Ek Anokhi Kahani | Eagle 2024 Movie Explained in Hindi | Eagle Movie Explained in Hindi, Urdu
तो नमस्कार भाइयों और उनकी प्यारी बहनों फिर से स्वागत है हमारे इस चैनल फिल्मी फीडबैक में आज हम बात करने वाले हैं साल 2024 में आई एक तेलुगु फिल्म Eagle के बारे में 2 घंटे 39 मिनट की एक्शन और थ्रिलर मूवी Eagle 9 FEBURARY 2024 को Telugu, लैंग्वेज में नजदीकी सिनेमा घरों में रिलीज कर दी गई थी मगर अब यह मूवी हिंदी लैंग्वेज में भी दब कर दी गई है और आप इस मूवी का लुफ्त उठा पाएंगे जिसका लिंक आपको वीडियो मैं मिल जाएगा

इस मूवी के स्टार कास्ट की बात करें तो Ravi Teja है इस मूवी में Eagle या Sahadev के नाम से पुकार जाएगा

Anupama Parameswaran है इस मूवी में Nalini Rao के नाम से पुकारा जाएगा 

Navdeep को इस मूवी में Jay के नाम से पुकारा जाएगा इनके अलावा और भी किरदार इस मूवी में दिखाई देंगे

इस मूवी के डायरेक्टर Karthik Gattamneni और WRITER Mahesh Reddy हैं

इस मूवी के WRITER Karthik Gattamneni और Manibabu Karanam हैं


मूवी की शुरुआत में हमें नलिनी नाम की लड़की को देखते हैं जो कि एक जर्नलिस्ट है और वह दिल्ली में एक मार्केट में कॉटन से बने कपड़े देख रही होती है तब दुकान की ओनर नलिनी को बताती है कि यह तलकोना कॉटन काफी रेयर है जो कि यूरोप में काफी फेमस है पर इसकी इंडिया में ज्यादा लोग वैल्यू नहीं करते अब वह दुकान की ओनर नलिनी को कॉटन के बारे में सारी जानकारी दे देती है जिस पर नलिनी एक आर्टिकल बनाकर अपने पेपर में छाप देती है अब अगले दिन जैसे ही न्यूज़ पब्लिश होती है नलिनी के ऑफिस में सीबीआई के ऑफिसर आकर छापा मार देते हैं क्योंकि नलिनी ने जो आर्टिकल में तलाकोना कॉटन और उसकी जगह के बारे में लिखा था उसमें कई सारे राज छिपे हैं जो कि नेशनल सीक्रेट है सीबीआई ऑफिसर अब नलिनी को एक कमरे में ले जाकर पूछताछ करते हैं पर नलिनी को तो कुछ पता ही नहीं था तो वह उसे छोड़ देते हैं उसके बाद नलिनी अब ठान लेती है कि वह तलकोना जाकर उसे कॉटन के बारे में सरकारी साड़ी जानकारी पता करेगी क्योंकि आखिरकार वह एक जर्नलिस्ट थी नलिनी तलकोना के गांव के टॉप हिल पर चली जाती है

जहां पहले एक फैक्ट्री हुआ करती थी और वहीं से पहले कॉटन तैयार होकर आया करता था मगर नलिनी देखती है कि वहां तो सिर्फ राख पड़ी है और सब जलकर खत्म हो चुका है नलिनी अब वहां पर बूढ़े आदमी को देखती है जो कि एक आदमी की मूर्ति की पूजा करके उसके सामने हाथ जोड़ रहा था फिर नलनी जब उस बूढ़े आदमी से उस मूर्ति और इस जगह के बारे में पूछती है तब वह आदमी डर के मारे कांप जाता है और बताता है कि यह सब एक तबाही और वॉर का नतीजा है जो सिर्फ एक ही रात में हुआ था यह कहकर वह बूढ़ा आदमी वहां से चला जाता है नलिनी पास के पुलिस स्टेशन में जाकर वहां के एसआई से टॉप हील पर रहने वाले आदमी की मूर्ति के बारे में पूछती है तब एसआई डर कर बताता है कि वह कोई आदमी नहीं बल्कि एक आदमखोर है जो कि एक बारी में सबको खत्म कर सकता है

यह कहकर एसआई नलिनी को वहां से जाने के लिए कहता है नलिनी अब वहां के एमएलए सोमेश्वर रेड्डी और उसके सेक्रेटरी विकास से मिलकर टॉप हील के बारे में पूछती है तो वह वहां का नाम सुनकर ही घबरा जाते हैं और वो भी नलिनी को वहां से जाने को कहते हैं नलिनी को अब समझ ही नहीं आ रहा था कि टॉप हील में ऐसा क्या हुआ था जो कि सब लोग वहां का नाम सुनकर बोखला रहे हैं फिर नलिनी चुपके से एमएलए के सेक्रेटरी विकास को धमका कर उससे टॉप हिल के बारे में पूछती है और हमें पास्ट की स्टोरी बताया जाता हैं


जहां पर हमें टॉप हिल में एक बड़े से घर को देखते हैं जिसके पीछे कॉटन फैक्ट्री थी और उसका मालिक सहदेव नाम का आदमी था सहदेव आसपास के गांव वालों का मसीहा था जिसके वहां गांव के लोग फैक्ट्री में काम किया करते थे सहदेव की परमिशन के बगैर कोई उसके घर में पैर भी नहीं रख सकता था कुछ लोग तो उसको भगवान की तरह मानते थे सहदेव का बस एक जिगरी दोस्त था जय जो कि हमेशा उसी के साथ रहता था अगले सीन में सोमेश्वर की पार्टी के लोग चुनाव की रैली कर रहे होते हैं तब वह जानबूझकर सहदेव के घर पर अपनी पार्टी का पर्चा फेंकते हैं फिर जैसे वह पर्चा हवा में उड़ता हुआ जमीन पर गिरने से पहले ही सहदेव उसको तीर मारकर बाहर कर देता है और वह तीर परिचय के साथ सोमेश्वर की पार्टी कि वह बंदा जिसने उसे परिचय को फेंका था उसके पिछवाड़े में घुस जाता है फिर सहदेव सोमेश्वर की पार्टी के आदमी को धमकता है कि जो भी उसके घर में आने की कोशिश करेगा वह मारा जाएगा

उसके बाद सोमेश्वर रेड्डी जब अपने आदमियों से बात कर रहा था तब एक राजेश रुमानी नाम का बिजनेसमैन उसके पास आकर कहता है कि उसको टॉप हील की प्रॉपर्टी चाहिए बदले में वह 600 करोड़ देगा क्योंकि टॉप हील के नीचे बॉक्साइट की खदान है और वो राजेश को चाहिए तब सोमेश्वर उसके लिए मान जाता है नलिनी को अब समझ आ गया था कि यह सब मामला बॉक्साइट के ऊपर है तो वह विकास की आदि बात सुनकर ही चली जाती है नलिनी अब वापस जाने के लिए बस में बैठी ही थी तो उसे प्रमोद पकड़कर अपने साथ ले जाता है क्योंकि उसको पता चल गया था कि नलिनी सहदेव के बारे में इंफॉर्मेशन निकाल रही है प्रमोद नलिनी को उसके अड्डे पर ले जाता है तब नलिनी प्रमोद को कहती है कि मुझे इसलिए पकड़ा है ना ताकि मैं बक्साइट के बारे में पोल ना खोल दूं लेकिन प्रमोद नलिनी को बताता है कि जो तुम जो सोच रही हो यह बात उससे भी काफी ज्यादा बड़ी है ऐसे ही यह जगह नेशनल सीक्रेट नहीं बन गई दरअसल प्रमोद रो एजेंट है उसके बाद प्रमोद नलिनी को उसे जगह की स्टोरी बताता है और हमें पास्ट का सीन दिखाया जाता हैं जहां हमें रो के बड़े ऑफिसर से पता चलता है कि भारत के अंदर काफी सारी लीगल गंस लाने के कंसाइनमेंट गायब हो रहे हैं जो कि नक्सलवादियों और आतंकवादियों के लिए आते थे अब तक बाकी चोरी हुई गण का हिसाब किताब लिया जाए तो ये सब गंस मिलाकर एक वॉर हो सकती है रो के ऑफिसर को इन सब में ईगल नाम के आदमी का हाथ लग रहा था तब उस रो एजेंट को समझ आता है कि उसे क्या करना चाहिए अब अगले सीन में वह रो एजेंट यूरोप में जाकर एक पावरफुल आदमी से ईगल के बारे में पूछता है तब व आदमी डर के मारे घबरा जाता है और वो एजेंट को अपने साथ एक खुफिया अड्डे पर ले जाता है जहां उसे कोई ना दिख पाए अब व आदमी ईगल के बारे में बताता है कि ईगल एक स्नाइपर है जो कि कांट्रैक्ट किलर है ईगल का निशाना कभी नहीं चुकता और वो छोटे से छेद से भी गोली आरपार कर सकता है ईगल ने यूरोप के माफिया पेट्रो पास्कल की गैंग को अकेले ही खत्म कर दिया था और कोई भी आदमी उसका कुछ बिगाड़ नहीं पाया फिर रो एजेंट ईगल को कांटेक्ट करने के बारे में पूछता है तो वह आदमी बताता है कि ईगल को कांटेक्ट करना है तो एक न्यूज़पेपर में ऐड देना होगा और फिर ईगल तुम्हें खुद ही ढूंढ लेगा रो डिपार्टमेंट अब ईगल का पता लगाने में लग जाते हैं तब उनको टॉप हील वाली जगह का पता चलता है जहां इलीगल कंसाइनमेंट के ट्रक को हाईजैक करके ले जाया जाता है मतलब ईगल और सहदेव दोनों एक ही आदमी हैं फिर रो एजेंट नलिनी को बताता है कि ईगल तो मर चुका है उसके बाद नलिनी अब विकास के पास दोबारा जाकर सहदेव के बारे में और जानकारी लेती है


फिर हमें पास्ट का सीन दिखाते हैं जहां राजेश रमानी ने सहदेव की प्रॉपर्टी को खाली करवाने को कहा था उसके कुछ दिनों बाद राजेश के ऊपर सहदेव ने स्नाइपर से हमला किया और एक-एक करके उसके सारे आदमियों को मार दिया राजेश अपनी जान बचाकर एक सीक्रेट रूम में गया तो वहां पर सहदेव पहले से ही था अब राजेश को पता चल गया था कि सहदेव कोई मामूली आदमी नहीं है तो वह उससे जान की भीख मांगने लगा जिस वजह से सहदेव ने राजेश को छोड़ दिया उसके बाद राजेश सोमेश्वर रेड्डी को कॉल करके उसकी डील कैंसिल कर देता है अब सोमेश्वर रेडी को तो पता था कि सहदेव के घर के नीचे बक्साइट है तो वह उसको हड़पने के लिए सहदेव के पास चला गया ताकि वह उससे बात करके उसकी जमीन ले सके पर सहदेव एमएलए रेडी को वहां से भगा देता है क्योंकि सहदेव अपनी फैक्ट्री को किसी भी हाल में नहीं छोड़ सकता था

मूवी अब प्रेजेंट में आती है जहां वहां के पुलिस SI विकास को सहदेव के बारे में बताने से रोक लेता है विकास बताता है कि आगे की कहानी पदमा को ही मालूम होगा वह उसे पदमा के बारे में पूछती है कि वह कहां मिलेगी उसके बाद नलिनी पदमा से मिलने जाती है पदमा नलिनी को आगे की स्टोरी बताती है कि वह पहले नक्सलवाद के साथ जुड़ी हुई थी तब उसके लीडर ने उसको अल्ताफ नाम के आदमी से जाकर मिलने को कहा जो कि एक टेररिस्ट था और उन नक्सलवादियों के पास गंस नहीं पहुंच पा रही थी क्योंकि सहदेव उनके कंसाइनमेंट को रास्ते से गायब कर लेता था तब अल्ताफ ने प्लान बनाया और उनके गंस के ट्रक में जीपीएस टैकर लगा दिया जहां से पदमा और टेररिस्ट को पता चल गया कि वह सारे गंस के ट्रक हाईजैक होकर टॉप हील पर जा रहे हैं जहां सहदेव रहता है पदमा उसे टॉप हिल के बारे में अंदर की बात पता लगाने के लिए गांव वालों की मदद से कॉटन की फैक्ट्री में काम करने लगती है जिसके बाद पदमा नलिनी को बोलती है कि आगे की स्टोरी तुम समझ नहीं पाओगी जो कि एक राज है और समझ गई तो सब जान जाओगी नलिनी का दिमाग अब घूम गया था क्योंकि एक आदमी की इतनी सारी स्टोरी कैसे थी किसी ने कहा कि सहदेव स्नाइपर है किसी को लगता है कि वह कॉटन फैक्ट्री चलाता है और कोई कहता है कि वह गंस के ट्रक को हाईजैक करता है नलिनी के मन में अब सहदेव की असली सच्चाई जानने की इच्छा और भी ज्यादा बढ़ गई थी

अब हम देखते हैं कि नलिनी एमएलए के आदमी पेंचला से जाकर बात करती है जो कि उसको अपनी स्टोरी बताता है फिर हम देखते हैं कि सोमेश्वर और पेंचला वेलोर गैंग के लीडर से जाकर मिलते हैं जो कि काफी खतरनाक आदमी है और व इंसानों को बड़ी बेहेरेमी से मारता है सोमेश्वर रेड्डी वैलर गैंग के लीडर को सहदेव को खत्म करने की सुपारी दे देता है और अगले सीन में वैलर गैंग के सारे आदमी सहदेव और जय को उनकी फैक्ट्री में ही घेर लेते हैं पर सहदेव अकेला ही वैलर गैंग के सारे आदमियों को मार देता है जिसको देखकर पता चलता है कि वह कितना बड़ा शूटर है तभी जय गंस के ट्रक को छुपाने के लिए बेसमेंट में लेकर जाता है जहां पर पदमा जय को चुपके से देख रही होती है और यह बात जय को पता चल जाता है उसके बाद जय पदमा को बेसमेंट में ही बांध देता है इधर सहदेव वेलर गैंग के मरे हुए सारे आदमियों को उसके ट्रक में बाहर भेज देता है जहां सोमेश्वर रेड्डी सहदेव की लाश का वेट कर रहा था पर जैसे पेंचला वेलर गैंग की लाश को गाड़ी से बाहर करता है तो सोमेश्वर रेड्डी के होश उड़ जाते हैं तभी एकदम से सहदेव अपने घर से बाहर आकर सोमेश्वर को कहता है कि अब तुम्हें यहां पर 24 घंटे खड़े रहना होगा अगर तुम यहां से हिले तो मैं तुम्हें गोली मार दूंगा


फिर हम देखते हैं कि राजेश रुमानी ने यूरोप के किसी काली प्रताप को जेल से निकाला है ताकि वह सहदेव को मार सके क्योंकि राजेश को तो अभी भी सहदेव की प्रॉपर्टी चाहिए थी अब सीन चेंज होता है जहां हम देखते हैं कि रो एजेंट आर्मी के साथ सहदेव के घर में अटैक करने वाले हैं क्योंकि उनको पता चल गया था कि ईगल यहीं रहता है तब रो एजेंट सहदेव के घर में नकली वाईफाई वाला बनकर आता है ताकि वह अपनी मिलिट्री को इशारा करके सदेव के घर पर अटैक करवा सके तब जैसे रो एजेंट सहदेव से मिलता है तब सहदेव को तो पहले ही पता था कि या आदमी रो एजेंट है तब जय रो एजेंट को पकड़कर पदमा के साथ बांध देता है और हमें पता चलता है कि सहदेव ने अपने बेसमेंट में अंदर और बाहर सभी जगह कैमरा लगा रखे हैं जहां से वह बाहर का सब कुछ देख सकता है

अब थोड़ी देर बाद नक्सलवादी और आतंकवादी साथ मिलकर सहदेव के घर के बाहर आ जाते हैं ताकि वह अपनी सारी गंस को वापस ले जा सकें मतलब कि सहदेव और जय को अब एक साथ मिलकर मिलिट्री वाले नक्सलवादियों और आतंकवादियों से लड़ना था अब आतंकवादी सहदेव के घर के अंदर घुसने की कोशिश करते हैं तब सहदेव अपनी गन चलाता है जिससे सारे आतंकवादी एक ही बार में मारे जाते हैं दरअसल सहदेव ने अपने घर में पहले से ही सारी तैयारी कर रखी थी ताकि व इन सब से लड़ सके अब मिलिट्री वाले और नक्सलवादी सहदेव की इस अटैक को देखकर डर के मारे पीछे हो जाते हैं और कहानी

अब प्रेजेंट में आती है जहां नलिनी नीलकन्ना से मिलती है जो कि सहदेव के घर के बाहर चाय बेचता था नीलकन्ना अब नलिनी को कहता है कि अगर तुम्हें पूरी सच्चाई जाननी है तो सहदेव के दोस्त जय से जाकर मिलो वही तुमको सच बता पाएगा कि टॉप हिल में हुआ क्या था नलिनी अब जय को ढूंढते हुए यूरोप पहुंच जाती है जहां वह जय से मिलती है तब जय नलिनी को सहदेव के बारे में बताता है और मूवी पास्ट में जाती है

जहां सहदेव और जय साथ में थे और उनको काली प्रताप नाम के पुलिस वाले को मारने का कांट्रैक्ट मिला था सहदेव जब अपनी स्नाइपर से काली प्रताप को देख रहा था तब सहदेव को एक रचना नाम की लड़की दिखी और उसे देखते ही सहदेव प्यार में पड़ गया फिर रचना को जब चोरों की गैंग लूट रही थी तब सहदेव ने उसको अपनी स्नाइपर से शूट करके बचा लिया उसके बाद जय ने रचना के बारे में सारी इंफॉर्मेशन निकाली कि रचना एक फैशन डिजाइनर है जो कि इंडियन कॉटन की साड़ी को यूरोप में प्रमोट कर रही है और साथ में वह बच्चों को डे केयर सेंटर में पढ़ाती है सहदेव रचना को हर जगह फॉलो करने लगता है तब एक सुहाना नाम की बच्ची सहदेव को रचना का पीछा करते देख लेती है जो कि रचना की स्टूडेंट थी फिर सुहाना सहदेव को उसकी टीचर रचना से मिलाती है जिसके बाद रचना और सहदेव आपस में प्यार करने लगते हैं और दोनों की नजदीकियां बढ़ जाती है और कुछ दिनों बाद उन दोनों की शादी भी हो जाती है


इस समय प्रमोद नलिनी को फोन करता है और नलिनी को जय से दूर जाने के लिए कहता है क्योंकि वह एक क्रिमिनल था और पुलिस वाले उसके साथ-साथ उसे भी पकड़ सकते हैं पर वह उसकी बात नहीं मानती और हमें आगे की स्टोरी दिखाते हैं जहां मिलिट्री वाले शहदेव के घर के बाहर छुपे हुए थे तब वहां पर मिलिट्री का एक हेलीकॉप्टर आता है जो कि शहदेव के घर में ब्लास्ट करके सहदेव की सारी गंस को उड़ा देता है फिर मिलिट्री के स्नाइपर शहदेव को देख लेते हैं और उसको गोली मार देते हैं फिर एकदम से सीन चेंज होता है जहां हमें पता चलता है कि आतंकवादियों ने रचना के चाइल्ड केयर सेंटर में हमला कर दिया है और इस हमले में सहदेव की बीवी रचना बुरी तरह घायल हो चुकी थी फिर जैसे ही सहदेव वहां पहुंचा तो उसने देखा कि वह छोटी बच्ची सुहाना जिसने रचना और सहदेव को मिलाया था उसको आतंकवादियों ने गोली मार दी है और वह मर चुकी है रचना को भी गोली लगी थी जिसको फटाफट एंबुलेंस में हॉस्पिटल ले जाया जाता है पर डॉक्टर रचना को नहीं बचा पाते अब अपनी बीवी की मौत के बाद सहदेव ने ठान लिया था कि जिसने भी रचना और सुहान को मारा है वह उनको खत्म कर देगा

कुछ दिनों बाद सहदेव को वह आतंकवादी दिखे जिन्हें वह स्नाइपर से मारने वाला था तब वहां पर काली प्रताप भी था फिर हमें पता चलता है कि जो पुलिस वाला उन आतंकवादी के पीछे पड़ा है वह सुहाना का बाप है और उसका नाम काली प्रताप है जैसे ही काली प्रताप उन आतंकवादियों पर गोली चलाने वाला होता है तब सहदेव काली प्रताप के साइड में गोली चलाकर उसे रोक लेता है और वह आतंकवादी भाग जाते हैं दरअसल सहदेव ने काली प्रताप के ऊपर इसलिए गोली चलाई ताकि वह आतंकवादी से ना लड़े क्योंकि वह काली प्रताप को ही मार सकते थे थोड़े दिनों बाद पुलिस वालों ने उन आतंकवादी को पकड़ लिया और उन सब आतंकवादियों को जेल हो गई उसके बाद फिर एक दिन सहदेव को रचना का वीडियो मिला तब सहदेव ने कसम खा ली कि वह अब दुनिया की सारी लीगल बंदूकों को डिस्ट्रॉय कर देगा जो कि गलत हाथों में पड़ती है जिसके कारण कई मासूम लोग मारे जाते हैं इसलिए सहदेव भारत के अनलीगल गंस के ट्रक हाईजैक करके अपने गोडाउन में रख देता था ताकि वह मासूम लोगों को मरने से बचा सके और कोई भी आदमी अपना परिवार ना खोए


दूसरे सिम में हमें दिखाया जाता है की मिलिट्री वालों ने सहदेव को गोली मार दी थी और आतंकवादी मिलिट्री वालों से पहले ही सहदेव के घर में घुसने लगते हैं ताकि वह सारी इलीगल गंस को अपने कब्जे में ले सकें तभी एकदम से सहदेव जय के साथ अपनी जीप में आता है और वह दोनों आतंकवादियों पर हमला कर देते हैं वहां सहदेव अकेले ही सारे टेररिस्ट को मारने लगता है तब मिलिट्री वाले भी सहदेव के ऊपर फायरिंग करते हैं फिर अचानक से सहदेव अपनी बंदूक छोड़ देता है हमें यह लगता है कि वह इस लड़ाई को छोड़ना चाहता है मगर सहदेव का प्लेन दूसरा था सहदेव के बगल में भद्रकाली की मूर्ति देखते हैं जो कि सहदेव के कंट्रोल में थी दरअसल ये सब सहदेव ने पहले ही प्लान कर लिया था

फिर सहदेव इशारा करता है और माता भद्रकाली के हाथ से गोलियां चलने लगती हैं जिससे सारे आतंकवादी मारे जाते हैं और ये सीन इस मूवी का सबसे बेस्ट सीन बन जाता है फिर सहदेव अपने गेट के पास आकर उसको वापस खड़ा कर देता है जो की मिलिट्री वाले ने गिरा दी थी अब मिलिट्री वाले समझ गए थे कि वह सहदेव को ऐसे ही नहीं पकड़ सकते तो मिलिट्री का हेड अपने सीनियर ऑफिसर को सहदेव के घर में एयर स्ट्राइक करने के लिए कहता है ताकि वह सहदेव को खत्म कर सके क्योंकि वह एक क्रिमिनल था और एयरक्राफ्ट अब सहदेव के घर पर अटैक करने के लिए उड़ जाते हैं इधर जय सहदेव की गोली निकालकर पट्टी कर देता है फिर रो एजेंट सहदेव को कहता है कि सारी फोर्स को अब तुम्हारी लोकेशन के बारे में पता चल गया है और वह इस जगह को कभी भी उड़ा सकते हैं तब सहदेव रो एजेंट को उसके यह करने की वजह बताता है कि दुनिया में लगभग 1 करोड़ से ज्यादा आर्म्स मैन्युफैक्चर होते हैं जिसमें से आधे मिलिट्री के पास जाते हैं बाकी इलीगल तरीके से आतंकवादियों के पास पहुंच जाते हैं और वह लोग मासूम लोगों को ही मार देते हैं और अगर ऐसा ही चलता रहा तो इलीगल सप्लाई की वजह से हर किसी के पास गन होंगी और लोग एक दूसरे को मारते रहेंगे सहदेव ने इन सब को रोकने के लिए इलीगल गंस के कंसाइनमेंट को रोका ताकि वह मासूम लोगों को मरने से बचा सके

फिर थोड़ी देर बाद काली प्रताप सहदेव के पास आता है क्योंकि उसको लग रहा था कि सुहाना की मरने की वजह वही है फिर हम पास्ट का सीन देखते हैं जहां काली प्रताप ने उसकी बेटी को मारने वाले आतंकवादियों को जेल में मार दिया था और पुलिस ने उसकी वर्दी छीनकर उसको जेल में डाल दिया था काली प्रताप अब सहदेव के पास आकर उसको मारने लगता है और सहदेव और काली प्रताप के बीच लड़ाई होती है पहले तो सहदेव मार खाता रहता है फिर बाद में सहदेव काली प्रताप को रोकता है और उसे बताता है कि तुम्हारा कोई वेट कर रहा है फिर हमें पता चलता है कि सहदेव की बीवी रचना ने मरने से पहले एक लड़की को जन्म दिया था जो कि सहदेव की बेटी थी पर सहदेव ने अपनी बेटी को अपने से अलग रखकर उसको यह बताया कि काली प्रताप उसके पापा हैं ताकि वह काली प्रताप की बेटी सुहाना की कमी पूरी कर सके अब सहदेव ने काली प्रताप को अपनी बेटी दे दी थी जिसके बाद काली प्रताप के अंदर का सारा गुस्सा खत्म हो जाता है

उसके बाद फिर हमें यह दिखाया जाता है की सहदेव ने जय के साथ सारे आदमियों को उसके घर से बाहर निकालकर खुद को बम से पूरे घर को उड़ा दिया था जिससे वह सभी इलीगल गण भी जल जाते हैं इस तरह से सहदेव ने एयर स्ट्राइक होने से पहले खुद को मार लिया था


उसके बाद हमें पता चलता है कि सहदेव उस ब्लास्ट में नहीं मरा वह कैसे बच जाता है इसके बारे में नहीं बताया गया है और उसने एक ईगल नाम की ऑर्गेनाइजेशन बनाई है जो कि इलीगल गन सप्लाई करने वालों को रोक कर मारती है उसके बाद हम एक गुंडे को देखते हैं जो की ईगल को पकड़ने आया है और यहीं पर ये मूवी खत्म होती है

इस मूवी की एंडिंग को देखकर यह समझ में आता है की मेकर्स ईगल 2 के बारे में ईगल बनाते वक्त थी आगे की स्टोरी जान गए हैं अगर आप इस मूवी की एक्साइटमेंट को और भी बढ़ना चाहते हैं तो हमने इस मूवी का लिंक हिंदी डब लैंग्वेज में दे दिया है आप वॉच करें और आपको यह मूवी कैसी लगी आप हमें यह भी बताएं

तो फ्रेंड्स इ इस मूवी की रिव्यू आपको कैसी लगी आप हमें जरूर बताइ

तो फ्रेंड्स अगर आप मूवी देखने के शौकीन है या फिर मूवी को देखने पहले से मूवी की स्टोरी को जानना चाहते हैं या फिर मूवी आपके लिए है या नहीं है या आपके पैसे कहीं वेस्ट ना हो तो हमारे इस चैनल पर आपको इसी तरह के वीडियो मिलते रहेंगे अगर यह रिव्यू आपको पसंद आया हो तो इस वीडियो को लाइक करें अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करें ताकि वह भी जान पाए कि यह मूवी की स्टोरी क्या है और अगर आपने इस मूवी को देख लिया है तो हमें कमेंट करें कि आपको यह मूवी कैसी लगी और हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें ताकि हमारे आने वाले मूवी रिव्यू के वीडियो सबसे पहले पहुंचे आप तक यह फिल्म आपको कहां मिलेगी फ्री में देखने के लिए वह मैंने आपको बता दिया है तो जरूर वॉच करें तो फ्रेंड्स मिलते हैं नेक्स्ट वीडियो में फिर किसी और धमाकेदार मूवी के रिव्यु के साथ तब तक के लिए आप हमें दें इजाजत धन्यवाद

Post a Comment

Please Don't Write & Enter Here Any Spam link In The Comment Box Thank You!

Previous Post Next Post