Atlas Shepherd (Lopez), a brilliant but misanthropic data analyst with a deep distrust of artificial intelligence, joins a mission to capture a renegade robot with whom she shares a mysterious past. But when plans go awry, her only hope of saving the future of humanity from AI is to trust it

तो नमस्कार भाइयों और उनकी प्यारी बहनों फिर से स्वागत है हमारे इस चैनल फिल्मी फीडबैक में आज हम बात करने वाले हैं साल 2024 में आई हुई ACTION ADVENTURE और DRAMA मूवी Atlas के बारे में 1 घंटे 58 मिनट की यह मूवी 24 MAY 2024 को English लैंग्वेज में NETFLIX पर रिलीज कर दी गई थी अगर आप इस मूवी को हिंदी लैंग्वेज मैं वॉच करना चाहते हैं तो इस वीडियो में मैं आपको बता दूंगा यह मूवी को आप कैसे देख पाएंगे तो प्लीज वीडियो को पूरा देखें


यह कहानी भविष्य की है जहां पर हमारी सोसाइटी में इंसानों के साथ साथ अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस भी रहा करते हैं यानी के काफी सारे रोबोट्स इंसानों की मदद करने के लिए बनाए गए थे वैसे ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में काफी बदलाव होने लगे जहां पर अब एआई अपनी सिक्योरिटी प्रोटोकॉल्स को बिल्कुल भी भूल चुकी है और इंसानों पर हमला करने लगी है देखते ही देखते एआई ने पूरी दुनिया भर के 10 करोड़ से भी ज्यादा लोगों को खत्म कर दिया था हर एक एआई जनरेट इक्विपमेंट्स चाहे वह मशीन हो या मोबाइल यह सारे इंसानों के अगेंस्ट काम करने लगे थे और इन सबके पीछे हर्लिन नाम का एक एआई रोबॉट है हर्लिन को शेफर्ड रोबोटिक्स नाम के एक कंपनी में वाल शेफर्ड जो की एक साइंटिस्ट थे उन्होंने बनाया था ताकि हर्लिन उसकी बेटी एटलस की रक्षा करें हर्लिन हमेशा एटलस के साथ ही रहा करता था लेकिन किसी अनजान कारण की वजह से उसने अपना कोड पूरी तरीके से बदल दिया साथ ही अपने आसपास के सारे एयर रोबोट्स का कोड भी उसने मॉडिफाई करके उन सब को इंसानों के खिलाफ कर दिया था एआई के बढ़ते खतरों को देखते हुए गवर्नमेंट ने वर्ल्ड की सभी कंट्रीज को मिलाकर आईसीएन इंटरनेशनल कोलिजन ऑफ नेशंस नाम की एक ऑर्गेनाइजेशन बनाई जो एआई के अगेंस्ट लड़ती है धीरे-धीरे आईसीएन अब एआई के ऊपर भारी पड़ने लगी उसके अलग-अलग वेपंस एआई को सीधा मारने लगे थे अब यह देखते हुए हर्लिन को यहां से गायब होना पड़ा

अब 28 साल बाद आईसीएन फिर से एक एआई एडवांस रोबोट डिटेक्ट करती है जिसका नाम होता है कैस्का कैस्का इंसानों के कंपैरिजन में बहुत ही ज्यादा पावरफुल है और वह आईसीएन के टीम मेंबर को खिलौनों की तरह इधर-उधर फेंकने लगता है लेकिन तभी आईसीएन की एक टीम कास्का को पावरफुल इलेक्ट्रॉनिक शॉक देता है और इसी तरह कास्का को पकड़ लिया जाता है अब यह सब कुछ चल ही रहा था तभी हम एटला शेफर्ड को देखते हैं जो कि अब बड़ी हो गई है वह अपने


अपार्टमेंट में अकेली रहती है एटलस शेफर्ड वेल शेफर्ड की बेटी है जो कि बचपन में हार्लिन को काफी अच्छे से जानती थी फिर अब एटलस अपने घर में पसंद की कॉफी पी रही होती है और तभी न्यूज़ में हम देखते हैं जहां पे हार्लिन और कास्का का जिक्र किया जाता है और बताया जाता है कि उनके पकड़ने के लिए एक नया मिशन लॉन्च किया जा रहा है जहां पे जनरल बूथ अपने साथ एटलस को काउंटर टेररिस्ट एनालिस्ट इंट्रोड्यूस करते हैं यानी कि एटलस भी आईसीएन के लिए काम करती है जिसके बाद यह लोग आईसीएन के ऑफिश चले जाते हैंअब इस मिशन के चलते आईसीएन में जनरल बूथ और जनरल एलियास दोनों बात कर रहे होते हैं दरअसल अब किसी को तो कास्का का इंटोन करके उससे हार्लिन की इंफॉर्मेशन निकालनी होती है और इसके लिए जनरल बूथ एटलस को चुनता है लेकिन तभी कर्नल एलियस बताते हैं कि हम बहुत ही बड़ी गलती कर रहे हैं एटलस एंटी सोशल लड़की है और अगर वह ठीक से कैस्का को डील नहीं कर पाई तो हार्लिन को ढूंढने का आखिरी मौका भी हम खो देंगे लेकिन जनरल बूथ को एटलस के ऊपर पूरा भरोसा सा होता है अब इसी चीज को ध्यान में रखते हुए एटलस कास्का के इंटोन करने के लिए जाती है जहां पे हम देखते हैं कास्का को पूरी तरीके से डिस्मेंटल करके रखा गया था

सिर्फ उसका सर ही एटलस को रिस्पॉन्ड करता है अब यहां पे एटलस कास्का को बातों में अपने उलझा कर हार्लिन का पता लगा लेती है दरअसल एटलस कास्का से झूठ कहती है कि उसने उसके कोड में से ही हार्लिन का पता लगा लिया है जिसे कंफर्म करने के लिए कास्का अपने माइंड में उन कोड्स को दोबारा से रिवाइज करता है अब उसके रिवीजन के कारण ही एटलस को यह सारी लोकेशन मिल जाती है जिसे एटलस डिटेक्ट कर लेती है और हार्लिन का पता चल जाता है अब यह झूठ कास्का को जब पता चलता है तब वह बहुत ही ज्यादा गुस्सा होता है और अपने मुंह से एक वेपन फेंकता है लेकिन उन दोनों में एक शील्ड होती है इसलिए एटलस को कुछ भी नहीं होता

अब उस इंफॉर्मेशन से इन्हें पता चलता है कि हार्लन एंड्रोमेडा गैलेक्सी में एक प्लेनेट पर है अब आईसीएन में सभी एटलस इंप्रेस होते हैं कि उसने ये इंफॉर्मेशन निकाली थी और सभी वहां जाने के लिए तैयार होते हैं यहां पे इनका प्लान यह होता है कि हार्लिन को पकड़कर वापस लाएंगे और उसका कोड डिकोड करके पता करेंगे कि उसमें इतने सारे चेंजेज क्यों आए हैं पर यह बात जानने पर एटलस बहुत ही ज्यादा पैनिक होती है और कहती है कि नहीं अगर उसको यहां पे लाएंगे तो हम सबको वह मार देगा लेकिन एटलस की इस बात को इग्नोर किया जाता है जिसके बाद कर्नल इलियस जोई नाम के एक रोबोट से मिलवाते हैं ये बहुत ही बड़े-बड़े रोबोट्स होते हैं है उनका कोड भी काफी अलग होता है जिससे हार्लिन कभी भी इसे हैक नहीं कर पाएगा ये रोबोट्स इंसानों से न्यूरोलिंक के जरिए कनेक्ट करते हैं जिसमें इंसान और रोबॉट एक दूसरे को कंट्रोल कर सकते हैं अब न्यूरोलिंक को देखकर अटलास उनके ऊपर गुस्सा करती है वो बताती है कि सालों पहले ऐसे ही एक हादसा हुआ था इसके चलते न्यूरोलिंक इल्लीगल कर दिया गया है लेकिन कर्नल उसे बताते हैं कि इस कोड को तुम्हारी मां यानी कि वेल शेफर्ड ने बनाया है यहां पे हम देखते हैं रोबोकॉप जैसे काफी बड़े बड़े रोबोट्स होते


हैं जिन्हें अब सोल्जर अपने दिमाग से न्यूरोलिंक करके ऑपरेट करने वाले थे लड़ाई के मैदान में अब ना चाहते हुए भी एटलस को इनका यह मिशन एक्सेप्ट करना पड़ता है जिसके बाद ये सभी लोग एंड्रोमेडा गैलेक्सी के लिए निकल जाते हैं हम देखते हैं अर्थ को प्रोटेक्ट करने के लिए एक शील्ड भी बनाई हुई होती है अब सफर शुरू हो जाता है और हम शिप में देखते हैं एटलस को जो अपनी पुरानी फोटोग्राफ देख रही होती है जिसमें एटलस उसकी मॉम और हार्लिन होते हैं और उन्हें मेमोरीज में से एटलस को उसकी मां का एक वीडियो भी मिलता है जिसमें उन्होंने न्यूरोलिंक के बारे में बताया होता है

जिसकी मदद से वह एआई और इंसानों के बीच में एक कनेक्शन बनाना चाहती थी और इसी कनेक्शन से इंसान अपने दिमाग से एआई और रोबोट्स को कंट्रोल कर सकते थे लेकिन अटलास इन सबके काफी खिलाफ होती है ऐसे काफी दिन बीत जाते हैं और जल्दी ही ये लोग अब उस प्लेनेट पर पहुंचने वाले थे जहां पे हार्लिन छुपा हुआ है यहां पे कर्नल एलियाज अपनी टीम को ब्रीफिंग दे रहे होते हैं तभी वहां पे एटलस आती है और सबको पेपर फाइल्स देती है अब यह देखकर सभी लोग उसका मजाक उड़ाते हैं क्योंकि पेपर फाइल अभी कौन यूज करता है भला लेकिन वह बताती है कि हमारा प्लान किसी भी डिजिटल चीज पर नहीं होना चाहिए क्योंकि सब कुछ हैक किया जा सकता है और इसीलिए वह सबको न्यूरोलिंक को निकालने के लिए कहती है और सभी लोग ऐसा ही करते हैं इसके बाद वह लोग लोकेशन और एनवायरमेंट के बारे में बता रही होती है कि जैसे कि जी 39 ये प्लेनेट जहां पे हार्लन छुपा हुआ है उसका एनवायरमेंट इंसानों के लिए ठीक नहीं है वहां पे बहुत ही ज्यादा तूफान और बिजली के झटके आते हैं और उन सबको प्लान समझाने लगती है तभी वहां पे कर्नल एलियास आकर सबको चीजें समझाने लगते हैं खैर इनकी ब्रीफिंग चल ही रही थी कि तभी अचानक से शिप के ऊपर हमला हो जाता है जो हार्लिन के सोल्जर ने किया होता है

अब सभी सोल्जर अपने-अपने रोबोट में बैठकर लड़ाई के मैदान में उतरने लगते हैं अब इसी दरमियान एलियास एटलस को एक सीक्रेट चीज बताता है और कहता है कि हमारे पास एक कार्बन बॉम है जो बहुत ही ताकतवर है और उसी की मदद से वह इस प्लानेट पर ब्लास्ट करना चाहता है ताकि हार्लिन को मार सके इस ब्लास्ट के कारण शायद यह प्लानेट भी डिस्ट्रॉय हो सकता है खैर अब हमले के कारण कर्नल एटलस को उसके बनाए हुए रोबोट में भेजकर कर स्पेसशिप से बाहर गिरा देते हैं अब यहां पे बाहर निकलने के बाद एटलस हर जगह सिर्फ रोबोट और उनके हमले ही देख रही होती है हर जगह काफी लड़ाई चल रही थी एटलस को यहां पे रोबोट ऑपरेट करना नहीं आता था इसीलिए वह कोई भी एक्टिविटी नहीं कर पा रही थी लेकिन अब यहां पे एटलस के ऊपर उनका स्पेसशिप गिरने वाला होता है लेकिन तभी वहां पे कोई और ऑफिसर आकर उसे बचा लेती है तभी वहां पे कर्नल एलियाज अटलास को आकर न्यूरोलिंक से रोबोट को खुद से सिंग करने के लिए कहते हैं क्योंकि तभी वो रोबॉट उसके ऑर्डर फॉलो कर पाएगा और एटलस ऐसा करने के लिए मना करती है गिर जाती है अब यहां पे कोई भी उसे बचाने नहीं आ सकता था क्योंकि हर जगह हमले हो रहे थे वो दर्द में बहुत ही ज्यादा चीख रही होती है लेकिन तभी अचानक से रोबोट बोलने लगता है और कहता है कि मेरा नाम स्मिथ है मुझे तुम्हारे लड़ाई के टेक्निक को देखते हुए बनाया गया है मेरे फुल्ली फंक्शंस के लिए तुम्हें अपनी न्यूरोलिंक मेरे साथ एक्टिवेट करनी होगी लेकिन चारा ना होने के कारण वह हिम्मत करके फिर से रोबॉट को ऑपरेट करने लगती है अब स्मिथ उसे इनिशियल मॉड्यूल को बताने लगता है जिसमें स्मिथ को ऑपरेट कैसे किया जाता है उसकी जानकारी थी लेकिन एटलस को जल्दी से रेस्क्यू पोर्ट तक पहुंचना था अब एटलस रोबर्ट को वॉक करते हुए लेकर जाने लगती है क्योंकि उसने रोबोट को अभी भी न्यूरोलिंक नहीं किया था लेकिन थोड़ी दूर जाने के बाद एटलस देखती है कि जितने भी उसके साथी थे उनके रोबोट्स वहीं पे गिरे हुए थे और उसके अंदर सारे ऑफिसर्स भी मर चुके थे


दरअसल इन सारे ऑफिसर्स को हार्लिन के रोबोट्स ने ही मार डाला था अब एटलस सबके बैच कलेक्ट करके अपने पास रखती है लेकिन तभी वो देखती है कि जोई रोबोट में कर्नल एलियास नहीं है यानी शायद अभी भी वह जिंदा हो सकते हैं फिर वह कासका को देखती है और हैरान रह जाती है यहां पे तो पूरी आर्मी तैयार कर दी है अब इतने देर में व रोबोट फिर वापस आते हैं और एटलस पर हमला करते हैं स्मिथ एक तरफ एटलस को बचा रहा होता है और दूसरी तरफ उनसे लड़ रहा होता है

अब लड़ते हुए बीच में स्मिथ एक तूफान में फंस जाता है इतने में बाकी के रोबोट्स उसके पास आने लगते हैं तब एटलस स्मिथ को आयरन बॉम का यूज करने के लिए कहती है लेकिन स्मिथ मना कर देता है क्योंकि उनसे जमीन फट सकती है लेकिन एटलस जिद्द करने लगती है अब स्मिथ ऐसा ही करता है सायरन बॉम के फटते ही आसपास की हर एक चीज बर्बाद हो जाती है इसमें वह रोबॉट भी मिट जाते हैं लेकिन कास्का फिर से वापस आता है और जैसे ही वह एटलस पर हमला करने लगता है वैसे ही जमीन फटने लगती है और सभी जमीन में बहुत ही नीचे गिरते हैं जिसके वजह से एटलस का लेग फ्रैक्चर हो जाता है अब स्मिथ टेंपररी सलूशन के लिए उसके ऊपर मेटलिक शीट लगा देता है लेकिन उसका मूड ठीक करने के लिए स्मिथ उससे एक कैंडी ऑफर करता है जिसमें बहुत सारे प्रोटीन और न्यूट्रिएंट्स होते हैं लेकिन उसका टेस्ट बहुत ही बुरा होता है और इसी तरह इन दोनों की भी फाइनली दोस्ती होती है और एटलस रोबोट्स के ऊपर भरोसा करने लगती है स्मिथ अब एटलस को न्यूरोलिंक पहनकर खुद के साथ सिंग करने को कहता है ताकि दोनों का दिमाग एक हो सके वही दूसरी तरफ हार्लिन को देखते हैं जिसने कर्नल एलियास को अपने पास रखा था और वह उनसे किसी तरह की इंफॉर्मेशन लेने के लिए उनके आंख में सीधा नीडल घुसा कर दिमाग से सीधा इंफॉर्मेशन को चुरा रहा था तो यहां पे स्मिथ और एटलस सिंक नहीं कर पा रहे थे क्योंकि एटलस स्मिथ को अपने दिमाग का एक्सेस नहीं दे रही थी क्योंकि वह अभी भी उसपर ट्रस्ट नहीं करती थी लेकिन काफी बहस के बाद एटलस कुछ हद तक एक्सेस दे देती है अब स्मिथ पूरी सिचुएशन को कैलकुलेट करता है और देखता है कि उसके पास 14 घंटे बचे थे उसके बाद वह पूरा शट डाउन हो जाएगा अब यह दोनों जैसे तैसे ऊपर चढ़ते हुए जमीन पर आते हैं लेकिन काशका उन्हें ड्रोन की मदद से ढूंढ लेता है इसी बीच में हम देखते हैं स्मित अटलास को खुश करने के लिए उसे काफी सुंदर-सुंदर छोटे से प्लान दिखाता है और उसका एक सैंपल अपने पास रखती है खैर अब कास्का उन तक पहुंच गया था लेकिन स्मिथ इस बार तैयार होता है मतलब की उसके लिए थर्मल माइंस बिचा दी थी कास्का जैसे ही नीचे आता है एक के बाद एक सीधा धमाके होने लगते हैं अब आगे जाने के बाद उन्हें कास्का का सर मिलता है जिसे एटला सीधा डिस्ट्रॉय कर देती है अब एटला स्मिथ को हार्लिन की लोकेशन पर जाने के लिए कहती है लेकिन स्मिथ मना करता है वह बताता है कि वहां पर गए तो वापस नहीं आ सकते और वह एटलस को रेस्क्यू पर्ड की तरफ लेकर जाने लगता है इसलिए एटलस स्मिथ को छोड़कर बाहर जाकर खुद ही हार्लिन के लोकेशन पर जाने लगती है लेकिन स्मिथ न्यूरोलिंक से एटलस की बॉडी को कंट्रोल कर सकता है और उसे सीधा रोक देता है अब इस वजह से एटलस की पुरानी मेमोरीज यानी हार्लिन की मेमोरीज उसे तंग करने लगती है और यहां समझ हो जाता है कि इसी न्यूरो लिंग की वजह से हार्लिन ने भी एटलस के मॉम को कंट्रोल किया था और उनसे खुद पर ही गन द्वारा फायर कर दिया था और यही कारण था अभी तक एटलस न्यूरो लिंग से खुद को किसी भी रोबोट से कनेक्ट नहीं करवाना चाहती थी स्मिथ भी इन मेमोरीज को देख लेता है और एटलस से इन सारी चीजों के लिए वो माफी मांगता है


अब इसके बाद एटलस फिर से स्मिथ को हार्लिन की लोकेशन पर जाने के लिए कहती है ताकि वो उस जगह को ट्रैक करके सी आई एन की सेना को वहां पे भेज पाए और वह लोग आकर उसे खत्म कर देंगे अब स्मिथ उस लोकेशन पर पहुंच जाता है लेकिन वहां के रोबोट स्मिथ को हैक करके उसे शट डाउन करते हैं और एटलस को हार्लिन के पास लेकर आते हैं अब यहां पे हार्लिन का प्लान समझ आता है दरअसल वह इनकी कार्बन मिसाइल लेके अर्थ के ऊपर ही हमला करना चाहता है ताकि अर्थ पे ज्यादा से ज्यादा लोग डिस्ट्रॉय हो सके और बचे हुए जगह पर वह एआई की सेना लाना चाहता है अब हार्लिन को उस बॉम तक पहुंचने के लिए दो कोर्ड चाहिए थे एक कोड हार्लिन को कर्नल के दिमाग से मिल गया था और दूसरा कोड उसे एटलस के थ्रू मिल जाता है यानी कि हार्लिन को अब कार्बन मिसाइल का लोकेशन पता चल गया था अब इसके बाद वह एटलस को बंदी बनाकर जेल में डाल देता है अब यहां पे एटलस बंदी हुई थी और पास ही में हम देखते हैं कर्नल एलियास भी होते हैं अब वो दोनों भी एक प्लान बनाते हैं जिसके चलते एलियास अपना न्यूरोलिंक एटलस को दे देते हैं ताकि वो स्मिथ से कनेक्ट कर सके स्मिथ शटडाउन होता है लेकिन काफी कनेक्शन के बाद फाइनली वो जग जाता है अब इस बार स्मिथ उसे सीधा 100% सिंग करने के लिए कहता है अब एटलस वैसे ही करने लगती है और धीरे-धीरे स्मिथ उसकी सारी बचपन की मेमोरीज देखने लगता है जहां पे हम देखते हैं एटलस अक्सर बचपन में इग्नोर फील किया करती थी क्योंकि उसकी मां हमेशा हार्लिन को ही अपग्रेड करने का काम करती थी

जब एटलस छोटी थी तब एक दिन हार्लिन के पास गई और कहती है कि मुझे भी तुम्हारी तरह स्मार्ट बनना है तुम्हारी सारी इंफॉर्मेशन मुझे दे दो जिसके बाद वो दोनों भी न्यूरोलिंक द्वारा एक दूसरे के साथ कनेक्टेड होते हैं लेकिन यहां पर हार्लिन उसके दिमाग की सारी मेमोरी पढने लगता है जहां पे वो देखता है कि कैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंसानों से बेहतर है कैसे इंसान धरती को तबाह कर रहे हैं अब यह देख तुरंत वो खुद के कोड को अपडेट करने लगता है खुद को सुपीरियर बनाने के लिए अब ये चल ही रहा था कि तभी वहां पे साइंटिस्ट वहल आती है यानी अटलास की मॉम और वो न्यूरोलिंक निकाल देती है लेकिन हार्लिन उन्हें कंट्रोल करके खत्म कर देता है और सभी एआई को अपने जैसा बना देता है


उसके बाद बाद एटलस और स्मिथ दोनों भी पूरी तरीके से सिंक हो जाते हैं और वह लोग लड़ाई के लिए निकल पड़ते हैं वो दोनों भी उस रॉकेट को लॉन्च करने से रोकने के लिए भागते हैं लेकिन बीच में उन्हें बहुत सारे रोबोट्स मिलते हैं लेकिन एक पॉइंट पर आकर उनकी हेल्प कर्नर एलियास करते हैं और वहां के वेपन से उनके रोबोट को उड़ा देते हैं लेकिन एटलस और स्मिथ सबको खत्म करते हुए लॉन्च होने वाले रॉकेट तक पहुंचने वाले थे लेकिन तभी वहां वहां पे हार्लिन आ जाता है और वो दोनों के ऊपर लगातार बॉम से हमला करता है लेकिन इतने में ही वो रॉकेट लॉन्च हो जाता है अब यहां पे एटलस किसी और रोबोट के वेपन को अपने साथ जोड़ती है और उस रॉकेट पर फायर कर देती है जिसमें देखते देखते वो रॉकेट पूरा खत्म हो जाता है और वहां पे बहुत ही बड़ा ब्लास्ट होता है वही अब अटलास इन्हें पकड़ने आता है अब अटलास और हार्लिन के बीच में लड़ाई होती है हार्लिन खुद का एक वेपन निकालता है और स्मिथ पर हर जगह से वार करने लगता है जिसके वजह से उसके बॉडी के काफी सारे पार्ट्स अलग हो जाते हैं अब हार्लिन स्मिथ के रिएक्टर को ही सीधा टारगेट कर देता है जिस वजह से स्मिथ बहुत जोर से नीचे गिर जाता है अब इसके चलते एटलस भी बेहोश हो जाती है यहां पे स्मिथ एटलस को खुद से निकालकर बाहर से शौक देता है और अपने दूसरे हाथ से हार्लिन से लड़ाई करने लगता है हार्लिन बार-बार स्मिथ पर हमला कर रहा था जिसके वजह से स्मिथ काफी हद तक खराब हो चुका था लेकिन कुछ समय के बाद एटलस जग जाती है और पीछे से आकर हार्लिन के सिर में रोड से वार कर देती है और उसे कमजोर कर देती है और फिर वह हार्लिन का सीपीयू सीधा निकाल देती है और इसी तरह हार्लिन खत्म हो जाता है अब स्मिथ एटलस को रेस्क्यू टीम तक लेकर जाने के लिए ऑक्सीजन देने लगता है एटलस स्मिथ को साथ चलने की जिद करती है लेकिन इस वक्त यहां से कोई एक ही निकल सकता था इसीलिए वह खुद को सैक्रिफाइस करने लगता है अब स्मिथ एटलस को जाने से पहले उसकी फेवरेट कॉफी का लॉलीपॉप देता है और उसी से वह शट डाउन हो जाता है अब कुछ ही देर में यहां पे दिन हो जाता है और अर्थ से बाकी के ऑफिसर्स भी यहां पे आ चुके थे अब फाइनली एटलस को अर्थ पर वापस लाया जाता है

और हम कुछ दिनों के बाद देखते हैं अटलास अब पूरी नॉर्मल लाइफ जीने लगी थी और वह एक रेंजर भी बन चुकी थी जनरल बूथ एटलस को गिफ्ट में वही प्लान देते हैं जो कि उन्हें स्मिथ के स्टोरेज बॉक्स से मिला था साथ ही शहीद हुए सोल्जर्स की फैमिली भी एटलस को धन्यवाद कह रही थी क्योंकि उसने सबके बैच वापस लाए थे अब जब एटलस रेंजर बन चुकी है तो उसके पास अपना एक रोबोट है यानी कि स्मिथ इसका सॉफ्टवेयर रिवाइज करके उसे वापस से जिंदा कर दिया था जो देखकर एटलस बहुत ही खुश हो जाती है और इसी के साथ एटलस मूवी खत्म हो जाती है


तो फ्रेंड्स इ इस मूवी की रिव्यू आपको कैसी लगी आप हमें जरूर बताइ इस मूवी को अगर आप देखना चाहते हैं तो के कमेंट बॉक्स में आपको उसका लिंक मिल जाएगा आप वॉच कर सकते हैं बिल्कुल फ्री

तो फ्रेंड्स अगर आप मूवी देखने के शौकीन है या फिर मूवी को देखने पहले से मूवी की स्टोरी को जानना चाहते हैं या फिर मूवी आपके लिए है या नहीं है या आपके पैसे कहीं वेस्ट ना हो तो हमारे इस चैनल पर आपको इसी तरह के वीडियो मिलते रहेंगे अगर यह रिव्यू आपको पसंद आया हो तो इस वीडियो को लाइक करें अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करें ताकि वह भी जान पाए कि यह मूवी की स्टोरी क्या है और अगर आपने इस मूवी को देख लिया है तो हमें कमेंट करें कि आपको यह मूवी कैसी लगी और हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें ताकि हमारे आने वाले मूवी रिव्यू के वीडियो सबसे पहले पहुंचे आप तक यह फिल्म आपको कहां मिलेगी फ्री में देखने के लिए वह मैंने आपको बता दिया है तो जरूर वॉच करें तो फ्रेंड्स मिलते हैं नेक्स्ट वीडियो में फिर किसी और धमाकेदार मूवी के रिव्यु के साथ तब तक के लिए आप हमें दें इजाजत धन्यवाद

Post a Comment

Please Don't Write & Enter Here Any Spam link In The Comment Box Thank You!

Previous Post Next Post