तो नमस्कार भाइयों और उनकी प्यारी बहनों फिर से स्वागत है हमारे इस चैनल फिल्मी फीडबैक में आज हम बात करने वाले हैं साल 2014 में आई हुई ACTION और ADVENTURE मूवी Interstellar के बारे में 2 घंटे 49 मिनट की यह मूवी 7 NOVEMBER 2014 को English लैंग्वेज में रिलीज कर दी गई थी अगर आप इस मूवी को हिंदी लैंग्वेज मैं वॉच करना चाहते हैं तो इस वीडियो में मैं आपको बता दूंगा यह मूवी को आप कैसे देख पाएंगे तो प्लीज वीडियो को पूरा देखें
इस फिल्म के डायरेक्टर क्रिस्टोफर नलोन है यह मूवी साइंस टेक्नोलॉजी और हमारे आने वाले फ्यूचर को दिखाती है इस फिल्म में खराब मौसम की वजह से धरती पर अन्य संकट पैदा हो गया है मानव जाति को बचाने का पूरा जिम्मा कुछ अंतरिक्ष यात्रियों पर है जो की मानव के लिए नए घर को खोजेंगे
इस अभियान का हिस्सा है नासा का पूर्व पायलट कूपर है यह फिल्म हमें इस चीज से रूबरू कराती है कि मानव जाति आगे क्या करेगी पृथ्वी का भविष्य क्या होने वाला है क्या वह सफल और कामयाब हो पाएंगे अगर अपने फ्यूचर के बारे में आपको जानना है तो आपको इस वीडियो को पूरा देखना ही होगा इस फिल्म के नाम से ही आपको पता लगेगा कि आप इस फिल्म की अनोखी दुनिया में प्रवेश करने वाले हैं इस फिल्म के नाम का मतलब है तारों के बीच यात्रा करना हमारा ब्रह्मांड अनंत तक फैला हुआ है और यह कहानी ऐसे ही एक सफर की है जो है अंतरिक्ष के दो पॉइंट्स के बीच में मैथ्यू मैककोनाघी ने अहम किरदार निभाया है जिसका नाम है कूपर और यह कहानी ज्यादातर इसी किरदार के इर्द-गिर्द घूमती रहती है
फिल्म की शुरुआत में हम देखते हैं कूपर को जो कि पहले नासा में काम किया करता था लेकिन अब वह एक्स एंप्लॉय और अब वह वहां काम नहीं करता इसकी वजह है वह खेती संभलता है और अपने खेत में मक्के की खेती करता है पृथ्वी पर फसलों की कमी होने की वजह से भूखमरी फैलने लगी है इसी भूखमरी की वजह से धरती को वैज्ञानिकों से ज्यादा किसानों की जरूरत होने लगती है कहने को तो यह कहानी काल्पनिक है पर भविष्य का सत्य है जैसे-जैसे पृथ्वी पर जनसंख्या बढ़ रही है वैसे-वैसे पृथ्वी पर उपलब्ध उत्पादन किए हुए सामान जैसे खाना-पानी ऊर्जा सब की खपत भी बढ़ रही है अगर जनसंख्या पर किसी भी तरीके से रोक न लगाई गई तो वर्तमान स्थिति और भी बिगड़ जाएगी और हमें भविष्य में अपनी आंखों के सामने इंटरस्टेलर के यही नजारे देखने होंगे
उसके बाद हम कूपर के परिवार हम को देखते हैं उसके परिवार में उसके अलावा केवल दो बच्चे हैं एक बेटी मार्फ जो कि पढ़ने में बहुत होशियार है और दूसरा उसका बेटा टॉम जो कि पढ़ने में एवरेज है मार्फ अपना ज्यादातर समय लाइब्रेरी में बताती है और अपने पापा को बताती है कि उसे लाइब्रेरी में कुछ आवाज सुनाई देती है और उसकी बुक्स अपने आप ही सेल्स से गिर जाती हैं और मार्फ बोलती है कि उसे लगता है जैसे लाइब्रेरी के सेल्स में कोई भूत है जो उससे संपर्क करना चाहता है लेकिन कूपर बात टाल देता है कूपर बोलता है कि ऐसी non-scientific बातों पर विश्वास नहीं करते और अगर फिर भी तुम्हें साइंस और भूतों के बीच में कनेक्शन जोड़ना है तो तुम्हें आसपास जो भी दिखे उससे डरो मत उसे ऑब्जर्व करो उसका एनालिसिस करो तब जाकर रिजल्ट निकालो
उसके बाद हम देखते हैं की कूपर एक स्टेडियम में बेसवॉल मैच देख रहा होता है मैच हो ही रहा था कि तभी अचानक से एक सायरन बजता है यह सायरन है तूफान आने की वार्निंग का जहां पर कूपर रहता है वह ऐसे धूल भरे तूफ़ान उठते हैं कि मैच इस तूफान की वजह से बंद हो जाता है और इसके बाद सभी लोग फेस मास्क लगाकर फेस को ढक कर अपने घर की ओर रवाना हो जाते हैं घर पहुंचते ही कूपर को फर्श पर धूल से भरी कुछ लाइंस ड्रा हुई दिखती हैं उसी लाइब्रेरी के अंदर जिसमें उसकी बेटी मार्फ रहती थी यह आकार में कुछ छोटी और कुछ बड़ी लाइंस का समूह था इन लाइंस को देखकर कूपर की बेटी उससे कहती है कि देखा मैंने कहा था कि इस घर में जरूर कोई ना कोई भूत है
कूपर मार्फ को उसके कमरे में सोने से रोक देता है और पूरी रात वहीं झांकता रहता है वह लगातार इस बात पर ध्यान देता है और वह उसके बारे में सोचने लगता है की आखिरकार वह लाइंस उसे क्या बताना चाहते हैं और यह किस चीज की ओर इशारा कर रही है अगले दिन मार्फ कमरे में आती है और देखती है कि उसके पापा अभी भी उस उसे लाइब्रेरी में बैठे हुए हैं और वह उसे लाइंस को स्टडी करने में लगा हुआ है कूपर मार्फ को बताता है कि अभी कुछ दिनों से जितने भी किताबें गिर रही है वह किसी भूत प्रेत की वजह से नहीं बल्कि ग्रेविटी की वजह से गिर रही है
इस बात को समझाने के लिए कूपर एक सिक्का लेता है और उसे हवा में उछाल देता है और और जब वह सिक्का वापस आता है तो और कहीं नहीं बल्कि इस लाइन के ऊपर गिरता है ना कि दो लाइंस के बीच की खाली जगह में कूपर बताता है कि यह लाइन बाइनरी कोड में लिखी हुई है यह एक कंप्यूटर भाषा होती है जिसमें सिर्फ जीरो और एक का ही प्रयोग होता है
कूपर समझ जाता है किस धूल से भरी लाइनें में मोटी वाली लाइन एक और पतली वाली लाइन जीरो है अब कूपर इसी मैसेज को डिकोड करना शुरू कर देता है और डिकोड करने के बाद उसे पता चलता है कि इस मैसेज में एक जगह की लोकेशन दी गई है कूपर बिना देरी किए वहां जाने की तैयारी करता है और अपने पिता को ऐसा करते देख मार्फ वहां जाने की जिद करने लगती है पहले तो कूपर मना करता है लेकिन बाद में वह मान जाता है और अपनी बेटी को भी वहां साथ ले जाता है एक लंबा सफर तय करने के बाद कूपर वहां पहुंचता है और देखता है कि वह जगह पूरी तरह से बंद है वहां सिक्योरिटी बहुत ज्यादा होती है और इसीलिए कूपर बिना कुछ सोचे-समझे अपने ट्रक से वहां का दरवाजा तोड़ देता है और अंदर घुस जाता है अंदर घुसने के बाद उसे पता चलता है कि वहां पर नासा के एक सीक्रेट प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है कूपर वह अपने पूर्व प्रोफेसर से भी मिलता है जो बताते हैं कि उनका सीक्रेट प्रोजेक्ट इंसानों को दूसरे ग्रहों पर बसाने के लिए है
वह कूपर को यह जानकारी देते हैं कि पृथ्वी बहुत जल्द ही खत्म होने वाली है ज्यादातर फसलें अब उगना बंद हो गई हैं और जितनी भी फसल उग रही है वह कुछ सालों के बाद उगना बंद हो जाएगी और कुछ सालों बाद इस ग्रह से ऑक्सीजन भी खत्म हो जाएगी कूपर प्रोफेसर से पूछता है कि पृथ्वी को बचाने का कोई तो रास्ता होगा प्रोफेसर कूपर को बताते हैं कि अब जो धरती बच नहीं सकती और हमें इसको बचाने में समय बर्वाद भी नहीं करना चाहिए अगर मानव जाति को बचाना है तो उसका केवल एक तरीका है हमें इस ग्रह को छोड़ना होगा प्रोफेसर आगे बताते हैं कि 48 साल पहले किसी ने हमारे सौरमंडल में एक वरम्होल चालू किया था जो किसी दूसरे गैलेक्सी में जाकर खुलता है दरअसल वरम्होल एक तरीके का पैसेज होता है जो सफर करने के समय को घटा देता है प्रोफेसर बताते हैं कि कुछ साल पहले उन्होंने 13 वैज्ञानिकों को वरम्होल के अंदर भेजा था और उन सभी को एक-एक रोबोट दिया था उनका मकसद था ऐसे ग्रहों को ढूंढना जहां पर पृथ्वी की तरह ही जीवन संभव हो सके वह 13 साइंटिस्ट वरम्होल के अंदर गए लेकिन उनमें से सिर्फ तीन ही ऐसे ग्रहों को खोज कर सिग्नल भिजवाए जिसमें इंसानों के जीने की संभावना थी अब नासा फिर से एक और टीम बना रहा है जो कि तीन अलग-अलग प्लैनेट्स में जाएगी और जाकर पता लगाएगी कि आखिर कौन सा ग्रह इंसानों के लिए सबसे अच्छा रहेगा अगर उन तीनों में से कोई भी एक ऐसा प्लानेट मिल गया जहां पर मानव रह रह सकता है इसके बाद प्रोफेसर के पास दो प्लान है पहले प्लान है वह इस समय ग्रैविटी को समझने और ग्रैविटी को कंट्रोल करने के लिए बहुत ज्यादा स्टडी कर रहे हैं उनका मानना है कि अगर वह किसी तरीके से स्पेस की ग्रैविटी को कंट्रोल करने और उसी के साथ अर्थ की ग्रैविटी को भी कंट्रोल कर पाए तो यह प्लान बहुत ही ज्यादा आसान हो सकता है
वह रिसर्च कर रहे हैं एक ऐसे फार्मूले पर जिसकी वजह से पृथ्वी पर मौजूद पूरी ग्रैविटी जीरो की जा सकती है और उसके बाद वह एक स्पेसक्राफ्ट को यूज करके संपूर्ण मानव जाति को स्पेसक्राफ्ट में भरकर दूसरे ग्रह तक ले जाएंगे प्रोफेसर बताते हैं कि स्पेसक्राफ्ट भी तैयार है बस देरी है तो सही मौके कि वह बोलते हैं कि अगर वह अपने इस फार्मूले को बनाने में कामयाब हो गए और पृथ्वी की ग्रैविटी को जीरो कर पाए तो स्पेसक्राफ्ट अपने आप हवा में उड़ने लगेगा और उसको बस दिशा दिखानी होगी बाकी वह उड़ता ही रहेगा कूपर उससे पूछता है कि वह स्पेसक्राफ्ट कहां है जिसके जवाब में प्रोफेसर उसे बताते हैं कि इस समय वे लोग जहां पर खड़े हैं वहीं स्पेसक्राफ्ट है जी हां यह कोई बड़ी से बिल्डिंग नहीं है बल्कि पूरा का पूरा स्पेसक्राफ्ट है और अगर सब कुछ प्लान के हिसाब से चला तो इसी में भरकर प्रोफेसर सारे इंसानों को ले जाएंगे अब बारी आती है प्लान नंबर दो की प्लान नंबर दो यह है कि अगर मान लो ऐसा ग्रह ढूंढने में बहुत ज्यादा दिक्कत आ रही है या फिर किसी समस्या की वजह से देरी हो रही है तो अंतरिक्ष में जाने वाले लोग अपने साथ 500 डीएनए लेकर जाएंगे इन फाइव थाउजेंड लोगों के डीएनए की वजह से किसी दूसरे ग्रह पर जाकर भी मानव जाति की जिंदगी को दोबारा शुरू किया जा सकता है अब अपने दोनों प्लान बताने के बाद प्रोफेसर कूपर से रिक्वेस्ट करते हैं कि वह भी अब इस मिशन का हिस्सा बन जाए ऐसा इसलिए क्योंकि कूपर एक पायलट था और इस मिशन में उन्हें एक पायलट की बहुत जरूरत है कूपर इसके लिए माना जाता है क्योंकि यहां पर बात पूरी दुनिया को बचाने की है
लेकिन उसका यह फैसला सुनकर उसकी बेटी मार्फ बहुत नाराज हो जाती है वह कूपर से बोलती है कि वह बिल्कुल नहीं चाहती कि उसके डैड किसी ऐसे मिशन पर जाएं जहां पर जान का खतरा हो और वहां से लौट के वापस आने की भी कोई गारंटी ना हो पर कूपर उसे समझाने की कोशिश करता है लेकिन मार्फ बोलती है तो उसने उस धूल से लिखे हुए मैसेज को डिकोड कर लिया है और उस मैसेज में लिखा था STAY यानि कि मत जाओ यहीं रुक जाओ कूपर उसकी बात पर ध्यान नहीं देता है पर उसे फिर भी समझाता रहता है यहां पर वह अपनी बेटी को एक घड़ी देता है और बोलता है कि ऐसी एक घड़ी मेरे पास रहेगी और एक घड़ी तुम्हारे पास वह बोलता है कि मुझे नहीं पता कि हम जहां जा रहे हैं वहां पर समय किस रफ्तार से चल सकता है कि जब मैं लौट कर आऊं तो तुम मेरी उम्र की हो गई हो में लगभग इसी उम्र का रह जाऊंगा ऐसा होता है टाइम डईलेशन की वजह से अंतरिक्ष के अलग-अलग कोणों पर समय अलग-अलग तरीके से काम करता है जैसे हो सकता है कि आप ब्रह्मांड के किसी कोने पर 5 साल बिता दें लेकिन जब आप पृथ्वी पर वापस आएंगे तो वहां पर केवल एक ही साल बीता हुआ होगा कूपर अपने सभी साथियों के साथ तैयार हो जाता है और एंडोरेंस नाम के स्पेसशिप के जरिए रवाना हो जाता है कूपर के साथ-साथ स्पेसशिप में एमेलिया, डॉयल, रायमिली, खिश और टार्च होते हैं एमेलिया, प्रोफेसर के पिता है और वही खिश और टार्च कुछ स्पेशल तरह के रोबोट होते हैं 2 साल बाद वह लोग उसे वर्महोल तक पहुंचते हैं और जैसे ही वर्महोल में घुसते हैं वह एक दूसरी गैलेक्सी में एंटर हो जाते हैं जहां पर वह ब्लैक होल है जिसके चक्कर वह 3ग्रह लगा रहे हैं उससे ब्लैक होल का नाम कारगीचुअल जिसका मतलब होता है बहुत विशाल उस ब्लैक होल का चक्कर वह ग्रह ठीक उसी तरीके से लगा रहे थे जैसे हमारी पृथ्वी और बाकी ग्रह सूर्य का चक्कर लगाते हैं
उनके सबसे नजदीक जो ग्रह था उसका नाम था उसका नाम था मिलर्स प्लानेट तो पूरी टीम डिसाइड करती है कि सबसे पहले मिलर्स प्लानेट पर उतरेंगे लेकिन मिलर्स प्लानेट ब्लैक होल के सबसे नजदीक था जिसकी वजह से उन्हें पता चलता है कि यहां पर बिताया हुआ 1 घंटा पृथ्वी के साथ सालों के बराबर होगा अब लोग मिलर्स प्लैनेट्स पर जाने के लिए तैयार हो जाते हैं पर उनका एक साथी वहीं पर रुकने का फैसला करता है कि वहीं पर रुक कर ब्लैक होल की क्वेश्चंस को समझने की कोशिश करेगा और उसे ऑब्जेक्ट करेगा अब बाकी बचे तीनों लोग मिलर्स प्लानेट पर उतर जाते हैं उसके बाद वे लोग देखते हैं कि यहां पर तो पांच से छः फुट पानी भरा हुआ है और पूरे प्लैनेट्स पर केवल पानी ही पानी है यहां पर जीवन संभव नहीं था क्योंकि पूरा ग्रह पानी से भरा हुआ था कूपर को नासा के द्वारा भेजे गए स्पेसशिप का भी टूटा हुआ सामान मिलता है एमिली सामने की ओर जाने लगी है जहां से उसे कुछ सिंगल्स मिल रहे होते हैं कूपर उससे पूछता है कि वह कहां जा रही है और एमिली उसे बताती है कि वह पहाड़ों की ओर जा रही है लेकिन कुछ देर बाद कूपर को रिलाइज होता है कि वह कोई पहाड़ नहीं बल्कि 50 फुट ऊंची लहरें हैं उसके बाद तेजी से भागते हुए वह लोग अपने-अपने स्पेसक्राफ्ट में आ जाते हैं कूपर और एमिली तो बच जाते हैं पर उनका तीसरा साथी बाहर ही रह जाता है जिसकी वजह से उसकी मौत हो जाती है वह लोग इस स्पेसक्राफ्ट में फंस चुके हैं और यहां से निकलने का केवल एक ही तरीका है कि वह लोग इंजन में भरा हुआ सारा पानी निकाल दें इतना सब कुछ होने की वजह से वह उस प्लैनेट पर 3 घंटे बीता चुके होते हैं और तीन घंटे बिताने के बाद वह जब अपने मेन स्पेसशिप पर पहुंचते हैं तो देखते हैं कि उनका चौथा साथी जो स्पेसशिप में रुका हुआ था वह बूढ़ा हो गया है उन लोगों को पता चलता है कि उनके 23 साल बीत चुके हैं कूपर के लिए कई वीडियो मैसेज आए होते हैं जिनको देख कर उन्हें पता चलता है कि कूपर के पिताजी की डेथ हो चुकी है कूपर के बेटे की शादी हो चुकी है और उसकी बेटी मार्फ अब कूपर की ही उम्र की हो चुकी है और वह नासा में एक साइंटिस्ट है क्योंकि यह लोग एंडोरेंस का 23 साल का तेल खत्म कर चुके थे इसलिए अब वह लोग बाकी बचे दोनों ग्रहों पर नहीं जा सकते थे उन्हें आपस में ही फैसला लेकर एक ग्रह पर जाना था जिस पर जीवन होने की सबसे ज्यादा संभावना थी उसके बाद उन सबमें काफी देर तक डिस्कशन चलता है जिसमें यह डिसाइड होता है कि यह लोग मेंस प्लैनेट्स पर जाएंगे हालांकि एमिली का मन था कि वह अर्ध्मान्ट के प्लानेट पर जाए क्योंकि वहां का डाटा काफी प्रॉमिसिंग था लेकिन मेंस प्लैनेट्स अभी भी लगातार वह सिंगल भेज रहा था इसलिए पूरे ग्रुप ने वहां जाना ज्यादा सही समझा जब लोग मेंस प्लैनेट्स पर उतरते हैं तो उन्हें मेंस अपनी स्पेशल में मौजूद एक स्लीपिंग चेंबर के डीप स्लीप में मिलता है वह लोग मेंस को एंडोरेंस के रेंजर में लेकर जाते हैं जागने के बाद मेंस उन दोनों को बताता है कि यह प्लैनेट रहने योग्य है जमीनी लेवल पर अमोनिया की मात्रा ज्यादा है लेकिन पहाड़ की ऊंचाई पर वातावरण बिल्कुल साफ है और वहां पर रहना सबसे सही होगा दूसरी और हमें पता चलता है कि प्रोफेसर बैंड अपनी अंतिम सांसे गिन रहे हैं प्रोफेसर बैंड मार्फ को बताते हैं कि PLAN नंबर वन तो केवल एक छलावा था इस पूरे मिशन का केवल एक ही मकसद था जो था PLAN नंबर टू को एग्जीक्यूट करना यानि कि सारे इंसान कुछ सालों में मर जाएंगे और जो जाने वाले लोग अपने साथ डीएनए ले जाएंगे उसी से नए प्लैनेट्स पर जीवन की शुरुआत होगी वह यह भी बताते हैं कि प्लान नंबर वन तभी पूरा किया जा सकता है जब उससे ग्रैविटी क्वेश्चन को पूरा करने के लिए ब्लैक होल का सारा डाटा मौजूद हो वीडियो मैसेज के रूप में मार्फ उस स्पेसशिप में ट्रांसफर करती है एमिली को इसके बारे में कुछ भी नहीं पता था
और यह सुनकर कूपर अपने बच्चों को पृथ्वी पर वापस जाकर जिंदा देखने की जिद करने लगता है लेकिन वह अभी भी उस मिशन के लिए काम करने को तैयार रहता है जब सब लोग उस प्लैनेट्स का मुआयना करने निकलते हैं तो उन्हें पता चलता है कि मेंस ने सारी जानकारी गलत दी थी और यह प्लानेट बिल्कुल भी इंसानों के रहने लायक
नहीं है दरअसल मेंस बहुत सालों से वहां पर रह रहा था और उसे डर था कि वह अकेला ही मर जाएगा इसलिए वह लगातार सिग्नल भेज रहा था ताकि उसके प्लेनेट पर सब लोग आएं और वह उनको मारकर खुद पृथ्वी पर वापस चला जाए इसी दौरान वह कूपर कि हेलमेट पर हमला करके उसे तोड़ देता है जिससे उसकी ऑक्सीजन बाहर निकलने लगती है और उसे साथ अपने में दिक्कत होने लगती है मैन कूपर को मारने की नाकाम कोशिश करता है और एक ग्रुप मेंबर को तो वह जान से मार भी देता है मेंस जैसे ही एंडोरेंस के रेंजर में घुसता है तो उसे पता चलता है कि इसमें तो इतना ज्यादा ईंधन है ही नहीं है जिससे कि वह किया पृथ्वी तक जा पाए इसलिए वह दूसरे ग्रह यानी डोरमेंट के द्वारा बताए गए ग्रह पर जाने की कोशिश करता है दूसरी तरफ डॉक्टर प्रैंक कूपर को ढूंढकर उसे अपने लैंडर में बिठा लेती है और वह लोग रेंजर टू तक पहुंच जाते हैं हैं वहां जाकर उन्हें पता चलता है कि डॉक्टर मैन पहले ही लानेजर वन को लेकर एंडोरेंस में टॉकिंग करने के लिए जा चुका है दरअसल एंडोरेंस मेंन यान का नाम है और उसमें छोटे-छोटे पोर्ट है जिसमें रेंजर नाम के यान रखें होते हैं जब भी किसी ग्रह पर क्रू मेंबर्स उतरते हैं तो वह यही रेंजर को लेकर उतरते हैं और एंडोरेंस उसी ग्रह का चक्कर लगाता रहता है खैर तब तक डॉक्टर ब्रांड और कूपर एंडोरेंस तक पहुंचते हैं तब तक उन्हें पता चलता है कि डॉक्टर मैन मर चुके है क्योंकि वह सही से टॉकिंग नहीं कर पाया और उसका रेंजर ब्लास्ट हो गया अब एमिली और कूपर अपने स्पेसक्राफ्ट को एंडोरेंस से अटैच कर अन्डमेंट के प्लैनेट्स के लिए निकल जाते हैं क्योंकि कूपर को पता चल चुका होता है कि उसकी यान मैं इतना ईंधन नहीं है जो कि वह लोग पृथ्वी तक पहुंच पाएंगे वो टार्च नाम के रोबोट को ब्लैक होल की सिंगुलरिटी में भेज देता है ताकि वे क्वांटम डाटा पृथ्वी पर भेज पाए और प्लान 1 वाली इक्वेशन सॉल्वर हो पाए बाद में टॉर्च सिग्नल भेजना बंद कर देता है और इसलिए कूपर खुद ही ब्लैक होल में जाने का फैसला लेता है
लेकिन इससे पहले डॉक्टर ब्रेड को एडमंड के ग्रह पर छोड़ देता है इस बात का अंदाजा डॉक्टर ब्रैंड को नहीं होता है और वह उस ग्रह पर जाकर बिल्कुल अकेली हो जाती है दूसरी तरफ कूपर ब्लैक होल की तरफ बढ़ने लगता है और उसकी गति बहुत तेजी से बढ़ने लगती है कूपर को लगता है कि वह बच नहीं पाएगा लेकिन तभी वह एक टैसरेक्ट में पहुंच जाता है टैसरेक्ट एक ऐसी जगह को कहते हैं जहां पर आप समय में भी आगे पीछे अपने मन मुताबिक जा सकते हैं अब कूपर देखता
है कि वह उसी लाइब्रेरी के टैसरेक्ट में है जहां पर उसकी बेटी का कमरा था कूपर कुछ किताबों को गिराता है ताकि मार्फ को अपनी मौजूदगी का अहसास दिला सके क्योंकि वह टैसरेक्ट के अंदर था तो वह किसी से बात नहीं कर सकता है इसलिए वह ग्रैविटी का इस्तेमाल करता है और उससे कांटेक्ट करने के लिए वह धूल से कुछ लाइंस को कोड के रूप में लाइब्रेरी की जमीन पर बना देता है कुछ देर बाद उसके रोबोट से पता चलता है कि उसको ब्लैक होल का सारा डाटा मिल चुका है कूपर खुश हो जाता है और बोलता है फिफ्थ डाइमेंशनल पीपल ने मार्फ को चुना है इस दुनिया को बचाने के लिए इसके बाद ब्लैक
होल का सारा डाटा को कूपर टेबल पर रखें घड़ी में कोड के रूप में डाल देता है और यह वह घड़ी है जो कूपर ने मार्फ को दिए थे मार्फ जो कि एक साइंटिस्ट है वह घड़ी को देखकर समझ जाती है और मार्स कोर्ट को समझने के बाद ग्रैविटी की क्वेश्चन को सॉल्व करके कामयाबी हासिल कर लेती है इसका मतलब यह हुआ कि मार्फ जिसे भूत कहा करती थी वह असल में उसके पिता था जो कि वह उसे संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे कूपर इस समय ब्लैक होल के टैसरेक्ट में है जिसका मतलब यह है कि वहां पर बिताया हुआ 1 मिनट भी पृथ्वी पर 50 साल
के बराबर होगा खैर जैसे ही कूपर कोड के जरिए मार्फ को डाटा भेज देता है वैसे ही धीरे-धीरे टैसरेक्ट गायब होने लगता है और उन दोनों को टैसरेक्ट के बाहर फेंक दिया जाता है इसके बाद कूपर की आंख एक स्पेस स्टेशन पर खुलती है जो भविष्य के इंसानों ने बनाया था कूपर अपनी बेटी से मिलने की जिद करता है और इसीलिए एस्ट्रोनॉट उसे पृथ्वी पर ले जाते हैं और वहां जाकर वह दिखता है कि उसकी बेटी मरने ही वाली है और वह उससे बहुत ज्यादा बूढ़ी हो चुकी है उसके तो बच्चों के भी बच्चे हो चुके हैं जबकि उसकी एज सिर्फ तीन साल ही बड़ी है वह कूपर से कहती है कि इस दुनिया में मेरे अलावा तुम्हारा कोई भी जिंदा नहीं है और कुछ घंटों में मैं भी मरने वाली हूं इसलिए तुम्हें एमिली यानि डॉक्टर ब्रैंड के पास जाना चाहिए और उसके साथ ही रहना चाहिए क्योंकि वह उस पूरे ग्रह पर अकेली है अगले दिन में हम देखते हैं कि एडमिन के प्लेनेट पर एमिली अपना हेलमेट उतारकर सांस ले रही है और शायद इसका मतलब यह है कि उन्हें व प्लैनेट्स मिल गया जिस पर जीवन संभव हो सकता है इसके बाद कूपर अपने रोबोट के साथ फ्लाइंग ऑब्जेक्ट में बैठकर डोरमेंट के प्लैनेट्स की ओर रवाना हो जाते हैं
उसके बाद फिल्म में कोई ऐसी चीज नहीं दिखाई गई है मगर हमारा मानना यह है कि जब तक ऊपर वहां पर पहुंचेगा तब तक डॉक्टर फ्रेंड मर चुकी होगी और जिन डीएनए को वह अपने साथ ले गए थे उसे डीएनए का इस्तेमाल करके इंसानों की जनसंख्या में बढ़ोतरी कर पाएंगे
तो फ्रेंड्स इ इस मूवी की रिव्यू आपको कैसी लगी आप हमें जरूर बताइ इस मूवी को अगर आप देखना चाहते हैं तो के कमेंट बॉक्स में आपको उसका लिंक मिल जाएगा आप वॉच कर सकते हैं बिल्कुल फ्री
तो फ्रेंड्स अगर आप मूवी देखने के शौकीन है या फिर मूवी को देखने पहले से मूवी की स्टोरी को जानना चाहते हैं या फिर मूवी आपके लिए है या नहीं है या आपके पैसे कहीं वेस्ट ना हो तो हमारे इस चैनल पर आपको इसी तरह के वीडियो मिलते रहेंगे अगर यह रिव्यू आपको पसंद आया हो तो इस वीडियो को लाइक करें अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करें ताकि वह भी जान पाए कि यह मूवी की स्टोरी क्या है और अगर आपने इस मूवी को देख लिया है तो हमें कमेंट करें कि आपको यह मूवी कैसी लगी और हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें ताकि हमारे आने वाले मूवी रिव्यू के वीडियो सबसे पहले पहुंचे आप तक यह फिल्म आपको कहां मिलेगी फ्री में देखने के लिए वह मैंने आपको बता दिया है तो जरूर वॉच करें तो फ्रेंड्स मिलते हैं नेक्स्ट वीडियो में फिर किसी और धमाकेदार मूवी के रिव्यु के साथ तब तक के लिए आप हमें दें इजाजत धन्यवाद
Post a Comment
Please Don't Write & Enter Here Any Spam link In The Comment Box Thank You!