तो नमस्कार भाइयों और उनकी प्यारी बहनों फिर से स्वागत है हमारे इस चैनल फिल्मी फीडबैक में आज हम बात करने वाले हैं फैमिली स्टार film की story Explained करने वाले हैं इस वीडियो में 2 घंटे 39 मिनट ड्रामा और फैमिली मूवी फैमिली स्टार 5 अप्रैल 2024 को Telugu, लैंग्वेज में worldwide रिलीज कर दी गई थी अब यह मूवी हिंदी लैंग्वेज में भी आप देख पाएंगे
इस मूवी के कलाकार हैं Mrunal Thakur, Vijay Deverakonda, Divyansha Kaushik इसके अलावा और भी कलाकार इस मूवी के रोल में दिखाई देंगे हैं इस मूवी के Directed Parasuram हैं


मूवी की शुरुआत में हम इंदू नाम की एक लड़की को देखते हैं जिसकी शादी की तैयारियां चल रही थी पर वह काफी ज्यादा उदास थी तब उसे उदास बैठा देख एक लेडी मजाक में कहती है कि ऐसे कौन से एग्जाम में फेल हो गई जो ऐसे मौके पर भी उदास हो जिस पर इंदू कहती है जिंदगी के एग्जाम में

तब वह अपनी कहानी बताना शुरू करती है और सीन पास्ट में जाता है जहां हम गोवर्धन नाम के लड़के को देखते हैं जो कि एक मिडिल क्लास फैमिली से आता है और उसी ने अपने घर की सारी जिम्मेदारियां संभाल रखी हैं गोवर्धन के दो बड़े भाई भी हैं जिसमें से एक बड़ा भाई हमेशा शराब के नशे में डूबा रहता है और दूसरा बिजनेस ट्राई करता रहता है पर वो भी सफल नहीं हो पाता इन दोनों भाइयों के बीवी बच्चे सब हैं और इन सबका खर्चा गोवर्धन को ही उठाना पड़ता है साथ ही गोवर्धन के पापा इस दुनिया में नहीं है पर उनकी मां उन्हीं के साथ रहती है अब गोवर्धन अपनी भाभी के साथ मिलकर नाश्ता बनवा रहा होता है तभी वो देखता है कि उसकी बड़ी भाभी अपने बेटे को मार रही है क्योंकि वह स्कूल के नए शूज मांग रहा था तब गोवर्धन उसे बचाता है और शाम को नए शूज लाने का वादा करता है फिर गोवर्धन भाभी से पूछता है कि भैया कब आए तो वो कहते कि भैया कब आते हैं और कब जाते हैं कोई टाइमिंग नहीं है वो तो बस नशे में ही धुत रहते हैं फिर गोवर्धन का दूसरा भाई उससे अपने नए बिजनेस के बारे में बताता है और उससे कुछ पैसे भी मांगता है जिसके लिए गोवर्धन कहता है वह दो दिन में दे देगा


इसके बाद गोवर्धन अपने ऑफिस के लिए निकलता है लेकिन उससे पहले वह अपनी मां को डांट लगाता है क्योंकि वह कभी भी वॉक पर नहीं जाती और ना ही अपना ख्याल रखती हैं जिसे देखकर हम समझ पाते हैं कि गोवर्धन अपने परिवार के हर मेंबर से कितना ज्यादा प्यार करता है फिर गोवर्धन की मां उसके काला टीका लगाती है और कहती हैं कि जल्दी शादी कर लो जिस पर वह कहता है कि मुझे डर लगता है कि कहीं कोई बेकार सी लड़की मेरे जीवन में आ गई और उसने पूरा घर ही उजाड़ दिया तो मेरे उस पूरे परिवार का क्या होगा इसलिए मैं शादी करने नहीं वाला फिर गोवर्धन अपने ऑफिस के लिए निकलता है

और रास्ते में 23₹ का पेट्रोल भरवाता है क्योंकि वो छोटी-छोटी सेविंग्स करके ही पूरे परिवार को संभाल रहा था इसके बाद वो ऑफिस पहुंचता है जहां हमें पता चलता है कि गोवर्धन सिविल इंजीनियर है और वह कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करता है जहां वह आज अपना नया डिजाइन सबके सामने पेश करता है और उसके बॉस गोवर्धन की खूब तारीफ भी करते हैं फिर गोवर्धन जब अपना काम कर रहा होता है तब उसके पास एक लड़की आती है और इनकी बातों से हम समझ पाते हैं कि यह लड़की गोवर्धन को कई बार प्रपोज कर चुकी है लेकिन गोवर्धन उसे बार-बार मना करता है क्योंकि उसे पता है कि ये लड़की उसका घर तोड़ सकती है फिर रात को गोवर्धन जब ठेके से अपने भाई को लेने जाता है तो वो उसके साथ जाने से ही मना कर देता है यानी कि इन दोनों भाइयों की बनती नहीं है अब ऐसा क्यों वो हमें आगे पता चलेगा अब हम देखते कि एक गुंडा गोवर्धन के अंकल को धमका रहा होता है क्योंकि वो उनकी जमीन लेना चाहता था पर उन्होंने गोवर्धन को सेटलमेंट के लिए बुलाया था वहां गोवर्धन आकर पहले तो आराम से बात करता है पर गुंडे के धमकाते ही गोवर्धन उसके पूरे एरिया को तोड़ने लग जाता है और जो भी बीच में आता है वो मारा जाता है इसे देखकर वो गुंडा वहां से चुपचाप चला जाता है और वो जमीन बचाने के लिए गोवर्धन को ₹50000 मिलते हैं फिर रात को अब जब गोवर्धन छोटी सी बोतल में शराब भरकर छत पर जा रहा था ताकि वो आराम से पी पाए तब उसकी मां कहती है कि ऊपर वाला कमरा तो हमने रेंट पर दे दिया असल में उस कमरे में गोवर्धन ही चिल करने जाया करता था तो वो अपनी मां पर गुस्सा करता है कि ऐसा क्यों करा फिर वो कहता है कि मैं उस किराएदार को घर से निकाल दूंगा अब वो जैसे उस रूम में किराएदार को निकालने जाता है तो देखता है कि ये तो बहुत ही सुंदर लड़की है जिसे वो देखता ही रह जाता है वो लड़की अपना नाम इंदू बताती है और यहां गोवर्धन से काफी सारी बातें करती है कि मैंने सुना है आपके बारे में कि आप अपने पूरे परिवार को संभालते हैं


अब अपनी तारीफ सुनकर गोवर्धन उस कमरे में पड़ा सामान लेकर चुपचाप चला आता है इसके बाद गोवर्धन सीधा अपने एक दोस्त के पास जाता है जो उसे बताता है कि उस किराएदार को मैं ही वहां लेकर आया था क्योंकि वो इस कॉलोनी में रूम चाहती थी फिर सीन फ्लैशबैक में जाता है जहां वो रूम मांग रही थी तो उसका दोस्त इंदू से कहता है कि गोवर्धन का रूम खाली है पर तुम्हें बड़ी फैमिली से प्रॉब्लम होगी जिस पर इंदू ने उसे कहा कि कोई भी सिंगल रूम चलेगा उसे कोई दिक्कत नहीं है फिर वह दोस्त गोवर्धन से कहता है कि मुझे तो लगता है कि वो लड़की तुझ पर नजर रख रही है क्योंकि सोसाइटी में और भी तो घर खाली थे पर वो तो सिर्फ तेरे घर रहने के लिए ही मान गई जिस पर गोवर्धन कहता है कि मुझे छेड़ो मत अब जब गोवर्धन घर आता है तो घर के सारे बच्चे बिरयानी खाने के लिए रो रहे थे जिस पर उसकी मां बताती है कि उस किराएदार ने ऑर्डर करके बिरयानी मंगाई और अब इन्हें भी वही खानी है गोवर्धन कहता है कि पिछले हफ्ते ही तो खिलाई थी अब अगले हफ्ते खिलाऊंगा तभी वहां पर आइसक्रीम वाला भी आ जाता है जो इंदू ने ही मंगाई थी और उसे देखकर बच्चे फिर रोने लगते हैं

अब अगले दिन फिर से इंदू कुछ और डिश ऑर्डर करती है और बच्चों से देखकर भी रोने लगते हैं कि हम यही खाएंगे जिस पर वो इंदू को जाकर कहता है कि जो भी खाना है घर से बाहर खाओ यहां बच्चों के सामने ना मंगाया करो जिस पर इंदू कहते कि ठीक है मैं अगली बार से बच्चों के लिए भी मंगा लूंगी यह सुनते गोवर्धन भड़क जाता है कि नहीं बच्चों को मैं ही खुद खिला दूंगा तभी इंदू कहते कि क्या तुम्हारे यहां आयरन होगी मुझे ड्रेस प्रेस करनी है जिस पर गोवर्धन उसे आयरन लाकर देता है और इंदू को आयरन करनी नहीं आती थी इसलिए गोवर्धन उसका टॉप आयरन भी करता है यह देखकर इंदू काफी इंप्रेस होती है कि इसे तो सब आता है अब जब गोवर्धन अपनी जॉब पर होता है तब उसके दोस्त का फोन आता है कि तेरा भाई आज फिर से ठेके पर पड़ा है और व बिना दारू पिए नहीं जाएगा तब गोवर्धन शराब वाले से कहता है कि उसे जो चाहिए वो दे दो जिस पर वो शराब वाला ही गोवर्धन के भाई की बेइज्जती कर देता है और गोवर्धन उसे उल्टा गालियां सुना देता है कि वह मेरा भाई है उसे कुछ कहा तो जुबान खींच लूंगा फिर शाम को गोवर्धन अपने बॉस के साथ एक नए क्लाइंट से मिलने मॉल जाता है जहां वह देखता है कि उसकी पूरी फैमिली इंदु के साथ पार्टी करने आ रखी है तब गोवर्धन अपनी मां को कॉल लगाता है तो वो उसका फोन ही काटती रहती है इसके बाद गोवर्धन जल्दी घर पहुंचकर उन सब का इंतजार करने लगता है और जैसे सब आते हैं उसे देखकर सब चुपचाप घर में चले जाते हैं


तब इंदू कहते कि वो मैं अकेली थी ना इसलिए मैं सबको अपने साथ डिनर पर ले गई और उन्हें बाहर जाकर काफी अच्छा भी लगा इसलिए कभी-कभी उन्हें तुम बाहर लेकर जाया करो ना जिसके बाद वो घर प जाकर सबकी क्लास लगा देता है कि तुम सब गए तो गए लेकिन तमीज से तो रहते वो बाहर की आई लड़की मुझे कह रही थी कि मुझे तुम्हें बाहर ले जाना चाहिए साथ ही वह कहता है कि अब उस लड़की से ज्यादा दोस्ती ना बढ़ाओ मुझे कोई और बाहर से आया इंसान परिवार में शामिल होता नहीं दिखना चाहिए इसलिए वह सबसे प्रॉमिस करवाता है कि हम उस लड़की से ज्यादा बात नहीं करेंगे फिर जैसे वह मुड़ता है तो देखता है यह सब इंदू वहां खड़ी सुन रही थी जो गोवर्धन को देखते ही गुस्से में वहां से चली जाती है अब गोवर्धन सोचने लगता है कि शायद उसने कुछ ज्यादा ही कह दिया इसलिए वोह अगली सुबह ही इंदू को मनाने जाता है पर इंदू उसे जरा भी भाव नहीं देती फिर गोवर्धन उसे बार-बार मनाता है पर वो नहीं मानती इसके बाद एक दिन उसे अकेला देखकर वो कहता है कि गलती तो तुम्हारी है मेरी बातें तुम्हें नहीं सुननी चाहिए थी और फिर वो अपनी बात के लिए सॉरी बोलता है और इंदू मान जाती है फिर इंदू उसे अपने कॉलेज छोड़ने के लिए कहती है कि मैं लेट हो रही हूं जिस पर गोवर्धन कहता है कि यह तो नहीं हो पाएगा क्योंकि कॉलेज 40 किमी दूर है इसलिए तेल ज्यादा लगेगा तब इंदू कहते कि तेल मैं डलवा दूंगी फिर जाकर पहले ये पेट्रोल डलवाते हैं और गोवर्धन इंदू को कॉलेज छोड़ता है

अब ऐसे ही करके ये रोज मिलने जुलने लगते हैं और इनकी करीबियों बढ़ जाती हैं गोवर्धन इंदू को अपने ऑफिस भी लेकर आता है जहां वो लड़कियां इंदू को देखकर जलने लगती है जिसने गोवर्धन को प्रपोज किया था अब ऐसे कुछ टाइम बीतता है और इंदु अब इनके परिवार का हिस्सा बन जाती है फिर एक दिन इनके घर में एक आदमी घुसता है और वो इन्हें बताता है कि तुम्हारे बड़े बेटे ने 8 लाख मुझसे उधार लिए हैं इसलिए वो गोवर्धन की भाभी से कहता है कि या तो पैसे लुटाओ या तो तुम मेरे कमरे में आओ यह कहकर वो चला जाता है

अगले सीन में अब गोवर्धन अपनी पूरी फैमिली को लेकर ही उस गुंडे के अड्डे पर पहुंच जाता है जहां वो उस गुंडे के आदमियों को बड़ी बुरी तरह से मारता है और फिर वो उस आदमी को कहता है कि आज के बाद मेरे घर भी नजर मत आना वरना तुझे छोडूंगा नहीं और वो आदमी चुपचाप इसके लिए मान जाता है अब रात को गोवर्धन का बड़ा भाई जब घर आता है तो गोवर्धन उससे कहता है कि आखिर तेरी प्रॉब्लम क्या है जो बात करनी है आज ही क्लियर कर ले अपने आप को ऐसे बर्बाद मत कर यह सुनते उसका बड़ा भाई उसके चाटा लगा देता है और यह देखकर सब लोगों के होश उड़ जाते हैं इसके बाद इंदू गोवर्धन की मां से पूछती है कि बड़े भैया गोवर्धन से इतना नाराज क्यों है जिसके बाद कहानी फ्लैशबैक में जाती है जहां गोवर्धन का बड़ा भाई अपना यूपीएससी का इंटरव्यू देकर आया था पर वह कहता है कि इस बार इंटरव्यू अच्छा नहीं था अगली बार मैं पक्का सेलेक्ट हो जाऊंगा जिस पर गोवर्धन भड़क जाता है कि तुम तीन बार इंटरव्यू से लौट आए हो ऐसा कब तक चलेगा और उसके मुंह से गुस्से में काफी कुछ निकल जाता है कि अपनी जिम्मेदारी खुद उठाओ मैं कब तक संभालूंगा


इसी के बाद से गोवर्धन का बड़ा भाई शराब की लत में पड़ गया फिर गोवर्धन की मां कहती है कि आज तक गोवर्धन इसी गिल्ट में है कि उसकी वजह से उसका बड़ा भाई शराबी बना है ना तो वो उस दिन उसे कुछ कहता और ना ही वो शराब उठाता जो सुनकर इंदू भी उदास हो जाती है फिर जब अगली सुबह इंदू देखती है तो बाहर गोवर्धन उदास बैठा था और वो उससे पूछती है कि बड़े भाई से थप्पड़ खाकर बुरा लगा क्या जिस पर वो कहता है कि नहीं बल्कि मैं तो खुश हूं कितने सालों बाद उन्होंने मेरी तरफ तो देखा फिर वो बताता है कि भैया सिविल सर्विस के एग्जाम में तीन बार टॉप कर चुके हैं पर इंटरव्यू किसी कारण से क्रैक नहीं कर पाते थे तब इंदू उसे 8 लाख देती है कि जाओ सबसे पहले उस आदमी के पैसे लुटाओ कहीं वह फिर घर ना आ जाए पर गोवर्धन इसे लेने से मना कर देता है कि मैं इतनी जल्दी पैसे लौटा नहीं पाऊंगा जिस पर इंदू पैसे वहीं छोड़कर कहती है कि तुम्हारी जिम्मेदारी भी तो किसी को संभाल नहीं होगी और यह बात सुनकर गोवर्धन खुश हो जाता है

तब वो इंदू को खींचकर साइड लाता है और पूछता है कि क्या तुम मुझे संभाल पाओगी मेरे ऊपर पूरे परिवार की जिम्मेदारी है जिस पर इंदू कह देती है की हां संभाल लूंगी और वो उसे किस करके चली जाती है अब इसके बाद जब इंदु का कॉलेज से घर आने का समय होता है तब यहां गोवर्धन अपने दोस्त के साथ उसे प्रपोज करने की पूरी तैयारी कर लेता है तब उसको एक आदमी आकर इंदू की बुक देता है कि उनकी बुक प्रिंट हो गई है अब पहले तो गोवर्धन को ये बुक नॉर्मल लगती है पर जैसे वह बुक पढ़ता है तो पता चलता है कि यह बुक तो गोवर्धन और उसके परिवार पर लिखी गई है और यह देखकर गोवर्धन को काफी गुस्सा आता है

अब गोवर्धन सीधा इंदू के कॉलेज जाता है जहां उसकी टीचर की बातों से पता चलता है कि इन दो मिडिल क्लास फैमिली के ऊपर थीसिस लिख रही थी इसलिए उसने गोवर्धन का घर रेंट पर लिया था अब वहां पर गोवर्धन इंदू पर भड़क जाता है कि तुम ऐसा कैसे कर सकती हो तुमने तो हमारी फैमिली के बारे में पूरी किताब ही छाप दी और कुछ ही दिन में आकर हमें जज भी कर लिया फिर वो एक-एक पेज पढ़ता है जिसमें लिखा हुआ था कि गोवर्धन एक पुरानी गाड़ी चलाता है और बहुत ही नॉर्मल जिंदगी जीता है तब गौतम पूरी किताबी फाड़कर वहां से बाहर चला जाता है


इसके बाद गोवर्धन गुस्से में ऑफिस आता है और वह कुछ सोचने लगता है फिर वो सीधा एक बड़े बिजनेसमैन से जाकर मिलता है और इनकी बातों से हमें पता चलता है कि इन्होंने गोवर्धन को ग्रेजुएशन पूरा होते ही बड़ी जॉब ऑफर की थी पर उसके लिए गोवर्धन को अपनी फैमिली से दूर जाना था इसलिए अपने परिवार के साथ रहने के लिए गोवर्धन ने मना कर दिया और वहीं छोटी सी जॉब करने लगा लेकिन अब अमीर बनने के लिए गोवर्धन उस बिजनेसमैन को कहता है कि सर आप मुझे कहीं भी भेज दीजिए पर मुझे अच्छी जॉब चाहिए जिसके लिए वो मान जाते हैं फिर गोवर्धन कहता है कि सर एक छोटा सा काम और है तब वो उनसे पूरे छ महीने की सैलरी एडवांस में मांगता है और गोवर्धन की काबिलियत पर विश्वास करके वो उसके लिए भी मान जाते हैं जिसके बाद गोवर्धन सबसे पहले अपने लिए एक नया आईफोन लेता है और सीधा इंदू को वीडियो कॉल करके बताता है है कि यह है मेरा नया आईफोन है इसके बाद वो नई बाइक लेता है और उसे भी इंदू को कॉल करके दिखाता है अब ऐसे ही करके वो उस एडवांस सैलरी से सारी वो चीजें खरीदता है जो जो इंदू ने बुक में लिखा था कि उस फैमिली के पास ये सब नहीं है और इन सबको वो इंदू को वीडियो कॉल पर दिखाकर बताता रहता है कि अब मेरे पास सब कुछ है फिर जब वो अपनी नई जॉब पर जाता है तो वो पूरा ऑफिस भी इंदू को जलाने के लिए वीडियो कॉल पर दिखाता है और जैसे इंदू कुछ बोलने वाली होती है तो वो फोन काट देता है

फिर जैसे ही वो अपने बॉस के केबिन में आता है तो वहां इंदू बैठी थी जिसे देखकर वो चौक जाता है है हालांकि वह कुछ ज्यादा रिएक्ट नहीं करता फिर जब बॉस आते हैं तो वह बताते हैं कि इंदु मेरी बेटी और इस कंपनी की सीईओ भी यही है तब जाकर गोवर्धन के पैरों के नीचे से जमीन खिसक जाती है इसके बाद वह रात को अपने दोस्तों से कह रहा होता है कि मैं इंदू के साथ काम नहीं कर सकता मुझे उन्हें पैसे चुकाने होंगे तभी उस पर उसकी कंपनी से फोन आता है कि आपको यूएस जाना होगा नए प्रोजेक्ट के लिए जिसे सुनकर गोवर्धन खुश हो जाता है कि चलो अब बार-बार इंदू को देखना नहीं पड़ेगा फिर अगले ही दिन गोवर्धन यूएस के लिए निकलता है तब वहां एयरपोर्ट पर इंदू भी आ जाती है और पता चलता है कि यह भी गोवर्धन के साथ जाएगी अब गोवर्धन उस कंपनी के आदमी को फोन करके कहता है कि इंदू मेरे साथ क्यों जा रही है जिस पर वो आदमी कहता है कि यही तो उस प्रोजेक्ट की हेड है और इस कंपनी की सीईओ है तब गोवर्धन कहता है कि चाहे कुछ भी हो मेरी इससे सीट अलग रखना जिस पर वो आदमी कहता है कि वो तो अलग है ही तुम इकोनॉमी क्लास में जाओगे और उनका बिजनेस क्लास फिक्स है ये सुनते गोवर्धन को बहुत गुस्सा आता है और वो कहने लगता है कि अगर मुझे बिजनेस क्लास में नहीं भेजोगे तो मैं जाऊंगा ही नहीं तब वो आदमी हार कर उसका टिकट भी बिजनेस क्लास में करवा देता है


इसके बाद अब ये लोग यूएस पहुंच जाते हैं जहां इंदु को तो लग्जरी कार में ले जाया जाता है और जैसे गोवर्धन उस कार में बैठने जाता है तब वहां समर्थ नाम का आदमी आकर कहता है कि वह कार मालिक के लिए है नौकरों के लिए सिर्फ यही है और वो उसे अपनी कार में ले जाता है जो कि गोवर्धन को पसंद नहीं आता फिर वो पूछता है कि ये इंदू कहां ठहरी है तब पता चलता है कि वो तो एक बड़े होटल में है और फिर से गोवर्धन इंदू से पीछे ही रह गया

अब अगले दिन यह सब अपने नए ऑफिस जाते हैं जहां से अब इन्हें काम शुरू करना था तो वहां जाते ही गोवर्धन नहाने चला जाता है और पूछने पर बताता है कि होटल का बाथरूम बहुत गंदा था इसलिए अब मैं यहीं पर रहूंगा फिर अगले दिन ये लोग अपने ऑफिस वापस आते हैं तो वहां गोवर्धन सो रहा होता है और कहता है कि उस होटल में मुझे नींद भी नहीं आती जिसे देखकर इंदू को बहुत गुस्सा आता है पर वो कुछ कहती नहीं अब ऐसे ही करके कुछ दिन बीत जाते हैं और ये लोग अपने-अपने काम में बिजी हो जाते हैं यहां गोवर्धन वो सब हासिल करने में लग जाता है जो इंदु को मिल रहा था

फिर हम देखते कि गोवर्धन ने सारे फिरंगी को भी अपने जैसा बना दिया है जिस पर समर्थ इंदू से कहता है कि इसका कुछ तो करना पड़ेगा वरना ये ऑफिस को ही मच्छी बाजार बना देगा इसके बाद हारकर इंदू गोवर्धन को अपने होटल में रहने की परमिशन दे देती है अब कुछ दिन बाद इनकी कंपनी की बहुत बड़ी प्रेजेंटेशन होती है जहां पर गोवर्धन को इनके नए प्रोजेक्ट के बारे में लोगों को समझाना था तब गोवर्धन स्टेज पर जाते ही अपनी बातों से सबका दिल जीत लेता है और गोवर्धन की खूब तारीफ होती है फिर अगले दिन जब इंदू अपना काम कर रही थी तब उसके पास एक लड़का मिलने आता है जो उससे प्रोजेक्ट के बारे में पूछ रहा था तब वह बातों-बातों में इंदू की पूरी वीडियो रिकॉर्ड कर लेता है इसके बाद जब वह वहां से जा रहा होता है तब उसके सामने गोवर्धन आता है जो कि उस लड़के को मारने लगता है और पूछने पर वो वीडियो दिखाता है कि यह तूने क्यों बनाया तब यहां हिंदू को लगता है कि क्या बात है यह तो मेरे लिए लड़ा तब वहां पता चलता है कि गोवर्धन इंदू वाली वीडियो में आ गया था तो वो कहता है कि इसी वजह से तुझे मारा है मेरी वीडियो कहीं भी नहीं आनी चाहिए

फिर रात को जब सब काम कर रहे थे तब समर्थ इंदू से कहता है कि ये गोवर्धन कुछ तो अलग है लड़ाई इसने आपके लिए ही करी पर बात को घुमा रहा है जिस पर इंदू कहती है कि ऐसा नहीं है अब जब ये लोग अपने रूम पर होते हैं तो गोवर्धन पर सैलरी का मैसेज जाता है और उसे पता चलता है कि उसकी तो केवल ₹30000 ही सैलरी आई है जिस पर गोवर्धन अपने सर को फोन करता है कि सर मेरी सैलरी 3 लाख थी तो 30000 क्यों आई तो वो आदमी कहता है कि तुम्हें ही तो बिजनेस क्लास से यूएस जाना था इसलिए तुम्हारी सैलरी से ही तुम्हारा टिकट करवा दिया गया अब ये जानकर गोवर्धन के होश उड़ जाते हैं क्योंकि उसे तो बच्चों की फीस भरने से लेकर बाइक वगैरह की एमई देनी थी इसलिए वह समर्थ से पैसे उधार मांगता है


पर समर्थ कहता है कि मेरे पास तो कुछ भी नहीं है पर इंदू मैडम आपकी सैलरी का इंतजाम कर सकती हैं लेकिन गोवर्धन इंदू से बात नहीं कर पाता इसके बाद वो समर्थ से पूछता है कि ऐसा कोई पार्ट टाइम काम नहीं है क्या जिससे मेरी इनकम हो पाए तो समर्थ उसी रात उसे प्रोस्टिट्यूट बनाकर लड़कियो के सामने ले जाता है और उसके नाम पर पैसे भी ले लेता है जिसके बाद वह सारी लड़कियां ही उसे घेर लेती हैं तब वहां पर गोवर्धन की हालत खराब हो जाती है और वह भागकर वहीं घूम रही इंदू के पास जाता है और लड़कियों से कहता है कि मैं इसका बॉयफ्रेंड हूं इसलिए मैं आपके साथ कुछ भी नहीं कर सकता तब उसे बचाने के लिए इंदू भी कहती है कि हां यह मेरा बॉयफ्रेंड है हालांकि वो गोवर्धन को ही सुना देती है कि मेरी कंपनी का नाम बर्बाद मत करो

अब अगले दिन गोवर्धन पर उसके भाई का फोन आता है कि तूने 3लाख भिजवा दिए हैं क्या जिस पर गोवर्धन समझ जाता है कि ये इंदू ने ही किया होगा फिर समर्थ भी कहता है कि इंदू मैम ने कहा है कि तुम्हें पैसों की दिक्कत नहीं होनी चाहिए वरना तुम मन लगाकर काम नहीं कर पाओगे अब यह सब सुनने के बाद गोवर्धन सीधा इंदू के पास आ जाता है और उसे थैंक यू कहता है जिससे इंदू भी खुश हो जाती है कि चलो इसने बात तो करी फिर ये दोनों नॉर्मल रहकर अपने-अपने काम में बिजी हो जाते हैं और धीरे-धीरे इन दोनों की दोस्ती दोबारा बढ़ जाती है हालांकि हम देख पाते कि इंदू गोवर्धन को आज भी चाहती है साथ ही गोवर्धन अपनी फैमिली से भी इंदू की बात करवाता है और सब कुछ अच्छा चलने लगता है

फिर कुछ दिनों बाद पूरा प्रोजेक्ट खत्म होता है तब इंदू के पापा उसके लॉन्च के लिए आते हैं और लॉन्च पार्टी में उस प्रोजेक्ट का सारा क्रेडिट इंदू को दे देते हैं जिसमें सबसे ज्यादा मेहनत गोवर्धन की लगी थी पर व कुछ कहता नहीं है
कहानी इस तरह से प्रेजेंट में आ जाती है जहां एक लेडी पूछती है कि फिर तो आपके बीच सब सही हो गया ना तो प्रॉब्लम कहां आई जिस पर इंदू बताती है कि वेडिंग फंक्शन में और सीन फ्लैशबैक में जाता है जहां एक कलीग की शादी में इंदू और गोवर्धन दोनों गए हुए थे तब वहां एक लेडी मिली जो गोवर्धन से कहने लगी कि तुम उस लड़की से प्यार करते हो क्या जिस पर गोवर्धन ने कहा करता था पर एक बार धोखा देने वाली से मैं कभी प्यार नहीं कर पाऊंगा और यह सब पीछे खड़ी इंदू सुन रही थी जिसको अब तक यही लग रहा था कि गोवर्धन ने उसे माफ कर दिया है और अब उनकी लव स्टोरी शुरू हो जाएगी इसी के बाद से इंदू ने गोवर्धन से दूरी बना ली हालांकि गोवर्धन तो उसे दोस्तों की नजरों से देखता रहा

फिर एक दिन गोवर्धन इंदू से पूछ ही लेता है कि आखिर तुम आजकल मुझसे बात क्यों नहीं कर रही हो जिस पर इंदू ने कहा कि तुम सिर्फ अपनी फैमिली के बारे में ही सोचते हो और जब मैं अपनी फैमिली तुम्हें बनने के लिएआई तो तुम मुझे भूल ही गए फिर वोह कहती है कि हमारी वह किस झूठी नहीं ही थी और अपने दिल की सारी बात कहकर वह चली जाती है जहां ये लोग अपने-अपने घर पहुंच जाते हैं

और कहानी प्रेजेंट में आती है जहां गोवर्धन सीधा अपनी कंपनी के मालिक के पास जाकर मिलता है और उससे धन्यवाद कहता है कि आपने मुझ पर भरोसा किया फिर जब गोवर्धन वहां से जाने लगता है तो उसके बॉस कहते हैं कि मुझे तुम्हारे और इंदू के बारे में सब पता है कि उसने तुम पर किताब लिखी और तुम उससे नाराज हो गए इसके बाद वह बताते हैं कि इंदू ने उस किताब में तुम्हारे बारे में काफी सारी अच्छी चीजें ही लिखी थी कि तुम एक मिडिल क्लास लड़के नहीं बल्कि एक सुपर ह्यूमन हो जो उस पूरे परिवार की जान है साथ ही उसने लिखा था कि आज के जमाने में लोग जिम्मेदारियों से भागते हैं लेकिन तुमने तो उन्हें संभाला है 25 साल के होकर भी तुम अपने सपनों से ज्यादा परिवार के बारे में सोचते हो एक लड़की को इससे

ज्यादा और क्या ही चाहिए होगा अब यह सब सुनकर गोवर्धन के होश उड़ जाते हैं कि मैंने तो इसी बुक के लिए उससे रिश्ता तोड़ा था तब गोवर्धन इंदू को फोन मिलाता है लेकिन उसका फोन नहीं लगता जिस पर उसके बॉस उसे पिछले दिनों में क्या-क्या हुआ सब बताते हैं और सीन फ्लैश बैक में जाता है असल में इंदू के पापा के पास एक बड़ा मंत्री आया जिसने कहा कि मेरा पोता मेरे बाद मेरी पार्टी का लीडर बनकर इस बार चुनाव में खड़ा होने वाला था लेकिन उसने मुझसे कहा कि एक बार मैं यूएस घूमना चाहता हूं क्योंकि चुनाव के बाद मैं बिजी हो जाऊंगा वहां उसे तुम्हारी बेटी पसंद आ गई


लेकिन एक लड़के से लड़ाई के बाद उसका भयानक एक्सीडेंट हो गया और वह अब चल फिर नहीं सकता इसलिए वह नेता कहता है कि अब मैं तुम्हारी बेटी की शादी अपने अपाहिज पोते से करवाऊंगी ताकि वह उसका अच्छे से ख्याल रख सके और अगर ऐसा नहीं हुआ तो मैं तेरे परिवार को ही उजाड़ दूंगा जिसके डर से इंदू अब उसी के पोते से शादी कर रही है यह सुनते ही गोवर्धन अपनी मां को लेकर सीधा उस नेता के घर पहुंच जाता आता है जहां इंदू थी और वहां वह अपनी किताब के बारे में बताने लगता है उसके बाद वो इंदू को बुलाता है और उसे बुक लिखने के लिए थैंक यू बोलता है पर इंदू तो अभी भी नाराज थी

उसी समय वहां पर नेता अपने आदमी के साथ आता है और वहां आते ही वो लोग गोवर्धन को मारने लगते हैं पहले तो गोवर्धन पिटता रहता है पर जब इंदू उसका नाम लेती है तो वह भी फुल फॉर्म में आकर सबसे भिड़ जाता है और बहुत सारे लोगों को मारता है पर नेता के गुंडे तो आते ही जा रहे थे तब व सीधा उस नेता पर वार करता है और उसे मारने की धमकी देने लगता है हालांकि गोवर्धन कहता है कि तुम चाहते हो ना कि कोई तुम्हारे पोते का ख्याल रखे तो मैं गारंटी लेता हूं कि इंदू नहीं मैं खुद तुम्हारे पोते का ख्याल रखूंगा लेकिन इंदू से शादी मैं ही करूंगा जिसके बाद वो नेता भी गोवर्धन की बातों से पिगल जाता है और फिर गोवर्धन और इंदू की धूमधाम सी शादी होती है यहीं पर यह मूवी खत्म होती है

इस मूवी के बारे में अगर मैं अपना ओपिनियन दूं तो यह कहना गलत नहीं होगा कि यह बहुत ही पारिवारिक और ऑसम मूवी है जो कि आपको बात-बात पर हसाएगी और आपको रुलाएगी भी और आपको यह एहसास भी दिलाएगा कि हम अपने परिवार की अहमियत को कैसे समझ सकते हैं आप भले ही कितनी भी तकलीफ में हो मगर परिवार का साथ होना बहुत जरूरी होता है परिवार का मतलब अगर कोई लड़खड़ाए तो उसे संभालना भी होता है ना कि उसे छोड़कर जाना अगर गोवर्धन इन सभी चीजों से तंग आकर अपना मुंह मोड़ लेता तो क्या वह परिवार परिवार होता इसलिए दोस्तों इस मूवी को आप जरूर देखें

तो फ्रेंड्स इस मूवी का लिंक मैंने कमेंट में pin कर दिया है आप वॉच कर सकते हैं बिल्कुल फ्री में
तो फ्रेंड्स इ इस मूवी की रिव्यू आपको कैसी लगी आप हमें जरूर बताइ

तो फ्रेंड्स अगर आप मूवी देखने के शौकीन है या फिर मूवी को देखने पहले से मूवी की स्टोरी को जानना चाहते हैं या फिर मूवी आपके लिए है या नहीं है या आपके पैसे कहीं वेस्ट ना हो तो हमारे इस चैनल पर आपको इसी तरह के वीडियो मिलते रहेंगे अगर यह रिव्यू आपको पसंद आया हो तो इस वीडियो को लाइक करें अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करें ताकि वह भी जान पाए कि यह मूवी की स्टोरी क्या है और अगर आपने इस मूवी को देख लिया है तो हमें कमेंट करें कि आपको यह मूवी कैसी लगी और हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें ताकि हमारे आने वाले मूवी रिव्यू के वीडियो सबसे पहले पहुंचे आप तक यह फिल्म आपको कहां मिलेगी फ्री में देखने के लिए वह मैंने आपको बता दिया है तो जरूर वॉच करें तो फ्रेंड्स मिलते हैं नेक्स्ट वीडियो में फिर किसी और धमाकेदार मूवी के रिव्यु के साथ तब तक के लिए आप हमें दें इजाजत धन्यवाद

Post a Comment

Please Don't Write & Enter Here Any Spam link In The Comment Box Thank You!

Previous Post Next Post