तो नमस्कार भाइयों और उनकी प्यारी बहनों फिर से स्वागत है हमारे इस चैनल फिल्मी फीडबैक में आज हम बात करने वाले हैं saw 2 film की story Explained करने वाले हैं इस वीडियो में

1 घंटे 33 मिनट की यह हॉरर मिस्टी और थ्रिलर मूवी 28 अक्टूबर 2005 को stream कर दी गई है अगर इस मूवी को आप हिंदी लैंग्वेज में वॉच करना चाहते हैं इस वीडियो में मैं आपको बता दिया है कि आप इस मूवी को फ्री में कैसे देख पाएंगे तो प्लीज वीडियो को पूरा देखें


अगर आपका दिल कमजोर है तो इस मूवी से आप दूर ही रहे और खास कर बच्चों को भी इस मूवी से दूर रखें क्योंकि मूवी में कई ऐसे सीन है जो कि आपको दहला देगी आपको डराने पर मजबूर कर देगी फर्श पर ब्लड ऐसे पड़ा रहेगा जैसे पानी आपके दिल की धड़कन रुक भी सकती है यह सोचकर कि आगे क्या होने वाला है मौत का सफर ऐसा शुरू होगा की रात के अंधेरे में आपको सिर्फ जिक्सो ही नजर आएगा

मूवी की स्टार्टिंग में हमें माइकल को दिखाया जाता है जो कि जिगसॉ के गेम का शिकार हो चुका है अगर आप हमारे चैनल पर पहली बार आए हैं तो शायद आपको पता नहीं होगा कि जिगस कौन है जिगसॉ सीरीज का मेन विलन है माइकल खुद को एक अनजान जगह पर पाता है उसके सर में एक जानलेवा फंदा लगा हुआ है तभी इस कमरे में

रखी टीवी ऑन हो जाती है और इस टीवी में एक डरावना चेहरा दिखाई देता है इस आदमी का नाम जिक्सो है जो माइकल को बताता है कि आखिर तुमको इस जगह पर क्यों लाया गया है जिक्सो बताता है कि तुमने बहुत से लोगों की लाइफ पुलिस को अरेस्ट करवाकर बर्बाद की है दरअसल माइकल पुलिस का खास खबरी होता है माइकल ने अपनी लाइफ में बहुत सारे लोगों को यानी कि बुरे लोगों को अरेस्ट करवाया है और इसी वजह से जिगसॉ अब माइकल को पनिशमेंट देना चाहता है अब जिगसॉ अपना जिंदगी और मौत का खेल शुरू करता है माइकल के पास एक मिनट है जिक्सो के सवाल का जवाब देने के लिए और अगर वह जवाब नहीं दे पाता


है तो माइकल के गले में लगा फंदा लॉक हो जाएगा और माइकल की बहुत ही दर्दनाक तरीके से मौत हो जाएगी जिगसॉ माइकल को हिंट देता है कि इस फंदे की चाबी तुम्हारी आंख के अंदर छिपा दी गई है अगर तुमको इस फंदे को खोलना है तो तुम्हें अपनी आंख को फोड़ना होगा क्योंकि इन्हीं आंखों से माइकल लोगों के ऊपर नजर रखा करता था आज उन्हीं में से एक आंख माइकल को गवानी होगी अगर माइकल अपनी जान बचाना चाहता है तो माइकल बहुत कोशिश करता है कि वह अपनी आंख से उस चाबी को निकाल ले पर दर्द होने की वजह से वो ऐसा नहीं कर पाता है और आखिर में टाइम पूरा हो जाता है टाइम पूरा होते ही माइकल के गले

में लगा फंदा एकदम कस जाता है जिससे माइकल की मौत हो जाती है अब सीन चेंज होता है और हम देखते हैं कि डिटेक्टिव एरिक और उसके बेटे के बीच में थोड़ी सी बहस हो रही है इसके बेटे बेटे का नाम डेनियल है एरिक अपने बेटे को अपनी नजरों से दूर होने के लिए कह देता है और डेनियल भी यहां से चला जाता है लेकिन रात होते ही उसको बहुत अफसोस होने लगता है कि उसको अपने बेटे के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए था इसलिए वो डैनियल से बात करने के लिए कॉल लगाता है पर डेनियल कॉल पिक ही नहीं करता एरिक को डेनियल के बारे में कोई भी अता पता नहीं था जिसकी थोड़ी देर में डिटेक्टिव एरन डिटेक्टिव एरिक को क्राइम स्पॉट पर बुलाती है जहां पर माइकल का मर्डर हुआ था एरिक इस रूम में पहुंच कर देखता है कि माइकल ने उसके लिए दीवार पर कुछ लिखा है और इस बात से हमको यह पता लगता है कि माइकल एरिक का ही खबरी था एरिक और उसकी टीम जिगसॉ को अरेस्ट करने पहुंचती है जिगसॉ किसी बीमारी का शिकार हुआ बहुत ही कमजोर लग रहा था और थोड़ी देर में ही जिगसॉ से बात करने पर एरिक को यह पता चल जाता है कि उन लोगों ने जिक्सो को नहीं ढूंढा है बल्कि जिक्सो ने ही अपनी लोकेशन खुद उनको दी है ताकि वो लोग उस तक पहुंच सके एरिक को यहां पर बुलाने के पीछे जिक्सो की बहुत बड़ी साजिश


है एरिक एक मॉनिटर में देखता है कि डेनियल और उसके साथ कई सारे और बच्चों को जिक्सो ने एक जहरीली गैस से भरे कमरे में कैद करके रखा हुआ है डैनियल और बाकी लोगों के पास सिर्फ दो घंटे का समय है अगर दो घंटे में वो सब इस कमरे से बाहर नहीं निकल पाए तो इस जहरीली गैस की वजह से वो सब के सब मारे जाएंगे जिक्सो बताता है कि उसने ऐसा क्यों किया दरअसल कुछ साल पहले जिक्सो को कुछ लोगों ने झूठे सबूतों के आधार पर अरेस्ट किया था उन लोगों में एरिक भी था इसलिए जिगसॉ ने एरिक के बेटे को इस रूम में डाला है जिगसॉ एरिक को कहता है कि तुम चाहो तो

अपने बेटे को बचा सकते हो अगर तुम मेरे गेम के रूल्स को फॉलो करोगे तो जिक्सो के गेम के रूल्स हमेशा से ही सिंपल होते हैं बस इन रूल्स को ध्यान से सुनना होता है अब जिक्सो एरिक को अकेले में गेम के रूल्स समझाता है इसी दौरान जिक्सो एरिक को ये भी बताता है कि तुम 5 साल पहले पुलिस ऑफिसर हुआ करते थे और तुम अपने कैदियों को बहुत ही बुरी तरह से टॉर्चर करते थे एक बार तो तुमने एक कैदी के दांत भी तोड़ दिए थे और तुम मुजरिमों को अरेस्ट करने के लिए उनके खिलाफ झूठे सबूत भी तैयार किया करते थे इतना सब सुनने के बाद एरिक को पता लग जाता

है कि जिगसॉ उसके बारे में सब कुछ जानता है जिगसॉ आगे बताता है कि लोगों को अपनी जिंदगी की इंर्पोटेंस के बारे में नहीं पता है लोग जानते ही नहीं हैं कि वह अपनी लाइफ में क्या-क्या कर सकते हैं जब तक कि उन लोगों की जान पर ना बनाए जैसे कि अब एरिक के बेटे पर बनाई है इंसान के अंदर बहुत सारी खूबियां छुपी हुई हैं पर इंसान इन सब को तब तक नहीं जानता जब जब तक कि उसकी जान को खतरा ना हो जिगो ने अपनी पहचान बनाने के लिए एक निशान बना रखा है जो लोग जिगो के गेम में सरवाइव नहीं कर पाते वो उनकी बॉडी पर उस निशान को बना देता है वहीं दूसरी ओर सारे कैदी यह पता


लगाने की कोशिश कर रहे थे कि आखिर उनको किडनैप क्यों और किसने किया इन लोगों को एक दूसरे के बारे में कुछ भी पता नहीं होता है ये लोग एक दूसरे से बिल्कुल अनजान होते हैं तलाशी लेते वक्त अमांडा को जिगसॉ की टेप मिल जाती है जिसमें इन लोगों को गेम के बारे में पता लगता है इस गेम के हिसाब से इन लोगों को रूम में छुपे हुए एंटीडोट को ढूंढना है मगर यह सब काम इन लोगों को सिर्फ 2 घंटे के अंदर ही करना होगा नहीं तो 2 घंटे के बाद पूरे रूम में जहरीली गैस फैल जाएगी और इन लोगों की मौत हो जाएगी एंटीडोट को ढूंढने के लिए जिक्सो इन सभी को एक सीक्रेट कोड देता है वो कोड

इन सबके दिमाग में है और रेनबो के कलर में साथ ही में वो इन सबको यह भी बताता है कि इन लोगों को एक साथ रहना होगा एक दूसरे से जुड़े हुए और अब उस एंटीडोट को ढूंढने के लिए इन लोगों को अब एक निशान को ढूंढने की जरूरत है टेप रिकॉर्डर के साथ इन लोगों को की और एक नोट मिलता है जिसमें जिक्सो ने इन सबको वार्निंग दी है कि इस चाबी से दरवाजे को खोलने की कोशिश मत करना लेकिन एक लड़का जिक्सो की इस वॉर्निंग को इनकार करके इस चाबी से दरवाजे को खोलने की कोशिश करता है पर उस दरवाजे पर एक ऐसा मैकेनिज्म लगा होता है जिससे डोर के थ्रू

झांकने पर उस लड़के की मौत हो जाती है दरअसल जिक्सो ने इस दरवाजे के पीछे एक गन लगा रखी हो होती है जिक्सो ने जानबूझकर इस गन को डोर में लगाया था और साथ ही इन लोगों को वार्निंग दी थी उसको पता था कि यह लोग गेम के रूल्स तोड़ने की कोशिश जरूर करेंगे इसलिए इसने इन लोगों को बता दिया है कि यह गेम कितना खतरनाक हो सकता है थोड़ी देर बाद जिक्सो इस रूम का दरवाजा खोल देता है और यह लोग इस रूम से बाहर निकलकर पूरे घर में इधर-उधर भागते हैं पर इन्हें बाहर निकलने का कोई भी रास्ता नहीं मिलता तभी इनमें से एक को एक बेसमेंट में जाने का रास्ता मिल जाता है ये सभी लोग उस

बेसमेंट में चले जाते हैं नीचे जाने पर इन लोगों को एक और टेप रिकॉर्डर मिलता है जिसमें जिक्सो का नया मैसेज होता है वहीं पर उनको एक पुतला और कुछ चीजें भी मिलती हैं इस पुतले पर ओबी आई लिखा हुआ है पर ओबी तो इनमें से किसी एक का नाम है और उसको खुद नहीं पता कि वो यहां पर कैसे आया सभी लोग ओबी पर शक करते हैं जिगसॉ अपने मैसेज में बताता है कि उसने पॉइजन के दो एंटीडोट बनाए हैं पर इन दोनों को भट्टी में छुपा कर रखा है दोनों में से एक एंटीडोट ओबी का इनाम है जो ओबी को इन सब को यहां पर लाने के लिए मिला है और दूसरा एंटीडोट इनमें से किसी एक का ही है मैसेज


के साथ जिगसॉ फिर से इन लोगों को एक पहेली देता है जिसके मुताबिक ओबी का नाम सुनने के बाद डेनियल ओबी को मारने की धमकी देता है पर वो इस धमकी से नहीं डरता ओबी अपनी मर्जी से इस भट्टी में एंटीडोट लाने के लिए चला जाता है जबकि वो एक एंटीडोट लेने में कामयाब हो जाता है अब वो दूसरे एंटीडोट की लालच में आगे बढ़ता है पर तभी पीछे से भट्टी का दरवाजा अपने आप ही बंद हो जाता है और भट्टी के अंदर बहुत तेज आग लग जाती है जिस वजह से ओबी मारा जाता है ओबी के साथ-साथ भट्टी में एंटीडोट भी जल जाता है इसके बाद ये लोग
थोड़ी और छानबीन करते हैं जहां पर इनको एक रूम मिलता है जिसमें एंटर करने पर इनको एक नोट मिलता है इस नोट पर जेवियर का नाम लिखा है दरअसल जेवियर एक ड्रग डीलर है वो गैर कानूनी तरीके से ड्रग खरीदता और बेचता है इस बार जिक्सो ने जेवियर के लिए उस एंटीडोट को एक नीडल से भरे हुए टब के अंदर छुपा दिया है टास्क के हिसाब से जेवियर को टब में जाकर उस एंटीडोट को निकालना था पर जेवियर खुद कूदने की जगह अमांडा को इस गड्ढे में धक्का दे देते हैं अमांडा जब इस गड्ढे में गिरती है तो उसको बहुत दर्द होता है वो चिल्लाती है पर आखिरकार अमांडा

को वो की मिल जाती है अमांडा की जेवियर को दे देती है जिसको जेवियर उस लॉक में लगाकर खोलने की कोशिश करता है लेकिन टाइम निकल जाने की वजह से वो दरवाजा हमेशा हमेशा के लिए लॉक हो जाता है इस बात से जेवियर रोने लगता है रोते-रोते उसे एक कैदी के सर के पीछे एक नंबर लिखा हुआ दिखाई देता है अब जेवियर समझ जाता है कि जिक्सो ने शुरुआत में हमें क्या पहेली दी थी उसके मुताबिक हर कैदी के पीछे एक नंबर लिखा हुआ है और वो नंबर वही सीक्रेट कोड है जिसे वो स्टार्टिंग से ढूंढ रहे हैं अब जेवियर कोड लेने के लिए दूसरों को मारने लगता है और वहीं पर सबको यह भी पता लग जाता है कि वह

क्या बात है जो इन सबको एक साथ जोड़ रही है वो बात यह है कि डेनियल के अलावा सभी लोग जान चुके हैं और इन सबको झूठे सबूतों पर जेल भेजने वाला इंसान और कोई नहीं बल्कि डेनियल का बाप एरिक है जब यह बात जेवियर को पता चलती है तो वो डेनियल को मारने के लिए निकल जाता है वहीं दूसरी तरफ एडिसन को एक रूम मिलता है जिसमें एंटीडोट होता है पर इस एंटीडोट को एक कांच के बक्से में बंद करके रखा हुआ था जिसके पास एक टेप रिकॉर्डर भी होता है पर एडिसन इस टेप रिकॉर्डर को नहीं सुनती और सीधा इस ग्लास बॉक्स में हाथ डाल देती है और जैसे ही वो अपने हाथ को इस बॉक्स में डालती है

तो बॉक्स के साइड में लगे चाकू उसके हाथ में धस जाते हैं जिस वजह से उसके हाथ की नस कटने से एडिसन की मौत हो जाती है अगर एडिसन उस टेप रिकॉर्डर को सुन लेती तो उसको पता चल जाता कि एंटीडोट की चाबी कहां पर रखी हुई है एडिसन के पास जेवियर उस रूम में आता है जेवियर उसका कोड लेकर उसे मरने के लिए वहीं पर अकेला छोड़कर चला जाता है वहीं अब पॉइजन की वजह से एक लड़की की भी मौत हो जाती है काफी लोगों से कोड कलेक्ट करने के बाद जेवियर अब डेनियल की तलाश में निकल पड़ता है वहीं एरिक अपने बेटे की जान को खतरे में देखकर अपना आप खो बैठता है व

उससे उस घर की लोकेशन का पता निकलवा लेता है लेकिन जिगसॉ एरिक से एक शर्त रखता है कि उसे वहां पर अकेले जाना होगा एरिक जिक्सो के कहे अनुसार अकेले उस घर में चला जाता है जेवियर एक रूम में पहुंचता है जहां पर अमांडा होती है जो उससे कहता है कि मुझे अपने पीछे लिखा हुआ नंबर बताओ लेकिन अमांडा ऐसा करने से मना कर देती है जेवियर अमांडा के साथ जबरदस्ती करता है जिसके बाद डेनियल और जेवियर में हाथापाई स्टार्ट हो जाती है इस दौरान डैनियल के हाथों जेवियर की मौत हो जाती है वहीं दूसरी ओर एरिक जिक्सो की बताई हुई जगह पर पहुंच जाता है जिसके पीछे-पीछे उसकी पुलिस

की टीम भी उस जगह पर पहुंच जाती है जहां इन सबको कैद करके रखा हुआ है लेकिन पुलिस की टीम को यहां पर कुछ भी नहीं दिखाई देता धीरे-धीरे इन लोगों को पता चल जाता है कि यह सब पहले से रिकॉर्ड किया हुआ था अब एरिक डेनियल को ढूंढते हुए वॉशरूम में पहुंचता है वॉशरूम के बाथ टब में एक लाश होती है एरिक उस लाश के पास जाता है जो अचानक खड़ी हो जाती है और एरिक पर हमला कर देती है जिसके बाद एरिक को जब होश आता है तो उसको पता लगता है कि वो भी अब कैद हो चुका है एरिक के पास एक टेप रिकॉर्डर रखा होता है जब वोह उसे सुनता है तो हमें यहां पर एक राज का पता चलता है कि इस सारे गेम

के पीछे का मास्टर माइंड जिगसॉ नहीं है यह सब करने वाली अमांडा थी अमांडा ने ऐसा इसलिए किया था क्योंकि कुछ साल पहले एरिक ने अमांडा को झूठे ड्रग्स लेनदेन के केस में अंदर कर दिया था वहां कैदियों के साथ रहने की वजह से अमांडा को सच में ड्रग्स की लत लग चुकी थी जेल से छूटने के बाद अमांडा को जिंदगी की अहमियत समझाने वाला जिगसॉ था इसलिए जिगसॉ और अमांडा एक साथ मिलकर एरिक से बदला लेने का सोचते हैं अमांडा जानबूझकर इनके साथ शामिल हुई ताकि उस पर किसी को शक ना हो जिगसॉ एरिक को ये भी बताता है कि उसका बेटा डैनियल एकदम सेफ है मतलब कि ये पूरा गेम डेनियल को

फंसाने के लिए नहीं था बल्कि उनको एरिक चाहिए था वो जानते थे कि एरिक यह सब देखकर अपना आपा खो देगा और इस लोकेशन तक पहुंच जाएगा आखिरी में अमांडा एरिक के रूम का दरवाजा बंद करते हुए उसको गुड बाय कहती है और दरवाजा बंद कर देती है जिसके बाद हम जिक्सो की एक स्माइल देखते हैं और इसी खूनी स्माइल के साथ ये मूवी यहीं पर खत्म हो जाती है हम उम्मीद करते हैं कि आपको saw 2 की कहानी पसंद आई होगी saw सीरीज के बाकी बचे पार्ट्स को आप सुनना चाहते हैं तो आपको डिस्क्रिप्शन में लिंक मिल जाएगा आप सुन सकते हैं


तो फ्रेंड्स इस मूवी का लिंक मैंने कमेंट में pin कर दिया है आप वॉच कर सकते हैं बिल्कुल फ्री में तो फ्रेंड्स इ इस मूवी की रिव्यू आपको कैसी लगी आप हमें जरूर बताइ

तो फ्रेंड्स अगर आप मूवी देखने के शौकीन है या फिर मूवी को देखने पहले से मूवी की स्टोरी को जानना चाहते हैं या फिर मूवी आपके लिए है या नहीं है या आपके पैसे कहीं वेस्ट ना हो तो हमारे इस चैनल पर आपको इसी तरह के वीडियो मिलते रहेंगे अगर यह रिव्यू आपको पसंद आया हो तो इस वीडियो को लाइक करें अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करें ताकि वह भी जान पाए कि यह मूवी की स्टोरी क्या है और अगर आपने इस मूवी को देख लिया है तो हमें कमेंट करें कि आपको यह मूवी कैसी लगी और हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें ताकि हमारे आने वाले मूवी रिव्यू के वीडियो सबसे पहले पहुंचे आप तक यह फिल्म आपको कहां मिलेगी फ्री में देखने के लिए वह मैंने आपको बता दिया है तो जरूर वॉच करें तो फ्रेंड्स मिलते हैं नेक्स्ट वीडियो में फिर किसी और धमाकेदार मूवी के रिव्यु के साथ तब तक के लिए आप हमें दें इजाजत धन्यवाद

Post a Comment

Please Don't Write & Enter Here Any Spam link In The Comment Box Thank You!

Previous Post Next Post