Leo 2023 Movie Explained In Hindi, Leo Movie Ending Explained In Hindi, Leo movie story In Hindi

तो नमस्कार भाइयों और उनकी प्यारी बहनों फिर से स्वागत है हमारे इस चैनल फिल्मी फीडबैक में आज हम बात करने वाले हैं साल 2023 में आई हुई ACTION CRIME DRAMA और THRILLER MOVIE Leo के बारे में 2 घंटे 44 मिनट की यह मूवी दमदार एक्टिंग और स्टोरी को देखकर आपको कही भी ऐसा नहीं लगेगा की आप बोर हो रहे है

यह MOVIE 21November 2023 को Tamil,  और Hindi, लैंग्वेज में रिलीज कर दी गई थी अगर आप इस मूवी को वॉच करना चाहते हैं तो इस वीडियो के बीच में मैं आपको बता दूंगा कि आप इस मूवी को कैसे फ्री में देख पाएंगे तो प्लीज वीडियो को पूरा देखें

इस मूवी के स्टार कास्ट की बात करें तो Joseph Vijay है इस MOVIE में जिन्हें Leo Das / Parthiban के नाम से जानेंगे

Sanjay Dutt है इस MOVIE में जिन्हें Antony Das के नाम से जानेंगे

Trisha Krishnan है इस MOVIE में जिन्हें Sathya के नाम से जानेंगे

Arjun Sarja है इस MOVIE में जिन्हें Harold Das के नाम से जानेंगे इनके अलावा और भी किरदार इस मूवी में दिखाई देंगे

इस मूवी के डायरेक्टर Lokesh Kanagaraj और WRITER Lokesh Kanagaraj, Rathna Kumar, और  Deeraj Vaidy है लोकेश कनगराज रत्न कुमार

फिल्म की शुरुआत में हम देखते हैं कुछ सड़क छाप  गुंडे रात के समय में राह चलते अकेले लोगों को लूटते हैं लेकिन हाल ही में पिछली रात उन्होंने एक बड़ा काम किया है दरअसल उन्होंने कलेक्टर को मार दिया  था लेकिन वहां से भी उन्हें बहुत सारा पैसा तो नहीं मिला है इसलिए वो लोग रात का इंतजार करते हैं और राह चलते लोगों को लूटते हैं और इन्हीं की गैंग में एक लड़का सर फिरा और थोड़ा पागल सा है उसके पास गन भी है इसलिए वो किसी को भी मार देता है जिसके बाद हमें हिमाचल प्रदेश का एक छोटा सा शहर दिखाया जाता है जहां पर शहर में बुरी तरह से उथल-पुथल मची हुई थी दरअसल शहर में हयाना घुस आया है जिसे हम लकड़ बग्गा भी कहते हैं और उस  लकड़बग्घा ने पूरे शहर में तबाही मचा कर रखी थी वो लोगों को बेरहमी से मार रहा था और लोग बस अपनी जान बचा रहे थे जिसके बाद हम इंस्पेक्टर जोशी को देखते हैं जोशी ने जब यहां पर  लकड़बग्घा को देखा तो वो समझ गया था कि सिचुएशन पूरी तरह से आउट ऑफ कंट्रोल हो गई है और इस सिचुएशन को सिर्फ और सिर्फ एक ही इंसान कंट्रोल कर सकता है और उसका नाम  पार्थीबन है इसलिए जोशी तुरंत ही  पार्थीबन के पास कॉल करता है और उसे इस लकड़ बग्ग के बारे में पूरी जानकारी देता है जोशी  पार्थीबन से कहता है कि अगर तुम फौरन ही यहां पर नहीं आए तो वो लकड़ बग्गा पूरे शहर में तबाही मचा देगा हालांकि यहां पर फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के लोग थे लेकिन वो भी ज्यादा कुछ तो नहीं कर पा रहे थे तो पार्थीबन तुरंत यहां पर आता है और वो जोशी को बताता है कि ये  लकड़बग्घा बहुत ही खतरनाक होते हैं अगर इन्हें टॉर्चर करने की कोशिश की जाए तो ये और भी ज्यादा खतरनाक हो जाते हैं वो लोग प्लान सेट कर ही रहे थे लेकिन अचानक से वो लकड़ बग्गा स्कूल की तरफ भागने लगता है जहां पर कि दो-तीन बच्चे खड़े हुए थे ये देखने के बाद तो पार्थीबन तुरंत ही मैदान में उतर जाता है और उस लकड़ बग्ग को काबू में करने लगता है अब क्योंकि जोसी की गन काम नहीं कर रही थी इसलिए यहां पर पार्थीबन का बेटा सिद्धार्थ भी आया हुआ होता है और अपने पापा की मदद करने के लिए अपने भले में बेहोशी की इंजेक्शन लगा देता है और पिता को वह  भला देता है और उसके द्वारा यहां पर पार्थीबन उसे इंजेक्शन देकर आराम से सुला देता है तो इस तरह से पार्थीबन ने अपने शहर को  लकड़बग्घा से बचाया और यहां पर हमें मालूम चलता है कि दरअसल में पार्थीबन एनिमल को रेस्क्यू करने का ही काम करता है और वो शहर में अपनी पत्नी सत्या और अपने दो बच्चे सिद्धार्थ और चिंटू के साथ रहता है उसका एक कैफे भी है और अपनी फैमिली से बहुत ज्यादा प्यार करता है तो इसी तरह से हंसते खेलते कुछ दिन गुजरते हैं 

अब कुछ दिनों के बाद पार्थीबन अपनी बेटी चिंटू के साथ कैफे में था रात का वक्त था और बस कैफे बंद होने वाला था लेकिन अचानक से वही गुंडे पार्थीबन के कैफे में घुस जाते हैं जबकि कैफे क्लोज हो चुकी थी इसके बावजूद वो चॉकलेट कॉफी आर्डर करता है उसे ना मिलने पर यहीं पर काम करने वाली एक  एम्पलाई की गर्दन पर गन रख देता है और तुरंत ही चॉकलेट कॉफी लाने को कहता है चॉकलेट कॉफी लाने के बाद वो यहां पर कुछ पैसे की भी डिमांड करता है तो अब पैसे मिलने के बावजूद वो उस  एम्पलाई के साथ छेड़ छाड़ करने लगता है और यह देखने के बाद तो पार्थीबन की हट जाती है और वो यहां पर उस विलन को बुरी तरह से मारने लगता है यहां पर उसे गुंडे के साथ कई सारे और भी लोग थे जो कि पार्थीबन से लड़ाई करते हैं लेकिन पार्थीबन यहां पर चुन-चुन कर मारता है आखिर में उन लोगों को यह समझ आ गया था कि इसे ऐसे तो नहीं हरा सकते इसलिए वो लोग पार्थीबन की बेटी चिंटू को मारने के लिए जाने लगते हैं और यह देखने के बाद तो पार्थ बन को बहुत ही ज्यादा गुस्सा आता है और पास में पड़ी हुई गन को उठाता है और इन छह लोगों को मौत के घाट उतार देता है इन गुंडों के लिए पार्थी वन ने सिर्फ छह गोलियां चलाई थी और वो छह गोलियां जो है वो सीधे इन छह लोगों के माथे पर लगी थी तो पार्थ वन को जेल हो जाती है क्योंकि उसने छह लोगों को मारा था इसलिए अब जोशी भी कुछ नहीं कर सकता है हालांकि जोसी उसका हर कदम पर साथ देता है 

जिसके बाद यह केस कोर्ट में जाता है और वहां यह साबित हो जाता है कि  पार्थीबन ने जो भी किया था वो सब कुछ सेल्फ डिफेंस में किया था जिस वजह से पार्थीबन के ऊपर सारे लगे चार्जेस हट जाते हैं और कोर्ट उसे बाइज्जत बरी  कर देती है जैसे ही पार्थीबन अपनी फैमिली के साथ कोर्ट से निकलता है तो वहां वो अपना मुंह छिपाने लगता है दरअसल में वो मीडिया से अपना मुंह छिपा रहा था और किसी को भी अपनी तस्वीर नहीं लेने देता है इसके बावजूद कुछ मीडिया वालों ने उसकी तस्वीर ले ली थी अब कुछ दिन ऐसे ही गुजरते हैं और इस हादसे के बाद से पार्थीबन अब डरा सहमा सा रहने लगता है और कहीं पर भी उसका मन नहीं लग रहा था इसलिए वो कई दिनों से कैफे भी नहीं गया  था दरअसल में उसे इस बात का अंदाजा है कि जिन लोगों को उसने मारा है वो लोग उसकी फैमिली तक जरूर पहुंचेंगे इसलिए उसे हर एक आहट से डर लगता है सिर्फ और सिर्फ अपनी फैमिली के लिए तो पार्थीबन देखता है कि जिस तरह से वो डरा सहमा रह रहा है उस वजह से उसकी फैमिली पर भी फर्क पड़ रहा है इसलिए वो हिम्मत करके बाहर निकलने की कोशिश करता है वो अपनी वाइफ के साथ मार्केट जाता है और वहां जाने के बाद उसके पास एक कॉल आता है और वो कॉल दरअसल में जोशी का था जोशी यहां पर पार्थीबन को बताता है कि तुम्हें मारने की प्लानिंग चल रही है और यह प्लानिंग दरअसल में दो हफ्ते पहले से चल रही थी लेकिन हमें इस प्लानिंग के के बारे में अब जाकर मालूम चला है तो तुम जहां पर भी हो वहां से तुरंत ही भाग जाओ और जोशी और पार्थीबन जब बात कर ही रहे होते हैं कि तभी पार्थीबन की ऊपर उस मार्केट में अटैक हो जाता है और उसे बुरी तरह से मारने लगते हैं दरअसल में पार्थीबन ने जिन लोगों को कैफे में मारा था यह लोग उन्हीं के रिलेटिव्स है इसलिए ये लोग यहां पर पार्थीबन को बुरी तरह से  मारने लगते हैं लेकिन जब बात यहां पर पार्थिव की वाइफ सत्या पर आती है तो बात बिगड़ जाती है और यहां पर  पार्थीबन फिर से उन लोगों को बुरी तरीके से करने लगता है  पार्थीबन यहां पर उन लोगों को इतनी बेरहमी से मार रहा होता है कि उन लोगों के पास कोई और  चाड़ा नहीं होता है यहां से भागने के अलावा तो वो लोग यहां पर जान बचाकर किसी तरह से भाग निकलते हैं तो इन लड़ाई झगड़े और इन हादसों के बाद से पार्थीबन पूरे शहर में फेमस होने लगा था 

और जिस बात से पार्ट वन डरता था और अंत में वही बात होती है उसकी फोटो चेन्नई पहुंच चुकी थी क्योंकि बहुत सारे ऐसे बड़े गुंडे हैं जो कि पार्थीबन को ढूंढ रहे हैं दरअसल में इन चेन्नई के बड़े गुंडों को पार्थीबन की तलाश नहीं है इन्हें तो लियो

की तलाश है जो कि 20 साल पहले मर गया था तो चेन्नई का हेरोल्ड दास नाम का  बांदा जब उसकी फोटो देखता है तो वो पूरी तरह से हैरान रह जाता है कि आखिर लियो जिंदा कैसे हैं और जब उसे यह बात मालूम चलती है तो वो तुरंत ही अपने बड़े भाई एंटोनी दास को जाकर बताता है तो एंटोनी को एक आदमी कहता है कि हमें  पार्थीबन को मारने के लिए कितने लोग भेजने चाहिए तो यहां पर एंटोनी कहता है कि अगर वो पार्थीबन है तो सिर्फ चार लोग काफी हैं लेकिन अगर वो लियो है तो फिर 400 भी कम है और जिस दिन एंटोनी को यह खबर लगी थी कि लियो जिंदा है तो वो तुरंत हिमाचल के लिए निकल पड़ता है बहुत सारी कारों को लेकर और उसके साथ कई सारे बिलन भी मौजूद थे उसके बाद एंटोनी हिमाचल पहुंच चुका था और वो लोग सीधे पार्थीबन के कैफे पहुंचते हैं जहां पर कि पार्थीबन मौजूद था उसे देखकर एंटोनी खुश हो जाता है क्योंकि उसे मालूम है कि यह लियो है लेकिन यहां पर पार्थीबन एंटोनी से कहता है कि मैं किसी लियो को नहीं जानता हूं और पार्थीबन एंटोनी से बहुत ही अच्छे से बिहेव करता है लेकिन एंटोनी समझ गया था कि यह लियो ही है अब  पार्थीबन की फैमिली वाले यहां पर एंटोनी के बारे में जानना चाहते थे इसलिए वो अपने घर पर जोशी को बुलाते हैं तो इंस्पेक्टर जोशी यहां पर

 पार्थीबन और सत्या को हेरोल्ड और एंटोनी की कहानी बताता है वो बताता है कि चेन्नई में सालों पहले एंटोनी और हैरोल्ड की तंबाकू की फैक्ट्री हुआ करती थी लेकिन 20 साल पहले उस फैक्ट्री में आग लग गई और उसी आग में लियो भी मर गया था तो अब उन चेन्नई वाले गुंडों के हिसाब से लियो तुम हो क्योंकि  पार्थीबन और लियो की शक्ल मिलती है और बात रही संबंध की तो लियो दरअसल में एंटोनी का बेटा था और हेरोल्ड का भतीजा इसलिए वो लोग अपने बेटे और भतीजे के लिए यहां पर आए थे  उसके बाद पार्थीबन ने कैफे में जिन लोगों को मारा था वो लोग यहां पर सत्या के ऊपर अटैक कर देते हैं और वहां पर पार्थीबन मौजूद नहीं था लेकिन सही समय पर एंटोनी अपने लोगों के साथ पहुंच जाता है और यहां पर उन गुंडों को पूरी तरह से मारकर भगा देता है जिसके बाद एंटोनी सत्या को बताता है कि तुम जिस इंसान के साथ रह रही हो वो मेरा बेटा लियो है और वो एक  मर्डरर है वो सारी दुनिया को बेवकूफ बना सकता है पर अपने पिता को नहीं अब घर पहुंचने के बाद सत्या वह  पार्थीबन से लियो के बारे में पूछती है लेकिन  पार्थीबन उससे कहता है कि उसे लियो के बारे में कुछ भी नहीं मालूम है तो यहां पर सत्या जो है वो खुद ही लियो की इन्वेस्टिगेशन करने के लिए निकल पड़ती है 

और जब एक दिन पार्थीबन को मालूम चलता है कि उसकी बीवी सत्या वो उसके ऊपर शक कर रही है और लियो को लेकर जासूसी कर रही है तो उसका भरोसा टूट जाता है और वो यहां पर बुरी तरह से रोते हुए सत्या को बताता है कि लियो कौन है मुझे नहीं मालूम है और अगर लियो से अगर मेरी शक्ल मिलती है तो इसमें मेरी क्या गलती है  पार्थीबन यहां पर सत्या को पूरी तरह से यकीन दिला देता है कि लियो से उसका कोई भी लेना देना नहीं है और वो लियो तो बिल्कुल भी नहीं है लेकिन आगे हम देखते हैं कि इंस्पेक्टर जोशी को भी अब कहीं ना कहीं  पार्थीबन के ऊपर शक होने लगा था इसलिए वो भी  पार्थीबन के ऊपर इन्वेस्टिगेशन करना शुरू करता है और वो पता करता है कि जिस फैक्ट्री में आग लगी थी उस फैक्ट्री में से एक आदमी बच गया था और वो जेल में है और कुछ दिनों के बाद उसे फांसी की सजा मिलने वाली है इसलिए इंस्पेक्टर जोशी तुरंत ही उस जेल में पहुंच जाता है उस आदमी से मिलने के लिए और वह यहां पर लियो के बारे में पूछता है वो पार्थ वन की फोटो को दिखाते हुए उस आदमी से लियो के बारे में पूछता है कि क्या यह लियो है लेकिन यहां पर यह आदमी लियो की एक स्टोरी बताता है वो आदमी स्टोरी सुनाते हुए कहता है कि यह कहानी चेन्नई में शुरू हुई थी जहां पर तंबाकू की फैक्ट्री हैरोल्ड दास और एंटोनी दास दो भाई चलाया करते थे एंटोनी का बेटा लियो था और वो बहुत ही खतरनाक था वो मेरे लिए बेटे के समान था और इस तंबाकू के बिजनेस को हैरोल्ड और एंटोनी से भी अच्छा लियो चलाता था वो इस धंधे के लिए किसी भी हद तक जा सकता था और किसी को भी मार सकता था उसी तरह एंटोनी और हेरोल्ड भी बहुत खतरनाक है और उन लोगों को किसी पर भी थोड़ा सा भी शक होता था तो वह उसे जान से मार देते थे 

कुछ दिनों के बाद हम देखते हैं कि धंधों को लेकर ही यहां पर एंटोनी एक अंधविश्वास में फंस जाता है धंधे को को बढ़ाने के लिए वो कुछ पंडितों की बात सुनकर जानवरों की बलि दिया करता था लेकिन धीरे-धीरे करके वो नर की बलि देने लगा तो धंधा बिल्कुल ठीक चल रहा था और उसे ऐसा ही लग रहा था कि नर बली देने के कारण ही उसका धंधा अभी तक टिका हुआ है जबकि वो नहीं जानता था कि यह धंधा तो दरअसल में लियो चला रहा है और हाल ही में लियो की गैंग वालों ने 2000 किलो का माल जो है वो बॉर्डर के पार कराया है इसी वजह से वो लोग यहां पर धूम-धाम से पार्टी कर रहे होते हैं लेकिन तभी यहां पर एंटोनी को पंडित सजेशन देते हैं और वो कहते हैं कि अगर अपने धंधे को ऊंचाई तक पहुंचाना है तो तुम्हें दो लोगों की बलि देनी होगी और वो बलि थी यहां पर लियो और उसकी बहन एलिसा की दरअसल में इस धंधे को लियो और उसकी बहन एलिसा बहुत अच्छे से संभाला करते थे लेकिन अब उनकी बलि देना पड़ेगा क्योंकि पंडितों के हिसाब से उनकी बलि बहुत जरूरी है तो यहां पर लियो और एलिसा को जब मारा जा रहा था तभी इनके बीच में जंग छिड़ जाती है और यहां पर एक तगड़ी फाइट होती है जिसमें लियो वो यहां पर इन सभी लोगों को चुन-चुन के मार रहा होता है और यहां पर एंटोनी ने अपने छोटे भाई हेरोल्ड से कह दिया था कि उन दोनों को मार दिया जाए तो हेरोल्ड ने एलिसा को गोली मार दी थी और वो तुरंत ही मर गई थी जिसके बाद लियो हेरोल्ड को मारने वाला था लेकिन तभी यहां पर एंटोनी आ जाता है और वो यहां पर लियो को गोली मार देता है और तभी यहां पर एक बहुत बड़ा धमाका होता है जिस वजह से सभी को यही लगा था कि लियो भी मारा गया है 

जिसके बाद कहानी प्रेजेंट में आती है और इंस्पेक्टर जोशी फिर से उस आदमी से पूछता है कि क्या यह आदमी लियो है जिस पर कि वो आदमी कहता है कि यह आदमी लियो बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि मैं लियो को लाखों की भीड़ में भी पहचान सकता हूं यह तो बिल्कुल भी लियो नहीं है जिसके बाद जोशी को पूरी तरह से यकीन हो जाता है कि  पार्थीबन लियो नहीं है अब कुछ दिनों के बाद फिर से हम कार का बहुत बड़ा काफिला देखते हैं और यह दरअसल में एंटोनी का काफिला था ये सारे लोग पार्थीबन के घर के बाहर थे और फिर एंटोनी पार्थीबन के पास कॉल भी करता है और एंटोनी पार्थीबन को बाहर बुलाता है लेकिन पार्थीबन बाहर नहीं जा रहा था जिस पर कि एंटोनी  पार्थीबन से कहता है कि उसका बेटा सिद्धार्थ मेरे पास है और यह बताने के बाद एंटोनी अपनी पूरी फौज लेकर यहां से जाने लगता है और यह सुनने के बाद तो  पार्थीबन को गुस्सा आ जाता है और वो उनके पीछे पड़ जाता है जहां पर पार्थीबन के साथ नेपोलियन भी बैठा हुआ था नेपोलियन एक पार्थीबन के घर का सिक्योरिटी कांस्टेबल है एंटोनी आगे जाकर  रुकता हैं और जिसके बाद तो यहां पर एक तगड़ी फाइट होती है जहां पर कि  पार्थीबन उन सभी लोगों को चुन-चुन कर मारने लगता है फाइट करते-करते एंटोनी सिर्फ यह चाह रहा था कि पार्थीबन यह कन्फेस कर ले कि वही लियो है लेकिन पार्थीबन उससे बोल-बोल कर थक गया है कि वो लियो नहीं है आखिर में उन दोनों के बीच में एक सॉलिड लड़ाई होती है और  पार्थीबन यहां पर एंटोनी को जान से मार देता है तो एंटोनी के साथ कुछ और लोग भी थे जो कि यहां से जा चुके थे और उन कार में सिद्धार्थ भी था और वो लोग इस कार के साथ सिद्धार्थ समेत हैरोल्ड के पास पहुंच जाते हैं अब हेरोल्ड को जब मालूम चला कि एंटोनी को पार्थीबन ने मार दिया है तो वो तुरंत ही पार्थीबन के पास कॉल करता है और वो उससे कहता है कि मेरे भाई की बॉडी यहां पर लाओ और अपने बेटे सिद्धार्थ को यहां से लेकर चले जाओ अब यहां पर पार्थीबन के पास कोई और चारा नहीं था क्योंकि उसे अपने बेटे को बचाना था इसलिए वो एंटोनी की डेड बॉडी को लेकर हेरोल्ड की बताई हुई जगह पर जाने लगता है वो उस जगह पर पहुंच जाता है और वह देखता है कि हेरोल्ड ने एक बहुत ही बड़ी फौज तैयार कर रखी है हेरोल्ड पार्थीबन से कहता है कि हमारी तुझसे कोई दुश्मनी नहीं है बस हम यह चाहते हैं कि तुम कन्फेस कर लो कि तुम ही लियो हो लेकिन यहां पर  पार्थीबन बता बता कर थक गया था कि वो लियो नहीं है और इसी कारण एंटोनी भी मारा गया तो अब क्योंकि पार्थीबन ये कन्फेस नहीं कर रहा था कि वो लियो है इसलिए वो पार्थीबन से कहता है कि अगर तू कन्फेस नहीं करेगा तो मैं तेरी पूरी फैमिली को मार दूंगा यहां पर हेरोल्ड अपने लोगों को कॉल करता है जो कि  पार्थीबन के घर के बाहर ही थे और उसके ऑर्डर पर वो लोग अंदर जाने लगते हैं लेकिन यहां पर हम देखते हैं कि  पार्थीबन ने सारी प्लानिंग पहले से ही सेट कर रखी थी वो जैसे ही अंदर जाते हैं तो वो अपने आप मरने लगते हैं क्योंकि उसने जाल बिछा कर रखा था और दूर से जोशी और इंस्पेक्टर नेपोलियन भी उनके ऊपर हमला कर रहा था और वह लोग सबको मार देते हैं लेकिन एक आदमी घर के अंदर घुस जाता है वो आदमी सत्या और चिंटू के सामने खड़ा था और वो उन्हें जब मारने ही वाला होता है तभी यहां पर वो लकड़ बग्गा आ जाता है जो कि पार्थीबन का पालतू जानवर बन गया था और पार्थीबन ने उसका नाम जाकर बांगरू रखा था और जकड़ बांगरू यहां पर उस आदमी को बुरी तरह से मार देता है

 ये सारी चीजें हो जाने के बाद हेरोल्ड को बहुत ज्यादा गुस्सा आ जाता है और वो अपने लोगों को ऑर्डर देकर पार्थीबन को मारने को कहता है यहां पर  पार्थीबन के ऊपर सबसे पहले आग लगाई जाती है और उसके बाद वह सारे लोग मिलकर पार्थीबन को करने लगते हैं इसके बाद फिर से पार्थीबन को गुस्सा आ जाता है और वो सभी को बुरी तरह से मारना शुरू कर देता है क्योंकि उसे भी तो सिद्धार्थ को बचाना है जबकि हेरोल्ड की एक बहुत ही बड़ी गैंग थी लेकिन यहां पर  पार्थीबन उन सभी को ऊपर बुरी तरह से भारी पड़ रहा था आखिर में सिर्फ और सिर्फ हेरोल्ड बचता है और हेरोल्ड यहां पर  पार्थीबन से कहता है कि तू लियो है तो  पार्थीबन यहां पर हेरोल्ड से कहता है कि हां चाचा मैं लियो हूं और जिन भी लोगों को यह बात मालूम चलेगी कि मैं लियो हूं उन लोगों को मरना पड़ेगा जैसे कि एंटोनी को मरना पड़ा था एंटोनी को मारते वक्त  पार्थीबन ने एंटोनी को बता दिया था कि वो लियो है और यहां पर भी हैरोल्ड को बता दिया है कि वो लियो है और जिसके बाद पार्थ वन यहां पर हेरोल्ड को जान से मार देता है और आखिर में अपने बेटे सिद्धार्थ को सही सलामत यहां से बचा लेता है और जाते-जाते हेरोल्ड के सारे गुंडों समेत सभी को आग लगा देता है ताकि कोई भी सबूत ना रहे 

उसके बाद पार्थीबन अपने बेटे को लेकर कार में बैठ जाता है इसके बाद पार्थीबन अपने बेटे से कहता है कि यहां जो भी कुछ हुआ मम्मा को कुछ नहीं बताना इसके बाद उसका बेटा भी कहता है कि मैं सिगरेट पी है आप भी मम्मा को नहीं बताइएगा और यहीं पर यह मूवी खत्म हो जाती है

तो फ्रेंड्स इस चैनल के माध्यम से हमने आपके लिए कई सारे मूवी का रिव्यू और वेब सीरीज का रिव्यू करके बताया है इस मूवी की मारधाड़ एक्शन और कहानी विक्रम मूवी के जैसे ही बनाई गई है अगर आप इस तरह की ही मारधाड़ और एक्शन वाली मूवी को देखना पसंद करते हैं तो मैं आपको एक और मूवी सजेस्ट करना चाहता हूं अगर आपने अभी तक कमल हसन की विक्रम मूवी को नहीं देखा है तो मैंने लिंक नीचे डिस्क्रिप्शन में और ऊपर ए बटन में दे दिया है आप जरूर वॉच करें 

फ्रेंड्स अगर हमारा वीडियो आपको पसंद आ रहा है तो आप हमें कमेंट करें कि अब आपको नेक्स्ट कौन सी मूवी कई स्टोरी को जानना है तो फ्रेंड्स मिलते हैं नेक्स्ट वीडियो में फिर किसी और धमाकेदार मूवी के रिव्यु के साथ तब तक के लिए आप हमें दे इजाजत धन्यवाद 

Post a Comment

Please Don't Write & Enter Here Any Spam link In The Comment Box Thank You!

Previous Post Next Post