी अब सब कुछ साफ हो गया था सेथ से बदला लेने के लिए उसे हॉफमैन ने ही ट्रैप में कैद करके मारा था इसलिए सेथ के पास बचने का कोई चांस ही नहीं था हॉफमैन ने पूरा गेम जिगस के पैटर्न के हिसाब से तैयार किया था ताकि सेथ की मौत का इल्जाम जिक्सो के ऊपर आ जाए और उसका बदला भी पूरा हो जाए स्टॉर्म समझ जाता है कि जब हॉफमैन ने सेथ को मारा था तब वो जिक्सो के लिए काम नहीं करता था उस समय जिक्सो इस खेल में खुद ही नया था

उधर हॉफमैन की गेम का का लेवल बढ़ चुका था चार्ल्स SETH मलिक और नूबा जिस रूम में पहुंचते हैं उसमें भी एक टाइम बॉम रखा हुआ था बॉम से बचने के लिए वहां चार चेंबर थे जो कि लॉक थे चेंबर की चाबी उनके ऊपर लटक रहे जार में थी लेकिन दिक्कत यहां है कि वहां सिर्फ तीन चेंबर की चाबी है और टाइम पूरा होने से पहले उन्हें चेंबर के अंदर जाना होगा यहां चार्ल्स अपनी पावर का इस्तेमाल करता है और जार को तोड़ने से पहले मलिक को मारकर बेहोश कर देता है क्योंकि वो नहीं चाहता कि मलिक इस गेम का पार्ट बने चार्ल्स जार को फोड़कर चाबी गिरा देता है और सभी एक-एक चाबी को उठा लेते हैं चार्ल्स भी


अपनी चाबी लेकर चेंबर की तरफ जा रहा था कि तभी पीछे से नूबा उसके ऊपर अटैक कर देती है और मलिक उसकी चाबी लेकर जल्दी से चेंबर के अंदर चला जाता है सभी अपने चेंबर में चले जाते हैं लेकिन बॉम फटने से चार्ल्स मारा जाता है

उधर अब स्टॉर्म को पता चलता है कि सेथ बैक्टर के केस के बाद हॉफमैन जिक्सो के सभी केस पर था हॉफमैन जब जब जिक्सो के ट्रैप की नकल करके सेथ को मारता है तो गुस्से में जिक्सो उसको किडनैप करके एक कमजोर ट्रैप में फंसा देता है जिक्सो हॉफमैन को पसंद करता है क्योंकि हॉफमैन जिक्सो से इंस्पायर्ड था जिक्सो कहता है कि अगर कॉपी कर ही रहे हो तो ढंग से करो

जिक्सो उसको अपने तरीके और समझाता है जैसे जिक्सो ने बाकी विक्टिम्स को चांस दिया वैसा ही एक चांस वो हॉफमैन को देता है और उसका चांस था जिक्स के साथ काम करना हॉफमैन उसका साथ लेने के लिए राजी हो जाता है और फिर सभी ट्रैप्स में उसकी मदद करने लगता है हॉफमैन की हेल्प से ही जिगस को सभी क्रिमिनल्स की फाइल मिली और जिगस उनको ट्रैप में फंसा पाया उन दोनों ने एक साथ मिलकर सभी विक्टिम्स को किडनैप करके ट्रैप में फंसाया हॉफमैन जानता था कि स्टॉर्म उसके लिए बहुत बड़ा खतरा है इसलिए वो स्टोम के बॉस से मिलता है और उसको यकीन दिलाने की कोशिश करता है कि स्टोम ही

जिगसॉ का तीसरा साथी है और अब जिक्सो के बाद स्टोम उसके काम को आगे बढ़ाएगा उधर एरिक्सन को यह पता चल जाता है है कि जिक्सो के केस की सारी फाइल्स स्टोम ने चुरा ली हैं इसीलिए अब मजबूरन एरिक्सन को हॉफमैन की बातों पर विश्वास हो जाता है

अब हॉफमैन के विक्टिम तीसरे लेवल पर पहुंच जाते हैं वहां टाइम बम के साथ एक बाथ टब है उनके सामने एक रूम था जिस पर पांच लॉक लगे थे जिन्हें खोलने के लिए उन्हें पांच इलेक्ट्रिकल सर्किट्स को कंप्लीट करना था और उन्हें कंप्लीट करने के लिए सर्किट के सिरों को बाथ टब के पानी से कनेक्ट करना होगा और वो भी टाइम खत्म होने से पहले

सर्किट को कंप्लीट करने में उन तीनों को दिक्कत आ रही थी इसीलिए वो डिसाइड करते हैं कि तीनों में से कोई एक उस बाथ टब में लेटे और पांचों सर्किट के सिरों को उससे कनेक्ट कर देगा जिससे बाथ टब में लेटे हुए की डेथ हो जाएगी पर दरवाजा खुल जाएगा अब कोई भी टब में लेटने के लिए तैयार नहीं था और तीनों अपनी पावर का इस्तेमाल कर रहे थे SETH नूबा को बेहोश करके बाथ टब में लेटा देता है और सर्किट को कंप्लीट करके दरवाजों के पांचों लॉक को खोल देता है नूबा मर जाती है और वो दोनों दरवाजे से बाहर चले जाते हैं दूसरी ओर जिक्सो की वाइफ जिल एरिक्सन के पास पहुंचती है जो

उसको बताती है कि एजेंट स्टोम मेरा पीछा कर रहा है लेकिन हम जानते हैं कि स्टोम सिर्फ हॉफमैन के पीछे पड़ा है जिल ने उस पर झूठा इल्जाम लगाया है इससे एरिक्सन का स्टोम पर शक अब यकीन में बदलने लगता है स्टोम अभी भी जिक्सो के केस पर इन्वेस्टिगेशन कर रहा है हमें यहां पर कुछ विक्टिम्स की फोटो भी दिखाई जाती है जिनका गेम अभी चल रहा है यह फोटो जिक्सो ने मरने से पहले हॉफमैन को दी थी एरिक्सन हॉफमैन के माइंड गेम में फंस जाता है और स्टॉर्म के फोन को ट्रैकिंग पर लगा देता है लेकिन हम जानते हैं कि हॉफमैन ने उसका फोन एविडेंस रूम से चुरा लिया था जो अभी स्विच ऑफ है हॉफमैन उस जगह पर जाता है जहां से व गेम को कंडक्ट किया करता था जहां पर वो स्टॉर्म के फोन को ऑन करके छोड़ आता है

अपनी चाबी लेकर चैंबर की तरफ जा रहा था कि तभी पीछे से लंबा उसके ऊपर उधर एरिकसन को यह पता चल जाता है मर जाती है और वह दोनों मिलकर माइंड गेम में फंस जाता है और स्टॉप के फोन को ट्रैकिंग पर लगा देता है लेकिन अब जानते हैं कि हॉफमैन ने उसका फोन एविडेंस रूप से चुरा लिया था जो अभी स्विच ऑफ है उसे जगह पर जाता है जहां से वह गेम को कनेक्ट किया करता था जहां पर वह स्टॉक के फोन को ऑन करके छोड़ता है

उधर SETH और मलिक गेम के लास्ट लेवल पर पहुंच जाते हैं और पिछली बार की ही तरह यहां पर भी टाइम बम्स लगे हुए हैं वहां एक डिवाइस हो होता है जिसके अंदर एक जार है और अगर उनको यहां से बाहर निकलना है तो जार को भरना होगा उस जार के अंदर ब्लड होता है जिसका मतलब उन्हें जार को खून से भरना होगा वो देखते हैं कि इस डिवाइस में पांच होल होते हैं यानी कि वो पांच लोगों के लिए बनाया गया था और वो पांचों लोग थोड़ा-थोड़ा खून डालकर इस बीकर को भर सकते

थे तभी SETH देखती है कि पहले लेवल पर उसने जिन चाबियां को इकट्ठा किया था वो सभी सेम थी इसका मतलब एक चाबी से पांचों लॉक खोले जा सकते थे दूसरे लेवल में उनके पास तीन चेंबर थे और एक चेंबर में आराम से दो लोग आ सकते थे और तीसरे लेवल में अगर पांचों एक-एक वायर पकड़ते तो सभी को कम करंट लगता और दरवाजा खुल जाता लेकिन अब उन दोनों को ही वो जार भरना पड़ेगा

उधर एरिक्सन स्टोम के फोन को ट्रैक करता हुआ उस लोकेशन पर पहुंच जाता है स्टोम हॉफमैन का पीछा करते हुए स टू में दिखाए गए नर्व गैस ट्रैप वाली लोकेशन पर पहुंच जाता है इस जगह पर हॉफमैन रहता है स्टॉर्म बेसमेंट में जाता है


उधर गेम में उन दोनों ने भी टाइम पूरा होने से पहले उस बीकर को भर दिया होता है एरिक्सन को उस लोकेशन पर SETH और मलिक मिलते हैं जो फाइनल लेवल पार करके बाहर आए हैं स्टॉर्म एक रूम में जाता है जहां पर एक ट्रैप है जिसमें कांच के टुकड़े भरे हुए थे स्टोम वहां रखे टेप रिकॉर्डर को प्ले करता है जिसमें हॉफमैन कहता है कि स्टोम को इस बॉक्स में जाना होगा जिसमें जाने से उसको थोड़ी तकलीफ होगी पर उसकी जान बच जाएगी तभी वहां पर हॉफमैन आ जाता है जिसके बाद उन दोनों के बीच में हाथापाई होती है स्टॉर्म हॉफमैन को ही उस बॉक्स में बंद कर देता है लेकिन तभी उस कमरे की दीवारें आगे आने लगती है और वो बॉक्स फिट हो जाता है लेकिन स्टोम बाहर होने की वजह से मारा जाता है

उधर एरिक्सन उसे जिक्सो का साथी घोषित कर देता है अगर स्टॉर्म हॉफमैन की बात मान लेता तो वह आज जिंदा होता स्टॉर्म की डेथ के साथ ये मूवी यहीं पर खत्म हो जाती है हम उम्मीद करते हैं कि आपको saw 5 की कहानी पसंद आई होगी saw सीरीज के बाकी बचे पार्ट्स को आप सुनना चाहते हैं तो आपको डिस्क्रिप्शन में लिंक मिल जाएगा आप सुन सकते हैं

तो फ्रेंड्स इस मूवी का लिंक मैंने कमेंट में pin कर दिया है आप वॉच कर सकते हैं बिल्कुल फ्री में तो फ्रेंड्स इ इस मूवी की रिव्यू आपको कैसी लगी आप हमें जरूर बताइ

तो फ्रेंड्स अगर आप मूवी देखने के शौकीन है या फिर मूवी को देखने पहले से मूवी की स्टोरी को जानना चाहते हैं या फिर मूवी आपके लिए है या नहीं है या आपके पैसे कहीं वेस्ट ना हो तो हमारे इस चैनल पर आपको इसी तरह के वीडियो मिलते रहेंगे अगर यह रिव्यू आपको पसंद आया हो तो इस वीडियो को लाइक करें अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करें ताकि वह भी जान पाए कि यह मूवी की स्टोरी क्या है और अगर आपने इस मूवी को देख लिया है तो हमें कमेंट करें कि आपको यह मूवी कैसी लगी और हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें ताकि हमारे आने वाले मूवी रिव्यू के वीडियो सबसे पहले पहुंचे आप तक यह फिल्म आपको कहां मिलेगी फ्री में देखने के लिए वह मैंने आपको बता दिया है तो जरूर वॉच करें तो फ्रेंड्स मिलते हैं नेक्स्ट वीडियो में फिर किसी और धमाकेदार मूवी के रिव्यु के साथ तब तक के लिए आप हमें दें इजाजत धन्यवाद

Post a Comment

Please Don't Write & Enter Here Any Spam link In The Comment Box Thank You!

Previous Post Next Post