तो नमस्कार भाइयों और उनकी प्यारी बहनों फिर से स्वागत है हमारे इस BLOG फिल्मी फीडबैक में आज हम बात करने वाले हैं  girl on the train film की story Explained करने वाले हैं इस BLOG में 2 घंटे की यह क्राईम ड्रामा का मिस्ट्री मूवी 26 फरवरी 2021 को नेटफ्लिक्स पर srteem कर दी गई है अगर इस मूवी को आप वॉच करना चाहते हैं इस वीडियो में मैं आपको बता दिया है कि आप इस मूवी को फ्री में कैसे देख पाएंगे तो प्लीज वीडियो को पूरा देखें



Netflix Movie | The Girl On The Train | Parineeti Chopra | Aditi Rao Hydari | Kirti Kulhari #filmy

इस मूवी के Director Ribhu Dasgupta हैं Writers Gaurav Shukla, Ribhu Dasgupta, और Abhijeet Khuman हैं
इस मूवी के लीड रोल में आपको Parineeti Chopra दिखेगी जिनका इस मूवी में नाम Mira Kapoor हैं Aditi Rao Hydari जिनका इस मूवी में नाम Nusrat John हैं Kirti Kulhari जिनका इस मूवी में नाम Dalbir Kaur Bagga हैं इस फिल्म में यह इंस्पेक्टर के रोल में दिखेंगे इसके अलावा और भी काफी सारे कलाकार हैं

यह फिल्म 2016 में आई हुई द गर्ल ऑन द ट्रेन अमेरिकन फिल्म की remake है और इससे पहले यह मूवी की स्टोरी एक नोवल बेस्ड है जो 2015 में पब्लिश हुई थी

मूवी की कहानी स्टार्ट होती है किसी लड़की का मर्डर हो जाता है उसे जगह पर कुछ सामान पाया जाता है वह सामान जिस लड़की से मिलता है उसे लड़की को पुलिस गिरफ्तार कर लेती है मगर शॉपिंग बात यह होती है कि उसे रात जो भी कुछ हुआ होता है उसे याद नहीं होता है क्योंकि वह शॉर्ट टर्म मेमोरी लॉस होता है और वह कोई नहीं मीरा कपूर होती है मगर यहां पर मीरा कपूर के डॉक्टर आकर उनके मेडिकल दिखाकर उसे जमानत पर लेकर चले जाते हैं मगर मीरा का पूर्ण अपने आप को बचाने की तलाश में लग जाती है वह यह सोचने लगती है कि आखिर उसे जगह पर वह क्या कर रही थी
उसके बाद कहानी अपने प्रेजेंट समय में आती है और हमें दिखाया जाता है कि एक लड़का किसी लड़की को छेड़ रहा होता है और वह लड़की इस लड़के पर हमला कर देती है फिर वह लड़की मारकर आगे भाग जाती है और कहीं जाकर छुप जाती है उसके बाद लड़की को पता चलता है कि जिस बंदे से वह भाग रही थी वह बंदा उसके सामने ही है दूसरे seen में एक लड़की को दिखाया जाता है जो हाई स्टेशन रोड पर खड़ी होती है और दिखने में ऐसा लगता है कि वह लड़की बहुत बुरी तरीके से घायल होती है और वहां लड़की नशे में भी होती है


यह मूवी हमें विस्तार में लेकर जाती है जहां 2017 पर में किसी जगह पर किसी की शादी हो रही होती है यहां पर एक आदमी का इंट्रोडक्शन होता है इस बंदे का नाम शेखर और जिससे शादी हो रही है वह मीरा कपूर होती है शेखर मीरा को देखते ही लड्डू हो जाता है जिसे कहते हैं पहले नजर का प्यार उसके बाद शहर मीरा से दोस्ती करने लगता है और एक दिन शहर मीरा को प्रपोज कर देता है और मीरा हां कह देती है कुछ दिन बाद इन दोनों की शादी हो जाती है और यह दोनों एक साथ अपनी जिंदगी गुजारने लगते हैं

लेकिन जब मेरा शॉपिंग करके अपने घर जा रही होती है तो उसे एक ब्लैक कार्ड दिखाई देता है जो उसका पीछा कर रहा होता है इस कर को वह नजर अंदाज करती है लेकिन बाद में चलता है कि वह कार्ड उसे ही फॉलो कर रही है यह देखकर मेरा घबराते हुए अपने घर के अंदर चल जाती है लेकिन कर वाला आदमी पत्थर में एक पेपर लपेटकर मीरा के घर में फेंक देता है जब मेरा उसे पेपर को ओपन करती है तो उसमें लिखा हुआ रहता है कि तुम इस केस को छोड़ दो वरना तुम्हारी खैर नहीं होगी उसके बाद जब मेरा उसे कार्ड की तरफ देखती है फिर वह कर वाला कर को लेकर चला जाता है

यह बात मीरा अपने पति को बताती है और यहां पर पता चलता है कि मीरा एक वकील है और शेखर उसे कैसे को छोड़ने को कहता है क्योंकि वह लोग माफिया से जुड़े हुए होते हैं



उसके बाद कहानी कोर्ट रूम में पहुंच जाती है इसमें की डालीले पेश की जाती है उसके बाद मीरा इस केस को जीत जाती है उसके बाद हमें दिखाया जाता है कि मीरा मां बनने वाली है वह बहुत खुश हो जाती है एक दिन शहर मीरा से पूछता है तुम जॉब करोगी तो मीरा कहती है कि अब कोई जॉब नहीं करने वाली है अब अपने बच्चे के साथ रहूंगी अपने बच्चे से बहुत प्यार करूंगी और और यहीं पर मीरा की कर का एक्सीडेंट किसी और कार्ड के साथ हो जाता है और इस एक्सीडेंट के कारण मीरा का मिसकैरेज हो जाता है और वह डिप्रेशन में चली जाती है

और इसी डिप्रेशन के वजह से वह शराब पीने लगते हैं और इसी एक्सीडेंट के कारण मीरा को कुछ भी याद नहीं रहता है और मेरा शॉर्ट टर्म मेमोरी लॉस परसेंट हो जाती है करीब 10 दिन के बाद शेखर मीरा को छोड़ देता है उसे डिवोर्स दे देता है क्योंकि शेखर कहता है कि मैं तुम्हारी इन हरकतों से उठ चुका हूं और मुझे अब अंजलि नाम की लड़की शादी करनी है लेकिन इसके बावजूद भी मीरा शहर से कहती है मैं सब ठीक कर दूंगी मगर शहर नहीं मानता है और उसे छोड़कर चला जाता है

उसके बाद कहानी थोड़ी चलांग मरती है और हमें दिखाया जाता है कि मीरा कहीं ट्रेन से जा रही होती है और उसे टाइम पर मीरा अपने घर को देखते हैं जो किसी वक्त मीरा इसी घर में रहा करती थी शहर के साथ लेकिन अब इस घर में कोई और लड़की रहती है और उसी के रास्ते में मीरा एक और लड़की को देखते हैं जो बहुत ही खुश नजर आती है मगर मेरा कोई या पता नहीं होता है उसे लड़की का नाम क्या है वह उसके अपने हस्बैंड के साथ भी देखती है वह देखी है कि लोग इतने खुश कैसे रह सकते हैं किसी की जिंदगी इतनी परफेक्ट कैसी हो सकती है काश मेरी भी जिंदगी ऐसी होती इसी तरह से मेरा हर रोज उसे लड़की को देखकर अपने आप को तसल्ली देते हैं

उसके बाद पुलिस स्टेशन में नुसरत नाम की लड़की के मिसिंग होने का कंप्लेंट होता है नुसरत और कोई नहीं वही लड़की होती है जिसे मेरा हर रोज देखा करती थी नुसरत एक अस्पताल में काम करती थी वहां पर पूछताछ करने के लिए पुलिस वाले पहुंच जाते हैं और वहां बताया जाता है कि नुसरत को एक दिन पार्टी में देखा गया था और वह पार्टी ऑर्गेनाइज कोई और कर रहा होता है उसका नाम राजीव है जो की एक जिम का ट्रेनर भी होता है

स्टेटस से पूछताछ करने के बाद पता चलता है कि नुसरत किसी डॉक्टर के पास जाती है अपना चेकअप करवाने के लिए और वह डॉक्टर अमित होता है डॉक्टर बताता है इंस्पेक्टर को कि वह कुछ दिनों से अंदर ही अंदर अपने आप को अकेला महसूस करती थी मूवी में बहुत भाग भाग होती है मगर फिर भी मूवी अपने एक टॉपिक अपने एक लाइन को छोड़कर इधर-उधर नहीं भटकती है

काफी पूछताछ हा का सिलसिला आगे बढ़ता है और हमें पता चलता है कि नुसरत को भी किसी और लड़के से प्यार हो जाता है और वह कोई नहीं मीरा कपूर का एक हस्बैंड होता है जिस तरह से मीरा जब प्रेग्नेंट होती है तो उसे छोड़कर चला जाता है ठीक उसी तरह से नुसरत की प्रेग्नेंट होती है नुसरत के पास शेखर कपूर का कुछ सबूत होता है जिसमें नुसरत रहती है मैं तुम्हें एक्सपोज कर दूंगी इससे शहर काफी डर जाता है और उससे मिलने के लिए किसी सुनसान जगह पर बुलाता है


मगर उसे रात मीरा भी उसके घर के बाहर खड़ा होती है उससे मिलने के लिए और मीरा देखी है कि नुसरत घर के पीछे जंगल में जा रही है और मीरा नुसरत का पीछा करने लगती है वहीं शहर मीरा को देखते ही उसे पर हमला कर देता है और मीरा बेहोश हो जाती है उसके बाद शहर नुसरत को करने के लिए गला दबा देता है ठीक उसी समय पुलिस की सायरन की आवाज शेखर को सुनाई देती है और शेखर वहां से भाग जाता है

कहानी में ट्विस्ट यहां पर आता है जब पुलिस वाले ही नुसरत को मार देती है आखिर ऐसा क्यों होता है जबकि पुलिस वालों को नुसरत को बचाना चाहिए था और साथ में मीरा कपूर को भी तो बात ऐसी होती है मूवी के स्टार्टिंग में मीरा कपूर जिस आदमी को मर्डर केस में सजा दे दिलवाती है वह और कोई नहीं दलवीर कॉरबंदा का पिता होता है

जब दलबीर कौर बग्गा को नुसरत के पास मीरा कपूर बेहोशी के हाथ में दिखती है तो तो दलबीर कौर बग्गा के मन में बदल का भावना जग जाता है और वह मीरा कपूर को फसाना चाहती है इसी कारण दलबीर कौर बग्गा नुसरत को मार देती है और पूरे सबूत मीरा कपूर की तरफ इशारा हो जाता है जो कि हमें मूवी के स्टार्टिंग में दिखाया जाता है मूवी के बीच में हमने आपको बताया था स्टेशन रोड पर एक लड़की घायल होती है वह मीरा कपूर होती है जो जंगल से निकलकर स्टेशन की तरफ ट्रेन पकड़ने के लिए जाती है मगर उसे पिछला कुछ याद नहीं होता है

उसके बाद दलबीर कौर बग्गा मीरा कपूर को पकड़ने उसे घर चली जाती है और मीरा कपूर वहां से भाग जाती है मीरा कपूर को यह सब कुछ के बारे में पता लगाना होता है और ऐसा करने में वह सफल हो जाती है मीरा कपूर को यह पता चलता है नुसरत को मारने वाला उसका एक हस्बैंड शेखर होता है और उसे बात करके फोटोस और वीडियो देने के लिए उसे बुलाती है और फिर मीरा कपूर को पता चलता है कि उसे रात जो एक्सीडेंट हुआ था वह शहर नहीं करवाया था मीरा का बच्चा का अबॉर्शन शेखर कपूर नहीं किया था बल्कि मिसकैरेज नहीं हुआ था एक्सीडेंट में यह सब चीज का बदला लेने के लिए मीरा कपूर शेखर कपूर को मार देती है इसी बीच में इंस्पेक्टर दलबीर कौर बग्गा आ जाती है
 

अब कहानी यहां पर यह होती है कि मीरा कपूर ने अपना बदला ले लिया है अब दलवीर कोरबा को अपना बदला मीना कपूर से लेना होता है क्योंकि मीरा कपूर ने उसके फादर को जेल पहुंचाया था मर्डर केस इल्जाम में इन दोनों के बीच थोड़ी हाथापाही होती है इन सबके बीच में दलबीर कौर बग्गा की पिस्टल से मीरा कपूर उसका मर्डर कर देती है और दलवीर बग्गा मर जाती है उसे पिस्टल को शेखर कपूर के हाथ में रख देती है जिससे की पुलिस वालों को यह पता चले की शेखर कपूर ने दलबीर कौर बड़ा को मारा है इन सब चीजों में मीरा कपूर बच जाती है और कहानी यहीं पर खत्म हो जाती है

फिल्म की स्टोरी अगर ध्यान से देखी जाए तो अच्छी है देखने योग्य है फिल्म में कहीं भी आपको वल्गर सीन या गाली गलौज नहीं दिखेगा इस मूवी को आप फैमिली के साथ भी देख सकते हैं तो फ्रेंड्स इस मूवी का लिंक मैंने कमेंट में pin कर दिया है आप वॉच कर सकते हैं बिल्कुल फ्री में तो फ्रेंड्स इ इस मूवी की रिव्यू आपको कैसी लगी आप हमें जरूर बताइ


तो फ्रेंड्स अगर आप मूवी देखने के शौकीन है या फिर मूवी को देखने पहले से मूवी की स्टोरी को जानना चाहते हैं या फिर मूवी आपके लिए है या नहीं है या आपके पैसे कहीं वेस्ट ना हो तो हमारे इस चैनल पर आपको इसी तरह के वीडियो मिलते रहेंगे अगर यह रिव्यू आपको पसंद आया हो तो इस वीडियो को लाइक करें अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करें ताकि वह भी जान पाए कि यह मूवी की स्टोरी क्या है और अगर आपने इस मूवी को देख लिया है तो हमें कमेंट करें कि आपको यह मूवी कैसी लगी और हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें ताकि हमारे आने वाले मूवी रिव्यू के वीडियो सबसे पहले पहुंचे आप तक यह फिल्म आपको कहां मिलेगी फ्री में देखने के लिए वह मैंने आपको बता दिया है तो जरूर वॉच करें तो फ्रेंड्स मिलते हैं नेक्स्ट वीडियो में फिर किसी और धमाकेदार मूवी के रिव्यु के साथ तब तक के लिए आप हमें दें इजाजत धन्यवाद

Post a Comment

Please Don't Write & Enter Here Any Spam link In The Comment Box Thank You!

Previous Post Next Post